Home » Uncategorized » हिमाचल प्रदेश में लैंडस्लाइड से 3 नेशनल हाईवे समेत 398 बंद, 3 उपमंडलों में स्कूल भी बंद…

हिमाचल प्रदेश में लैंडस्लाइड से 3 नेशनल हाईवे समेत 398 बंद, 3 उपमंडलों में स्कूल भी बंद…

Oplus_131072

शिमला: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से भारी बारिश का दौर शुरू हुआ है. बीते 36 घंटों में प्रदेश में बारिश और लैंडस्लाइड में छह लोगों की मौत हुई है, जबकि जगह-जगह तीन नेशनल हाईवे सहित 398 सड़कें बंद हो गई हैं. वहीं,  682 बिजली ट्रांसफार्मर और 151 पेयजल योजनाएं हैं. इससे पहले, सोमवार को भारी बारिश के चलते शिलाई, कोटखाई और थुनाग में स्कूल और शैक्षणिक संस्थान बंद करने पड़े थे. उधऱ, मंगलवार के लिए 4 जिलों में ऑरेंज और 8 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने बताया कि ऊना, हमीरपुर, सोलन और बिलासपुर में ऑरेंज रहेगा. जानकारी के अनुसार, मंगलवार को भी प्रदेश में मौसम खराब बना हुआ है. सोमवार रात को प्रदेशभर में रुक रुक कर बारिश होती रही. वहीं, कई जिलों में बत्ती गुल हो गई. मौसम विभाग ने बीते कल सोमवार को पांच जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया था. वहीं, अब मंगलवार को ऑरेंज अलर्ट रहेगा. मंडी ज़िले में लगातार हो रही बारिश के बीच मंगलवार को भी मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. बारिश की स्थिति को देखते हुए उपमंडल थुनाग, करसोग और निहरी तहसील के तहत आने वाले सभी शैक्षणिक संस्थान आज बंद रहेंगे. बताया जा रहा है कि रविवार रात से पूरे ज़िले में रुक-रुक कर तेज बारिश हो रही है, जिससे हालात बिगड़ते जा रहे हैं. चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-3) पर दवाड़ा के पास भूस्खलन के चलते मार्ग कल से पूरी तरह बंद है. मार्ग को बहाल करने में अभी और समय लग सकता है. इस मार्ग पर सैकड़ों वाहन और यात्री फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने और मार्ग खोलने के लिए प्रशासन और एनएचएआई की टीमें प्रयास कर रही हैं। वहीं, मंगलवार को कुल्लू जिले को जोड़ने वाले वेक्लपिक मार्ग कांडी -कटौला सड़क राहला-रोपा के पास 2-3 वाहनों के खराब होने से अवरुद्ध हो गई है और यह स्थान बजौरा से मंडी की ओर करीब 8–10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इस कारण दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई है और मार्ग पर जाम की स्थिति बनी हुई है. प्रशासन से मार्ग को जल्द खुलवाने की मांग की जा रही है। रविवार शाम से लेकर मंगलवार सुबह तक प्रदेश में लैंडस्लाइड और डूबने की वजह से कुल छह लोगों की मौत हुई है. इसमें दो बच्चियां भी शामिल हैं. सबसे पहला मामला लाहौल स्पीति में रविवार शाम को पेश आया था, जिसमें नेपाली मूल की दो बेटियां दालंग मोड़ के समीप टैंट में रहती थी और पास में बने पानी के टैंक में नहाने उतरी. इस दौरान दोनों डूब गईं. इसी तरह चंबा के मैहला विकास खंड की पंचायत चड़ी के गांव सूताह में सोमवार सुबह चार बजे लैंडस्लाइड आया और कमरे में सोए हुए दंपति की मौत हो गई. राहुल और पल्लवी नाम के दंपति की चार पांच महीने पहले ही शादी हुई थी और महिला अपने पति के साथ मायके आई थी। सुंदरनगर में बुआ के घर से लौट रहा युवक हादसे का शिकार हो गया और ग्राम पंचायत कांगू के गांव देहवी में खड्ड पार करते समय 20 वर्षीय युवक की पानी के तेज बहाव में बहने से मौत हो गई है. रोहित कुमार (20) पुत्र मंगत राम निवासी गांव जंदरेहडू डाकघर बायला सोमवार सुबह देहवी के निकट जड़ोल खड्ड को पार कर रहा था. इसके अलावा, सोमवार को शिमला के रामपुर में लुहरी-सुन्नी मार्ग पर एक पिकअप वाहन पर अचानक भारी-भरकम चट्टानें गिर गईं, जिससे वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार दो लोग घायल हो गए. लुहरी के पास सड़क से ऊपर पहाड़ी से अचानक बड़े-बड़े बोल्डर टूटकर नीचे आ गिरे और पिकअप को चपेट में ले लिया. हादसा इतना भयानक था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए। भारी बारिश के चलते कुल्लू की श्रीखंड महादेव और किन्नौर की किन्नर कैलाश यात्रा को सोमवार को एक दिन के लिए रोका गया था. डीसी कुल्लू तोरुल एस. रवीश ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्रा को सोमवार के लिए रोका गया था. सभी श्रद्धालुओं को बेस कैंप में ही रुकने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि निरमंड उपमंडल की ऊँची पहाड़ियों में लगातार तेज बारिश हो रही है, जिससे नदी-नाले उफान पर हैं और भूस्खलन का खतरा भी बना हुआ है. अब तक करीब 6900 श्रद्धालु इस धार्मिक यात्रा में भाग ले चुके हैं। किन्नौर के कल्पा के एसडीएम कल्पा ने बताया कि सोमवार को करीब 300 श्रद्धालुओं को मेलिंग खट्टा में रोका गया, जबकि 40 श्रद्धालुओं का एक दल सुबह दर्शन के लिए आगे गया था, उन्हें भी गुफा से वापस लाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पागल नाले में आई बाढ़ के कारण राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 (NH-5) करीब तीन घंटे तक अवरुद्ध रहाय सांगला के टोगटोचे नाला और गंगारंग नाले में भी पानी का बहाव तेज़ हुआ, हालांकि इन स्थानों पर किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है. रूनंग नाले में भी बाढ़ आने से एनएच-5 पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया है।

Leave a Comment