Home » ताजा खबरें » प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में थी रोशनी, हत्या के बाद दोबारा बनाए संबंध… सोना मर्डर केस में क्या-क्या खुलासे?

प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में थी रोशनी, हत्या के बाद दोबारा बनाए संबंध… सोना मर्डर केस में क्या-क्या खुलासे?

नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बेटी की हत्यारोपी मां और उसके प्रेमी को पुलिस जेल भेज चुकी है। कैसरबाग के खंदारी बाजार में मामला सामने आया था। यहां 6 साल की बेटी सोना की हत्या करने वाली रोशनी के साथ पुलिस ने उसके प्रेमी उदित को गिरफ्तार किया था। रोशनी के अनुसार बेटी ने उसका ब्लूटूथ स्पीकर कहीं छिपा दिया था। इसी बात पर उसने बेटी की पिटाई की थी, जिसके बाद वह सो गई। बेटी के सो जाने के बाद रोशनी ने हुसैनगंज के रहने वाले प्रेमी उदित को फोन किया था। उससे शराब और मीट लाने को कहा था। इसके बाद उदित आया और दोनों ने पार्टी की। इसके बाद एकदम सोना जाग गई थी और मां-प्रेमी को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। पुलिस के मुताबिक सोना ने मां से कहा था कि वह इसके बारे में पापा को बताएगी। शाहरुख को उनकी हरकतों का पता न लगे, इसलिए दोनों ने सोना को मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद दोनों ने फिर सोना की लाश के बगल में शारीरिक संबंध बनाए थे। इसके बाद दोनों ने शाहरुख को फंसाने की साजिश रची थी।

हत्या के बाद होटल में किया नशा

सोना की हत्या के बाद आरोपी बॉडी को ठिकाने लगाने के लिए कई जगह गए थे। आरोपी सबूत मिटाना चाहते थे, लेकिन पकड़े जाने के डर से ऐसा न कर सके। इसके बाद फिर हुसैनगंज एरिया में लौटे और होटल में कमरा बुक कर नशा किया। बाद में रात को रोशनी जब घर पहुंची तो सोना के शव से बदबू आने लगी थी। इसके बाद मंगलवार अलसुबह फोन कर पुलिस को वारदात की जानकारी दी। पुलिस ने जब लोकेशन निकलवाई तो हुसैनगंज की निकली। इसके बाद सीसीटीवी कैमरों की जांच की। शक होने पर दोनों से अलग-अलग पूछताछ की गई तो हत्या का राज खुल गया। उदित ने सोना का मुंह दबाया था, रोशनी उसके ऊपर बैठ गई थी, जिसकी वजह से सोना की मौत हुई।

Leave a Comment