Home » ताजा खबरें » डेढ महीने में ही उजड़ गया नई नवेली दुल्हन का सुहाग, करंट लगने से बिजली कर्मचारी की मौत…

डेढ महीने में ही उजड़ गया नई नवेली दुल्हन का सुहाग, करंट लगने से बिजली कर्मचारी की मौत…

लाइव हिमाचल/शिमला : हिमाचल प्रदेश के शिमला के धामी क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में युवा बिजली कर्मचारी की मौत हो गई. 16 मील के पास बिजली खंभे पर काम करते वक्त करंट लगा और टीमेट हरविंद्र (30) की मौत हो गई. हरविंद्र कांगड़ा के देहरा उपमंडल के तियाल गांव के रहने वाले थे और धामी में अपनी पत्नी के साथ रह रहे थे. डेढ़ महीने पहले ही उनकी शादी हुई थी. फिलहाल, शिमला पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. शिमला के बालूगंज थाने में रविन्द्र कुमार ने केस दर्ज करवाया और कहा कि 10 मई को उनके बेटे हरविंदर कुमार की बिजली के खंभे पर लगे तार से करंट लगने से मृत्यु हो गई. यह दुर्घटना बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण हुई. पुलिस ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे हरविंद्र स्थानीय व्यक्ति के घर बिजली मीटर लगाने पहुंचे थे. इस दौरान बिजली विभाग ने लाइट भी नहीं काटी थी. जब वह खंभे सर्विस वायर जोड़ रहे थे,  तभी एचटी लाइन की चपेट में आ गए और नीचे गिर गए. लोगों ने उन्हें तुरंत धामी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. बताया जा रहा है कि हरविंद्र की शादी मात्र  डेढ़- दो महीने पहले हुई थी. इस हादसे से पूरा परिवार सदमे में है. मृतक के पिता रविंद्र कुमार भी बिजली बोर्ड से रिटायर्ड हैं. गौरतलब है कि यह पहली घटना नहीं है. बीते समय में हमीरपुर में भी ऐसे ही मामले सामने आए थे।

Leave a Comment