Home » क्राइम » NEET UG की परीक्षा देने जा रही 2 सहेलियों को ट्रक ने कु.चला…

NEET UG की परीक्षा देने जा रही 2 सहेलियों को ट्रक ने कु.चला…

जयपुर : जयपुर ग्रामीण इलाके में आज बड़ा हादसा हो गया. यहां NEET UG की परीक्षा देने जा रही दो छात्राओें समेत तीन लोगों की मौत हो गई. ये छात्राएं एक बाइक सवार से लिफ्ट लेकर उसके साथ एग्जाम सेंटर जा रही थी. लेकिन रास्ते में उनकी बाइक को तेज गति से जा रहे ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया. यह हादसा इतना भीषण था कि दोनों छात्राओं और बाइक चालक युवक तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शवों को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस के अनुसार हादसा सुबह करीब 10 बजे बस्सी थाना में इलाके में हुआ. छात्राओं की पहचान दीपपुरा निवासी प्रिया और खुशी के रूप में हुई है. बाइक चालक युवक की अभी तक पहचान नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि प्रिया और खुशी नीट की परीक्षा देने जा रही थी. रास्ते में उन्होंने बाइक सवार एक युवक से लिफ्ट ले ली. इसके बाद बाइक सवार तीनों जैसे ही बस्सी ओवरब्रिज पर पहुंचे तो तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. वहीं हादसा होते ही वहां लोगों की भारी भीड़ लग गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. तीनों को तत्काल एम्बुलेंस से बस्सी उपजिला अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टर्स ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. छात्राओं के पास मिले परीक्षा के प्रवेश पत्र से उनकी शिनाख्त की गई. उसके बाद उनके परिजनों को सूचना दी गई. बाइक चालक युवक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं.

छात्राओं के गांव में पसरा मातम
बाइक को चपेट में लेने वाला ट्रक वहां से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. लेकिन उसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. वहीं एक की गांव के दो लड़कियों की एक साथ मौत हो जाने से वहां मातम पसर गया है. छात्राओं के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. ग्रामीण उनको ढांढस बंधाने में जुटे हैं. लेकिन परिजनों की चीत्कारें उनका कलेजा चीर दे रही है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]