



चंडीगढ़: चंडीगढ़ के सेक्टर-14 स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) में मंगलवार को छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर विवाद हुआ, जो बाद में हिंसक झड़प में बदल गया। इस दौरान दोनों गुटों के बीच लात-घूसे चले और कई छात्रों को चोटें आईं। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह विवाद हरियाणवी गायक मासूम शर्मा के शो के दौरान छात्र आदित्य ठाकुर की हत्या के बाद बढ़े हुए तनाव के बीच हुआ। आदित्य ठाकुर की हत्या के बाद विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे थे। मंगलवार को पीयू के स्टूडेंट सेंटर पर जॉइंट एक्शन कमेटी (जेएसी) के सदस्य शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान, कुछ छात्रों ने सुबह 3 बजे बॉयज हॉस्टल-4 में जेएसी के खिलाफ पर्चे बांटे। शाम करीब 4 बजे दोनों गुट आपस में भिड़ गए और गुस्से में एक-दूसरे पर लात-घूसे चला दिए। इस दौरान सुरक्षा कम थी, जिससे छात्रों को झड़प से रोकने में मुश्किल आई। 29 मार्च को स्टार नाइट के दौरान हुई आदित्य ठाकुर की हत्या के बाद, पीयू में छात्रों ने वीसी ऑफिस और स्टूडेंट सेंटर पर धरने की शुरुआत की थी। पीड़ित परिवार को मुआवजा मिलने के बाद वीसी ऑफिस के बाहर धरना खत्म हो गया, लेकिन स्टूडेंट सेंटर पर धरना अभी भी जारी है। छात्रों ने गेट नंबर 2 को भी बंद कर दिया था और डीएसडब्ल्यू और सुरक्षा इंचार्ज के इस्तीफे की मांग की थी। स्टूडेंट काउंसिल के अध्यक्ष अनुराग दलाल ने कहा कि आदित्य ठाकुर की हत्या पर राजनीति नहीं होनी चाहिए, वहीं जेएसी ने कहा कि छात्र प्रधान को अपनी आवाज उठाने के लिए चुने थे, लेकिन वह अब पीयू प्रशासन के प्रवक्ता बन गए हैं। इस घटना ने विश्वविद्यालय में छात्रों की सुरक्षा और प्रशासन के कदमों को लेकर सवाल उठाए हैं।