खण्ड विकास अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित मनरेगा के तहत विकास कार्यों में राशि व्यय करने में सोलन हिमाचल में प्रथम…

सोलन: उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा की अध्यक्षता में आज यहां ज़िला सोलन के सभी खण्ड विकास अधिकारियों के साथ विभिन्न विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। मनमोहन शर्मा ने खण्ड विकास अधिकारियों को मनरेगा के तहत विकास कार्यों में लगभग 51 करोड रुपए की राशि व्यय कर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए बधाई दी। उपायुक्त ने कहा कि सोलन ज़िला में मनरेगा के तहत मार्च, 2025 तक 144 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की गई है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए सभी खण्ड विकास अधिकारियों और ग्रामीण एवं पंचायती राज विभाग के सभी कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि कार्य में श्रेष्ठता सभी को बेहतर करने के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने निर्देश दिए कि विधायक व सांसद निधि तथा मनरेगा के अन्तर्गत लम्बित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी खण्ड विकास अधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को ग्राम पंचायतों के लम्बित कार्यों का निरीक्षण करने के निर्देश जारी करें। इन लम्बित कार्यों की सूची तैयार कर यह सुनिश्चित बनाया जाए कि यह कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण हों।
उपायुक्त ने कृषि संबंधी विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों से ग्राम पंचायत में स्वीकृत धनराशि से विकास कार्यों को पूर्ण करके उपयोगिता प्रमाण पत्र उपायुक्त कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए ताकि नवीन योजनाओं के लिए धनराशि समय पर स्वीकृत की जा सके। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में ग्राम पंचायत स्तर पर जल संरक्षण एवं पशुओं के लिए जल की उपलब्धता सुनिश्चित बनाई जानी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि शामलात भूमि में तालाबों का निर्माण करवाएं ताकि जलस्तर को बढ़ाने के साथ-साथ पशुओं को पीने के लिए जल भी उपलब्ध हो और भू-जल के स्तर में वृद्धि भी सुनिश्चित हो।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत ज़िला के समस्त गांवों को खुले में शौच मुक्त (ओ.डी.एफ) मॉडल बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में कूड़ा पृथकीकरण के लिए कम से कम एक शैड का निर्माण, सोखता गढ्ढ़ो का निर्माण, केंचुआ खाद के पिट तथा प्लास्टिक कचरे के लिए खण्ड स्तर पर स्थान चिन्हित करें। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक कचरे के उचित निपटान के लिए वैज्ञानिक तकनीक पर आधारित प्लास्टिक कचरा संयंत्र लगवाना सुनिश्चित करें। इस इकाई के स्थापित होने से प्लास्टिक कचरे के उचित निष्पादन से पर्यावरण शुद्ध होगा और क्षेत्रों में साफ-सफाई रहेगी। उन्होंने निर्देश दिए कि यदि गांव में किसी भी स्थान पर कूड़े का ढेर पाया जाता है तो इसका तुरंत निष्पादन करवाया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि प्लास्टिक बोतलों को स्वयं सहायता समूह के माध्यम से एकत्रित करवाया जाए तथा मशीन के द्वारा प्लास्टिक से धागा बनाने का कार्य स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से करवाया जाए। मनमोहन शर्मा ने कहा कि ज़िला में पर्यटन व्यवसाय से जुड़े 46 होम स्टे का स्वच्छता ग्रीन लीफ के तहत स्वच्छता मूल्यांकन किया गया है। उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत उपयुक्त स्थल का चयन कर हिम ईरा दुकान के लिए भूमि का चयन किया जाए। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों को प्रत्येक माह में कम से कम दो स्वयं सहायता समूह का निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री लघु दुकानदार योजना के तहत 50 हजार रुपए का ऋण प्रदान करने के लिए आए 115 आवेदन प्रपत्रों पर स्वीकृति प्रदान करने के लिए शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए ताकि गरीब वर्ग के लोगों की आर्थिकी सुदृढ़ हो सके। उपायुक्त ने खण्ड विकास अधिकारियों को राष्ट्रीय राजमार्गों पर स्थान चिन्हित कर सामुदायिक शौचालय निर्माण के निर्देश भी दिए। इस बैठक में विधायक व सांसद निधि, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना व राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की वित्त वर्ष 2022-23, 2023-24 तथा 2024-25 की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सोलन राहुल जैन, ज़िला पंचायत अधिकारी जोगिन्द्र राणा, सभी खण्ड विकास अधिकारी व अन्य वरिष्ठ कर्मचारी उपस्थित थे।

पंजाब यूनिवर्सिटी में छात्रों के दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, जमकर चले लात-घूसे

चंडीगढ़: चंडीगढ़ के सेक्टर-14 स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) में मंगलवार को छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर विवाद हुआ, जो बाद में हिंसक झड़प में बदल गया। इस दौरान दोनों गुटों के बीच लात-घूसे चले और कई छात्रों को चोटें आईं। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह विवाद हरियाणवी गायक मासूम शर्मा के शो के दौरान छात्र आदित्य ठाकुर की हत्या के बाद बढ़े हुए तनाव के बीच हुआ। आदित्य ठाकुर की हत्या के बाद विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे थे। मंगलवार को पीयू के स्टूडेंट सेंटर पर जॉइंट एक्शन कमेटी (जेएसी) के सदस्य शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान, कुछ छात्रों ने सुबह 3 बजे बॉयज हॉस्टल-4 में जेएसी के खिलाफ पर्चे बांटे। शाम करीब 4 बजे दोनों गुट आपस में भिड़ गए और गुस्से में एक-दूसरे पर लात-घूसे चला दिए। इस दौरान सुरक्षा कम थी, जिससे छात्रों को झड़प से रोकने में मुश्किल आई। 29 मार्च को स्टार नाइट के दौरान हुई आदित्य ठाकुर की हत्या के बाद, पीयू में छात्रों ने वीसी ऑफिस और स्टूडेंट सेंटर पर धरने की शुरुआत की थी। पीड़ित परिवार को मुआवजा मिलने के बाद वीसी ऑफिस के बाहर धरना खत्म हो गया, लेकिन स्टूडेंट सेंटर पर धरना अभी भी जारी है। छात्रों ने गेट नंबर 2 को भी बंद कर दिया था और डीएसडब्ल्यू और सुरक्षा इंचार्ज के इस्तीफे की मांग की थी। स्टूडेंट काउंसिल के अध्यक्ष अनुराग दलाल ने कहा कि आदित्य ठाकुर की हत्या पर राजनीति नहीं होनी चाहिए, वहीं जेएसी ने कहा कि छात्र प्रधान को अपनी आवाज उठाने के लिए चुने थे, लेकिन वह अब पीयू प्रशासन के प्रवक्ता बन गए हैं। इस घटना ने विश्वविद्यालय में छात्रों की सुरक्षा और प्रशासन के कदमों को लेकर सवाल उठाए हैं।

पंजाब में सड़कें होंगी चकाचक, CM मान ने मरम्मत कार्य को दी मंजूरी, 4000 करोड़ रुपये होंगे खर्च

लाइव हिमाचल/चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने बुधवार को राज्य में 4000 करोड़ रुपये की लागत से 20,000 किलोमीटर संपर्क सड़कों के निर्माण के लिए एक विशेष अभियान शुरू करने की मंजूरी दे दी। आज यहां एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को सुविधा प्रदान करना है, क्योंकि ये सम्पर्क सड़कें लोगों के आवागमन तथा वस्तुओं एवं सेवाओं के सुचारू परिवहन में उत्प्रेरक का काम करती हैं। उन्होंने कहा कि ये सम्पर्क सड़कें राज्य में आर्थिक विकास की धमनियां हैं, क्योंकि ये एक ओर जहां ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को आवागमन में सहायता करती हैं, वहीं दूसरी ओर व्यापार और कारोबार को भी बढ़ावा देती हैं। भगवंत सिंह मान ने इन सड़कों के शीघ्र निर्माण की आवश्यकता पर बल दिया, क्योंकि इनमें से अधिकतर सड़कें छह वर्ष की अवधि बीत जाने के बाद भी अनदेखी की स्थिति में हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सड़कों को सर्वोच्च प्राथमिकता, प्राथमिकता एवं जरूरतमंद सड़कों की श्रेणी में रखकर निर्माण किया जाना चाहिए ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके। भगवंत सिंह मान ने कहा कि इन सड़कों के आवश्यकता आधारित और प्राथमिकता के आधार पर निर्माण के लिए जमीनी सर्वेक्षण सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग और मंडी बोर्ड के अधिकारियों से कहा कि वे सुनिश्चित करें कि इन सड़कों के निर्माण पर एक-एक पैसा विवेकपूर्ण तरीके से खर्च किया जाए। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि इन सड़कों का निर्माण करने वाले ठेकेदारों को पांच साल तक इनका रखरखाव करना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने राज्य भर में इन ग्रामीण सम्पर्क सड़कों को चौड़ा, सुदृढ़ और उन्नत करके सम्पर्क सड़क बुनियादी ढांचे को नया रूप देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए इस सड़क नेटवर्क के महत्व को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है। भगवंत सिंह मान ने पंजाब मंडी बोर्ड और लोक निर्माण विभाग से कहा कि वे काम की उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करें और यह भी सुनिश्चित करें कि परियोजना के लिए आवंटित प्रत्येक पैसा उचित तरीके से निवेश किया जाए। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य में ग्रामीण सड़कों के आवश्यकता आधारित निर्माण के लिए ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ तकनीक का उपयोग किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस कदम से राज्य के मौजूदा संसाधनों का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित होगा तथा ग्रामीण सड़कों पर उच्च गुणवत्ता वाला कार्य सुनिश्चित होगा। भगवंत सिंह मान ने कहा कि इस तकनीक से सडक़ों के निर्माण कार्य में क्रांति आएगी और जनता का काफी पैसा बचेगा। उन्होंने कहा कि तीसरे पक्ष से जांच की संभावना भी तलाशी जानी चाहिए। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां, मुख्य सचिव केएपी सिन्हा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. रवि भगत और अन्य भी मौजूद थे।

दादी रतन मोहिनी का 101 वर्ष की उम्र में निधन, पीएम मोदी समेत इन नेताओं ने जताया दुख

नेशनल डेस्क: ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की प्रमुख और प्रतिष्ठित आध्यात्मिक साधिका राजयोगिनी दादी रतन मोहिनी का निधन हो गया। वह 101 वर्ष की थी। सेहत समस्याओं के चलते उन्हें अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने 1 बजकर 20 मिनट पर अंतिम सांस ली। उनके निधन के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है।

उन्हें ज्ञान की किरण के रूप में याद किया जाएगा
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ”दादी रतन मोहिनी जी की आध्यात्मिक उपस्थिति बहुत ही शानदार थी। उन्हें प्रकाश, ज्ञान और करुणा की किरण के रूप में याद किया जाएगा। उनकी जीवन यात्रा, गहरी आस्था, सादगी और सेवा के प्रति अडिग प्रतिबद्धता में निहित है, जो आने वाले समय में कई लोगों को प्रेरित करेगी। उन्होंने ब्रह्माकुमारीज़ के वैश्विक आंदोलन को उत्कृष्ट नेतृत्व प्रदान किया। उनकी विनम्रता, धैर्य, विचारों की स्पष्टता और दयालुता हमेशा सबसे अलग रही। वह उन सभी के लिए मार्ग प्रशस्त करती रहेंगी जो शांति चाहते हैं और हमारे समाज को बेहतर बनाना चाहते हैं। मैं उनके साथ अपनी बातचीत को कभी नहीं भूलूंगा। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएँ उनके प्रशंसकों और ब्रह्माकुमारीज़ के वैश्विक आंदोलन के साथ हैं। ओम शांति। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी उनके निधन पर दुख जताया है। उन्होंने कहा, ”दादी रतन मोहिनी जी के निधन के बारे में जानकर मुझे बहुत दुख हुआ है। वे ब्रह्माकुमारी संस्था का एक प्रकाश-स्तंभ थीं। इस संस्थान ने मेरी जीवन यात्रा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। दादी रतन मोहिनी जी ने अपनी शिक्षाओं और कार्यों से अनगिनत लोगों की सोच और जीवन को संवारा। सेवा, सद्भाव, शांति और परोपकार के संदेश का प्रसार उन्होंने आजीवन किया। उनकी शिक्षाएं लोगों को अध्यात्म के मार्ग पर चलने और जन-कल्याण-कार्यों के लिए प्रेरित करती रहेंगी। मैं पूरे विश्व में विद्यमान ब्रह्माकुमारी परिवार के सभी सदस्यों एवं इस संस्था के शुभचिंतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करती हूं। सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ’ब्रह्माकुमारी संस्था की मुख्य व्यवस्थापिका आदरणीय राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी जी का निधन अत्यंत दु:खद एवं आध्यात्मिक जगत की अपूरणीय क्षति है। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। उनकी विनम्रता, सेवा भावना, धैर्य, करुणा, विचारों की स्पष्टता, भारतीय संस्कृति और मूल्यों के प्रसार के लिए उनके अतुल्य योगदान सदैव स्मरणीय एवं प्रेरणाप्रद रहेंगे।’ उन्होंने आगे लिखा, ’ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को सद्गति एवं शोकाकुल ब्रह्माकुमारी परिवार तथा उनके अनुयायियों को यह अथाह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

उत्तराखंड के सीएम धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ’ब्रह्माकुमारी संस्थान की मुख्य व्यवस्थापिका परम पूज्य राजयोगिनी रतनमोहिनी दादी जी के देहावसान का समाचार अत्यंत दु:खद है। उन्होंने अपने संपूर्ण जीवन को भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिक जागरण के प्रचार-प्रसार हेतु समर्पति किया। दादी जी का तपस्वी जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्नेत रहेगा। ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें। विनम्र श्रद्धांजलि। गौरतलब है कि ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की प्रमुख और प्रतिष्ठित आध्यात्मिक साधिका राजयोगिनी दादी रतन मोहिनी का सोमवार देर रात को 101 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था। उन्होंने अहमदाबाद के जाइडस अस्पताल में अंतिम सांस ली। 10 अप्रैल को दादी रतनमोहिनी का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

शिमला में ब्लैकमेल कर युवती से बार बार रेप:वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बनाए संबंध…

लाइव हिमाचल/शिमला : राजधानी शिमला के छोटा शिमला थाना क्षेत्र में एक 24 वर्षीय युवती ने अपने पड़ोसी पर दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है। युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वर्ष 2019 में आरोपी की बहन के माध्यम से वह उसके संपर्क में आई थी। जिसके बाद आरोपी ने उसे मिलने के लिए बुलाया और शिमला के कई जगहों पर उससे मुलाकात की। युवती का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाला आरोपी उसके साथ मारपीट करता है और अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रहा है। युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी ने उसे छोटा शिमला के जंगल में ले जाकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए और उसका वीडियो भी बना लिया। इसके बाद वह उसे वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता रहा और कई बार उसके साथ मारपीट भी की। युवती का आरोप है कि आरोपी उससे पैसों की मांग करता था और शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाता था। पीड़िता द्वारा दी गई शिकायत के मुताबिक मंगलवार को आरोपी उसके घर के पास आया और उसे धमकी दी कि वह उसके घरवालों को सब कुछ बता देगा। इससे डर कर युवती घर से निकल गई। पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसे आईजीएमसी के पास मिला और कार में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की। जब युवती ने मना किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और उसे कुफ्टाधार रोड पर ले गया। जहां उसने उसे जान से मारने की धमकी दी और शारीरिक संबंध बनाने या दो लाख रुपए देने के लिए कहा। पुलिस के मुताबिक युवती की शिकायत पर अभियुक्त के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 64, 115 (2) व 351 (3) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

उज्बेकिस्तान में MBBS कर रहे हिमाचली छात्रों से मिले अनुराग ठाकुर…

हमीरपुर : पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर उज्बेकिस्तान के समरकंद यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत हिमाचली छात्रों से मिले। इस विश्वविद्यालय में वर्तमान में 400 से अधिक विद्यार्थी एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं। इस दौरान अनुराग ठाकुर ने विवि के आधिकारिक प्रतिनिधि डॉ. सुनील शर्मा से भी मुलाकात की और छात्रों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। डॉ. सुनील शर्मा, जो मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के सरकाघाट क्षेत्र से संबंध रखते हैं, ने विश्वविद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था और हिमाचली विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी। अनुराग ठाकुर ने छात्रों को संबोधित करते हुए उनमें जोश भरा और भारत की वैश्विक स्थिति पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का सम्मान और प्रभाव अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निरंतर बढ़ रहा है। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे शिक्षा पूरी कर देश सेवा में जुट जाएं। उन्होंने बताया कि मोदी सरकार के कार्यकाल में स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा विस्तार हुआ है। हिमाचल प्रदेश जैसे छोटे राज्य में छह मेडिकल कॉलेज स्थापित किए गए हैं और उनके संसदीय क्षेत्र में एम्स जैसी संस्थान की भी स्थापना की गई है, जो एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी विद्यार्थियों से मुलाकात की और उन्हें प्रेरित किया। गौरतलब है कि सांसद अनुराग ठाकुर और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला उज्बेकिस्तान के ताशकंद में आयोजित हो रही अंतर-संसदीय संघ (आईपीयू) की 150वीं सभा में भाग लेने गए हैं। कार्यक्रम के इतर उन्होंने समरकंद का दौरा कर भारतीय छात्रों से संवाद किया।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की लाभार्थी पूनम से पीएम ने किया संवाद…

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का एक दशक पूरा होने पर दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योजना के लाभार्थियों से संवाद किया। इस दौरान कुल्लू की लाभार्थी पूनम शर्मा की बात सुनकर पीएम मोदी भी बोले… वाह। गरीब लोगों को सशक्त करने के लिए चलाई जा रही प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) का एक दशक पूरा होने पर दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योजना के लाभार्थियों से संवाद किया। बातचीत के दौरान पीएमएमवाई के लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री को बताया कि किस तरह से इस योजना ने उनके जीवन को बदल दिया। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के गांव अलेऊ की रहने वाली पूनम शर्मा से मोदी ने पीएम मुद्रा योजना से जीवन में आए बदलाव पर बातचीत की। पूनम ने कहा कि हम मनाली में किसी के साथ काम करते थे। पति सब्जी मंडी में काम करते हैं। शादी के बाद मैंने पति से कहा कि किसी के साथ काम करने से अच्छा है कि हम अपना काम शुरू करते हैं। फिर हमने अपनी सब्जी की दुकान खोली। 2015 में जब मुद्रा योजना आई तो बैंक वालों ने लोन दे दिया। उनकी सब्जी की दुकान का दायरा बढ़कर किराने की दुकान में बदल गया। एक साथ दो दुकानों के होने से उन्होंने कारोबार को और बढ़ाने के लिए पांच लाख, फिर 10 लाख और अब बाद में 15 लाख रुपये का ऋण लिया। उनके कारोबार ने अब उनकी तकदीर को बदल दिया है। पूनम ने कहा कि वह पहले 2 से 2.5 लाख साल में कमाती थी और अब 10 से 15 लाख साल में कमा रही हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने पूनम की कहानी सुनकर कहा… वाह। पीएम मोदी ने कहा कि यह नया भारत है। इस योजना में बिना गारंटी से पैसा मिलता है। 

मैं मिस्टर इंडिया नहीं, हर दिन मुझे गाली देते हैं विक्रमादित्य सिंह, कांग्रेस नेता पर बरसीं कंगना…

शिमला : हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह के इस दावे का मजाक उड़ाया कि वह अपने निर्वाचन क्षेत्र में कहीं नजर नहीं आती हैं. उन्होंने कहा कि वह ‘‘मिस्टर इंडिया नहीं हैं जो अदृश्य हैं. विक्रमादित्य सिंह इस तरह के बयानों से लोगों को गुमराह कर रहे हैं. कंगना रनौत ने मंडी के बल्ह विधानसभा क्षेत्र में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि विक्रमादित्य सिंह लोकसभा चुनाव में हार के बाद अब भी सदमे में हैं और इसलिए इस तरह की टिप्पणी कर रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और प्रदेश कांग्रेस प्रमुख प्रतिभा सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह अपने निर्वाचन क्षेत्र में अनुपस्थित रहने को लेकर कंगना रनौत की कई बार आलोचना कर चुके हैं। कंगना रनौत ने कहा, ‘‘राजा बाबू हर दिन प्रेस को बुलाते हैं और बयान देते हैं कि (मंडी) सांसद कहीं दिखाई नहीं देती हैं. मैं हर दिन संसद जाती हूं. मैं मिस्टर इंडिया नहीं हूं जो अदृश्य हो जाऊं.’’ वह 1987 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ का जिक्र कर रही थीं, जिसमें अभिनेता अनिल कपूर द्वारा अभिनीत नायक एक ऐसा उपकरण खोज लेता है जो उसे अदृश्य बना देता है. बीजेपी सांसद ने कहा कि विपक्ष की आलोचना समझ में आती है, लेकिन विक्रमादित्य सिंह हर दिन उन्हें गाली दे रहे हैं और जनता को गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सांसद के रूप में शपथ लेने के बाद संसदीय कार्य करते हुए पांच -छह महीने बीत गये. रनौत ने दोहराया कि लोकसभा चुनाव में हार के बाद विक्रमादित्य सिंह अब भी सदमे में हैं. रनौत ने 2024 के आम चुनाव में मंडी सीट जीती थी. उन्होंने विक्रमादित्य सिंह को 70,000 से अधिक मतों के अंतर से हराया था।

बिना लाइसेंस खाद्य पदार्थों की बिक्री पर रोक, हाई कोर्ट ने जारी किया नोटिस

शिमला : हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने प्रदेश में बिना पंजीकरण या बिना लाइसेंस के खाद्य पदार्थों का कारोबार, संचालन और बिक्री करने पर रोक लगाने का आदेश दिया है। कोर्ट ने राज्य सरकार को कहा कि प्रदेश में खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 के प्रविधानों का उल्लंघन न हो। न्यायाधीश विवेक सिंह ठाकुर और न्यायाधीश रंजन शर्मा की खंडपीठ ने उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध अधिनियम के तहत अभियोजन सहित सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा है।याचिकाकर्ता ने खाद्य, सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 की धारा 26 और धारा 31 का हवाला देते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य में कानून के प्रावधानों की अनदेखी की जा रही है. लोग बिना लाइसेंस और कानूनी प्रावधानों को लागू किए बिना ही खाद्य व्यवसाय कर रहे हैं, जिससे समाज में गंभीर बीमारी फैल सकती है. इसलिए याचिकाकर्ता वर्तमान याचिका दायर करने के लिए बाध्य है. कानून के अनुसार कोई भी खाद्य व्यवसाय संचालक किसी भी खाद्य पदार्थ का निर्माण, भंडारण, बिक्री या वितरण नहीं कर सकता यदि उसका खाद्य पदार्थ असुरक्षित हो. गलत ब्रांड वाला या घटिया खाद्य पदार्थ बेचने को भी कानून के तहत प्रतिबंधित किया गया है. ताकि व्यवसायियों के लिए लाइसेंस की आवश्यकता हो और वह लाइसेंस की शर्तों के सिवा कोई अन्य खाद्य सामग्री की खरीद फरोख्त नहीं कर सकता है। कानून में स्पष्ट किया गया है कि कोई भी खाद्य व्यवसाय संचालक किसी ऐसे व्यक्ति को रोजगार नहीं दे सकता है, जो संक्रामक बीमारी से पीड़ित हो. कोई भी खाद्य व्यवसाय संचालक किसी भी विक्रेता को तब तक खाद्य पदार्थ नही बेच सकता है, जब तक कि वह विक्रेता को ऐसे पदार्थ की प्रकृति और गुणवत्ता के बारे में विनियमों द्वारा निर्दिष्ट प्रपत्र में लिखित रूप में गारंटी न दे.

कानून के अनुसार कोई भी व्यक्ति बिना लाइसेंस के कोई खाद्य व्यवसाय शुरू या इसका संचालन नहीं कर सकता. कानून में छोटे स्तर पर खाद्य सामग्री का निर्माण अथवा बिक्री करने वालों को लाइसेंस लेने में छूट दी है, लेकिन उन्हें संबंधित अधिकारी के पास अपना पंजीकरण करवाना अनिवार्य है. वे पंजीकरण के बगैर कोई भी खाद्य पदार्थ नहीं बेच सकते. कुल्लू निवासी याचिकाकर्ता चिराग का आरोप है कि प्रदेश में खाद्य, सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 की हर स्तर पर अनदेखी हो रही है. अनेकों व्यवसायी बिना लाइसेंस के खाद्य पदार्थों की बिक्री कर रहे हैं. जबकि सड़कों के किनारे अनेकों छोटे संचालक बिना पंजीकरण के खाद्य सामग्री बना कर बेच रहे हैं. इनमें खाद्य सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं दी जाती. अनेकों रेस्टोरेंटों, ढाबों और तहबाजारियों के पास न तो पीने के लिए स्वच्छ जल उपलब्ध होता है और न ही इनमें इस्तेमाल होने बर्तनों की पर्याप्त सफाई होती है. प्लास्टिक के कप प्लेटों में खाना परोसा जाता है और एक ही कपड़े से टेबल और बर्तन साफ किए जाते हैं. प्रार्थी ने आरोप लगाया है कि संबंधित खाद्य सुरक्षा अधिकारीयों की लापरवाही के कारण लाखों लोग गंभीर बीमारियों से ग्रसित हो सकते हैं. कोर्ट ने स्वास्थ्य सचिव सहित स्वास्थ्य निदेशक, खाद्य सुरक्षा आयुक्त को नोटिस जारी कर तीन सप्ताह के भीतर जवाब तलब किया है.

2 किलो 105 ग्राम अवैध चरस और 39,700 नकद के साथ बुजुर्ग गिरफ्तार

पांवटा साहिब: नशे के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रही एसआईयू सिरमौर की टीम ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-707 पर स्थित रेनशेल्टर जामली के समीप एक विशेष अभियान के दौरान 65 वर्षीय व्यक्ति को भारी मात्र में चरस और नकदी के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान बेसु राम पुत्र स्वर्गीय मोही राम, निवासी गांव व डाकघर नैनीधार, तहसील शिलाई, जिला सिरमौर (हि.प्र.) के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 2 किलो 105 ग्राम अवैध चरस और 39,700 नकद बरामद किए हैं। एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई को अंजाम दिया। मौके पर पहुंचकर जब तलाशी ली गई तो आरोपी के पास से उक्त मात्र में मादक पदार्थ और नकदी बरामद हुई। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल आरोपी बेसु राम से गहन पूछताछ जारी है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि वह यह चरस कहां से लाया और इसका उद्देश्य क्या था। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि क्या वह किसी बड़े नशा तस्करी गिरोह से जुड़ा हुआ है।