



चंडीगढ़: हरियाणा के रोहतक जिले के सांपला बस स्टैंड के पास एक सूटकेस में 22 वर्षीय युवती का शव मिला है. पुलिस का मानना है कि उसकी गला घोंटकर हत्या की गई है. एफएसएल टीम और पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार, अभी तक युवती की पहचान नहीं हो पाई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेजा गया है. पुलिस का कहना है कि युवती की पहचान होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. दरअसल , सांपला बस स्टैंड से दिल्ली की ओर जाने वाले पुल के पास सड़क किनारे एक नीले रंग का बड़ा सूटकेस रखा हुआ था. किसी ने इसकी सूचना सांपला थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा कि सूटकेस में एक युवती का शव बंद था. एफएसएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया। सूटकेस खोलने पर लगभग 20 से 22 साल की युवती का शव मिला, जिसके गले में चुन्नी लिपटी हुई थी और हाथों पर मेहंदी लगी हुई थी. सांपला थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर जांच की. प्रारंभिक जांच में मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. फिलहाल युवती की पहचान करवाने का प्रयास किया जा रहा है और पुलिस इस मामले में कार्रवाई में जुटी हुई है. उधर, पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि सूटकेस वहां किसने रखा. ऐसा लग रहा है कि मर्डर के बाद पहचान छिपाने के लिए शव को यहां फेंका गया है।