Home » ताजा खबरें » ब्यास किनारे हो रहा था अंतिम संस्कार, फिर जलस्तर बढ़ा और जलमग्न हो गई जलती चिता

ब्यास किनारे हो रहा था अंतिम संस्कार, फिर जलस्तर बढ़ा और जलमग्न हो गई जलती चिता

Himachal Flood Viral Video: हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी से जनजीवन पर असर पड़ा है। पहाड़ों पर बर्फबारी और निचले इलाकों में जोरदार बारिश हुई। बारिश के चलते नदी- नालों का जल स्तर भी बढ़ा। हमीरपुर जिला के नादौन में ब्यास नदी के किनारे अंतिम संस्कार कर रहे लोगों की जान उस समय आफत में पड़ गई जब बारिश के बीच नदी का जलस्तर बढ़ गया। हुआ यूं कि गत दिवस हमीरपुर और कांगड़ा की सीमा पर ब्यास नदी के दूसरे किनारे पर कुछ लोग शव का अंतिम संस्कार कर रहे थे । अचानक ब्यास का जलस्तर बढ़ गया और जलती हुई अर्थी भी जल मग्न हो गई। इस दौरान अंतिम संस्कार कर रहे कुछ लोग अपनी जान बचाकर एक छोर पर पहुंचे लेकिन उनमें से कुछ लोगों ने ट्रैक्टर के सहारे नदी के बीच में जाकर जलती हुई लकड़ियों के साथ सब कुछ उठाकर ट्रैक्टर में डाला और फिरदूसरे स्थान पर अंतिम संस्कार किया गया है। इस घटना का वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कांगड़ा जिला के क्षेत्र के लगाते हुए भड़ोली गांव के लोग ब्यास नदी में ही अंतिम संस्कार करते हैं।वहीं एसडीम नादौन राकेश शर्मा का कहना है कि शुक्रवार दोपहर बाद की यह घटना बताई जा रही है और इस बारे में वीडियो के माध्यम से ही प्रशासन को पता चल सका है लेकिन इस मामले में पुष्टि नहीं हो पा रही है कि यह अंतिम संस्कार किसका किया जा रहा था क्योंकि जिस जगह का वीडियो दिख रहा है वह कांगड़ा जिला की सीमा में आता है फिर भी इस बात की पड़ताल की जाएगी।

Leave a Comment

[democracy id="1"]