Home » ताजा खबरें » बच गए सैफ अली खान! पैराल‍िस‍िस का हो सकते थे श‍िकार, डॉक्‍टर बोले- 1 mm भी और अंदर जाता चाकू तो खतरे में थी जान…

बच गए सैफ अली खान! पैराल‍िस‍िस का हो सकते थे श‍िकार, डॉक्‍टर बोले- 1 mm भी और अंदर जाता चाकू तो खतरे में थी जान…

नेशनल डेस्क :  फैंस हो या मीडिया आज सभी सैफ अली खान की तबीयत के बारे में जानना चाहते है, सभी की नजर उनके हेल्थ पर टिकी है। वहीं आज लीलावती अस्पताल क डॉक्टरों की तरफ से हेल्थ बुलेटिन जारी की है।अस्पताल के डॉक्टर नितिन डांगी ने सैफ की हालत को लेकर जानकारी दी है। आपको बता दें कि लीलावती अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि सैफ अली खान की हालत अब स्थिर हो गई है और वह पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं। अब वह खुद चल पा रहे हैं, हालांकि उन्हें ज्यादा हिलने-डुलने की सलाह नहीं दी गई है। उनकी रिकवरी अच्छी तरह से हो रही है, लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि सैफ को पूरी तरह से ठीक होने में अभी समय लगेगा। फिलहाल, उन्हें आराम की जरूरत है और इस समय उन्हें आईसीयू से स्पेशल रूम में शिफ्ट किया गया है।

सैफ को किस हालत में अस्पताल लाया गया था?

हालांकि, डॉक्टर ने बताया कि जब सैफ अस्पताल पहुंचे थे, तब उनका शरीर खून से लथपथ था। वह अपने 8 साल के बेटे तैमूर के साथ बिना स्ट्रेचर के खुद चलकर अस्पताल पहुंचे थे। उनके शरीर में गंभीर चोटें आई थीं, खासकर रीढ़ की हड्डी में। डॉक्टरों के मुताबिक, सैफ को फिलहाल बेड रेस्ट की सलाह दी गई है, लेकिन वह धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं।

सैफ की किस्मत अच्छी थी

डॉक्टरों ने यह भी कहा कि सैफ की किस्मत अच्छी थी क्योंकि हमलावर के हथियार का ब्लेड 2 मिमी के भीतर ही रुक गया। अगर वह 2 मिमी और अंदर चला जाता, तो सैफ को गंभीर चोट लग सकती थी। वहीं अब वह पूरी तरह से खतरे से बाहर हैं, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें अभी आराम करने की सलाह दी है। उनकी हालत में सुधार हो रहा है और वह पूरी तरह से ठीक होने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में लियापूछताछ जारी

सैफ के हमलावर को पकड़ने के लिए पुलिस की 20 टीमें काम कर रही हैं। हाल ही में, बांद्रा पुलिस स्टेशन पर एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। हालांकि, पुलिस ने अभी यह नहीं बताया है कि यह संदिग्ध हमलावर है या कोई और। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है ताकि मामले की सच्चाई का पता लगाया जा सके।

हमला किस समय हुआ?

दरअसल, सैफ अली खान पर हमला बुधवार तड़के लगभग 2.30 बजे हुआ। एक अज्ञात शख्स उनके फ्लैट में घुसा और धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में सैफ को छह जगह चोटें आईं, जिनमें से दो चोटें गंभीर थीं। सैफ की रीढ़ और गले के पास सर्जरी की गई, लेकिन अब उनकी स्थिति में काफी सुधार है। सैफ अली खान की तबीयत अब पहले से बेहतर है और वह खतरे से बाहर हैं। पुलिस भी हमलावर को पकड़ने के लिए काम कर रही है, ताकि सैफ पर हमले के मामले की जांच पूरी की जा सके। सैफ की बहादुरी और मजबूत इच्छा शक्ति की वजह से वह अस्पताल तक खुद पहुंचे, और अब वह जल्द ही पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे।

Leave a Comment