Home » ताजा खबरें » हिमाचल में खराब रहेगा मौसम, ठंड से नहीं मिलेगी राहत…

हिमाचल में खराब रहेगा मौसम, ठंड से नहीं मिलेगी राहत…

लाइव हिमाचल/शिमला:हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटों में राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी के कारण पूरा प्रदेश कड़ाके की ठंड की चपेट में है16 जनवरी को लाहौल-स्पीति, मनाली, शिमला और अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई. वहीं, प्रदेश के निचले व मध्यम पहाड़ी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई चंबा जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर में 15.3, गोंदला में 12, कोकसर में 8.8, कोठी में 7.5, निचार में 5.0, चंबा के तीसा में 4.0, केलांग में 3.0, ठियोग में 2.5, शिमला में 1.6 और सांगला में 1.0 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज हुई टिंडर 15.0, सलोनी 10.2, संगड़ाह 6.0, तीसा 2.0, कोटखाई 5.2, मनाली 5.0, मैहरे (बड़सर) 4.0, गोहर 3.0, पांवटा 2.8, सुजानपुर टीहरा 2.8 बंजार 2.4, देहरा गोपीपुर 2.3, भुंतर 2.2, बिलासपुर सदर 2.2, नगरोटा सूरियां 2.2 और जोगिंदर नगर 2.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गईमौसम विभाग ने प्रदेश में आगामी दो दिनों तक शीतलहर की संभावना जताई हैवहीं, 17 से 19 जनवरी तक प्रदेश के निचले पहाड़ी इलाकों में अलग-अलग जगहों पर कोहरा छाए रहने की संभावना हैमौसम विभाग ने 17 से 22 जनवरी तक प्रदेश में मौसम खराब रहने की संभावना जताई है17 से 20 जनवरी तक ऊंचे व आस-पास के मध्यम ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना है21 और 22 जनवरी को राज्य के मध्यम व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना हैइसके अलावा इस दौरान निचले पहाड़ी इलाकों में अलग-अलग स्थानों में बारिश की संभावना जताई गई है

Leave a Comment