



लाइव हिमाचल/नादौन:पुलिस थाना क्षेत्र नादौन के तहत नादौन-सुजानपुर मार्ग पर हुए एक सड़क हादसे में जीप चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान जय सिंह निवासी राजस्थान के रूप में की गई है। यह हादसा उक्त वक्त पेश आया जब जय सिंह जीप में फैंसिंग के पोल लेकर सुजानपुर की ओर जा रहा था। जीप जब जीहण नामक स्थान के पास पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी, जिससे जय सिंह की मौत हो गई। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची तथा जीप चालक के शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जांच अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि पुलिस ने हादसे में मारे गए जीप चालक के शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है तथा मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।