Home » ताजा खबरें » ग्राम पंचायत मशीवर में फ्रेंड्स क्लब कोटला द्वारा संजय राकेश नरेश मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन…

ग्राम पंचायत मशीवर में फ्रेंड्स क्लब कोटला द्वारा संजय राकेश नरेश मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन…

लाइव हिमाचल/सोलन: ग्राम पंचायत मशीवर में फ्रेंड्स क्लब कोटला द्वारा संजय राकेश नरेश मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 से 25 का आयोजन किया गया। इस समापन समारोह में डॉ. कर्नल संजय शांडिल ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। वहीं टूर्नामेंट में लगभग 64 टीमों ने भाग लिया,वही फाइनल मुकाबला गौड़ा टू नारग के बीच खेला गया जिसमें नारग की टीम विजेता और गौड़ा उपविजेता रही। उस दौरान मुख्य अतिथि ने दोनों टीमों को शुभकामनाएं दी और खिलाड़ियों को नशे से दूर रहने की अपील की और कोटला क्लब को अपनी और से ₹21000 देने की घोषणा की। इस मौके पर ग्राम पंचायत मशीवर के उप प्रधान नरेश कुमार, युवा जिला अध्यक्ष सचिन, कांग्रेस नेता जयप्रकाश, विकी,पूर्व प्रधान चतर सिंह, रमेश कांत शर्मा, वह अन्य गणमान्य व्यक्ति वह ग्रामवासी मौजूद रहे।

Leave a Comment