लाइव हिमाचल/सोलन: ग्राम पंचायत मशीवर में फ्रेंड्स क्लब कोटला द्वारा संजय राकेश नरेश मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 से 25 का आयोजन किया गया। इस समापन समारोह में डॉ. कर्नल संजय शांडिल ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। वहीं टूर्नामेंट में लगभग 64 टीमों ने भाग लिया,वही फाइनल मुकाबला गौड़ा टू नारग के बीच खेला गया जिसमें नारग की टीम विजेता और गौड़ा उपविजेता रही। उस दौरान मुख्य अतिथि ने दोनों टीमों को शुभकामनाएं दी और खिलाड़ियों को नशे से दूर रहने की अपील की और कोटला क्लब को अपनी और से ₹21000 देने की घोषणा की। इस मौके पर ग्राम पंचायत मशीवर के उप प्रधान नरेश कुमार, युवा जिला अध्यक्ष सचिन, कांग्रेस नेता जयप्रकाश, विकी,पूर्व प्रधान चतर सिंह, रमेश कांत शर्मा, वह अन्य गणमान्य व्यक्ति वह ग्रामवासी मौजूद रहे।
Day: January 5, 2025
14 वीं नेशनल ड्राप रॉ बॉल के लिए हिमाचल टीम पहुंच पटना…
लाइव हिमाचल/सोलन: बिहार की राजधानी पटना स्थित माउंट लिटेरा जी स्कूल बिहेटा में आयोजित 14वीं सब जूनियर और जूनियर ड्राप रॉ बॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए हिमाच ल प्रदेश की टीम पटना पहुंच चुकी है। हिमाचल प्रदेश ड्राप रॉ बॉल एसोसिएशन के महासचिव गोबिंद सिंह ने बताया कि हिमाचल की टीम कोच ज्ञान मेहता व डीआर शर्मा है। हिमाचल की टीम में हर्ष, वंश, नमन, उमंश, निशिकांत, हर्षित, कार्तिक, ऋषभ,अभिनव, सक्षम डोगरा, अर्पित, सक्षम, निखिल, अंशुल, धु्रव, मिथिल,आदित्य, रचित कपूर, अनिश, अक्षय सामटा, आदर्श शामिल है। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता 4 जनवरी से 7 जनवरी तक चलेगी इसमें सब जूनियर और जूनियर वर्ग के 21 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
आज का राशिफल 5 जनवरी 2025 : मिथुन, कर्क और तुला राशि के लिए आज भाग्यशाली दिन, पाएंगे गजकेसरी योग का लाभ
Aaj Ka Rashifal 5 January 2025 : 5 जनवरी का राशिफल बता रहा है कि आज ज्योतिषीय गणना के अनुसार भाग्य मिथुन, कर्क और तुला राशि पर विशेष रूप से मेहरबान रहेगा। चंद्रमा का संचार आज कुंभ राशि से मीन राशि पर पूर्वाभाद्र उपरांत उत्तराभाद्रपद नक्षत्र से होगा। ऐसे में आज ग्रहण योग के साथ ही बुधादित्य योग भी प्रभाव में रहेगा। इन स्थितियों में आज का दिन मेष से मीन तक सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा, जानें आज का राशिफल।
मेष राशि, दिन का पहला भाग अधिक अनुकूल रहेगा

मेष राशि के लोगों को आज दिन के पहले भाग में सुस्ती त्याग कर अपना काम तेजी से निपटाने का प्रयास करना चाहिए इससे आपका काम समय से पूरा होगा नहीं तो आपका काम फंस सकता है। आपको आज किसी वजह से सामाजिक कार्यों में शामिल होना पड़ सकता है। शुभ कार्य और दान पुण्य में आपको आज धन भी खर्च करना होगा। किसी अनुभवी और वरिष्ठ व्यक्ति का सानिध्य प्राप्त होगा। वैवाहिक जीवन में आज आपको जीवनसाथी की सेहत का ध्यान रखना होगा, किसी वजह से आपके बीच मतभेद होने की भी आशंका है। आर्थिक मामलों में आज का दिन खर्चीला रहेगा।
आज भाग्य 83% आपके पक्ष में रहेगा। गायत्री मंत्र का जप करें और गाय को गुड़ खिलाएं।
वृषभ राशि, कार्ययोजना सफल होगी

आज वृषभ राशि के लिए सितारे बताते हैं कि आपको आज अपनी कार्ययोजना में सफलता मिलेगी। कई घरेलू अटके कार्यों को भी आज आपको पूरा करना होगा। आर्थिक मामलों में आपको आज अपने खर्च पर कंट्रोल करने की जरूरत है। आपको आज घरेलू जरूरतों की चीजों की खरीदारी भी करनी होगी। बिजनेस में आज लेनदेन में आपको बहुत ही सजग रहना होगा नहीं तो लापरवाही से नुकसान हो सकता है। आपको आज पिता और पिता पक्ष से फायदा मिल सकता है। किसी पूर्व परिचित से आज अचानक ही मुलाकात हो सकती है जिससे आपका मन प्रसन्न हो जाएगा और कुछ पुरानी बातों को याद करके आनंदित होंगे।
आज भाग्य 89% आपके पक्ष में रहेगा। आपको आज सूर्यदेव को गुड़ मिश्रित जल से अर्घ्य देना चाहिए।
मिथुन राशि,बड़ों से मार्गदर्शन प्राप्त होगा

मिथुन राशि के लिए आज का दिन व्यस्तता भरा रहेगा। आपको कई पेंडिंग काम को आज निपटाना होगा। आपको आज रिश्तों में तालमेल बनाए रखने के लिए भी व्यवहारिक होकर काम करना होगा। कारोबार में आज आपको आर्थिक लाभ मिलेगा। परिवार के बड़ों से आपको किसी कार्य में सहयोग और मार्गदर्शन मिलेगा। छात्रों को आज शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलेगी। शिक्षा प्रतियोगिता में आज आप प्रतिद्वंद्वियों को मात दे पाएंगे। लव लाइफ में आज किसी वजह से प्रेमी से दूरी का अहसास बना रह सकता है।
आज भाग्य 75% आपके पक्ष में रहेगा। लाल गाय को गुड़ के साथ रोटी खिलाएं।
कर्क राशि,भौतिक सुख सुविधा की प्राप्ति होगी

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। दिन का दूसरा भाग आपके लिए अपेक्षाकृत अधिक बेहतर होगा। आज आप अपने लिए भौतिक सुख सुविधा की चीजों की खरीदारी कर सकते हैं। आज आप लंबे समय से रुके हुए कार्यों को पूरा कर पाने में सफल होंगे। बच्चों की ओर से आज आपको खुशी और अच्छी खबर मिलेगी। परिवार हो या कार्यक्षेत्र लोग आपके विचारों का स्वागत करेंगे। सलाह है कि सफलता पाने के लिए आज आलस का त्याग करें।
आज भाग्य 84% आपके पक्ष में रहेगा। भगवान शिव का आज पंचामृत से अभिषेक करें।