Home » अंतर्राष्ट्रीय » 12 अंगूरों का नए साल से क्या है कनेक्शन? आधी रात में फटाफट खाते हैं लोग, सालभर मिलती है गुड न्यूज़….

12 अंगूरों का नए साल से क्या है कनेक्शन? आधी रात में फटाफट खाते हैं लोग, सालभर मिलती है गुड न्यूज़….

Why people eat 12 grapes at midnight: नए साल का स्वागत हर देश में अपनी खास परंपराओं के साथ किया जाता है. सौभाग्य और समृद्धि की कामना के लिए लोग अलग-अलग तरीके अपनाते हैं. इनमें से कुछ परंपराएं इतनी अनोखी होती हैं कि उनकी शुरुआत के बारे में सोचकर ही आश्चर्य होता है. ऐसी ही एक अनोखी परंपरा स्पेन में है, जहां लोग नए साल की शुरुआत से पहले आधी रात को ठीक 12 अंगूर खाते हैं. यह परंपरा सौभाग्य और समृद्धि का प्रतीक मानी जाती है.

स्पेन में नए साल की शुरुआत एक खास परंपरा के साथ होती है, जिसमें लोग आधी रात को 12 अंगूर लेकर बैठते हैं और न्यू ईयर की घंटियों के साथ एक-एक अंगूर खाकर इसे पूरा करते हैं. यह मान्यता है कि हर घंटी के साथ एक अंगूर खाने से आने वाला साल समृद्धि और सौभाग्य लेकर आता है. पीढ़ियों से चली आ रही इस परंपरा को स्पेनवासी बड़े उत्साह से निभाते हैं, लेकिन इसकी उत्पत्ति के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. यह परंपरा आज भी उनकी सांस्कृतिक धरोहर का हिस्सा है. स्पेन की इस अनोखी परंपरा की शुरुआत साल 1909 में हुई थी और इसे “Vas de la Suerte” या “Grapes of Luck” कहा जाता है. कहा जाता है कि एलिकांटे के अंगूर उगाने वाले किसानों ने अंगूरों की अधिक पैदावार को बेचने के लिए इस आदत को प्रोत्साहित किया. 12 अंगूरों को साल के 12 महीनों का प्रतीक माना गया और इन्हें नए साल की घंटियों के साथ खाया जाता है. हर घंटी के साथ एक अंगूर खाने से पूरे साल सौभाग्य और समृद्धि बनी रहती है. यह परंपरा इतनी लोकप्रिय हो चुकी है कि लोग दूर-दूर से इसे मनाने स्पेन आते हैं, और सोशल मीडिया पर इसके वीडियो शेयर करते हैं. कई सोशल मीडिया एनफ्लुएंसर्स ने खुद को अंगूर खाते हुए दिखाया और उनका दावा था कि इसके बाद उनका भाग्य प्रेम के मामले में बेहतरीन रहा. वे सिंगल थे लेकिन उन्हें पार्टनर मिल गए. हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि इस परंपरा का लव लक से कोई लेना-देना नहीं है. कुछ लोगों का मानना है कि किसानों ने अंगूरों की ज्यादा फसल उगाई और वे इसे बेचने का तरीका ढूंढ रहे थे, इसलिए उन्होंने ये प्रथा शुरू कर दी. वहीं कुछ लोग मानते हैं कि ये परंपरा पहले से थी, जब स्पेन के हाई क्लास लोगों ने फ्रेंच एलीट क्लास की नकल करनी शुरू कर दी. हालांकि अब लोग इसे हल्के-फुल्के पल के तौर पर इसे मनाते हैं।

Leave a Comment

[democracy id="1"]