



शिमला : हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की तीन सीटों पर उपचुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है. 10 जुलाई को नालागढ़, हमीरपुर सदर और देहरा में उपचुनाव होंगे. चुनाव आयोग ने सोमवार दोपहर 12 बजे तारीखों का ऐलान किया और आधिकारिक आदेश जारी किए हैं. चुनाव आयोग की तरफ से जारी शेड्यूल के अनुसार, हिमाचल प्रदेश की तीन सीटों पर 10 जुलाई को वोट डाले जाएंगे. वहीं. 13 जुलाई को चुनावों के नतीजे घोषित होंगे. जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव के लिए 21 जून तक प्रत्याशी अपना नॉमिनेशन दाखिल कर सकते हैं. वहीं, 26 जून को नाम वापस लेने की आखिरी तारीख रहेगी. हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के दौरान बजट सत्र में व्हिप का उल्लंघन करने पर कांग्रेस के छह विधायकों की सदस्यता चली गई थी. इन छह विधायकों के साथ निर्दलीय तीन विधायकों ने भाजपा को वोट दिया था. छह सीटों पर एक जून को चुनाव हो गए. उधर, बाद में 23 मार्च को इन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन 73 दिन बाद 3 जून को स्पीकर ने इस्तीफा स्वीकार किया था. ऐसे में हिमाचल में तीन सीटों पर उपचुनाव होने तय हुए हैं.
हाल ही में हुए थे छह सीटों पर उपचुनाव
हिमाचल में लोकसभा चुनाव के साथ कुटलेहड़, गगरेट, धर्मशाला, सुजानपुर, लाहौल स्पीति और बड़सर में उपचुनाव हुए थे. इनमें चार सीटों पर कांग्रेस और दो पर भाजपा जीती है. अब हमीरपुर सदर, देहरा और नालागढ़ में उपचुनाव होने जा रहे हैं.