शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में केंद्रीय लोक निर्माण विभाग ने सोमवार सुबह प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय को सील कर दिया गया। इससे शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि शिमला के चक्कर स्थित कोर्ट के फैसले के बाद केंद्रीय लोक निर्माण विभाग की ओर से यह कार्रवाई की गई है। जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग ने केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के भवन में चल रहे उपनिदेशक कार्यालय को खाली करवाने के संपदा अधिकारी के फैसले को लेकर न्यायालय में अपील दायर की थी, जो खारिज हो गई। इस पर केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के संपदा अधिकारी ने सोमवार सुबह पुलिस के साथ पहुंचकर उपनिदेशक कार्यालय को ताले जड़ दिए। इससे कामकाज ठप हो गया है। उपनिदेशक कार्यालय का पूरा स्टाफ बाहर खड़ा है। कार्यालय में करीब 40 कर्मचारी हैं। हालांकि, सभी फाइलें व अन्य सामान कार्यालय के भीतर ही मौजूद है। उपनिदेशक खेमराज भंडारी मामले को लेकर उच्च अधिकारियों से मिलने निदेशालय गए हैं। अब विभाग को स्टाफ को बिठाने के लिए समस्या खड़ी हो गई है। वर्ष 2007 से प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय इस भवन में चल रहा था। 2016 से चल रहा विवाद
यह भवन ब्रिटिशकाल में बना था और इसका नाम क्लेरमोंट है। पहले यहां श्रम ब्यूरो का कार्यालय भी चलता था। वर्ष 2016 से शिक्षा विभाग व केंद्रीय लोकनिर्माण विभाग के बीच भवन को लेकर विवाद चला हुआ था। 16 अगस्त 2023 को केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के संपदा अधिकारी ने शिक्षा विभाग को भवन खाली करने का नोटिस जारी किया था। इस नोटिस के खिलाफ शिक्षा विभाग ने शिमला जिला कोर्ट में याचिका दायर की, लेकिन यह खारिज हो गई। अब संपदा अधिकारी ने सोमवार सुबह कार्यालय में ताले जड़ दिए और शिक्षा विभाग को पांच दिन में इसे खाली करने को कहा है। वहीं कार्यालय बंद होने से जिले भर के आठवीं कक्षा तक के सरकारी स्कूलों सहित अन्य शिक्षण संस्थानों, एमडीएम का प्रशासनिक कामकाज प्रभावित हो सकता है।
Day: June 10, 2024
हिमाचल प्रदेश में 3 सीटों पर उपचुनाव के लिए तारीखों का ऐलान, 3 जिलों में लगी आचार संहिता
शिमला : हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की तीन सीटों पर उपचुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है. 10 जुलाई को नालागढ़, हमीरपुर सदर और देहरा में उपचुनाव होंगे. चुनाव आयोग ने सोमवार दोपहर 12 बजे तारीखों का ऐलान किया और आधिकारिक आदेश जारी किए हैं. चुनाव आयोग की तरफ से जारी शेड्यूल के अनुसार, हिमाचल प्रदेश की तीन सीटों पर 10 जुलाई को वोट डाले जाएंगे. वहीं. 13 जुलाई को चुनावों के नतीजे घोषित होंगे. जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव के लिए 21 जून तक प्रत्याशी अपना नॉमिनेशन दाखिल कर सकते हैं. वहीं, 26 जून को नाम वापस लेने की आखिरी तारीख रहेगी. हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के दौरान बजट सत्र में व्हिप का उल्लंघन करने पर कांग्रेस के छह विधायकों की सदस्यता चली गई थी. इन छह विधायकों के साथ निर्दलीय तीन विधायकों ने भाजपा को वोट दिया था. छह सीटों पर एक जून को चुनाव हो गए. उधर, बाद में 23 मार्च को इन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन 73 दिन बाद 3 जून को स्पीकर ने इस्तीफा स्वीकार किया था. ऐसे में हिमाचल में तीन सीटों पर उपचुनाव होने तय हुए हैं.
हाल ही में हुए थे छह सीटों पर उपचुनाव
हिमाचल में लोकसभा चुनाव के साथ कुटलेहड़, गगरेट, धर्मशाला, सुजानपुर, लाहौल स्पीति और बड़सर में उपचुनाव हुए थे. इनमें चार सीटों पर कांग्रेस और दो पर भाजपा जीती है. अब हमीरपुर सदर, देहरा और नालागढ़ में उपचुनाव होने जा रहे हैं.
Himachal Weather Update: हिमाचल के इस जिले में पारा हुआ 42 के पार, गर्मी से बेहाल हुए लोग
हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में आजकल बेहताशा गर्मी पड रही है और गर्मी से लोग बेहाल हो गए है। आलम ऐसा है कि गर्मी पडने से लोग अपने घरों से बाजार का रुख तक नहीं कर रहे हैं। शहर के बाजार दस बजे के बाद ही सूने पड़ रहे है। गर्मी की वजह से दुकानदारों केा भी मंदी का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि पिछले कई दिनों से हमीरपुर में गर्मी से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है और पारा 42 पार हो रहा है। हालांकि इससे पहले पारा 38 और 39 डिग्री तक ही रहता था। लेकिन अब यकायक ही पारा बढने से लोगों में भी हैरानी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कई सालों से इतनी गर्मी नहीं हुई है। हमीरपुर में तो खासकर पारा 38 या 39 पार ही होता था। लेकिन इस बार तो तापमान में बहुत ही बढ़ोतरी हो रही है। जिससे गर्मी से लोग बेहाल हो रहे हैं। अगर समाजसेवी शांतनु कुमार की मानें तो पिछले 30 सालों से गर्मी इतनी ज्यादा नहीं पड़ी है। लेकिन गर्मी के लिए जंगलों के आग से जलने से भी वातावरण परिवर्तित हुआ है। ऐसे में बारिश भी कम हो रही है, जिससे ज्यादा गर्मी हो रही है।
43 डिग्री तक पहुंच रहा पारा
70 वर्षीय रमेश चंद का कहना है कि पहले गर्मी होती थी। लेकिन समय समय बारिश होती रहती थी। इस बार बहुत गर्मी हो रही है और ऐसे में कामकाज भी बहुत ठंडा पडा हुआ है। क्योंकि गर्मी से राहत मिलने पर ही लोग भी बाजार का रुख करेंगे। स्थानीय निवासी जसंवंत सिंह का कहना है कि तामपान 43 तक पहुंच रहा है और पंखों से गुजारा नहीं हो पा रहा है। ज्यादा गर्मी होने पर बुरा हाल हो रहा है और बाजार में ग्राहक भी बहुत कम पहुंच रहे है।
हिमाचल में सेब के बगीचे सूखे की चपेट में, झड़ रहे फल….
हिमाचल प्रदेश में प्लम के बाद सेब के बगीचों पर सूखे की मार पड़नी शुरू हो गई है। सर्दियों में पर्याप्त बर्फ न गिरने और बीते 10 महीनों से पर्याप्त बारिश न होने से बगीचों में पौधे सूखने शुरू हो गए हैं। बगीचों में नए लगाए पौधों में से 60 फीसदी तक सूख गए हैं। पुराने पौधों पर भी संकट खड़ा हो गया है। जमीन में नमी न होने से पौधों में लगे फल झड़ने शुरू हो गए हैं, जिससे बागवानों की चिंता बढ़ गई है। सेब की फसल पर जलवायु परिवर्तन की मार पड़नी शुरू हो गई है। ऐसे क्षेत्र जहां दिन में अधिकतर समय सीधी धूप पड़ती है बगीचों में नमी गायब होने से पौधे सूख रहे हैं। नए पौधों पर सूखे की सबसे अधिक मार पड़ रही है। विशेषकर इस साल मार्च और इसके बाद लगाए नए पौधे सूख रहे हैं। नए पौधों की जड़ें गहरी नहीं होतीं इसलिए इन्हें अधिक नुकसान हो रहा है। बीमारी ग्रस्त पौधे सूखे की मार नहीं सह पा रहे हैं। ठियोग, कोटखाई, चौपाल, कोटगढ़, कुमारसैन, रामपुर और रोहड़ू में बागवानों को पौधे सूखने से सबसे अधिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। कोटखाई के बागवान सुनील शर्मा ने बताया कि बगीचे में ऐसे स्थानों पर जहां सीधी धूप पड़ती है वहां पुराने पेड़ भी सूखने लगे हैं। चौपाल के जगदीप रांटा का कहना है कि सूखे की मार के कारण पौधों से फल गिरने लगे हैं। करीब एक साल से न अच्छी बारिश हुई है न पूरी बर्फ गिरी है। इसके कारण पौधे सूखने लगे हैं। रोगग्रस्त पौधे पहले सूख रहे हैं। नए पौधे सूखने की भी सूचना मिल रही है। सूखे की स्थिति अगर ऐसी ही बनी रही तो इस साल की फसल पर भी बुरा असर पड़ सकता है।
विशेषज्ञों ने बागवानों को दी ये सलाह
बागवानी विशेषज्ञों का कहना है कि सूखे के प्रभाव के कारण फिलहाल बागवानों को बगीचों में छिड़काव से बचना चाहिए। कोई गंभीर बीमारी न दिखे तभी छिड़काव न करें। अगर छिड़काव करना बहुत जरूरी है तो पहले सिंचाई का बंदोबस्त जरूर कर लें।फ्रूट ड्रापिंग हो रही है तो सिंचाई की व्यवस्था करें, फल लगने के बाद पौधों को पानी की जरूरत बढ़ जाती है। पौधों के तौलिये में 4 से 6 इंच घास की मल्चिंग करें, इससे नमी अवशोषित नहीं होगी। बागवान प्लास्टिक मल्च का भी प्रयोग कर सकते हैं। प्लास्टिक मल्च पर सरकार अनुदान भी दे रही है।
अनुराग ठाकुर को मोदी कैबिनेट में जगह नहीं, BJP संगठन में मिल सकता है बड़ा रोल
शिमला: हिमाचल प्रदेश से मात्र चार सीटों के चलते मोदी के मंत्रिमंडल में एक ही मंत्री मिल पाया। दिग्गज नेता जेपी नड्डा के मंत्री बनने से दो बार केंद्रीय मंत्री रहे अनुराग ठाकुर को अभी इंतजार करना होगा। माना जा रहा है कि अनुराग ठाकुर को संगठन में बड़ा पद मिल सकता है। छोटा राज्य होने के कारण हिमाचल को ज्यादा प्रतिनिधित्व नही मिला पाया है। गठबंधन की सरकार होना भी एक कारण रहा है क्योंकि अन्य दलों से भी मंत्री बनाना मजबूरी थी। हिमाचल के लिए गौरव की बात यह है कि मोदी सरकार के तीनों कार्यकाल में यहां से एक केंद्रीय मंत्री जरूर रहा है। अनुराग ठाकुर को पिछली मोदी सरकारों में खेल एवं सूचना प्रसारण मंत्री का पद और उससे पहले वित्त राज्य मंत्री का पद मिल चुका है। दोनों ही बार उनकी परफार्मेंस अच्छी रही है। चर्चा यह भी है कि बाद में मंत्रिमंडल विस्तार में अनुराग ठाकुर को अहमियत दी जा सकती है। अनुराग ठाकुर का ऊंचा प्रोफाइल होने के चलते उन्हें बड़ा दायित्व दिया जाना तय माना जा रहा है। पहली बार मंडी से सांसद चुनी गई अभिनेत्री कंगना रणौत को भी संगठन में जिम्मेदारी दी जा सकती है। भाजपा केंद्रीय नेतृत्व की योजना अनुराग को हिमाचल की राजनीति में सक्रिय करने की भी हो सकती है। अभी तक अनुराग केंद्र में ही ज्यादा सक्रिय रहे हैं। भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते उन्होंने अपनी पहचान बनाई और हमीरपुर से लगातार जीत दर्ज कर भाजपा में मजबूत जगह बनाई है।
ऊना में अंब में बीते दिनों जनसभा के दौरान अमित शाह ने कहा था कि जहां भी चुनावी जनसभाओं में जाता हूं, सभी कहते हैं कि हमारे सांसद को मंत्री बना दो।
शाह बोले थे, हमीरपुर वालो, मोदी ने अनुराग ठाकुर को यहां से बिना मांगे बना बनाया मंत्री दिया है। अनुराग ने भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते मेरे साथ काम किया है और मंत्री होते हुए मोदी के साथ मंत्रिमंडल में काम किया है। अगर दीया लेकर भी खोजने निकलोगे तो अनुराग जैसा सांसद नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा था कि देश में भाजपा को सशक्त करने के लिए युवा शक्ति को जोड़ने का काम अगर किसी ने किया तो वह अनुराग ठाकुर ने किया है। ऐसे में अनुराग समर्थकों को अब भी बड़ा पद मिलने की उम्मीद है।
सुक्खू ने मोदी को पीएम बनने पर दी बधाई
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने नरेंद्र मोदी को तीसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह भाजपा समेत पूरे देश के लिए गौरव की बात है। उन्होंने तीसरी बार भाजपा और एनडीए को अपार जनसमर्थन देने के लिए देशवासियों का भी आभार व्यक्त किया। जयराम ठाकुर ने कहा है कि मोदी का प्रधानमंत्री के रूप में तीसरा कार्यकाल ऐतिहासिक होगा। जयराम ठाकुर दिल्ली पहुंच कर एनडीए के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। जयराम ठाकुर ने कहा कि मोदी ने पहले ही साफ़ कर दिया है कि तीसरा कार्यकाल बाकी दोनों कार्यकाल से अलग और ऐतिहासिक उपलब्धियों से भरा हुआ होगा। मोदी के हर बड़े फैसले के साथ खड़े हैं। उनके कदम से कदम मिलाकर चलने को तत्पर हैं। मोदी की सरकार सबका साथ-सबका विकास के लक्ष्य के साथ काम करेगी और देश के हर वंचित वर्ग के उत्थान के लिए काम करेगी।
आखिरी 6 ओवरों की कहानी… भारतीय गेंदबाजों ने ऐसे पलटी बाजी, घुटनों पर आया पाकिस्तान….
IND vs PAK Match Highlights, T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रविवार (9 जून) को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला गया, जो बेहद रोमांचक रहा. बारिश से बाधित इस लो-स्कोरिंग मुकाबले को भारतीय टीम ने बेहद रोमांचक अंदाज में 6 रनों से जीत लिया. यह मैच एक समय पूरी तरह पाकिस्तान के चंगुल में नजर आ रहा था.
120 रनों का टारगेट चेज करते समय पाकिस्तान टीम ने शुरुआती 14 ओवरों में मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी. मगर इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने खासकर जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल ने ऐसा कमाल दिखाया कि पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया. यह मुकाबला न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. मुकाबले में पाकिस्तान टीम को जीत के लिए 120 रनों का टारगेट मिला था, मगर वह 7 विकेट गंवाकर 113 रन ही बना सकी. टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत की पाकिस्तान के खिलाफ 8 मैचों में यह 7वीं जीत रही. आइए जानते हैं मैच का टर्निंग पॉइंट क्या रहा और गेंदबाजों ने कैसे पाकिस्तान को समेट दिया…
रिजवान का विकेट रहा असल टर्निंग पॉइंट
दरअसल, बारिश से बाधित इस मैच में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जिसकी सभी ने सराहना भी की. इसके बाद भारतीय टीम 119 रनों पर सिमट गई. यानी पाकिस्तान को 120 रनों का आसान टारगेट मिला. यहां तक भी पाकिस्तान के पहले गेंदबाजी का फैसला सही दिख रहा था.
पाकिस्तान टीम ने टारगेट चेज करते हुए 14 ओवरों में 3 विकेट पर 80 रन बना लिए थे. यानी पाकिस्तान टीम के 7 विकेट बाकी थे और उसे जीत के लिए 36 गेंदों पर सिर्फ 40 रनों की जरूरत थी. यहां से जीत पाकिस्तान टीम की झोली में नजर आ रही थी. मगर इसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 15वां ओवर बुमराह को दिया, जिसने पूरी बाजी ही पलट दी.
बुमराह ने इस ओवर में पहली ही बॉल पर 31 रन बनाकर खेल रहे सेट बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को क्लीन बोल्ड कर दिया और पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया. इस विकेट के बाद पाकिस्तान टीम जरा भी संभल नहीं सकी।
फिर अक्षर-पंड्या ने पाकिस्तान पर कसी नकेल
16वां ओवर स्टार स्पिनर अक्षर पटेल ने किया, जिन्होंने सिर्फ 2 रन दिए. यहां से पाकिस्तान पर काफी दबाव बढ़ा. फिर 17वां ओवर हार्दिक पंड्या ने किया और उन्होंने तीसरी ही गेंद पर शादाब खान को शिकार बनाया और पाकिस्तान को पूरी तरह से पस्त कर दिया.
पंड्या ने 17वें ओवर में एक विकेट लेकर सिर्फ 5 रन दिए. अब यहां से पाकिस्तान को आखिरी 18 गेंदों यानी 3 ओवर में 30 रनों की जरूरत थी. यहां से 18वां ओवर मोहम्मद सिराज लेकर आए, जिसमें पाकिस्तान ने 9 रन बनाए. यहां से भी मैच पाकिस्तान की गिरफ्त में दिखाई दिया. उन्हें आखिरी 2 ओवर में 21 रनों की जरूरत थी और 5 विकेट बाकी थे।
आखिरी 2 ओवरों में बुमराह-अर्शदीप ने समेटा
19वां ओवर एक बार फिर जसप्रीत बुमराह लेकर आए और उन्होंने इस ओवर में सिर्फ 3 रन दिए. साथ ही सबसे बड़ी सफलता भी हासिल की. बुमराह ने इफ्तिखार अहमद को अर्शदीप सिंह के हाथों कैच आउट कराया. अब पाकिस्तान को आखिरी ओवर में 18 रनों की जरूरत थी.
मगर कप्तान रोहित ने यह आखिरी ओवर तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को दिया. जबकि क्रीज पर शाहीन आफरीदी और इमाद वसीम मौजूद थे. ऐसे में अर्शदीप ने पहली ही गेंद पर इमाद को कैच आउट कराया और पाकिस्तान की आखिरी उम्मीद भी खत्म कर दी. फिर आफरीदी और नसीम शाह मिलकर ओवर में 11 रन ही बना सके और पाकिस्तान टीम 6 रनों से मैच हार गई.
मैच में ये है भारत-पाकिस्तान की प्लेइंग-11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज.
पाकिस्तान टीम: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), उस्मान खान, फखर जमां, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शाहीन शाह आफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर और हारिस रउफ।
शिवराज, जीतनराम मांझी, सर्बानंद सोनोवाल… ये 6 पूर्व मुख्यमंत्री हैं पीएम मोदी की नई कैबिनेट का हिस्सा
शिमला: केंद्र में तीसरी बार पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बन गई है. रविवार शाम को पीएम मोदी के साथ 71 सांसदों ने मंत्री पद की शपथ ली. कैबिनेट में कुल तीस मंत्रियों को शामिल किया गया है. इसके अलावा, मोदी सरकार 3.0 में पांच स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्री बनाए गए हैं. वहीं 36 सांसदों को राज्य मंत्री बनाया गया है. इस कैबिनेट में 6 पूर्व मुख्यमंत्रियों को भी जगह मिली है. जिन पूर्व मुख्यमंत्रियों को कैबिनेट में जगह मिली है उनमें शिवराज सिंह चौहान (मध्य प्रदेश), राजनाथ सिंह (उत्तर प्रदेश), मनोहर लाल खट्टर (हरियाणा), सर्बानंद सोनोवाल (असम), एच डी कुमारस्वामी (कर्नाटक) और जीतन राम मांझी (बिहार)शामिल हैं. इनमें से पांच पूर्व मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी से हैं, जबकि कुमारस्वामी जनता दल-सेक्युलर और मांझी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा का प्रतिनिधित्व करते हैं.
जिन पूर्व मुख्यमंत्रियों को कैबिनेट में जगह मिली है उनमें शिवराज सिंह चौहान (मध्य प्रदेश), राजनाथ सिंह (उत्तर प्रदेश), मनोहर लाल खट्टर (हरियाणा), सर्बानंद सोनोवाल (असम), एच डी कुमारस्वामी (कर्नाटक) और जीतन राम मांझी (बिहार)शामिल हैं. इनमें से पांच पूर्व मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी से हैं, जबकि कुमारस्वामी जनता दल-सेक्युलर और मांझी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा का प्रतिनिधित्व करते हैं।
home/Horoscope/Aaj Ka Rashifal 10 June 2024 Horoscope Today Prediction For All Zodiac Signs Aries Taurus Gemini Rashifal In HindiAaj Ka Rashifal 10 June 2024: आज चंद्रमा कर रहे अपनी स्वराशि कर्क में संचरण, इन 4 राशि वालों का चमकेगा करियर और कारोबार, जानिए दैनिक राशिफल
Aaj Ka Rashifal 10 June 2024: पंचांग के मुताबिक आज ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि शाम 4 बजकर 14 तक रहेगी। वहीं उसके बाद पंचमी तिथि लगेगी। वहीं इसके साथ ही आज विनायक चतुर्थी, भद्रा, गण्ड मूल, सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग हैं। वहीं आज कुछ राशियों को आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। साथ ही करियर- कारोबार में तरक्की मिल सकती है।जानें 12 राशियों का आज का राशिफल…
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज चंद्रमा ने आपको पुरस्कृत किया है, और आपके छोटे-छोटे प्रयासों से सफलता मिल सकती है। आपके पिछले निवेशों से पर्याप्त आय होने की संभावना है। आपको पेशेवर और घरेलू दोनों तरह से आपके प्रयासों के लिए पुरस्कृत किया जा सकता है। आज आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है। आप किसी नई कंपनी का आविष्कार शुरू कर सकते हैं। आपके साथी के साथ विवादों का अब समाधान हो सकता है, और आप संतुष्ट रहेंगे।
वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज आप बेहतर महसूस कर सकते हैं और अपनी स्थिति पर अधिक नियंत्रण रख सकते हैं। आपका नेटवर्क आपके लिए पेशेवर रूप से फायदेमंद हो सकता है। आप विदेश जाने की योजना बना सकते हैं। यह आपके घरेलू सद्भाव और प्रेम जीवन को बेहतर बनाने के लिए एक उत्कृष्ट क्षण है। आप अपनी सरलता का उपयोग करके परिवार के लिए कुछ कलाकृतियाँ या कलात्मक वस्तुएँ ला सकते हैं। मौज-मस्ती करने के लिए आप किसी मूवी नाइट या दोस्तों या परिवार के साथ बाहर जाने की योजना भी बना सकते हैं।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज अधिक काम करने के कारण आप थका हुआ महसूस कर सकते हैं। यह आपको सुस्त और लापरवाही का कारण बन सकता है; फिर भी, आपको धैर्य रखना चाहिए। यदि आप किसी साहसिक यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो आपको इसे कुछ समय के लिए स्थगित कर देना चाहिए। आपका पिछला निवेश डेड स्टॉक में बदल सकता है। छात्रों को लगन से काम करने की सलाह दी जाती है। आपको पीठ दर्द, तंत्रिका तंत्र विकार, यकृत की समस्याएं या त्वचा की समस्याएं हो सकती हैं।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज, आप विशेष रूप से रचनात्मक महसूस कर रहे होंगे और अपने घर का नवीनीकरण करने का इरादा रख सकते हैं। आप अपने घर या कार्यालय के नवीनीकरण के लिए सामान खरीद सकते हैं, जिससे आपकी सामाजिक स्थिति बढ़ सकती है। जीवनसाथी के साथ कुछ सामंजस्य रहने की संभावना है। यह घरेलू जीवन में सामंजस्य को बढ़ावा देता है। दोस्तों, सहकर्मियों और प्रेमियों के साथ विवाद सुलझ सकते हैं। आपको मुकदमेबाजी के संबंध में अनुकूल खबर मिल सकती है, और आप अच्छा करेंगे।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज आपकी रचनात्मकता में वृद्धि हो सकती है, आप किसी रचनात्मक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। आपका पैसा, जो पहले अटका हुआ था, अब वापस लिया जा सकता है। नौकरी खोजने वालों को नवीनतम जानकारी के साथ तेजी लाने के लिए अपनी विशेषज्ञता को बनाए रखना चाहिए। छात्रों को निर्देश दिया जाता है कि वे अपनी पढ़ाई में अधिक प्रयास करें।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज आप नींद की कमी के कारण सुस्त महसूस कर सकते हैं, आप अपने लक्ष्यों में बिखरे हुए हो सकते हैं, जिससे आपकी कार्य उत्पादकता प्रभावित हो सकती है, और आप किसी धार्मिक स्थल पर जाने का इरादा रख सकते हैं। हालाँकि, देर शाम को, आपको अपने बड़ों का आशीर्वाद मिल सकता है; आप अपनी गलतियों से सीख सकते हैं और अगले दिन के लिए एक अच्छी योजना बना सकते हैं। आपसे अपने माता-पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखने का आग्रह किया जाता है।
तुला दैनिक राशिफल ( Libra Daily Horoscope)
आज आप जल्दबाजी में हो सकते हैं। आपको सुरक्षित रूप से गाड़ी चलाने की सलाह दी जाती है। हालाँकि, बड़ों के आशीर्वाद से, आप गड़बड़ी से बाहर निकलने में सक्षम हो सकते हैं। आप अपने प्रेम जीवन में कामुक होने के लिए अधिक इच्छुक हैं, और घरेलू सद्भाव विकसित हो सकता है। आपको नए गठबंधनों से कुछ अनुकूल प्रभावों की उम्मीद करनी चाहिए। लवबर्ड्स अपने अद्भुत क्षणों का आनंद ले सकते हैं। छात्रों को अपनी पढ़ाई को लेकर कोई अच्छी खबर मिल सकती है।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज, आपके कनिष्ठ कर्मचारी सहयोगी हो सकते हैं, जिससे आप पहले से स्थगित परियोजनाओं को पूरा कर सकते हैं। आपको किसी सामाजिक समारोह में भाग लेने की संभावना है, जो आपके नेटवर्क को व्यापक बना सकता है और आपके पेशेवर या सामाजिक जीवन में आपको लाभान्वित कर सकता है। आप दोस्तों के साथ कहीं बाहर जाने का फैसला कर सकते हैं। दोस्तों के साथ चल रही कुछ समस्याओं का आज समाधान हो सकता है। छात्रों को लापरवाही न करने की सलाह दी जाती है।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज, कोशिश करें कि अपनी मेहनत की कमाई को उन चीजों पर बर्बाद न करें जो इसके लायक नहीं हैं; इससे आपकी बचत प्रभावित हो सकती है। आपको अपने आस-पास के लोगों से बहुत अधिक उम्मीद करने से भी बचना चाहिए; इससे निराशा हो सकती है। घरेलू चिंताओं को संबोधित करते समय आपको अपनी वाणी को नियंत्रित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज आप ऊर्जावान और मजबूत महसूस कर सकते हैं, आपका प्रदर्शन अच्छा हो सकता है, आप अपना काम समय पर पूरा कर सकते हैं, जिससे आपको खुशी मिलती है, और आप सलाह देकर किसी जरूरतमंद की मदद भी कर सकते हैं। आपकी स्थिति अब बढ़ सकती है। आपको घर और कार्य जीवन के बीच संतुलन बनाने की संभावना है। आयात और निर्यात, व्यापार और रणनीति विश्लेषण में शामिल मूल निवासी अब बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज, आप कल्पना का शिकार हो सकते हैं, जो आपको काल्पनिक विशेषताओं की ओर ले जा सकता है जो आपकी वर्तमान परियोजनाओं या कार्यों पर प्रभाव डालेंगे। वित्तीय चिंताओं से चल रही परियोजनाओं पर असर पड़ने की उम्मीद है। आपसे व्यावहारिक रहने और दिवास्वप्न देखने से बचने का आग्रह किया जाता है।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज चंद्रमा ने आपको आशीर्वाद दिया है, और आपके छोटे निवेश से बड़ा रिटर्न मिल सकता है। आपकी कार्य कुशलता में अभी सुधार हो सकता है। थोड़े से प्रयास से आपको सफलता मिलने की संभावना है। कानूनी मामलों में भी आपको अच्छी खबर मिल सकती है। अपने विरोधियों और विरोधियों पर आपका पूरा नियंत्रण हो सकता है।