



शिमला : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में एमए अंग्रेजी विषय में ड्रामा वल्ड र्फिकेशन ड्रामा सब्जेक्ट में अधिकतर कॉलेजों में फेल हुए छात्रों की मांग पर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने परीक्षा नियंत्रक की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। इसमें अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष, पीजी प्रोग्रामर और असिस्टेंट रजिस्ट्रार को कमेटी का सदस्य बनाया गया है। ये कमेटी पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट वीसी को देगी। दरअसल एचपीयू के ईआरपी सिस्टम पर छात्र संगठनों ने सवाल उठाए हैं। इसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने भी विश्वविद्यालय में धरना प्रदर्शन किया था और कहा था कि एचपीयू के नए सिस्टम के तहत बहुत से छात्र फेल हुए हैं। ऐसे में इस पूरे मामले की जांच की जाए। वही सेंटर आफ एक्सीलेंस कॉलेज संजौली में भी ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां पर 17 छात्रों में से 16 छात्र फेल हुए हैं। जब इस बारे में कॉलेज प्रशासन ने विवि प्रशासन से पता किया तो जानकारी मिली कि विवि के सर्वर में दिक्कत आ गई थी, जिस कारण छात्र फेल शो हो रहे हैं।