मतदान के माध्यम से निभाएं जागरूक नागरिक का कर्तव्य : प्रो. यशपाल शर्मा

सोलन: लोकसभा चुनाव-2024 में मतदान प्रतिशतता बढ़ाने के दृष्टिगत अर्की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप) टीम ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जयनगर, बैहन्दी और लोहरघाट मतदान केन्द्रों में मतदाता जागरूकता शिविर आयोजित किए। स्वीप नोडल अधिकारी प्रो. यशपाल शर्मा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार निर्वाचन विभाग अर्की लगातार यह प्रयास कर रहा है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित बनाया जा सके। इसके लिए प्रत्येक मतदाता को एक जागरूक नागरिक का कर्तव्य निभाते हुए मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने मतदान के माध्यम से ही हम लोकतंत्र को मज़बूत करने में अपना सहयोग दे सकते हैं। डॉ. हेमराज सूर्य और प्रो. योगेश कुमार ने कहा कि लोकतंत्र में हर एक मत का महत्व है और लोकतांत्रिक प्रणाली में सभी मतदाताओं को मतदान में अवश्य भाग लेना चाहिए। उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वृद्धजनों और दिव्यांगजनों को दी जाने वाली सुविधाओं की भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने आह्वान किया कि विद्यालय के छात्र-छात्राएं अपने माता-पिता एवं परिचितों को मतदान के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर जयनगर स्कूल के प्रधानाचार्य, प्राथमिक पाठशाला के हेड टीचर तथा अन्य शैक्षिक और गैर शैक्षिक कर्मचारी व बीएलओ सुपरवाइजर रणवीर सिंह, बीएलओ जयनगर सुनीता देवी, बीएलओ बैहंदी मधु शर्मा सहित अन्य वरिष्ठजन मौजूद थे।

.0.

सोलन में बताया एक-एक वोट का महत्वः डॉ. पूनम बंसल

सोलन: सेंट ल्यूक्स वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोलन में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमंडलाधिकारी (ना.) सोलन डॉ. पूनम बसंल ने की। डॉ. पूनम बंसल ने इस अवसर पर कहा कि लोकसभा चुनाव-2024 में सभी मतदाताओं को बढ़-चढ़ कर भाग लेते हुए लोकतंत्र को मज़बूत करने में अपना सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मतदाताओं की सहायता के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा विभिन्न मोबाइल एप भी विकसित किए गए हैं। वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से पात्र मतदाता अपने मतदान सम्बन्धी सभी प्रश्नों का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इन एप के माध्यम से मतदाता सूची में वह अपना नाम जांच सकते हैं, प्रत्याशी का विवरण जाना जा सकता है, अपने मतदान केन्द्र का पता लगाया जा सकता है, ई-वोटर कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है, चुनाव परिणाम की जानकारी प्राप्त की जा सकती है तथा मतदान से सम्बन्धित शिकायतें एवं सुझाव भी दिए जा सकते हैं। उन्होंने 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा मतदाताओं से मतदाता सूची में अपना पंजीकरण करवाने का आग्रह भी किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मज़बूती प्रदान करने में एक-एक मतदाता का अमूल्य योगदान होता है। उन्होंने सभी का आह्वान किया कि प्रथम जून, 2024 को शत-प्रतिशत मतदान हो, इसके लिए मतदाता अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें।

डॉ. पूनम बंसल ने मतदान केंद्रों पर मिलने वाली सुविधाएं जैसे व्हील चेयर, कतार रहित मतदान, रैम्प इत्यादि के बारे में भी उपस्थित मतदाताओं को जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर सैंट ल्यूक्स वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोलन के विद्यार्थियों ने भाषण और नुक्कड़-नाटक के माध्यम से मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर उप निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. जगदीश चंद नेगी, स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. बी.एन. कमल, हेमेंद्र शर्मा, प्रधानाचार्य लविना पिंटो सहित स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी मौजूद थे।

आपदा के लिए विशेष राहत पैकेज के नाम पर केन्द्र से एक धेला नहीं मिलाः धर्माणी

. बिना केन्द्रीय सहायता के राज्य सरकार ने आपदा प्रभावितों को दिया 4500 करोड़ रूपये का पैकेज

शिमला : तकनीकी शिक्षा एवं नगर नियोजन मंत्री राजेश धर्माणी ने आज यहां भाजपा नेताओं पर पलटवार करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में पिछले साल आई भयंकर आपदा में भाजपा का योगदान शून्य है। धर्माणी ने कहा कि केन्द्र सरकार ने विशेष राहत पैकेज के नाम पर हिमाचल प्रदेश के आपदा प्रभावितों को एक धेला नहीं दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह के नेतृत्व में अपने सीमित संसाधनों से 4500 करोड़ रूपये का पैकेज प्रभावितों को प्रदान किया, जिससे उन्हें मुश्किल घड़ी में बड़ी राहत मिली। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावितों को फिर से बसाने के लिए राज्य सरकार ने वर्षों से चले आ रहे राहत एवं पुनर्वास नियमों में बदलाव किया, क्योंकि पुराने नियमों के अनुसार मिलनी वाली मुआवजा राशि बहुत कम थी। इस मामूली राहत से किसी भी आपदा प्रभावित के लिए अपने घर का पुनः निर्माण करना संभव नहीं होता है। लेकिन वर्तमान राज्य सरकार ने मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए मुआवजे राशि में ऐतिहासिक बढ़ौतरी कर पूरे देश के समाने एक मिसाल पेश की। राजेश धर्माणी ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने अपने सीमित संसाधनों से राज्य के लगभग 25,000 आपदा प्रभावित परिवारों को फिर से बसाया है। राहत पैकेज के तहत घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने पर मिलने वाली 1.30 लाख रूपये की सहायता राशि को 7 लाख रूपये किया गया। आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त होने वाले मकान की मुआवजा राशि को 6000 रूपये से बढ़ाकर एक लाख रूपये किया गया। यही नहीं, गौशालों, पशुधन तथा कृषि योग्य भूमि को होने वाले नुक्सान के मुआवजे में भी ऐतिहासिक बढ़ौतरी की गई। इसके साथ ही प्रभावितों के पुनर्वास के लिए 31 मार्च, 2024 तक रसोई गैस का कुनैक्शन तथा खाने पीने की सामग्री निशुल्क प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि घरों के पुनर्निर्माण के लिए सीमेंट भी सरकारी दरों पर उपलब्ध करवाया गया। तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश के इतिहास में ऐसा राहत पैकेज पहली बार दिया गया और किसी भी आपदा की स्थिति में प्रभावितों को मिलने वाला यह सबसे अधिक उदार पैकेज है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने आपदा के समय केवल मात्र राजनीति की और प्रदेश की आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने पर लाए गए विधानसभा प्रस्ताव का समर्थन न कर आपदा प्रभावितों के जख्मों पर नमक छिड़का। उन्होंने कहा कि आपदा की घड़ी में केन्द्र से विशेष राहत पैकेज प्राप्त करने में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू बार बार केन्द्रीय मंत्रियों से मिलते रहे जबकि भाजपा के तीनों सांसदों ने एक बार भी यह मुद्दा संसद तथा प्रधानमंत्री के समक्ष नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि जिनका आपदा प्रभावितों की सहायता में कोई योगदान नहीं है वे राज्य सरकार से सवाल पूछने की हकदार नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता जानती है कि आपदा में कौन उनके साथ खड़ा रहा।

ई.वी.एम. तथा वी.वी.पैट. मशीनों की प्रथम स्तरीय रैंडमाइजेशन सम्पन्न….

सोलन: लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा की अध्यक्षता में आज उपायुक्त कार्यालय के एन.आई.सी. सभागार में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ई.वी.एम) व वोटर वैरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वी.वी.पैट.) मशीनों की मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रथम स्तरीय रैंडमाइजेशन की गई। मनमोहन शर्मा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ज़िला में उपलब्ध बैलेट यूनिट (बीयू)-941, कन्ट्रोल यूनिट (सीयू)-812 तथा वी.वी.पैट.-956 मशीनों की प्रथम स्तरीय छंटनी प्रक्रिया मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की उपस्थिति में कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर के माध्यम से पूरी पारदर्शिता के साथ की गई। इसके उपरांत ज़िला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के लिए इनका आबंटन किया गया। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ई.वी.एम. व वी.वी.पैट. अतिरिक्त संख्या में रखी जानी अनिवार्य हैं ताकि मतदान के दौरान इनमें कोई खराबी आने पर तुरंत दूसरी ई.वी.एम. से बदला जा सके।

ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 50-अर्की विधानसभा क्षेत्र के 134 मतदान केन्द्रों के लिए 184 बीयू, 184 सीयू व 217 वी.वी.पैट., 51-नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 121 मतदान केन्द्रों के लिए 166 बीयू, 166 सीयू तथा 196 वी.वी.पैट, 52-दून विधानसभा क्षेत्र के 100 मतदान केन्द्रों पर 137 बीयू, 137 सीयू तथा 161 वी.वी.पैट., 53-सोलन (अ.जा.) विधानसभा क्षेत्र के 130 मतदान केन्द्रों के लिए 179 बीयू, 179 सीयू तथा 210 वी.वी.पैट. तथा 54-कसौली (अ.जा.) विधानसभा क्षेत्र के 107 मतदान केन्द्रों के लिए 146 बीयू, 146 सीयू तथा 172 वी.वी.पैट. आबंटित किए गए। इसके अतिरिक्त 129 बीयू ज़िला में उपलब्ध रहे।
इस अवसर पर ज़िला के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को ई.वी.एम. तथा वी.वी.पैट. के रैंडमाइजेशन की एक-एक सत्यापित प्रति भी उपलब्ध करवाई गई। प्रथम स्तरीय रैंडमाईजेशन में अतिरिक्त ज़िला दण्डाधिकारी एवं नोडल अधिकारी (ई.वी.एम.) अजय कुमार यादव, तहसीलदार निर्वाचन ऊषा चौहान, नायब तहसीलदार दीवान सिंह ठाकुर, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के शिवदत्त ठाकुर व मधु ठाकुर, भारतीय जनता पार्टी के चन्द्रकांता शर्मा, बहुजन समाजवादी पार्टी के राकेश बरार व सुनीता चौहान तथा आम आदमी पार्टी के भरत ठाकुर उपस्थित थे।

Joe Biden Controversial Statement : जो बाइडेन ने भारत के खिलाफ उगला जहर, बताया ‘जेनोफोबिक’ देश

America Joe Biden Updates : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चीन, रूस के साथ भारत के खिलाफ भी गलत बयानबाजी की है, जिस पर वह अब घिरते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, जो बाइडेन ने भारत, चीन, रूस और जापान को जेनोफोबिक देश कहा है. जेनोफोबिक उनको कहा जाता है, जो बाहरी लोगों से नफरत करते हैं. यानी बाइडेन ने भारत को एक ऐसा देश कहा है, जो दूसरे देशों के लोगों से नफरत करता है. जो बाइडेन के इस बयान के बाद निंदा की जा रही है. बाइडेन ने कहा कि चीन, जापान और भारत में जेनोफोबिया की वजह से ही विकास धीमा है. उनका मानना है कि माइग्रेशन अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा रहा है, लेकिन ये देश जेनोफोबिया की भावना की वजह से माइग्रेशन के नाम से डरते हैं.

भारत जैसे देश अप्रवासियों को बोझ समझते हैं’
दरअसल, अमेरिका में इस साल नवंबर में राष्ट्रपति का चुनाव है. बाइडेन भी चुनाव रैलियों को संबोधित कर रहे हैं. बुधवार को बाइडेन एशियाई और दूसरे गैर अमेरिकी मूल के लोगों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने अप्रवासियों का मुद्दा उठाया. बाइडेन ने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था के बढ़ने का एक कारण आप जैसे अनेक लोग हैं. हम अप्रवासियों का स्वागत करते हैं, लेकिन कई देश प्रवासियों को बोझ समझते हैं. आज चीन आर्थिक रूप से इतनी बुरी तरह क्यों रुक रहा है, जापान को परेशानी क्यों हो रही है, रूस को क्यों दिक्कत है, भारत क्यों नहीं बढ़ रहा है, क्योंकि वे जेनोफोबिक हैं. वे अप्रवासियों को नहीं चाहते, लेकिन सच ये है कि आप्रवासी ही हमें मजबूत बनाते हैं.

नवंबर में हैं अमेरिका में चुनाव

इस साल नवंबर में होने वाले चुनाव से पहले माइग्रेशन एक बड़ा मुद्दा बन गया है. रिपब्लिक पार्टी भी इसको उठा रही है. वहीं, डेमोक्रेटिक बाइडेन भी इस पर बात कर रहे हैं. बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रंप की अप्रवासी विरोधी बयानबाजी की भी निंदा की है. बाइडेन का कहना है कि प्रवासी परेशानी का सबब नहीं, हमारी अर्थव्यवस्था का अहम हिस्सा हैं.

Vaccine Certificate: कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट से गायब हुई पीएम मोदी की तस्वीर? टेक्निकल गड़बड़ी या वजह कुछ और, यहां जानिए

Covid Vaccine Certificate: कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर को हटा दिया गया है. कोरोना महामारी के दौर में वैक्सीनेशन करवाने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा सर्टिफिकेट जारी किए गए थे, जिस पर नीचे की ओर पीएम मोदी की तस्वीर होती थी. तस्वीर में ‘Together, India will defeat COVID-19’ … Read more

हिमाचल में अपने गढ़ों को मजबूत कर रहे कांग्रेस और भाजपा के दिग्गज….

शिमला: लोकसभा की चार और विधानसभा की छह सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान से एक महीने पहले कांग्रेस और भाजपा के दिग्गज अपने-अपने गढ़ों को मजबूत कर रहे हैं। कुछ वक्त से नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह मंडी लोकसभा सीट से ज्यादा बाहर नहीं निकल रहे हैं। बीच-बीच में पन्ना प्रमुख सम्मेलन में ही जयराम मंडी से बाहर जा रहे हैं। उनकी इस सीट से सीधे-सीधे प्रतिष्ठा जुड़ी हुई है। हालांकि, अगले कुछ दिन वह शिमला में होंगे और फिर मंडी का रुख करेंगे। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल भी शिमला सीट को ही ज्यादा वक्त दे रहे हैं। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का हमीरपुर पर खास फोकस है। इसकी वजह यह है कि उनके इस गृह संसदीय क्षेत्र के तहत ही चार विधानसभा हलकों बड़सर, कुटलैहड़, सुजानपुर और गगरेट में उपचुनाव भी हो रहे हैं। इसी वजह से उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री भी ज्यादातर समय अपने गृह संसदीय क्षेत्र के ऊना जिले को ही दे रहे हैं। यहां लोकसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से टक्कर है। हालांकि, मुख्यमंत्री सुक्खू को अन्य संसदीय क्षेत्रों के लिए भी समय निकालना पड़ रहा है। एक सप्ताह में वह हमीरपुर के अलावा शिमला और मंडी संसदीय क्षेत्रों के दौरे भी कर चुके हैं। 26 फरवरी को मुख्यमंत्री ने शिमला के डोडरा क्वार और सिरमौर के राजगढ़ में जनसभाएं कीं। 28 को वह लाहौल स्पीति के केलांग गए। उन्होंने वहां टिकट के दावेदारों के साथ अलग-अलग बैठकर भी मंत्रणा की। 28 अप्रैल को सुक्खू ने शिमला स्थित सरकारी आवास ओकओवर में प्रत्याशी चयन को लेकर रणनीति बनाई। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह मंडी से सिटिंग सांसद हैं और उनके बेटे मंत्री विक्रमादित्य अब यहां से चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में यह सीट उनके लिए भी नाक का सवाल बनी है। कांग्रेस हाईकमान अपने दुर्ग को बचाए रखने का जिम्मा उन्हें सौंप चुका है। एक हफ्ते की बात की जाए तो प्रदेश में इसी तरह की स्थिति रही है। 26 अप्रैल को प्रतिभा रामपुर भी गई थी। हिमाचल में चुनाव अंतिम चरण में है तो अभी प्रचार के लिए वक्त है। कई नेता इसलिए अभी कुछ क्षेत्रों में सक्रिय हैं। आने वाले वक्त में सक्रियता अन्य क्षेत्रों में भी बढ़ेगी। कुछ समय बाद राष्ट्रीय स्तर के नेता भी हिमाचल आएंगे। मुख्यमंत्री सुक्खू पूरे प्रदेश को वक्त दे ही रहे हैं। मंडी लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी कंगना रणौत के चुनाव प्रचार में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर कड़ी मेहनत कर रहे हैं। मंडी जयराम ठाकुर का गृह संसदीय क्षेत्र है और उनके मुख्यमंत्री रहते हुए भाजपा ने यह सीट जीतने के बाद उपचुनाव में गंवा दी थी। जबकि अन्य तीनों लोकसभा सीटों पर भाजपा काबिज थी। नेता प्रतिपक्ष ने प्रत्याशी कंगना रणौत के साथ सुंदरनगर के डैहर में मोर्चा संभाला। 27 अप्रैल को नेता प्रतिपक्ष ने भाजपा मंडल रामपुर के पन्ना प्रमुख सम्मेलन में भाग लिया।
28 अप्रैल को जयराम ठाकुर ने अपने गृह संसदीय क्षेत्र के किन्नौर के रिकांगपिओ में प्रचार संभाला। उनके साथ मंडी से लोकसभा प्रत्याशी कंगना भी प्रचार में उपस्थित रहीं। जयराम ठाकुर एक मई को ही मंडी से बाहर ठियोग में पन्ना प्रमुख सम्मेलन में भाग लेने निकले। उधर, डॉ. बिंदल सिरमौर के राजगढ़ के नारग क्षेत्र में पन्ना प्रमुख सम्मेलन में विशेष रूप से उपस्थित रहे। 24 अप्रैल को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने नाहन की मात्तर पंचायत में चुनावी अभियान में भाग लिया था। भाजपा के नेता राष्ट्रीय कार्यक्रमों जैसे पन्ना प्रमुख सम्मेलन या बूथ विजय सम्मेलन में सभी क्षेत्रों में जा रहे हैं। जयराम ठाकुर और राजीव बिंदल जैसे बड़े नेता भी ऐसे कार्यक्रमों में जा रहे हैं। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं तो राष्ट्रीय नेताओं की रैलियां और कार्यक्रम भी तय हो रहे हैं।

खेल छात्रावास में प्रवेश के लिए 6 मई से होंगे खिलाडियों के ट्रायल

शिमला : युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के एक प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए यहां बताया कि खेल छात्रावास ऊना, बिलासपुर तथा खेलो इंडिया उत्कृष्टता केन्द्र बिलासपुर में सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश हेतु इंदिरा स्टेडियम ऊना तथा लुहणू स्टेडियम बिलासपुर में स्पर्धावार ट्रायल का आयोजन करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि खेल छात्रावास ऊना में लड़कों के प्रवेश हेतु बालीबॉल और कुश्ती ट्रायल का 6 मई, 2024 तथा हाकी एवं जूडो ट्रायल का 7 मई, 2024 को प्रातः 10 बजे से आरम्भ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि खेल छात्रावास बिलासपुर में लड़कों एवं लड़कियों के प्रवेश हेतु एथलैटिक्स और लड़कों के लिए हैंडबाल ट्रायल का 9 मई, 2024 तथा लड़कों एवं लड़कियों के लिए कबड्डी ट्रायल 10 मई, 2024 को प्रातः 10 बजे से आरम्भ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि खेलो इंडिया उत्कृष्टता केन्द्र बिलासपुर तथा खेल छात्रावास बिलासपुर में लड़कों एवं लड़कियों के प्रवेश हेतु एथलैटिक्स, जूडो और बॉक्सिंग के लिए 11 मई तथा 12 मई, 2024 को प्रातः 10 बजे से ट्रायल आरम्भ किया जाएगा।

प्रवक्ता ने बताया कि स्कूली खेल, राज्य व राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों तथा उदीयमान खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जाएगी। सभी संबंधित खिलाड़ी कार्यक्रमानुसार अपनी शैक्षणिक, आयु प्रमाणपत्र एवं खेल उपलब्धियों के मूल प्रमाणपत्रों का एक सैट सत्यापित छायाप्रति तथा दो पासपोर्ट फोटो सहित परीक्षण केन्द्र में जमा करवाएं। उन्होंने कहा कि खेल छात्रावास बिलासपुर तथा खेलो इंडिया उत्कृष्टता केन्द्र बिलासपुर हेतु खिलाड़ियों का पंजीकरण ऑनलाईन 8 मई, 2024 तक होगा। इसके लिए इच्छुक आवेदनकर्ता निर्धारित प्रपत्र विभागीय वैबसाइट himachal.nic.in/yss  से डाउनलोड करके आवेदन पत्र को भरकर संबंधित जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी, बिलासपुर तथा ऊना को dyssobilaspur@gmail.com तथा Dscuna@gmail.com पर भेज सकते हैं।

इसके अतिरिक्त ऑनलाइन पंजीकरण केवल उन अभ्यर्थियों के लिए है जो किसी कारणवश ऑनलाइन पंजीकरण नहीं कर पाएंगें। ऐसे अभ्यर्थियों के लिए कार्यक्रमानुसार प्रातः 9 बजे से लुहणू स्टेडियम, बिलासपुर तथा इंदिरा स्टेडियम ऊना में पंजीकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ट्रायल में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को विभाग द्वारा किसी भी प्रकार का टीए/डीए नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रवेश के लिए खिलाड़ियों की आयु सीमा 13 से 19 वर्ष निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि 13 वर्ष से 15 वर्ष आयुवर्ग के खिलाड़ियों को वरीयता दी जाएगी। चुने हुए खिलाड़ियों को मुफ्त आवास, भोजन, चिकित्सा, बीमा, खेल किट, खेल सामान व आधुनिक प्रशिक्षण दिया जाएगा और खिलाड़ी किसी भी स्कूल या कॉलेज से पढ़ाई जारी रख सकते हैं।

उन्होंने बताया कि चयन प्रतियोगिता में प्रवेश हेतु 13 वर्ष आयुवर्ग के आवेदनकर्ता के लिए लम्बाई 158 सेंटीमीटर एवं वजन 43 किलोग्राम, 14 वर्ष आयुवर्ग के लिए 164 सेंटीमीटर एवं वजन 49 किलोग्राम और 15 वर्ष आयुवर्ग के लिए लम्बाई 165 सेंटीमीटर और 50 किलोग्राम वजन का न्यूनतम शारीरिक मापदंड निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा क सम्बंधित खेलों में राज्य, राष्ट्रीय सब जूनियर, जूनियर व स्कूली स्तर के पदक विजेता खिलाड़ी न्यूनतम शारीरिक मापदंड पूरा न करने की स्थिति में भी प्रवेश के लिए पात्र होंगे।

ISI और चीन का हाथ! रूस के वीपीएन से ईमेल… 200 स्कूलों में सनसनी के पीछे और कौन ?

दिल्ली :

दिल्ली-एनसीआर की तकरीबन 250 से ज्यादा स्कूलों को बम की धमकी वाले मेल VPN के इस्तेमाल से रूसी डोमेन (.ru) के जरिए भेजे गए थे. हूबहू इसी तर्ज पर बीते साल 12 अप्रैल को दक्षिणी दिल्ली के सादिक नगर स्थित द इंडियन स्कूल को भी ईमेल से फर्जी धमकी मिली थी, जिसमें (.ru) कंट्री कोड का इस्तेमाल किया गया था. जांच में शामिल कुछ अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है. साथ ही उन्होंने इस बात पर जोर दिया है कि, ऐसी परिस्थितियों में लोगों पर नज़र रखना मुश्किल हो सकता है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, उन्हें “गहरी साजिश” का संदेह है. इस मामले में भारतीय दंड संहिता (IPC) और सूचना प्रौद्योगिकी (IT) अधिनियम के तहत आपराधिक साजिश, गुमनाम संचार और अन्य आरोपों में मामला दर्ज किया है.

जांच में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि, धमकी रूस स्थित डोमेन वाली आईडी ‘savariim@mail.ru’ से भेजी गई थी, लेकिन हो सकता है कि यूजर ने अपने IP (इंटरनेट प्रोटोकॉल) पते को छिपाए रखने के लिए कई आईडी से ईमेल को बाउंस कर दिया हो. साथ ही संभावना जताई है कि, IP एड्रेसेस VPN से जुड़े हो सकते हैं, जिससे इसके पीछे मौजूद असल शख्स की कनेक्टिविटी स्थापित करना एक चुनौती बन सकती है.

अधिकारी ने कहा कि, फिलहाल विभाग इंटरपोल को डेमी आधिकारिक (DO) पत्र भेजकर मदद मांगेंगा, जिसमें ईमेल ए़ड्रेस के लिए साइन अप करने वाले व्यक्ति की डिटेल मांगी जाएगी. साथ ही रजिस्ट्रेंट की डिटेल के लिए वह रूसी कंपनी से भी संपर्क करेंगे.

आप भी तैयार कर सकते हैं अकाउंट

गौरतलब है कि, Mail.ru रूसी कंपनी VK की ओर से मुहैया की जाने वाली ईमेल सेवा है, ठीक उसी तरह जैसे Gmail या Outlook क्रमशः Google और Microsoft द्वारा दी जाने वाली ईमेल सेवाएं हैं. जहां .ru रूसी वेबसाइटों के लिए कंट्री कोड शीर्ष-स्तरीय डोमेन है, जैसे .in भारत के लिए है. जिस तरह Gmail और Outlook दुनिया में कहीं भी कोई भी व्यक्ति अपना अकाउंट तैयार कर सकता है, उसी तरह Mail.ru का अकाउंट भी कहीं से भी बनाया जा सकता है, जिसके जरिए इमेल भेजे और प्राप्त किए जा सकते हैं. हालांकि इसका ये मतलब नहीं है कि, ईमेल का ओरेजन रूस में हुआ हो।

कौन है राजस्थान के श्याम रंगीला.. जो PM मोदी के खिलाफ वाराणसी से लड़ेंगे चुनाव…

दिल्ली :Lok Sabha elections 2024: देशभर में लोकसभा चुनाव की चर्चा है. इसी बीच खबर है कि, मशहूर कॉमेडियन श्याम रंगीला (Comedian Shyam Rangeela), प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे. बता दें कि सोशल मीडिया पर रंगीला पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की नकल करने के लिए फेसम हैं, आए दिन उनके कई सारे वीडियो वायरल होते रहते हैं. मूल रूप से राजस्थान के श्रीगंगानगर से ताल्लुक रखने वाले रंगीला बतौर स्वतंत्र उम्मीदवार पीएम मोदी के खिलाफ लोकसभा के रण में उतरेंगे.

गौरतलब है कि, कॉमेडियन श्याम रंगीला ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लटेफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि, वह पीएम को “उनकी भाषा में जवाब” देने के लिए वाराणसी आ रहे हैं. इस 2:46 अवधि की वीडियो में 29 वर्षीय कॉमेडियन रंगीला कहते हैं, “मैं, श्याम रंगीला, हास्य कलाकार, आपके साथ अपने मन की बात करने आया हूं. आप सभी के मन में एक सवाल है: क्या आप श्याम रंगीला के वाराणसी से चुनाव लड़ने के बारे में खबरों में जो सुन रहे हैं वह सच है? क्या यह एक मज़ाक है? मैं आपको बता दूं, यह कोई मजाक नहीं है… मैं पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ रहा हूं… इस लोकतंत्र में कोई भी चुनाव लड़ सकता है, और मैं ऐसा एक कारण से कर रहा हूं. रंगीला ने वीडियो में आगे पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ने वजह का भी जिक्र किया है।

राजस्थान के श्रीगंगानगर में रहने वाले श्याम रंगीला पहली बार साल 2017 में सुर्खियों में आए, जब पीएम मोदी की नकल करते हुए उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. इसके बाद से रंगीला अलग-अलग मौकों पर पीएम की नकल करते हुए वीडियो बनाते नजर आते रहे. इस बीच कई बार वो विवादों से भी घिरे. बता दें कि, सिर्फ मोदी ही नहीं, बल्कि रंगीला राहुल गांधी समेत अन्य राजनीतिक हस्तियों की भी हूबहू नकल उतारने में माहिल हैं.

ज्ञात हो कि, रंगीला ने पहली बार 2022 में आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल होकर राजनीति में प्रवेश किया. हालांकि, कुछ ही समय बाद, उन्होंने यह कहते हुए स्वतंत्र रूप से काम करने का फैसला किया कि “वह अपने मालिक खुद हैं।