Home » Uncategorized » हिमाचल में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम का आगाज, हमीरपुर में सीएम सुक्खू ने की अध्यक्षता

हिमाचल में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम का आगाज, हमीरपुर में सीएम सुक्खू ने की अध्यक्षता

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार की ओर से सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम का आगाज बुधवार को हुआ। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कार्यक्रम का शुभारंभ गृह विधानसभा क्षेत्र नादौन की गोईस पंचायत से किया। पूर्व भाजपा सरकार में हिमाचल प्रदेश में जन मंच का आयोजन किया जाता था, जबकि सरकार गांव के द्वारा कार्यक्रम को अब इसका तोड़ माना जा रहा है। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियां लगाई गईं और निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर भी आयोजित किया गया है। वहीं, पंडाल में सरकारी विभागों के इन स्टॉल पर कांग्रेस पार्टी के झंडे भी नजर आए। इतना ही नहीं पंडाल में भी पार्टी के झंडे लगाए गए।

कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का जोरदार स्वागत हुआ। वहीं, किन्नौर जिले के चगांव में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय मंत्री जगत नेगी की अध्यक्षता में शुरू हुआ। इस कार्यक्रम में क्षेत्र की अन्य पंचायतों ने भी भाग लिया। मंत्री ने इस दौरान लोगों की समस्याओं को सुना। इस दौरान मंत्री ने पौधारोपण भी किया। इस दौरान विभिन्न विभागों के स्टॉलों का भी अवलोकन किया। इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का अयोजन हुआ। कुल्लू जिला के बजौरा में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने की। इससे पहले उनका भव्य स्वागत हुआ। कार्यक्रम में बजौरा, शुरड़, नियूल, हाट,कलहेली सहित सात पंचायत के लोगों की शिकायतों व समस्याओं को सुना व उनका समाधान किया गया। इससे पहले उन्होंने विभिन्न विभागों की विकासात्मक प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।

सोलन जिले की नौणी पंचायत के मझगांव में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल की अध्यक्षता में शुरू हुआ।

इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना। कार्यक्रम में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।  सिरमौर जिले के बकरास में उद्योग एवं संसदीय मामले मंत्री हर्षवर्धन चौहान की अध्यक्षता में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन शिलाई विधानसभा क्षेत्र की अन्य पंचायतों ने भी किया जाएगा। कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं को सुना।

पलोहड़ा में कृषि मंत्री ने सुनीं समस्याएं 
इसी कड़ी में कृषि मंत्री प्रो चंद्र कुमार ने बुधवार को कांगड़ा जिले के ज्वाली विस क्षेत्र के पलोहड़ा में इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर कृषि मंत्री ने पेयजल, बिजली, सड़क और स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं का निपटारा किया। उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि ज्वाली विस क्षेत्र के बाद दूसरे चरण में जिला के अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी अलग-अलग दिन ये कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री या कैबिनेट मंत्री करेंगे। उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों में पंचायतीराज संस्थाओं के जनप्रतिनिधि, सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों और आम लोगों को आमंत्रित किया, ताकि जनसमस्याओं का निवारण मौके पर ही किया जा सके।

Leave a Comment

[democracy id="1"]