संवेदनशीलता के साथ आमजन की समस्याओं का समाधान करें सुनिश्चित : डॉ. शांडिल

. नशा निवारण अभियान के तहत सभी को दिलाई शपथ

सोलन: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि नशा निवारण हम सब का उत्तरदायित्व है और युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने के लिए सभी को अपनी भूमिका का निर्वहन करना होगा। डॉ. शांडिल आज सोलन की ग्राम पंचायत नौणी में आयोजित ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम में नशा निवारण अभियान के तहत हस्ताक्षर पट्ट पर हस्ताक्षर करने उपरांत उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। डॉ. शांडिल ने कहा कि नशा मुक्ति के लिए जागरूकता आवश्यक है और युवा पीढ़ी को नशे को न कहना सीखना होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार नशे पर अंकुश लगाने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है। इस दिशा में अध्यापकों, अभिभावकों और युवाओं को मिलकर कार्य करना होगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को नशे से दूर रहने और समाज को नशा निवारण के विषय में जागरूक बनाने के लिए शपथ भी दिलाई।


उन्होंने इस अवसर पर सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पूरी संवेदनशीलता के साथ आमजन की समस्याओं का समाधान करें। उन्होंने राजस्व विभाग को निर्देश दिए कि राजस्व सम्बन्धी मामलों के निपटारे में अनुचित विलम्ब न किया जाए। उन्होंने कहा कि इंतकाल इत्यादि के मामलों को प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार समयबद्ध सुलझाया जाए। उन्होंने उपायुक्त सोलन को निर्देश दिए कि राष्ट्रीय राजमार्ग के फोरलेन निर्माण के कार्य के कारण विभिन्न स्थानों पर जल भराव जैसी समस्याओं के निपटारे के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को उचित निर्देश जारी किए जाएं।
स्वास्थ्य मंत्री ने विद्युत बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभिन्न ग्राम पंचायतों के निवासियों द्वारा लो वोल्टेज तथा विद्युत बोर्ड से सम्बन्धित जो शिकायतें दी गई हैं, उनके निर्धारित समयावधि में निपटारे के लिए बोर्ड के अधिकारी प्रभावितों से गांव में जाकर मिले।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता तथा राज्य पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक को निर्देश दिए कि गलानग के लिए पथ परिवहन निगम की छोटी बस सेवा आरम्भ करने के लिए उचित पग उठाए जाएं। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि खनोग-मतियूल सम्पर्क मार्ग की मुरम्मत के लिए मौके पर निरीक्षण सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने ज़िला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम को रबौन में उचित मूल्य की दुकान खोलने की सम्भावनाएं तलाशने के निर्देश दिए। डॉ. शांडिल ने पुलिस अधीक्षक सोलन को निर्देश दिए कि नौणी गांव के परस राम की शिकायत को नियमानुसार शीघ्र निपटाया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह प्रयास करें कि समस्याओं का निपटारा निर्धारित समयावधि में हो। उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने इस अवसर पर विश्वास दिलाया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जन समस्याओं का समयबद्ध निपटारा सुनिश्चित बनाया जा रहा है और यह प्रयास किया जा रहा है कि सभी विभाग जन समस्याओं के निवारण में कोताही न बरतें।
इस अवसर पर सूचना एवं जन सम्पर्क के कलाकारों ने लोगों को प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा नशा निवारण अभियान पर आधारित एक लघु नाटिका प्रस्तुति की गई।
ज़िला कांग्रेस समिति के अध्यक्ष शिव कुमार, खण्ड कांग्रेस समिति सोलन के अध्यक्ष संजीव ठाकुर, ग्राम पचंायत नौणी के प्रधान मदन हिमाचली, ग्राम पंचायत नौणी के उप प्रधान हरदेव सिंह, क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों के प्रधान, उप प्रधान, बीडीसी सदस्य, पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सिंह सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर मौजूद थे।

अब कॉलेजों में कंसल्टेंट डॉक्टर छुट्टी के दिन भी करेंगे वार्डों का दौरा..

शिमला: हिमाचल प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में कंसल्टेंट डॉक्टर अब रविवार और राजपत्रित अवकाश पर भी ड्यूटी पर आएंगे।  यह कंसल्टेंट डॉक्टर अपने-अपने विभागों के वार्डाें का दौरा कर मरीजों की जांच करेंगे, जिससे छुट्टी के दिन मरीजों को परेशानी न हो। चिकित्सा शिक्षा निदेशक डॉ. राकेश शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से निर्देश जारी होने के बाद  मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्यों को पत्र जारी कर दिए हैं। सरकार ने प्रदेश के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आईजीएमसी), अटल सुपर स्पेशिलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान (चमियाना), नेरचौक, टांडा, हमीरपुर, नाहन और चंबा मेडिकल कॉलेजों के मरीजों को सुविधा के लिए यह कदम उठाया है। अब तक कार्यदिवस पर ही चिकित्सक वार्डों का दौरा करते थे। वहीं यह भी कहा है कि कंसल्टेंट डॉक्टरों के रोस्टर बनाए जाएं और इन आदेशों की सख्ती से अनुपालना की जाए। आदेशों में यह भी स्पष्ट किया गया है कि कार्यदिवस पर आपातकालीन ड्यूटी पर कंसल्टेंट अपने वार्ड का शाम के समय राउंड करेंगे। 

हिमाचल में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम का आगाज, हमीरपुर में सीएम सुक्खू ने की अध्यक्षता

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार की ओर से सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम का आगाज बुधवार को हुआ। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कार्यक्रम का शुभारंभ गृह विधानसभा क्षेत्र नादौन की गोईस पंचायत से किया। पूर्व भाजपा सरकार में हिमाचल प्रदेश में जन मंच का आयोजन किया जाता था, जबकि सरकार गांव के द्वारा कार्यक्रम को अब इसका तोड़ माना जा रहा है। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियां लगाई गईं और निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर भी आयोजित किया गया है। वहीं, पंडाल में सरकारी विभागों के इन स्टॉल पर कांग्रेस पार्टी के झंडे भी नजर आए। इतना ही नहीं पंडाल में भी पार्टी के झंडे लगाए गए।

कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का जोरदार स्वागत हुआ। वहीं, किन्नौर जिले के चगांव में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय मंत्री जगत नेगी की अध्यक्षता में शुरू हुआ। इस कार्यक्रम में क्षेत्र की अन्य पंचायतों ने भी भाग लिया। मंत्री ने इस दौरान लोगों की समस्याओं को सुना। इस दौरान मंत्री ने पौधारोपण भी किया। इस दौरान विभिन्न विभागों के स्टॉलों का भी अवलोकन किया। इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का अयोजन हुआ। कुल्लू जिला के बजौरा में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने की। इससे पहले उनका भव्य स्वागत हुआ। कार्यक्रम में बजौरा, शुरड़, नियूल, हाट,कलहेली सहित सात पंचायत के लोगों की शिकायतों व समस्याओं को सुना व उनका समाधान किया गया। इससे पहले उन्होंने विभिन्न विभागों की विकासात्मक प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।

सोलन जिले की नौणी पंचायत के मझगांव में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल की अध्यक्षता में शुरू हुआ।

इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना। कार्यक्रम में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।  सिरमौर जिले के बकरास में उद्योग एवं संसदीय मामले मंत्री हर्षवर्धन चौहान की अध्यक्षता में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन शिलाई विधानसभा क्षेत्र की अन्य पंचायतों ने भी किया जाएगा। कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं को सुना।

पलोहड़ा में कृषि मंत्री ने सुनीं समस्याएं 
इसी कड़ी में कृषि मंत्री प्रो चंद्र कुमार ने बुधवार को कांगड़ा जिले के ज्वाली विस क्षेत्र के पलोहड़ा में इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर कृषि मंत्री ने पेयजल, बिजली, सड़क और स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं का निपटारा किया। उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि ज्वाली विस क्षेत्र के बाद दूसरे चरण में जिला के अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी अलग-अलग दिन ये कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री या कैबिनेट मंत्री करेंगे। उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों में पंचायतीराज संस्थाओं के जनप्रतिनिधि, सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों और आम लोगों को आमंत्रित किया, ताकि जनसमस्याओं का निवारण मौके पर ही किया जा सके।

हिमाचल के डिपुओं पर नहीं मिल रहा राशन, 3 दिन से सर्वर डाउन; उपभोक्ता परेशान

शिमला: हिमाचल के सरकारी डिपुओं पर उपभोक्ताओं को बीते तीन दिनों से राशन नहीं मिल पा रहा है। सर्वर डाउन होने के चलते उपभोक्ताओं को राशन नहीं दिया जा रहा है। रोजाना प्रदेश भर में लाखों उपभोक्ता राशन लेने डिपुओं पर तो आ रहे हैं लेकिन सर्वर डाउन होने के चलते उन्हें खाली हाथ वापिस लौटना पड़ रहा है। उपभोक्ता इस बात को लेकर खासे परेशान हैं और विभाग की कार्यप्रणाली से नाखुश नजर आ रहे हैं। उपभोक्ताओं का कहना है कि उन्हें लगातार तीन दिन हो गए डिपुओं पर आते हुए लेकिन सर्वर डाउन होने का हवाला देकर राशन नहीं दिया जा रहा है। उपभोक्ताओं ने सरकार से जल्द से जल्द सर्वर को सही करने की मांग उठाई है, ताकि उपभोक्ताओं को परेशानी न हो सके। साथ ही उपभोक्ताओं ने यह भी मांग रखी है कि यदि ऑनलाईन प्रणाली में कभी खामी आती है तो फिर उसके स्थान पर ऑफलाईन राशन देने का प्रावधान भी रखा जाए।

सर्वर को ठीक करने का कार्य जारी, जल्द बहाल होगी सेवा
वहीं, जब इस बारे में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग मंडी के जिला नियंत्रक पवन शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सर्वर डाउन होने के कारण दिक्कत आई है। दिक्कत का समाधान करने का कार्य लगातार जारी है। जल्द ही सेवाएं बहाल हो जाएंगी।

बिना अंगूठा लगाए नहीं दिया जाता राशन
ऑनलाईन प्रणाली के तहत हर डिपू पर मशीनें स्थापित की गई है जिन पर उपभोक्ता की डिटेल डालने के बाद उसे अंगूठा या अन्य उंगली को फिंगर प्रिंट सेंसर पर स्कैन करना होता है। सभी राशन कार्ड अब आधार कार्ड से लिंक हो चुके हैं और फिंगर प्रिंट की स्कैनिंग आधार कार्ड के माध्यम से ही होती है। लेकिन आधार कार्ड का सर्वर डाउन होने के कारण यह समस्या पेश आ रही है। वहीं विभाग ने अब ऑफलाईन राशन देने का प्रावधान ही समाप्त कर दिया है, जिस कारण ऐसी समस्या आने पर सारी व्यवस्था ही ठप हो जाती है।

रामलला प्राण प्रतिष्ठा पर सोलन में भी निकलेगी भव्य शोभायात्रा…

. अयोध्या में श्री राम लल्ला की मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में 22 जनवरी को सोलन में भी भव्य शोभायात्रा का होगा आयोजन..

सोलन : अयोध्या में श्री राम लल्ला की मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में 22 जनवरी को सोलन में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस यात्रा के आयोजक श्री श्याम परिवार ट्रस्ट सोलन , सनातन धर्म मंदिर सभा सोलन, अग्रवाल सभा सोलन और सोलन की समस्त सभाएं व धार्मिक समितियां मिलकर इस शोभा यात्रा का आयोजन कर रही हैं। ‌आज पत्रकार वार्ता के दौरान श्री श्याम परिवार ट्रस्ट के प्रधान व उनके अन्य सभा व समितियां के सदस्यों द्वारा बुधवार को सोलन के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रधान त्रिलोक अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 550 वर्षों के बाद 22 जनवरी को भगवान श्री राम अपने मंदिर में स्थापित हो रहे हैं। उनकी प्राण प्रतिष्ठा की गूंज पूरे विश्व में सुनाई दे रही है। सनातनियों के लिए यह ऐतिहासिक दिन है और इस दिन को हम सब भारतीय धूमधाम से आयोजित करें। दीपावली की तरह इस प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को भी धूमधाम से मनाया जाए। इसके लिए उनके सहयोगी संस्थाओं द्वारा मिलकर सोलन में एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह धार्मिक शोभायात्रा राजनीति से दूर हटकर आयोजित की जा रही है। इस शोभायात्रा में आकर्षक झांकियां, आतिशबाजी, दीप महोत्सव व पुष्प वर्षा, ध्वज यात्रा वाद्य यंत्रों व संगीत के साथ निकाली जाएगी। साथ ही उन्होंने सभी सोलन वासियों से आग्रह किया कि इस इस दिन सब अपने घर में कम से कम 11 दीपक जरूर जलाएं और एक साथ सभी दोबारा दीपावली का महोत्सव मनाएं। उन्होंने बताया कि सभी समितियों को जो भी कार्यभार सौंपा गया था वह पूरा कर लिया गया है। कल से शहर में सभी को निमंत्रण पत्र दिया जाएगा।
विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष रामकुमार बिंदल ने बताया कि इस दिन 15000 दीपों के साथ सोलन शहर को जगमगाया जाएगा। 10000 दीपक पुराने बस स्टैंड पर जलाए जाएंगे और 5000 दीपक सोलन के चिल्ड्रन पार्क में जलाए जाएंगे।।उन्होंने राम जी के भव्य मंदिर के बनने पर सभी को बधाई दी और कहा कि इतनी लंबी लड़ाई विश्व हिंदू परिषद द्वारा लड़ी गई है जिसमें 175 युद्ध हुए। 2 लाख के करीब लोग शहीद हुए। 1984 से विश्व हिंदू परिषद द्वारा यह लड़ाई लड़ी जा रही है और आज इतने लंबे इंतजार के बाद वह यह घड़ी आई है जब रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। 32 वर्षों से रामलला टेंट में रखे गए थे अब उन्हें मंदिर में स्थापित किया जाएगा। मात्र 8 करोड़ 25 लाख रुपए से यह मंदिर बनना शुरू हुआ था। उन्होंने कहा कि आज ₹3800 करोड़ रुपए इकट्ठा हो चुका है लोगों ने दिल खोलकर दान दिया है और रामलाल का भव्य मंदिर बनकर तैयार हुआ है।

श्याम परिवार के संयोजक अशोक गुप्ता ने बताया कि आतिशबाजी का भव्य आयोजन बस स्टैंड पर किया जा रहा है। जिसके लिए सहारनपुर से लोगों को बुलाया गया है । इसके अलावा सुंदर आकर्षक झांकियां का दर्शन भी सभी जनता को होगा। सोलन नगर को सुंदर तरीके से सजाया जाएगा। हर जगह समितियां व संस्थाओं द्वारा भंडारे का आयोजन किया जाएगा । अलग-अलग तरह के पकवान मिठाइयां और व्यंजन लोगों को प्रसाद के रूप में बांटे जाएंगे। उन्होंने कहा की शोभा यात्रा 2 बजे माता शुलिनी के मंदिर से शुरू होकर पुराना बस अड्डा, माल रोड़ होते हुए पुराने डीसी ऑफिस चौक से वापस आएगी। यात्रा रात्रि 10 बजे तक निकाली जाएगी। यात्रा में 1000 ध्वज शोभायमान होंगे जिन्हें लोग बाद में अपने घरों की छतों पर भी लगा सकते हैं। अग्रवाल सभा के प्रधान दिनेश गर्ग ने कहा कि इस शोभा यात्रा के लिए सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं । कल से सबको निमंत्रण पत्र बांटने शुरू हो जाएंगे और वह सरकार से भी आग्रह करेंगे कि सोलन शहर में मंदिर के लिए जमीन चिन्हित कर आवंटित की जाए ताकि यहां पर भगवान का भव्य मंदिर निर्माण हो सके। उन्होंने जिला प्रशासन से भी आग्रह किया कि वह ट्रैफिक व्यवस्था में सभी संस्थाओं को सहयोग करें। साथ ही नगर निगम सोलन सफाई व्यवस्था का जिम्मा संभालते हुए इस धार्मिक आयोजन में अपना सहयोग दें। श्री राम शोभा यात्रा समिति के मीडिया संयोजक मुकेश गुप्ता ने सभी देश व प्रदेशवासियों को इस मौके पर बधाई दी व सोलन वासियों से आग्रह किया कि सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर इस शोभा यात्रा का हिस्सा बने और भगवान के उत्सव में भी हो शामिल हो। धार्मिक संस्थाओं के साथ नवयुवक सभा, जन कल्याण सभा समिति, जगदंबा रामलीला कमेटी, साईं संजीवनी अस्पताल, वर्मा ज्वैलर्स, वाल्मीकि समिति के अलावा कई समितियां ने अपना सहयोग प्रदान किया है।शोभा यात्रा मे श्री जगदम्बा रामलीला सहयोग हेतु मंडल के निर्देशक हरिश मरवाह की अध्यक्षता मे राम दरबार के साथ तीन अन्य झांकियो के लिए मंडल के स्थानीय कलाकारो को पात्र बना कर तैयार किय जाएगा। वही इस दौरान राकेश अग्रवाल, पवन अग्रवाल, गौरव मित्तल, सुमित अग्रवाल, पवन गोयल, ललित गर्ग, राहुल गोयल, गौरव गुप्ता, अनुज गुप्ता, राकेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

प्राण प्रतिष्ठा से पहले ‘जटायु से जुड़े’ इस मंदिर में पूजा करने पहुंचे पीएम मोदी, गाया राम भजन…

PM Modi Sings ‘Shri Ram Jai Ram’ Bhajan: 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। इससे पहले मंगलवार से धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो गए हैं। पीएम मोदी अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे इससे पहले वो रामायाण से जुड़े आंध्र प्रदेश में स्थित विशेष मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को आंध्र प्रदेश के लेपाक्षी के वीरभद्र मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने राम भजन भी गाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीरभद्र मंदिर में पीएम मोदी राम भक्ति में लीन नजर आए। उन्होंने लेपाक्षी के वीरभद्र मंदिर में ‘श्री राम जय राम’ भजन गाया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने रंगनाथ रामायण के छंद भी सुने जो कि तेलुगु में है। बता दें कि आंध्र प्रदेश के लेपाक्षी का रामायण में विशेष स्थान है। शास्त्रों के अनुसार मान्यता है कि लेपाक्षी वो ही स्थान है, जहां रावण माता सीता का अपहरण करके ले जा रहा था, तब सीता माता को बचाते हुए जटायु यही गिरे थे।

यहीं घायल होकर गिरे थे जटायु

देवी सीता के अपहरण के दौरान रावण के साथ भयंकर युद्ध के बाद घायल पक्षी जटायु इसी स्थान पर गिर गए थे। मरते हुए जटायु को मोक्ष प्रदान करते हुए भगवान राम को जुटायु ने सीता को रावण द्वारा दक्षिण की ओर ले जाने के बारे में बताया था।

16वीं सदी में बनाया गया था मंदिर

वीरभद्र को भगवान शिव का ही रूप माना गया है। वीरभद्र मंदिर 16वीं सदी में बनाया गया था, जिसमें विजयनगर काल की वास्तुकला देखने को मिलती है। पीएम मोदी ऐसे वक्त पर इस मंदिर में पहुंचे हैं, जब 6 दिन बाद ही अयोध्या के रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है।

FASTag का इस्तेमाल करने वाले ध्यान दें! जल्दी से निपटा लें ये काम; 31 जनवरी से बदल जाएगा बड़ा नियम…

दिल्ली : एक वाहन,एक फास्टैग अभियान शुरू करने के साथ एनएचएआई ने टोल प्लाजा में लोगों को हो रही देरी और असुविधा को दूर करने के लिए 31 जनवरी के बाद उन सभी फास्टैग को अमान्य करने का फैसला किया है, जिनमें केवाईसी पूर्ण नहीं है। इसका मतलब है कि सभी को 31 जनवरी तक यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि उनके फास्टैग में केवाईसी यानी नो योर कस्टमर पूर्ण हो।

क्या है उद्देश्य

एनएचएआई ने कहा है कि इस कदम का उद्देश्य फास्टैग में गड़बड़ी को दूर करना और टोल प्लाजा में लोगों को सुगम आवाजाही की सुविधा प्रदान करना है। एनएचएआई को यह कदम इसलिए उठाना पड़ा, क्योंकि उसे एक फास्टैग से कई वाहन संबद्ध होने या कई वाहनों पर एक ही फास्टैग होने की शिकायतें मिली थीं।

बेहतर होंगी ये सुविधाएं

एनएचएआई का मानना है कि एक वाहन, एक फास्टैग की व्यवस्था लागू होने से इलेक्ट्रॉनिक टोल सिस्टम की क्षमता-दक्षता और बेहतर होगी। एनएचएआई के अनुसार, फास्टैग को केवाईसी से अपडेट करने का काम रिजर्व बैंक के दिशा निर्देशों के अनुसार किया जा रहा है। लोगों को अपने नवीनतम फास्टैग में केवाईसी की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी कर लेनी चाहिए ताकि उन्हें 31 जनवरी के बाद किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।

सिर्फ एक फास्टैग रख सकेंगे, पुराने हटाने होंगे

इसके साथ ही उन्हें अपने वाहन पर केवल एक फास्टैग ही रखना होगा। इसके पहले जारी किए गए सभी फास्टैग संबंधित लोगों को बैकों के जरिये खारिज करा देने होंगे। जिनके पास वाहन पर कई फास्टैग हैं, उन्हें नवीनतम फास्टैग में ही केवाईसी पूरा करना है।

Himachal Weather: मंडी में कोहरा, शिमला में धूप, 30 फीसदी फसल हुई प्रभावित

शिमला : हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. प्रदेश के मैदानी हिस्सों में शीतलहर चल रही है. तो वहीं मंडी और ऊना जिले में लगातार 2 दिन से न्यूनतम तापमान माइनस में रिकॉर्ड किया जा रहा है. मंडी में -0.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है तो वहीं कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान -11.1 डिग्री रिकॉर्ड की गई है. मंगलवार सुबह कांगड़ा, बिलासपुर, हमीरपुर, सोलन और सिरमौर के कई इलाकों में कोहरा छाया रहा. इसका असर गाड़ियों की आवाजाही पर भी नजर आया.

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों तक मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना, कांगड़ा, सिरमौर और सोलन में कोहरा छाया रह सकता है. इधर, मंगलवार को शिमला और आसपास के इलाकों में धूप निकली. हालांकि, मौसम विभाग ने 17 जनवरी को कुछ जगहों पर बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना जताई गई है. 18 से 22 जनवरी तक प्रदेशभर में मौसम साफ रह सकता है.

फसलों पर असर

बीते 4-5 महीनों से बारिश नहीं होने के कारण किसान खासे परेशान हो चुके हैं और अधिकतर जगह तो फसलें खराब भी होने लगी है. इन दिनों किसानों ने अपने खेतों में मटर, लहसुन, सरसों ,मूली, शलगम, गाजर जैसे फसल लगाए है, लेकिन बारिश नहीं होने की वजह से अब यह फसलें पीली पड़ने लगी है. सूखी ठंड और पाले का प्रकोप फलसों पर साफ नजर आने लगा है. जब इस बारे में किसानों से बात की तो उनका कहना है कि इन दिनों हमारे खेतों में सरसों, लहसुन , मटर, गोभी , मुल्ली, शलगम लगाई है, लेकिन बारिश नहीं होने के कारण अब फसले खराब होनी शुरू हो चुकी है. जिन जगहों पर पानी की कमी है वहां तो 90 फीसदी तक फसलें खराब हो चुकी है और पानी वाली जगह पर भी 30 फीसदी तक सुखी ठंड का असर फसलों पर साफ नजर आ रहा है. अगर आने वाले दिनों में भी बारिश नहीं हुई तो फसल पूरी तरह खराब हो जाएगी और हमारा खासा नुकसान हो जाएगा. अगर बात हिमाचल की करें तो पूरे हिमाचल में अधिकतर लोग खेती पर ही निर्भर रहते हैं. अगर फसलें ही अच्छी नहीं हुई तो किसान अपना गुजर बसर कैसे करेंगे.

पंजाब से हिमाचल आने वालों के लिए बहुत जरूरी खबर, 42 दिन तक बंद रहेगा ये सब…

पंजाब से हिमाचल आने वालों के लिए बहुत जरूरी खबर है। जी हां, अगर आप भी हिमाचल में घूमने का प्लान बना रहे है तो सावधान हो जाएं। दरअसल, हिमाचल के मनाली में 42 दिन तक मनोरंजन के सभी साधन बंद रहेंगे। यहां तक कि मंदिरों के कपाट, घंटियां, टीवी- रेडियो, देखना-सुनना सब पर प्रतिबंध लग गया है। यहां तक कि नौ गांवों में कृषि कार्य और गौशाला से गोबर निकालने की भी मनाही है। यह सब गांव-वासी खुशी-खुशी देवता को प्रसन्न करने के लिए करते है। सदियों से चली आ रही मान्यता के अनुसार यहां उझी घाटी के देवता मकर सक्रांति से तपस्या में लीन हो जाते है, जिस कारण यहां गांव में किसी भी तरह के मनोजंन, शोर-शराबे की अनुमति नहीं होती है।  गांववासी के अनुसार मकर संक्रांति पर देवता की मूर्ति पर कपड़े से छानी गई मिट्टी का लेप लगाया जाता है, जिसकी विधिवत पूजा के बाद कपाट बंद कर दिए जाते है। अब 42 दिन के बाद यानि की 26 फरवरी को  फागली उत्सव पर मंदिर के कपाट खोले जाएंगे। गांव वालों का मानना है कि स्वर्ग प्रवास से लौटने पर देवताओं का स्वागत होगा, जिसके बाद मंदिर के अंदर से लेपकुमकुम, सेब के पेड़ों के पत्ते, अनाज के दाने आदि निकले जाएंगे। इसी के आधार पर सालभर की भविष्यवाणी होगी।

Himachal News: अब भवनों का नक्शा पास करना हुआ और भी आसान, इन विभागों से नहीं लेगी पड़ेगी एनओसी….

शिमला: हिमाचल में अब भवनों के नक्शा पास करना आसान हो गया है। अगर किसी के प्लाट में बिजली के तार, पानी के पाइप या सरकारी जमीन साथ लगती है, तो उसके लिए विभागों से एनओसी की जरूरत नहींं है। भवन मालिकों को अंडरटेकिंग (शपथपत्र) देना होगा। इसके आधार पर नक्शा पास कर दिया जाएगा। सरकार के इस फैसले से लोगों को विभागों के चक्कर काटने से छुटकारा मिल जाएगा। नियमों में यह भी प्रावधान किया है कि अगर कोई भी प्लाट मालिक फर्जी अंडरटेकिंग देता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Amar Ujala
एप डाउनलोड करें
होम

हिमाचल प्रदेश

कांगड़ा

चम्बा

बिलासपुर

मंडी

रामपुर बुशहर

सिरमौर

सोलन

हमीरपुर (हि. प्र.)
भारत जोड़ो न्याय यात्रा
WEF 2024
Dantewada
Dhanush
Rishabh Pant
Army
Defence
17 जनवरी का राशिफल
Varanasi
Bareilly
विज्ञापन
Himachal News: अब भवनों का नक्शा पास करना हुआ आसान, इन विभागों से नहीं लेगी पड़ेगी एनओसी
अमर उजाला ब्यूरो, शिमला Published by: Krishan Singh Updated Wed, 17 Jan 2024 05:00 AM IST
विज्ञापन

सार
अगर किसी के प्लाट में बिजली के तार, पानी के पाइप या सरकारी जमीन साथ लगती है, तो उसके लिए विभागों से एनओसी की जरूरत नहींं है।

शिमला फटाफट: पढ़ें सभी खबरें 60s में
HPTCP: Now it has become easy to pass the map of buildings in himachal
भवन – फोटो : अमर उजाला
Follow Us
Share on Whatsapp
Share on Facebook
Share on Twitter
Share on Telegram
विज्ञापन

विस्तार
वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
हिमाचल में अब भवनों के नक्शा पास करना आसान हो गया है। अगर किसी के प्लाट में बिजली के तार, पानी के पाइप या सरकारी जमीन साथ लगती है, तो उसके लिए विभागों से एनओसी की जरूरत नहींं है। भवन मालिकों को अंडरटेकिंग (शपथपत्र) देना होगा। इसके आधार पर नक्शा पास कर दिया जाएगा। सरकार के इस फैसले से लोगों को विभागों के चक्कर काटने से छुटकारा मिल जाएगा। नियमों में यह भी प्रावधान किया है कि अगर कोई भी प्लाट मालिक फर्जी अंडरटेकिंग देता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग (टीसीपी) के जूनियर इंजीनियर और वास्तुकार पहले मौके पर नहीं आएंगे। अगर विभाग में शिकायत आती है तो उसके बाद ये अधिकारी मौके का निरीक्षण करेंगे। नियमों में बदलाव किए जाने से हिमाचल के हजारों भवन मालिकों को फायदा होगा। इससे पहले भवन का नक्शा बनाने के बाद टीसीपी की ओर से बिजली बोर्ड, जल शक्ति व वन विभाग को एनओसी के लिए पत्र लिखा जाता था। यही नहीं नक्शे के एक कॉपी विभाग को भेजी जाती थी। इसके बाद इन विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौके का निरीक्षण करते थे, उसके औपचारिकताएं पूरी करने के बाद एनओसी जारी की जाती थी। इन सभी प्रक्रिया में काफी समय लग जाता था।

अब सरकार ने नक्शा पास कराना आसान किया है। प्रदेश सरकार ने लोगों को 20 दिन के भीतर लोगों के नक्शे पास करने की बात कही है। सरकार ने फैसला लिया है कि अगर लोगों के नक्शे पास कराने की औपचारिकताएं पूरी नहीं है, इस एवज में लोगों को विस्तृत जानकारी से अवगत कराना होगा। स्टेट टाउन प्लानर कर्मचंद नांटा ने बताया कि एनओसी का झंझट खत्म कर दिया गया है। प्लाट मालिकों से अब शपथपत्र लिया जाएगा। लोगों के नक्शे पास करने की औपचारिकताओं को कम किया है। लोगों के नक्शे जल्द पास होंगे। विभाग को इस बारे में दिशानिर्देश जारी किए।