Home » Uncategorized » नए आरएंडपी रूल को लेकर शास्त्री संगठन में नाराजगी, डीसी ऑफिस के बाहर दिया धरना….

नए आरएंडपी रूल को लेकर शास्त्री संगठन में नाराजगी, डीसी ऑफिस के बाहर दिया धरना….

शिमला : बीते दिनों प्रदेश सरकार ने सरकारी नौकरियों में नियुक्ति और पदोन्नति को लेकर नए आर एंड पी रूल की अधिसूचना जारी की है। इसी कड़ी में प्रदेश में शास्त्री डिग्री होल्डर लोगों के लिए भी बीएड की अनिवार्यता कर दी गई। जिसको लेकर शास्त्री संगठन लगातार सरकार के खिलाफ विरोध जता रहे हैं। शनिवार को हिमाचल की राजधानी शिमला में डीसी कार्यालय के बाहर शास्त्री संगठन के लोगों ने जमकर नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया। शास्त्री संगठन ने सरकार से नए आर एंड पी नियमों को निरस्त करने की मांग की है। बेरोजगार शास्त्रीय संघ के प्रधान लेखराज शर्मा ने बताया की बीते 11 तारीख को हिमाचल सरकार ने सरकारी नौकरियों में नियुक्ति और पदोन्नति को लेकर नई अधिसूचना जारी की।

Leave a Comment