Home » ताजा खबरें » ABVP छात्र संगठन व आदर्श विद्यालय की छात्राओं ने बस की मांग को लेकर किया धरना प्रदर्शन

ABVP छात्र संगठन व आदर्श विद्यालय की छात्राओं ने बस की मांग को लेकर किया धरना प्रदर्शन

संगडाह : उपमंडल में सोमवार को महाविद्यालय के एबीवीपी (ABVP) छात्र संगठन और आदर्श विद्यालय संगड़ाह की लगभग दो दर्जन छात्राओं ने मुख्य बाजार काली मिट्टी में बस की मांग को लेकर सरकार और प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर करीब डेढ़ घंटे तक मुख्य बाजार में जाम लगा रहा। छात्रों ने एसडीएम (SDM ) संगडाह सुनील कायथ के आश्वासन पर प्रदर्शन को समाप्त किया।

छात्रों की मांग थी कि महाविद्यालय के लिए जो बस सेवा है उसके रुट में परिवर्तन किया जाए। अभी यह बस सुबह 9:00 बजे दोसड़का पहुंचती है। महाविद्यालय के लिए दूर-दराज क्षेत्र से विद्यार्थी पहुंचते है, जिन्हे सुबह इस बस के लिए घर से दोसडका 8-10 किलोमीटर का पैदल सफ़र करना पड़ता है। अगर बस के लिए 5-10 मिनट लेट हो जाते है तो बस वहां से निकल जाती है। शाम के समय घर पहुंचने के लिए कोई बस नहीं है। लंबे रूट की बस (नाहन- कुहुट- नाहन) रूट वाली है और जिसमें पहले से ही सवारियां खचाखच भरी होती है। महाविद्यालय के लगभग 120 छात्र है, जिन्हें खासी परिशानियो से गुजरना प छात्रों का कहना है कि पिछले 3 वर्ष से महाविद्यालय व स्थानीय विधायक विनय कुमार को ज्ञापन दिया गया है। SDM और RM को भी ज्ञापन के माध्यम से अपनी मांग से अवगत करवा चुके है। आदर्श विद्यालय संगड़ाह की लगभग दो दर्जन छात्राओं का कहना है कि चालको द्वारा बस को नहीं रोका जाता जिस कारण उन्हें वापिस घर जाना पड़ता है।

वहीं, स्थानीय विधायक विनय कुमार ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि यह बस सेवा सोमवार से ही आरंभ कर दी गई है। अब बच्चों को आने जाने में कोई परेशानी नहीं होगी।

Leave a Comment

[democracy id="1"]