Home » ताजा खबरें » कन्या विद्यालय सोलन में कुराश खेल कोचिंग सेमीनार का किया गया आयोजन…

कन्या विद्यालय सोलन में कुराश खेल कोचिंग सेमीनार का किया गया आयोजन…

सोलन : सोलन के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सोलन में आज कुराश खेल कोचिंग (Coaching) सेमीनार का आयोजन किया गया जिसमे 9 जिलों के सूचीवीं खिलाड़ियों ने भी भाग लिया। स्कुली खेलों में कुराश खेल, के शामिल होने और आगामी राज्यस्तरीय और राष्ट्रीय प्रतियोंगिताओं को देख कर इसका आयोजन किया गया। वहीं पंकज धौटा बतौर मुख्यतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बता दें कि पंकज धौटा स्वयं अच्छे खिलाड़ी है और खेल सेवा मे आगे रहते है। उन्होंने केवल खिलाड़ियों का शारिरिक विकास ही नही अपितु खिलाड़ियों का मानसिक विकास करते हुए बच्चो को आगे आने को कहा, उन्होंने कहा कि आप बड़ चढ़ कर खेलो और आगे बड़ो। वहीं इस सेमिनार की अध्यक्षता कुणा के अन्तर्राष्ट्रीय कोच देवेन्द्र विशेष्ठ ने दी।

जानकारी देते हुए संघ के चेयरमेन विरेन्द्र धल्य ने बताया कि इस सेमिनार मे चम्बा से आशीष कुमार, कागड़ा से अमीत कुमार, मंडी से कृष्णलाल, ओमप्रकाश, बिलासपुर से पवन, सोलन से सनी लाल्ट। सुनिता ग्रोवर, शिमला से संजय शर्मा, विरेन्द्र सिंह, कुल्लू से हरदेव सिंह, विनय कुमार, हमीरपुर जिला से सुनील शामिल हुए।

Leave a Comment

[democracy id="1"]