Home » ताजा खबरें » अब बेफिक्र होकर कीजिए खाने में टमाटर का इस्तेमाल, रेट में आई 22 रुपये प्रतिकिलो की गिरावट; ये है नया दाम

अब बेफिक्र होकर कीजिए खाने में टमाटर का इस्तेमाल, रेट में आई 22 रुपये प्रतिकिलो की गिरावट; ये है नया दाम

सोलन : टमाटर के दाम बीते कई दिनों से आसमान छू रहे हैं, लेकिन इसी बीच अब लोगों के लिए राहत की खबर आई है। टमाटर के दामों में गिरावट हुई है। बुधवार को सोलन सब्जी मंडी में टमाटर के दाम में गिरावट दर्ज की गई है। इस दौरान ए ग्रेड हिमसोना टमाटर 108 रुपये प्रतिकिलो तक बिका है।

बीते दिन क्या था हिम सोने का दाम

बीते दिवस की अपेक्षा रेट में 22 रुपये प्रतिकिलो तक की गिरावट दर्ज की गई है। मंगलवार को मंडी में हिम सोना 131 रुपये प्रतिकिलो बिका था। जानकारी के अनुसार सोलन सब्जी मंडी में इन दिनों टमाटर का सीजन पीक पर है। प्रतिदिन मंडी में पांच से सात हजार क्रेट हिम सोना टमाटर व हाइब्रिड टमाटर की आ रही हैं।

का टमाटर सोलन मंडी में पहुंच रहा है। यहां के टमाटर को खरीदने के लिए सोलन मंडी में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, गुजरात व राजस्तान के व्यापारी आए हैं। इन व्यापारियों की पहली पसंद हिम सोना टमाटर ही रहता है। यही वजह है कि हिम सोना टमाटर का रेट रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच रहा है।

बाहरी राज्यों में टमाटर की सप्लाई न के बराबर

मार्किट कमेटी सोलन के सचिव रविंद्र शर्मा का कहना है कि इन दिनों बाहरी राज्यों में टमाटर की सप्लाई ना के बराबर आ रही है। लोकल टमाटर ही मंडी में पहुंच रहा है जिसकी वजह से किसानों को काफी रेट भी मिल रहा है।

कम बारिश की वजह से हुआ टमाटर की गुणवत्ता में सुधार

कुछ दिनों से सोलन में काफी कम बारिश हो रही है। जिसकी वजह से टमाटर की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। बीते दो दिनों से टमाटर के रेट में काफी अधिक उछाल देखने को मिल रहा है। सोमवार को टमाटर का रेट 90 रुपये प्रतिकिलो से बढ़कर 114 रुपये प्रतिकिलो तक पहुंच गया था। मंगलवार को भी अधिकत्तम रेट 131 रुपये प्रतिकिलो रहा है।

108 रुपये प्रतिकिलो हिम सोना टमाटर

हिम सोना टमाटर का किसानों को काफी अच्छा रेट मिल रहा है। इससे पहले कभी इतना अधिक रेट नहीं मिला है। बुधवार को रेट में गिरावट देखी गई है। हिम सोना टमाटर 108 रुपये प्रतिकिलो तक पहुंच गया है, जबकि हाईब्रीड टमाटर भी 70 से 80 रुपये प्रतिकिलो तक बिका है।

रिकॉर्ड स्तर पर है हिम सोना टमाटर का रेट

सोलन, शिमला व सिरमौर जिला का टमाटर सोलन मंडी में पहुंच रहा है। यहां के टमाटर को खरीदने के लिए सोलन मंडी में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, गुजरात व राजस्तान के व्यापारी आए हैं। इन व्यापारियों की पहली पसंद हिम सोना टमाटर ही रहता है। यही वजह है कि हिम सोना टमाटर का रेट रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच रहा है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]