Home » ताजा खबरें » शिमला: रामपुर भारी बारिश का कहर…बादल फटने से तीन घरों को पहुंचा नुकसान

शिमला: रामपुर भारी बारिश का कहर…बादल फटने से तीन घरों को पहुंचा नुकसान

रामपुर : शिमला जिला के उपमंडल रामपुर में भारी बारिश का कहर लगाता जारी है। भारी बारिश के बीच कंधार गांव डाकघर सरपारा तहसील रामपुर में बादल फटने की खबर है। बादल फटने से वह तीन घर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। खबर के मुताबिक सुरेंद्र कुमार पुत्र विजय नंद,  मोहन पुत्र बाला नंद, नरेंद्र पुत्र कमलानंद इन तीन लोगों के घर बुरी तरह से तहस-नहस हो गए।

बादल फटने के चलते प्राथमिक पाठशाला भवन, महिला मंडल भवन, युवक मंडल भवन भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार 15/20 भेड़ बकरियां व 7/8 गाय भी बह गईं व अभी तक किसी व्यक्ति के जानी नुकसान नहीं होने की सूचना है। पुलिस व प्रशासन मौका के लिए रवाना हो गया है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]