Home » क्राइम » हरिपुरधार में रोलर का टायर चुराने वाले बाहुबली चोर गिरफ्तार

हरिपुरधार में रोलर का टायर चुराने वाले बाहुबली चोर गिरफ्तार

संगड़ाह : हिमाचल प्रदेश में संगड़ाह उपमंडल में बाहुबली चोर गिरफ्तार हो गए है। हरिपुरधार में हेलीपैड के समीप से करीब एक टन से अधिक वजन वाले रोड़ रोलर टायर को चुराने वाले शिमला जिला के कुपवी उपमंडल के रहने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने थाना प्रभारी संगड़ाह बृजलाल मेहता के नेतृत्व में गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस द्वारा चोरी में इस्तेमाल की गई जेसीबी मशीन को भी कब्जे में लिया गया है अन्य चोरों की तलाश जारी है। भारी भरकम टायर चोरी की घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई हुई थी।

डीएसपी  संगड़ाह मुकेश डडवाल ने बताया कि, चोरी में चौपाल तहसील के बोरा गांव के 21 वर्षीय जेसीबी ऑपरेटर अरविंद कुमार व काफलां के 24 वर्षीय उसके हेल्पर अरुण कुमार को गिरफ्तार किया जा चुका है और अन्य की तलाश जारी है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]