सोलन में 10 मई से श्रीमद्भागवत कथा : मुरारी मार्किट भवन में होगी आयोजित, निकलेगी कलश यात्रा…

लाइव हिमाचल/सोलन: हिमाचल नर-हरी सेवा समिति सोलन, द्वारा सोलन के दुर्गा भवन मुरारी मार्किट सोलन में 10 मई से 17 मई 2025 तक श्रीमद्भागवत सप्ताह भक्ति ज्ञान – महायज्ञ का आयोजन होने जा रहा है। श्रीमदभागवत को लेकर कार्यकर्ताओं के द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है। वहीं कथावाचक आचार्य कमलकांत शर्मा श्रीमदभागवत कथा का रसास्वादन करवाएंगे। सेवा समिति के मीडिया प्रभारी राय सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि 10 मई से श्रीमद्भागवत शुरू होगा और 17 मई को कथा का समापन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 10 मई को सुबह 11 बजे भगवत पुराण का स्वागत होगा वह उसके बाद 11:30 पर कलश यात्रा निकाली जाएगी। वह उसके बाद दोपहर 2 बजे कथा आरंभ होगी। वहीं 10 मई से 17 मई दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक कथा का आयोजन किया जाएगा। वहीं 17 मई को प्रातः 10:30 बजे से 1:30 बजे तक कथा का आयोजन होगा वह उसके उपरांत यज्ञ भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा।

Operation Sindoor: घरेलू एयरलाइंस ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान के लिए कई उड़ानें की रद्द…

Operation Sindoor : भारतीय सेना ने बुधवार को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकियों के नौ ठिकानों पर सटीक हमला किया। इसके बाद देश के कई इलाकों से उड़ानों को रद्द या देर से चलाया गया। इस स्थिति को देखते हुए भारत ने 7 राज्यों के 11 एयरपोर्ट्स पर फ्लाइट्स ऑपरेशन बंद कर दिए हैं। श्रीनगर, जम्मू, लेह, चंडीगढ़, बीकानेर, जोधपुर, राजकोट, धर्मशाला, अमृतसर, भुज और जामनगर में उड़ानें रोकी गई हैं। यह एयरपोर्ट्स पाकिस्तान बॉर्डर से लगे हुए हैं। यह सभी उड़ानें 7 मई दोपहर तक रद्द कर दी हैं। कंपनी ने कहा है कि आगे की जानकारी मिलते ही अपडेट दिया जाएगा।

  • एअर इंडिया, इंडिगो और स्पाइसजेट ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है।
  • एअर इंडिया ने 9 शहरों के लिए लिए सभी उड़ानें 10 मई की सुबह 05:29 बजे तक रद्द कर दी हैं। ये शहर हैं- जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट।
  • जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के कई जिलों में स्कूल और शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए हैं।
  • महत्वपूर्ण संस्थानों और संवेदनशील इलाकों की सुरक्षा बढ़ाई जा सकती है।

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारत ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की। इसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं। एअर इंडिया ने सभी पैसेंजर्स के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की। एयरलाइन ने कहा है कि जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट के लिए एअर इंडिया की उड़ानें 10 मई की सुबह 05:29 बजे तक रद्द की जा रही हैं। 10 तारीख तक की टिकट रखने वाले पैसेंजर्स बुकिंग रिशेड्यूल कर सकते हैं। पैसेंजर्स चाहे तो उन्हें टिकट का फुल रिफंड भी दिया जाएगा। अधिक जानकारी के हेल्पलाइन नंबर 011-69329333 / 011-69329999 पर कॉल कर सकते हैं।

दिल्ली एयरपोर्ट पर 35 फ्लाइट्स कैंसिल

दिल्ली एयरपोर्ट पर 35 फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं। इनमें दिल्ली से उड़ान भरने वाली 23 डोमेस्टिक और 4 इंटरनेशनल फ्लाइट्स के अलावा यहां लैंड करने वाली 8 फ्लाइट्स शामिल हैं। दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट देश का सबसे व्यस्ततम एयरपोर्ट है। यहां दिन भर में 1300 से ज्यादा फ्लाइट लैंड या टेकऑफ करते हैं।

करतारपुर कॉरिडोर भी बंद किया गया

भारत-पाकिस्तान के बीच हुए तनाव के चलते करतारपुर कॉरिडोर को भी बंद कर दिया गया है। यहां से सिख श्रद्धालु पाकिस्तान में करतारपुर साहिब के दर्शन करने जाते थे। जहां गुरू नानक देव जी ने अपने जीवन के अंतिम दिन गुजारे थे। यहां से बुधवार को 491 श्रद्धालुओं ने जाना था। इनमें से 60 श्रद्धालु वहां पहुंचे तो उन्हें लौटा दिया गया। पहलगाम हमले के बाद भारत से पाकिस्तानी नागरिकों को वापस लौटाने के फैसले के बावजूद इस कॉरिडोर पर तब रोक नहीं लगाई गई थी।

अमृतसर एयरपोर्ट 10 मई तक बंद

अमृतसर एयरपोर्ट से चलने वाली सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 10 मई 2025 की सुबह 5:30 बजे तक रोक दी गई हैं। यह फैसला सुरक्षा कारणों से लिया गया है।

कश्मीर यूनिवर्सिटी ने सभी एग्जाम कैंसिल किए

 - Dainik Bhaskar

पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक के बाद श्रीनगर स्थित कश्मीर यूनिवर्सिटी में सभी एग्जाम कैंसिल कर दिए गए हैं। यूनिवर्सिटी ने कहा कि परीक्षाओं की नई तारीखें बाद में जारी की जाएंगी।

इंडिगो की अपील- फ्लाइट स्टेटस चेक करते रहें

इंडिगो ने श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, बीकानेर और धर्मशाला से आने-जाने वाली उड़ानें सस्पेंड कर दी है। एयरलाइंस ने सभी पैसेंजर्स से अपील की है कि वे एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूर चेक कर लें।

पंजाब में स्कूल-कॉलेज बंद, ऑपरेशन सिंदूर के बाद गुरदासपुर, पठानकोट, फिरोजपुर और फाजिल्का में सुरक्षा अलर्ट…

Punjab News: पठानकोट, फाजिल्का और फिरोजपुर में स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में 9 आतंकवादी शिविरों पर हवाई हमले किये। ये हमले ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत बुधवार रात 1.30 बजे बहावलपुर, मुरीदके, बाग, कोटली और मुजफ्फराबाद में किए गए। 30 लोगों के मारे जाने की खबर है। सीमावर्ती क्षेत्रों में बढ़े सुरक्षा अलर्ट के चलते जम्मू, राजस्थान और पंजाब के कुल 14 जिलों में बुधवार को स्कूल और कॉलेज बंद रखने का फैसला लिया गया है। प्रशासन ने यह कदम एहतियातन सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए उठाया है। अधिकारियों के अनुसार, जम्मू के पांच सीमावर्ती जिलों में मौजूदा स्थिति को देखते हुए सभी शैक्षणिक संस्थानों को एक दिन के लिए बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। संभागीय आयुक्त रमेश कुमार ने एक्स को बताया, “मौजूदा स्थिति को देखते हुए जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ में सभी स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान आज बंद रहेंगे।”

रक्षा सूत्रों के अनुसार, कल रात जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार पाकिस्तानी सेना द्वारा की गई अंधाधुंध गोलीबारी और गोलाबारी में तीन नागरिक मारे गए।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 नागरिकों के नरसंहार के दो सप्ताह बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सैन्य हमले किए गए।

राजस्थान के चार जिलों मे शैक्षणिक संस्थान रहेंगे बंद

भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में मिसाइल हमलों के बाद राजस्थान के चार सीमावर्ती जिलों में सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि एहतियात के तौर पर गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर जिलों में सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। ये जिले भारत-पाक सीमा पर स्थित हैं। पश्चिमी राजस्थान के जिले अलर्ट पर हैं। केंद्र के निर्देशानुसार बुधवार को मॉक ड्रिल भी आयोजित की जाएगी। अधिकारी ने बताया, “स्कूल बंद कर दिए गए हैं और मॉक ड्रिल की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण राजस्थान की पाकिस्तान के साथ लगभग 1070 किलोमीटर लंबी सीमा लगती है।

पंजाब के 5 जिलों में स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद

पाकिस्तान के साथ सीमा पर तनाव के मद्देनजर पंजाब के फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, अमृतसर और गुरदासपुर जिलों के सभी स्कूल बुधवार को बंद कर दिए गए। पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना भी शामिल था। अधिकारियों ने बताया कि फिरोजपुर के उपायुक्त ने आदेश जारी कर कहा है कि जिले के सभी स्कूल बुधवार को बंद रहेंगे। उन्होंने बताया कि पठानकोट के सभी स्कूल भी अगले 72 घंटों तक बंद रहेंगे। अधिकारियों ने बताया कि अमृतसर, गुरदासपुर और फाजिल्का जिलों में भी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 नागरिकों के नरसंहार के दो सप्ताह बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सैन्य हमले किए गए।

जेपी नड्डा बोले, छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं हमला करने वालों को दी गई कड़ी सजा

दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक (India Airstrikes Pakistan) कर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) को अंजाम दिया. यह पहलगाम हमला 22 अप्रैल को हुआ था, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी. अब भारतीय सेना ने इस हमले का करारा जवाब दिया है.

BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दी कड़ी चेतावनी

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा (JP Nadda) ने इस ऑपरेशन को लेकर सख्त शब्दों में कहा – “पहलगाम पर भारत का पैगाम – छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं।

उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा है कि भारत की आत्मा पर हमला करने वालों को कड़ी सजा मिलेगी. भारत आतंकवाद को उसकी जड़ से उखाड़ फेंकने में सक्षम भी है और संकल्पबद्ध भी है. अब आतंकवाद का नासूर मिटा कर ही रहेंगे।

आतंकी कैंपों पर टारगेटेड स्ट्राइक, आम लोगों को नुकसान नहीं

भारतीय सेना ने जो स्ट्राइक की, वो पूरी तरह टारगेटेड थी. सिर्फ उन्हीं ठिकानों को निशाना बनाया गया जहां से भारत पर हमले की साजिशें रची जाती थीं. सेना ने कहा कि पाकिस्तान की किसी आम या सैन्य शिविर को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया है. यह ऑपरेशन नॉन-एस्केलेटरी यानी टकराव को बढ़ावा देने वाला नहीं था, बल्कि आतंकवाद को रोकने के मकसद से किया गया है.

पीएम मोदी खुद कर रहे थे ऑपरेशन की निगरानी

सूत्रों के मुताबिक, इस पूरे ऑपरेशन की निगरानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की. वह लगातार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और सेना के वरिष्ठ अफसरों के संपर्क में थे. सेना के प्रवक्ता ने बताया कि ऑपरेशन पूरी तरह सीमित, सटीक और सफल रहा।

हमला करने वालों को मिला जवाब

इस ऑपरेशन के जरिए भारत ने एक बार फिर यह दिखाया है कि जब देश पर हमला होगा, तो जवाब भी कड़ा और साफ होगा. पहलगाम हमले की जिम्मेदारी एक पाकिस्तानी आतंकी संगठन के प्रॉक्सी ग्रुप The Resistance Front ने ली थी. भारतीय खुफिया एजेंसियों के अनुसार, ये हमले पाकिस्तान में बैठे आतंकी संगठनों की साजिश का हिस्सा थे।

मुख्यमंत्री का बंजार दौरा रद्द, आपात बैठक बुलाई…

शिमला: पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना के हमले के बाद मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने बंजार दौरा रद्द कर दिया है। ताजा हालात की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह ने प्रदेश सचिवालय में आपात बैठक बुलाई है। थोड़ी देर बाद होने वाली इस बैठक में मुख्यमंत्री प्रदेश के उच्च अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे।

INDIA ने पाकिस्तान के ठिकानों पर की एयर स्ट्राइक, लाहौर एयरपोर्ट बंद…

लाइव हिमाचल/शिमला: भारतीय सेना की तरफ से आधी रात (6-7 मई) को ऑपरेशन सिंदूर के तहत किए गए स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने अपने सभी बड़े एयरपोर्ट को अगले 48 घंटों के लिए बंद कर दिया है। इनमें लाहौर और इस्लामाबाद एयरपोर्ट भी शामिल है। पाकिस्तान ने कथित तौर पर अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है और इस्लामाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट सहित कई हवाई अड्डों पर ऑपरेशन सस्पेंड कर दिया है। ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर (पीओजेके) में स्थित नौ आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाकर किया गया एक समन्वित सैन्य हमला है।

तमाम फ्लाइट्स कैंसिल

सोशल मीडिया पर लाहोर एयरपोर्ट का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें एयरपोर्ट पर मौजूद एक स्थानीय पाकिस्तानी कह रहा है कि इस वक्त लाहौर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लग चुका है और एयरपोर्ट को 48 घंटों के लिए बंद कर दिया गया है। तमाम फ्लाइट्स कैंसिल हो चुकी हैं। पहलगाम हमले के बाद भारत के कूटनीतिक कदमों के जवाब में पाकिस्तान ने भारतीय एयरलाइनों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया था और अब उसने प्रमुख हवाई अड्डों को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया है। भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में चार, बहावलपुर, मुरीदके और सियालकोट और पीओजेके में पांच सहित नौ आतंकी ठिकानों पर सफलतापूर्वक हमला किया। यह ऑपरेशन भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना द्वारा संयुक्त प्रयास था। हमलों का मकसद जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) और लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के बड़े नेताओं को खत्म करना था, जो दोनों ही आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए जिम्मेदार हैं।

Operation Sindoor Live Updates: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से मिट्टी में मिले पाकिस्तानी आतंकियों के अड्डे…

नेशनल डेस्क: आखिरकार वो दिन आ ही गया जब भारत ने पहलगाम में मारे गए 26 सैलानियों का बदला ले लिया. भारत ने पीओके पर कई मिसाइलें दागकर आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. 9 ठिकानों पर 24 हमले में 8 लोगों की मौत हुई है और 33 लोग घायल हुए हैं. सूत्रों के मुताबिक … Read more

आज का राशिफल 7 मई 2025 : उभयचरी योग से आज मिथुन कर्क और वृश्चिक राशि का चमकेगा भाग्य, जानें अपना आज का भविष्यफल

Aaj Ka Rashifal 7 May 2025 : 7 मई का राशिफल ज्योतिषीय गणना के अनुसार मिथुन, कर्क और वृश्चिक राशि के जातकों के लिए बहुत ही लाभदायक रहेगा। दरअसल आज चंद्रमा का गोचर सिंह उपरांत कन्या राशि में होने जा रहा है। चंद्रमा इस गोचर के दौरान आज पूर्वाफाल्गुनी उपरांत उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र से संचार करेंगे। … Read more