



Punjab News: पठानकोट, फाजिल्का और फिरोजपुर में स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में 9 आतंकवादी शिविरों पर हवाई हमले किये। ये हमले ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत बुधवार रात 1.30 बजे बहावलपुर, मुरीदके, बाग, कोटली और मुजफ्फराबाद में किए गए। 30 लोगों के मारे जाने की खबर है। सीमावर्ती क्षेत्रों में बढ़े सुरक्षा अलर्ट के चलते जम्मू, राजस्थान और पंजाब के कुल 14 जिलों में बुधवार को स्कूल और कॉलेज बंद रखने का फैसला लिया गया है। प्रशासन ने यह कदम एहतियातन सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए उठाया है। अधिकारियों के अनुसार, जम्मू के पांच सीमावर्ती जिलों में मौजूदा स्थिति को देखते हुए सभी शैक्षणिक संस्थानों को एक दिन के लिए बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। संभागीय आयुक्त रमेश कुमार ने एक्स को बताया, “मौजूदा स्थिति को देखते हुए जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ में सभी स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान आज बंद रहेंगे।”
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 नागरिकों के नरसंहार के दो सप्ताह बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सैन्य हमले किए गए।