Home » ताजा खबरें » Operation Sindoor: घरेलू एयरलाइंस ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान के लिए कई उड़ानें की रद्द…

Operation Sindoor: घरेलू एयरलाइंस ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान के लिए कई उड़ानें की रद्द…

Operation Sindoor : भारतीय सेना ने बुधवार को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकियों के नौ ठिकानों पर सटीक हमला किया। इसके बाद देश के कई इलाकों से उड़ानों को रद्द या देर से चलाया गया। इस स्थिति को देखते हुए भारत ने 7 राज्यों के 11 एयरपोर्ट्स पर फ्लाइट्स ऑपरेशन बंद कर दिए हैं। श्रीनगर, जम्मू, लेह, चंडीगढ़, बीकानेर, जोधपुर, राजकोट, धर्मशाला, अमृतसर, भुज और जामनगर में उड़ानें रोकी गई हैं। यह एयरपोर्ट्स पाकिस्तान बॉर्डर से लगे हुए हैं। यह सभी उड़ानें 7 मई दोपहर तक रद्द कर दी हैं। कंपनी ने कहा है कि आगे की जानकारी मिलते ही अपडेट दिया जाएगा।

  • एअर इंडिया, इंडिगो और स्पाइसजेट ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है।
  • एअर इंडिया ने 9 शहरों के लिए लिए सभी उड़ानें 10 मई की सुबह 05:29 बजे तक रद्द कर दी हैं। ये शहर हैं- जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट।
  • जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के कई जिलों में स्कूल और शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए हैं।
  • महत्वपूर्ण संस्थानों और संवेदनशील इलाकों की सुरक्षा बढ़ाई जा सकती है।

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारत ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की। इसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं। एअर इंडिया ने सभी पैसेंजर्स के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की। एयरलाइन ने कहा है कि जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट के लिए एअर इंडिया की उड़ानें 10 मई की सुबह 05:29 बजे तक रद्द की जा रही हैं। 10 तारीख तक की टिकट रखने वाले पैसेंजर्स बुकिंग रिशेड्यूल कर सकते हैं। पैसेंजर्स चाहे तो उन्हें टिकट का फुल रिफंड भी दिया जाएगा। अधिक जानकारी के हेल्पलाइन नंबर 011-69329333 / 011-69329999 पर कॉल कर सकते हैं।

दिल्ली एयरपोर्ट पर 35 फ्लाइट्स कैंसिल

दिल्ली एयरपोर्ट पर 35 फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं। इनमें दिल्ली से उड़ान भरने वाली 23 डोमेस्टिक और 4 इंटरनेशनल फ्लाइट्स के अलावा यहां लैंड करने वाली 8 फ्लाइट्स शामिल हैं। दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट देश का सबसे व्यस्ततम एयरपोर्ट है। यहां दिन भर में 1300 से ज्यादा फ्लाइट लैंड या टेकऑफ करते हैं।

करतारपुर कॉरिडोर भी बंद किया गया

भारत-पाकिस्तान के बीच हुए तनाव के चलते करतारपुर कॉरिडोर को भी बंद कर दिया गया है। यहां से सिख श्रद्धालु पाकिस्तान में करतारपुर साहिब के दर्शन करने जाते थे। जहां गुरू नानक देव जी ने अपने जीवन के अंतिम दिन गुजारे थे। यहां से बुधवार को 491 श्रद्धालुओं ने जाना था। इनमें से 60 श्रद्धालु वहां पहुंचे तो उन्हें लौटा दिया गया। पहलगाम हमले के बाद भारत से पाकिस्तानी नागरिकों को वापस लौटाने के फैसले के बावजूद इस कॉरिडोर पर तब रोक नहीं लगाई गई थी।

अमृतसर एयरपोर्ट 10 मई तक बंद

अमृतसर एयरपोर्ट से चलने वाली सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 10 मई 2025 की सुबह 5:30 बजे तक रोक दी गई हैं। यह फैसला सुरक्षा कारणों से लिया गया है।

कश्मीर यूनिवर्सिटी ने सभी एग्जाम कैंसिल किए

 - Dainik Bhaskar

पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक के बाद श्रीनगर स्थित कश्मीर यूनिवर्सिटी में सभी एग्जाम कैंसिल कर दिए गए हैं। यूनिवर्सिटी ने कहा कि परीक्षाओं की नई तारीखें बाद में जारी की जाएंगी।

इंडिगो की अपील- फ्लाइट स्टेटस चेक करते रहें

इंडिगो ने श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, बीकानेर और धर्मशाला से आने-जाने वाली उड़ानें सस्पेंड कर दी है। एयरलाइंस ने सभी पैसेंजर्स से अपील की है कि वे एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूर चेक कर लें।

Leave a Comment

[democracy id="1"]