HP Cabinet Decisions: घरेलू कामकाजी महिलाओं को सुख सम्मान निधि, नई होम स्टे नीति और 422 बस रूटों को मंजूरी

लाइव हिमाचल/शिमला: हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठकें लगातार दो दिन चलीं। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में घरेलू कामकाजी महिलाओं को इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के अंतर्गत शामिल करने को मंजूरी दी गई। घरेलू सहायिका के रूप में न्यूनतम 100 दिन का काम पूरा करने वाली महिलाएं और उनकी 21 वर्ष या उससे अधिक आयु की बेटियां अब इस योजना के अंतर्गत लाभ के लिए पात्र होंगी और उन्हें पेंशन के रूप में 1500 रुपये प्रति माह मिलेंगे। राज्य में प्राकृतिक रूप से उगाई जाने वाली फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य(एमएसपी)  में वृद्धि को मंजूरी दी गई। प्राकृतिक रूप से उगाए जाने वाले गेहूं के लिए एमएसपी 40 से बढ़ाकर 60 रुपये प्रति किलोग्राम और मक्की के लिए 30 से बढ़ाकर 40 रुपये प्रति किलोग्राम कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त, कैबिनेट ने प्राकृतिक रूप से उगाई जाने वाली कच्ची हल्दी के लिए 90 रुपये प्रति किलोग्राम और चंबा जिले के पांगी ब्लॉक से जौ के लिए 60 रुपये प्रति किलोग्राम एमएसपी को मंजूरी दी। पांगी को राज्य का पहला प्राकृतिक खेती उप मंडल घोषित करने का भी निर्णय लिया गया। मंत्रिमंडल ने राज्य के लोगों को कुशल परिवहन सेवाएं प्रदान करने तथा बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए निजी ऑपरेटरों के पक्ष में 422 स्टेज कैरिज रूट आवंटित करने को मंजूरी दी।  ट्रांसपोर्ट पॉलिसी में 40:60 वाली शर्त में छूट देने का फैसला लिया है। सड़क किनारे पार्किंग और भीड़भाड़ की समस्या के समाधान के लिए कैबिनेट ने पार्किंग के लिए संभावित बंद बेसमेंट फ्लोर को खोलने की मंजूरी दे दी है। यदि पार्किंग फ्लोर का उपयोग पार्किंग के अलावा किसी अन्य उद्देश्य के लिए किया जाता है, तो संबंधित व्यक्ति पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा और उसे पार्किंग के लिए फ्लोर को बहाल करना होगा। मंत्रिमंडल ने डॉ. राधाकृष्णन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय हमीरपुर में नेफ्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी और गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभागों की स्थापना को मंजूरी दी। साथ ही इनके सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न श्रेणियों में 118 पदों के सृजन और भरने को भी मंजूरी दी। मंत्रिमंडल ने राज्य के विभिन्न कृषि विज्ञान केंद्रों के तहत विभिन्न तकनीकी रिक्तियों के 43 पदों को भरने का निर्णय लिया। इसके अतिरिक्त, मंत्रिमंडल ने हमीरपुर जिले के सुजानपुर में जल शक्ति विभाग का नया मंडल खोलने का निर्णय लिया। मंत्रिमंडल ने नई होम स्टे नीति को मंजूरी दी तथा चंबा जिले के पांगी उपमंडल में होम स्टे के लिए पंजीकरण शुल्क मानक दर का 50 प्रतिशत निर्धारित करने का निर्णय लिया।  इसमें तीन श्रेणी सिल्वर, गोल्ड व डायमंड बनाई गई हैं। जिन होम स्टे के कमरे का किराया 1 हजार रुपये से कम होगा, उनमें जीएसटी नहीं लगेगा। पुराने होम स्टे को भी जीएसटी में छूट मिलेगी।

मातम में बदली नई कार की खुशी, खाई में गिरी कार, मां-बेटे की मौत…पिता गंभीर घायल

लाइव हिमाचल/मंडी : मंडी जनपद के सराज क्षेत्र के बगड़ा थाच के समीप रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में मां और बेटे की मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब भुंतर निवासी यह परिवार नई कार की खुशी में खुडीजहल मंदिर देहुरी दर्शन के लिए जा रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 9 बजे बगड़ा थाच के पास संकरी सड़क पर कार चालक से नियंत्रण खो बैठा और वाहन लगभग 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में गौरव नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी मां मीना देवी ने गंभीर चोटों के चलते कुछ दूरी पर दम तोड़ दिया। घायल पिता बुद्धि सिंह को स्थानीय लोगों की सहायता से खाई से निकालकर बंजार अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें कुल्लू अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही जंजैहली पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बंजार अस्पताल भेजा। थाना प्रभारी रामकृष्ण ठाकुर ने बताया कि हादसे को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच में जुटी है। डीएसपी करसोग गौरवजीत सिंह ने भी घटना की पुष्टि की है और कहा कि पूरे मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र की संकरी और खतरनाक सड़कों पर सुधार न होने के कारण इस तरह के हादसे लगातार हो रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से सड़क सुधार की मांग की है।

हिमाचल को जल्द मिलेगी 1400 किलोमीटर की नई सड़क : विक्रमादित्य सिंह

लाइव हिमाचल/शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तीसरे चरण में 345 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स पर काम तेजी से चल रहा है, जिसे 18 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य है. अधिकांश क्षेत्रों में खुदाई का काम समाप्त हो चुका है और टायरिंग का कार्य प्रगति पर है. हिमाचल के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि शिमला-रामपुर नेशनल हाईवे को फोरलेन बनाया जाएगा। राज्य सरकार ने इसे फोरलेन बनाने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की ओर से फोरलेन बनाने के लिए केंद्र को पत्र लिखा गया है। 905 करोड़ रुपये के आवंटन में से 650 करोड़ रुपये के कार्य पूरे किए जाएंगे. PMGSY के चौथे चरण में लगभग 1400 किमी सड़कों की मंजूरी जल्द मिलने की संभावना है. केंद्र को 1560 आबादी वाले क्षेत्रों की मांग भेजी गई है. इसमें अधिक सड़कों का निर्माण पहाड़ी इलाकों में होगा.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि भूमि अधिग्रहण में विभाग को मुश्किलें आ रही हैं. विभाग स्वेच्छा से जमीन दान करने वाले लोगों को सम्मानित करेगा. विक्रमादित्य सिंह ने कहा की उनके विभाग संभालने के बाद से पिछले दो वर्षों में राज्य सरकार ने लोक निर्माण विभाग के लिए केंद्र से 5000 करोड़ रुपये का बजट प्रदेश के लिए ला पाए. प्रदेश में PWD के सभी गेस्ट हाउस अब आम जनता के लिए उपलब्ध रहेंगे. पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर ऑनलाइन माध्यम से आम लोग रेस्ट हाउस गेस्ट हाउस में कमरे बुक कर पाएंगे. हिमाचल प्रदेश में नेशनल हाईवे निर्माण को लेकर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जयराम ठाकुर सरकार ने पहले स्वीकृत 69 राष्ट्रीय राजमार्गों को घटाकर 25 और अब 5 तक सीमित कर दिया है. ढली से रामपुर फोरलेन के लिए NHAI को प्रस्ताव भेजा गया है. इसमें अधिक सुरंगों का निर्माण प्रस्तावित है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस संबंध में केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखा है।

मुख्यमंत्री ने अनुकंपा के आधार पर रोजगार के बैकलॉग को एक वर्ष के भीतर निपटाने के निर्देश दिए…

शिमला: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने अनुकंपा के आधार पर रोजगार के बैकलॉग को एक वर्ष के भीतर निपटाने के निर्देश दिए हैं। आज यहां अनुकंपा रोजगार नीति पर आयोजित उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आय मानदंड को 2.50 लाख रुपये से बढ़ाकर 3 लाख रुपये प्रति वर्ष किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अनुकंपा के आधार पर रोजगार के बैकलॉग को तीन चरणों में निपटाना होगा तथा 45 वर्ष से कम आयु की विधवाओं और अनाथों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। वर्तमान में इस मानदंड में 141 विधवाएं और 159 अनाथ आ रहे हैं। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी, आयुष मंत्री यादविंद्र गोमा, प्रधान सचिव देवेश कुमार, सचिव एम. सुधा देवी और राकेश कंवर तथा सचिव विधि शरद कुमार लगवाल बैठक में उपस्थित थे

मल्लिकार्जुन खरगे ने जाति जनगणना पर पीएम मोदी को लिखा पत्र…

नेशनल डेस्क : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाति जनगणना के मुद्दे पर एक अहम पत्र लिखा है। उन्होंने इसमें तीन मुख्य सुझाव दिए हैं और साथ ही इस विषय को लेकर पीएम मोदी और बीजेपी पर गंभीर सवाल उठाए हैं। दरअसल, खड़गे ने लिखा कि उन्होंने 16 अप्रैल 2023 को भी इस विषय पर एक पत्र पीएम मोदी को भेजा था, जिसमें जातिगत जनगणना कराने की मांग की गई थी। लेकिन उन्हें उसका कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद, उन्होंने यह आरोप लगाया कि खुद पीएम मोदी और उनके पार्टी नेताओं ने इस जायज मांग को उठाने पर कांग्रेस पर हमले किए। अब जबकि खुद पीएम मोदी इस मुद्दे को जरूरी मान रहे हैं, तो खड़गे ने दोबारा सुझाव देने का फैसला लिया है।

जाति जनगणना को लेकर खड़गे के तीन प्रमुख सुझाव

1. जनगणना प्रश्नावली का विशेष डिजाइन हो

खड़गे ने सुझाव दिया कि जनगणना के प्रश्नपत्र (Questionnaire) को विशेष तरीके से तैयार किया जाए। इसमें जाति से संबंधित सवालों को समझदारी से शामिल किया जाए। इसके लिए तेलंगाना मॉडल को अपनाने का सुझाव दिया गया है।

2. राज्यों के आरक्षण कानूनों को संविधान में जगह दी जाए

उन्होंने मांग की कि सभी राज्यों द्वारा बनाए गए आरक्षण से संबंधित कानूनों को संविधान की नई सूची में जोड़ा जाए, ताकि इन जनगणना के आंकड़ों का साफ-सुथरा विश्लेषण हो सके और कोई भ्रम न रहे।

3. जातिगत जनगणना को विभाजनकारी न समझा जाए

खड़गे ने दोहराया कि जाति आधारित जनगणना को ‘विभाजनकारी’ मानना गलत है। यह तो पिछड़े, वंचित और हाशिए पर खड़े लोगों के अधिकारों को पहचानने का एक तरीका है, न कि समाज को तोड़ने का।

सामाजिक न्याय की दिशा में जरूरी कदम

खड़गे ने आगे लिखा कि हमारा राष्ट्र हमेशा विपरीत हालात में एकजुट होकर खड़ा रहा है। उन्होंने उदाहरण दिया कि हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरा देश एकजुट होकर खड़ा हुआ। इसी भावना के साथ, उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि जाति जनगणना को सामाजिक और आर्थिक न्याय, तथा समान अवसरों को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक माना जाना चाहिए – जैसा कि हमारे संविधान की प्रस्तावना में भी उल्लेखित है। अंत में खड़गे ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि जाति जनगणना के मुद्दे पर सभी राजनीतिक दलों के साथ शीघ्र संवाद शुरू करें, ताकि इस महत्वपूर्ण विषय पर आम सहमति बनाई जा सके और समाज के हर वर्ग को उसका हक दिलाया जा सके।

46 वर्षीय शख्स ने फंदा लगाकर की अपनी जीवनलीला समाप्त, मौके से सुसाइड भी नोट बरामद…

हमीरपुर : हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के तहत आते थाना भोरंज के तहत आने वाले कैहरवीं गांव में सोमवार सुबह एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार, थाना भोरंज को सुबह करीब 10:15 बजे दूरभाष के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि कैहरवीं गांव में एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला … Read more

Donald Trump : अवैध प्रवासियों के लिए ट्रंप ने जारी किया स्पेशल ऑफर, अमेरिका छोड़ने पर देंगे इतने डॉलर

वाशिंगटन: डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने घोषणा की है कि स्वेच्छा से अमेरिका छोड़ने वाले अवैध प्रवासियों को 1,000 डॉलर और उनके यात्रा व्यय का भुगतान करेगा. ऐसा इसलिए ताकि सामूहिक निर्वासन को बढ़ावा दिया जा सके. होमलैंड सुरक्षा विभाग (DHS) ने एक बयान के जरिए इसकी जानकारी दी. कहा, ‘DHS ने अवैध विदेशियों के लिए … Read more

हिमाचल वालों के लिए बड़ी खबर! अब बिना कंडक्टर चलेंगी 100 मिनी बसें…

लाइव हिमाचल/मंडी: हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) अपने बेड़े में जल्द ही 100 नई सिंगल डोर मिनी बसें शामिल करने जा रहा है. यह बसें खासतौर पर घाटे में चल रहीं ग्रामीण रूटों पर चलाई जाएंगी. इन बसों की खास बात यह होगी कि इनमें कोई परिचालक नहीं होगा, बल्कि चालक ही यात्रियों के टिकट काटेगा. सरकार और निगम को उम्मीद है कि इससे न केवल ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को राहत मिलेगी, बल्कि परिवहन निगम को भी वित्तीय रूप से फायदा पहुंचेगा. एचआरटीसी की इन मिनी बसों की खरीद को राज्य मंत्रिमंडल और बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स (BOD) से मंजूरी मिल चुकी है. अब निगम टेंडर प्रक्रिया के तहत इन बसों की खरीद करेगा. यह 14 सीटर छोटी बसें उन रूटों पर चलाई जाएंगी, जहां यात्री संख्या कम है और बड़ी बसें घाटे का सौदा साबित हो रही हैं. निगम का मानना है कि परिचालकों की संख्या घटाने से सालाना करोड़ों रुपए की बचत होगी, जिससे HRTC की वित्तीय स्थिति में सुधार संभव है. इन बसों को चलाने का मकसद ऐसे रूटों पर सेवा बहाल रखना है, जहां यात्री संख्या कम होने के चलते बड़ी बसों का संचालन घाटे में जा रहा है. इन रूटों पर न तो तेल का खर्च और न ही चालक- परिचालक का वेतन निकल पाता है. इसके बावजूद स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए निगम को घाटा उठाकर भी बसें चलानी पड़ रही हैं. यही वजह है कि अब छोटे वाहन चलाकर लागत में कटौती की योजना बनाई गई है. एचआरटीसी के बेड़े में कई पुरानी बसें भी हैं. ये बसें लगातार खराब हो रही हैं और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में नई मिनी बसों की जरूरत महसूस की जा रही है. यह बसें नई साल की शुरुआत तक निगम के बेड़े में शामिल कर दी जाएंगी. इन मिनी बसों की मांग विधायकों की ओर से भी लंबे समय से की जा रही थी. प्राथमिकता बैठक में भी यह मुद्दा उठा था. उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने जानकारी दी कि रिपोर्ट तैयार की जा रही है कि किन रूटों पर कितनी सवारियां हैं, ताकि उन्हीं रूटों पर ये बसें चलाई जा सकें।

Himachal Cabinet Decisions: हिमकेयर से बाहर होंगे बड़े व्यवसायी, गरीबों से नहीं ली जाएगी कोई फीस

लाइव हिमाचल/शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार हिमकेयर योजना में व्यापक बदलाव करने वाली है। अच्छी कमाई करने वाले लोग विशेषकर कारोबारी और उद्योगपति हिमकेयर योजना से बाहर होंगे। बीपीएल के दायरे में आने वाले लोग, गरीब, विधवा, एकल नारी सहित अन्य वर्गों से हिमकेयर योजना में फीस नहीं ली जाएगी। सोमवार को मंत्रिमंडल की बैठक में हिमकेयर और आयुष्मान भारत योजना पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने विस्तृत प्रस्तुति दी। प्रदेश सरकार हिमकेयर योजना को इंश्योरेंस माॅडल पर लागू करने पर भी विचार कर रही है। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने मीडिया से कहा कि पूर्व भाजपा सरकार की ओर से अधिकृत निजी अस्पतालों में हिमकेयर के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा हुआ था। लाखों-करोड़ों रुपये के बिल राज्य सरकार को थमाए जाते थे। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत में केंद्र सरकार से केवल 45 करोड़ रुपये मिलते हैं। राज्य सरकार 125 करोड़ रुपये खर्च कर रही है। हिमकेयर में पैसे वाले लोग भी लाभ ले रहे हैं। कैबिनेट ने बीपीएल, विधवा, परित्यक्ता नारी को योजना का लाभ देने का फैसला लिया है। दैनिक वेतन भोगी, अंशकालिक आदि गरीब लोगों से योजना में पैसा नहीं लिया जाएगा। सरकार ने पूर्वोत्तर राज्यों में लागू की जा रही इस योजना का भी अध्ययन किया है। स्वास्थ्य विभाग इसे लेकर विस्तृत प्रस्ताव कैबिनेट को देगा, जिसके बाद फैसला लिया जाएगा।

Numerology 06 May 2025: इस मूलांक वाले को आज कोर्ट कचहरी के मामलों में मिलेगी सफलता

Numerology 06 May 2025: आज वैशाख शुक्ल पक्ष की उदया तिथि नवमी और मंगलवार का दिन है। नवमी तिथि आज सुबह 8 बजकर 39 मिनट तक रहेगी, उसके बाद दशमी तिथि लग जाएगी। आज रात 12 बजकर 30 मिनट तक तक ध्रुव योग रहेगा। साथ ही आज दोपहर बाद 3 बजकर 52 मिनट तक मघा नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा आज पूरा दिन पार कल भोर 4 बजकर 6 मिनट पर बुध मेष राशि में प्रवेश करेंगे। आइए जानते हैं। आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।

  • मूलांक 1- कोर्ट कचहरी के मामलों में सफलता मिलेगी, जिससे परिवार में खुशी का माहौल बनेगा।
  • मूलांक 2- मंदिर में भगवान के दर्शन करने जाएंगे, आपका तय काम समय से पूरा हो जाएगा।
  • मूलांक 3- आज आप सफल होने के लिए कुछ नए टिप्स अपनाएंगे, जिसमें आप सफल भी होंगे।
  • मूलांक 4- माता-पिता को कहीं घूमाने ले जा सकते हैं आपके बीच और मधुरता बढ़ेगी।
  • मूलांक 5- आज आपको ऑनलाइन बड़ा आर्डर मिलने से अच्छा मुनाफा होगा।
  • मूलांक 6- आज आपकी सैलरी में इन्क्रीमेंट होगा, बैंक बैलेंस बढ़ेगा आपको ख़ुशी होगी|
  • मूलांक 7- आज आप सामाजिक काम में सहयोग करेंगे जिससे आपका सम्मान बढ़ेगा।
  • मूलांक 8- आज आपको किसी बात को लेकर ज्यादा जिद्द करने से बचना होगा।
  • मूलांक 9- आपको किसी मामले में बड़ा निर्णय लेना पड़ सकता है, धैर्य से फैसला लें।

ऐसे जान सकते हैं अपना मूलांक

उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 02, 11, 20 और 29 है तो इस तरह आपका मूलांक 2 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 11 तारीख है तो इसे 1+1 करने पर 2 आएगा।