लाइव हिमाचल/मंडी: हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) अपने बेड़े में जल्द ही 100 नई सिंगल डोर मिनी बसें शामिल करने जा रहा है. यह बसें खासतौर पर घाटे में चल रहीं ग्रामीण रूटों पर चलाई जाएंगी. इन बसों की खास बात यह होगी कि इनमें कोई परिचालक नहीं होगा, बल्कि चालक ही यात्रियों के टिकट काटेगा. सरकार और निगम को उम्मीद है कि इससे न केवल ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को राहत मिलेगी, बल्कि परिवहन निगम को भी वित्तीय रूप से फायदा पहुंचेगा. एचआरटीसी की इन मिनी बसों की खरीद को राज्य मंत्रिमंडल और बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स (BOD) से मंजूरी मिल चुकी है. अब निगम टेंडर प्रक्रिया के तहत इन बसों की खरीद करेगा. यह 14 सीटर छोटी बसें उन रूटों पर चलाई जाएंगी, जहां यात्री संख्या कम है और बड़ी बसें घाटे का सौदा साबित हो रही हैं. निगम का मानना है कि परिचालकों की संख्या घटाने से सालाना करोड़ों रुपए की बचत होगी, जिससे HRTC की वित्तीय स्थिति में सुधार संभव है. इन बसों को चलाने का मकसद ऐसे रूटों पर सेवा बहाल रखना है, जहां यात्री संख्या कम होने के चलते बड़ी बसों का संचालन घाटे में जा रहा है. इन रूटों पर न तो तेल का खर्च और न ही चालक- परिचालक का वेतन निकल पाता है. इसके बावजूद स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए निगम को घाटा उठाकर भी बसें चलानी पड़ रही हैं. यही वजह है कि अब छोटे वाहन चलाकर लागत में कटौती की योजना बनाई गई है. एचआरटीसी के बेड़े में कई पुरानी बसें भी हैं. ये बसें लगातार खराब हो रही हैं और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में नई मिनी बसों की जरूरत महसूस की जा रही है. यह बसें नई साल की शुरुआत तक निगम के बेड़े में शामिल कर दी जाएंगी. इन मिनी बसों की मांग विधायकों की ओर से भी लंबे समय से की जा रही थी. प्राथमिकता बैठक में भी यह मुद्दा उठा था. उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने जानकारी दी कि रिपोर्ट तैयार की जा रही है कि किन रूटों पर कितनी सवारियां हैं, ताकि उन्हीं रूटों पर ये बसें चलाई जा सकें।
Donald Trump : अवैध प्रवासियों के लिए ट्रंप ने जारी किया स्पेशल ऑफर, अमेरिका छोड़ने पर देंगे इतने डॉलर
वाशिंगटन: डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने घोषणा की है कि स्वेच्छा से अमेरिका छोड़ने वाले अवैध प्रवासियों को 1,000 डॉलर और उनके यात्रा व्यय का भुगतान करेगा. ऐसा इसलिए ताकि सामूहिक निर्वासन को बढ़ावा दिया जा सके. होमलैंड सुरक्षा विभाग (DHS) ने एक बयान के जरिए इसकी जानकारी दी. कहा, ‘DHS ने अवैध विदेशियों के लिए … Read more