



शिमला: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने अनुकंपा के आधार पर रोजगार के बैकलॉग को एक वर्ष के भीतर निपटाने के निर्देश दिए हैं। आज यहां अनुकंपा रोजगार नीति पर आयोजित उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आय मानदंड को 2.50 लाख रुपये से बढ़ाकर 3 लाख रुपये प्रति वर्ष किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अनुकंपा के आधार पर रोजगार के बैकलॉग को तीन चरणों में निपटाना होगा तथा 45 वर्ष से कम आयु की विधवाओं और अनाथों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। वर्तमान में इस मानदंड में 141 विधवाएं और 159 अनाथ आ रहे हैं। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी, आयुष मंत्री यादविंद्र गोमा, प्रधान सचिव देवेश कुमार, सचिव एम. सुधा देवी और राकेश कंवर तथा सचिव विधि शरद कुमार लगवाल बैठक में उपस्थित थे