Home » हिमाचल प्रदेश » 46 वर्षीय शख्स ने फंदा लगाकर की अपनी जीवनलीला समाप्त, मौके से सुसाइड भी नोट बरामद…

46 वर्षीय शख्स ने फंदा लगाकर की अपनी जीवनलीला समाप्त, मौके से सुसाइड भी नोट बरामद…

हमीरपुर : हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के तहत आते थाना भोरंज के तहत आने वाले कैहरवीं गांव में सोमवार सुबह एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार, थाना भोरंज को सुबह करीब 10:15 बजे दूरभाष के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि कैहरवीं गांव में एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतक की पहचान 46 वर्षीय बहादुर सिंह उर्फ रवि पुत्र नानक चंद, निवासी गांव रूढ़ान, डाकघर बलोह, तहसील भोरंज जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने घटनास्थल पर शव का निरीक्षण करने के साथ-साथ मृतक के रिहायशी कमरे की भी गहन तलाशी ली। इस दौरान मौके से मृतक के हाथों से लिखा एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिससे प्रथम दृष्टया मामला अवसाद (डिप्रेशन) के कारण आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। मृतक के शव को आगे की कार्रवाई और मृत्यु के कारणों की पुष्टि के लिए डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। थाना प्रभारी भोरंज ने बताया कि मामले के सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए गहन जांच जारी है। पुलिस सुसाइड नोट की भी विधिवत जांच कर रही है, ताकि घटना के पीछे के कारणों का पूरा खुलासा किया जा सके।

Leave a Comment

[democracy id="1"]