Kullu News: कुल्लू-मनाली में बढ़ी रौनक, सीजन से पहले जुटने लगी सैलानियों की भीड़

लाइव हिमाचल/कुल्लू : गर्मी के मौसम की शुरूआत होते ही कुल्लू-मनाली सहित जिले के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर रौनक लौट आई है। देशभर से बड़ी संख्या में सैलानी यहां पहुंच रहे हैं और एडवैंचर स्पोर्ट्स का आनंद ले रहे हैं। खासतौर पर ब्यास नदी की ठंडी जलधारा में सैलानी व्हाइट वॉटर राफ्टिंग का लुत्फ उठा रहे हैं। इसके अलावा सैलानियों को पैराग्लाइडिंग, जिपलाइन, रिवर क्रॉसिंग, स्कीइंग, हॉट एयर बैलून, हॉर्स राइडिंग और याक राइडिंग जैसी गतिविधियां भी रोमांचित कर रही हैं। मुंबई से आए पर्यटक तुषार माली ने कहा कि वे परिवार के साथ कुल्लू-मनाली घूमने आए हैं और यहां का मौसम बहुत सुहावना है। उन्होंने रिवर राफ्टिंग और अन्य एडवैंचर एक्टिविटीज का आनंद लिया। गुजरात की रिया ने हिमाचल को जन्नत बताते हुए कहा कि कुल्लू-मनाली में घूमने के साथ-साथ एडवैंचर एक्टिविटीज का मजा लिया, खासतौर पर रिवर राफ्टिंग में ठंडे पानी में मस्ती करना बेहतरीन अनुभव रहा। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से आई नेहा चौधरी ने पहली बार हिमाचल आने का अनुभव सांझा करते हुए कहा कि चारों तरफ बर्फीले पहाड़, हरे-भरे जंगल और झरनों को देखना शानदार रहा। वहीं, आकाश चौधरी ने कहा कि अटल टनल और रोहतांग में बर्फबारी के नजारे अविस्मरणीय हैं और कुल्लू-मनाली की ट्रिप पूरी तरह से पैसा वसूल रही। राजस्थान की खुशबू मेहता ने बताया कि वे बच्चों के साथ छुट्टियां मनाने कुल्लू-मनाली आईं हैं और बर्फीली वादियों के बीच एडवैंचर स्पोर्ट्स का भरपूर आनंद लिया। हरियाणा के संदीप ने भी कुल्लू-मनाली को स्वर्ग जैसा बताते हुए कहा कि यहां जितना आनंद मिला, वैसा अनुभव कहीं और संभव नहीं। रिवर राफ्टिंग गाइड किरण ने बताया कि समर सीजन के साथ कुल्लू-मनाली में पर्यटकों की आमद बढ़ रही है, जिससे पर्यटन से जुड़े लोगों को रोजगार मिल रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में यह संख्या और बढ़ेगी, जिससे स्थानीय लोगों की आजीविका को और मजबूती मिलेगी।

एचपीयू ने विद्यार्थियों को BCA की डिग्री पूरी करने का दिया स्पैशल चांस, 8 अप्रैल तक करें आवेदन

शिमला : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने बीसीए की डिग्री पूरी करने के लिए विद्यार्थियों को स्पैशल चांस दिया है। अकादमिक सत्र 2014-15 से 2019-20 के विद्यार्थियों को यह स्पैशल चांस दिया गया है। इन सत्रों के विद्यार्थी जोकि 5 वर्ष में डिग्री पूरी नहीं कर पाए हैं, वे 20000 रुपए प्रति सैमेस्टर फीस प्रदान कर स्पैशल चांस के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और बिना विलंब शुल्क के 8 अप्रैल तक परीक्षा फार्म भरे जा सकते हैं। इसके बाद विश्वविद्यालय के नियमों के तहत विलंब शुल्क वसूला जाएगा। बीसीए की ईवन सैमेस्टर की परीक्षाएं अप्रैल माह में शुरू होंगी। वीरवार को इस संबंध में विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो श्याम लाल कौशल की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है।

ग्रेटर नोएडा के गर्ल्स हॉस्टल में लगी आग, 160 छात्राओं को सुरक्षित निकाला गया

Annapurna Girls Hostel: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित अन्नपूर्णा गर्ल्स हॉस्टल में गुरुवार शाम अचानक आग लग गई, जिससे हॉस्टल में अफरा-तफरी मच गई. आग लगने से पूरी इमारत में धुआं भर गया और छात्राओं की सुरक्षा को लेकर भय का माहौल बन गया. दमकल विभाग की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया और एक घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया. गुरुवार शाम करीब 5:25 बजे दमकल विभाग को आग लगने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं. आग लगने से हॉस्टल के अंदर मौजूद छात्राएं घबरा गईं और कई छात्राएं बचने के लिए मदद के लिए चिल्लाने लगीं. धुएं के कारण सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई। दमकल विभाग के अधिकारी विनोद कुमार पांडे अपनी टीम के साथ तुरंत हॉस्टल में पहुंचे. पूरी इमारत में धुआं भरा हुआ था, जिससे दमकल कर्मियों को भी अंदर जाने में मुश्किल हो रही थी. बावजूद इसके दमकल कर्मी सुरक्षा उपकरण पहनकर अंदर पहुंचे और हॉस्टल की दूसरी मंजिल से फंसी छात्राओं को सीढ़ियों के जरिए सुरक्षित बाहर निकाला. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हॉस्टल की दूसरी मंजिल पर लगे एक कमरे के एसी का कंप्रेसर फटने से आग लगी. हालांकि, फायर ब्रिगेड ने आग लगने के सही कारणों की जांच शुरू कर दी है। घटना के दौरान एक छात्रा ने डर के कारण दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं. उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, पुलिस और दमकल विभाग ने इस घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. इस घटना के बाद हॉस्टल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं. प्रशासन अब यह जांच कर रहा है कि हॉस्टल में आग से बचाव के पूरे इंतजाम थे या नहीं। साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि क्या हॉस्टल के पास फायर सेफ्टी के जरूरी उपकरण और एनओसी थी या नहीं. एफएसओ विनोद कुमार पांडे ने कहा कि आग लगने का सही कारण अभी स्पष्ट नहीं है. लेकिन राहत की बात यह है कि दमकल टीम ने सभी छात्राओं को सुरक्षित निकाल लिया और कोई जनहानि नहीं हुई. प्रशासन अब इस घटना की विस्तृत जांच करेगा और जरूरत पड़ी तो हॉस्टल प्रबंधन पर कार्रवाई भी की जा सकती है।

पंजाब में बड़ा एनकाउंटर, पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 2 बदमाश गिरफ्तार

Punjab Police Encounter : पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बता दे कि पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश को गिरफ़्तार किया है। गिरफ्तार किए गए बदमाशों के खिलाफ पहले भी कई केस दर्ज हैं। मिली जानकारी के मुताबिक सुबह-सुबह बरनाला-मानसा मुख्य मार्ग धौला पर युवाओं और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया। जिसकी पहचान वीरभद्र के रूप में हुई है जिसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल में लिए भर्ती कराया गया है। जबकि दूसरे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को बदमाशों के पास से एक पिस्तौल, रिवॉल्वर, नशीली गोलियां और अन्य नशीले पदार्थ भी बरामद हुए हैं। पूरे मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि बरनाला-मानसा रोड पर नाकाबंदी की गयी थी। इस दौरान तेज रफ्तार काले रंग की वरना को रोकने का इशारा किया। लेकिन युवकों ने पुलिस पर ही फायरिंग शुरू कर दी। जिसके जवाबी फायरिंग में पुलिस ने कार जब्त कर ली और उसमें सवार दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दें कि पुलिस को बदमाशों के पास से एक पिस्तौल, रिवॉल्वर, बड़ी मात्रा में नशीली गोलियां और अन्य नशीले पदार्थ भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पहले भी 10 से 12 मामले दर्ज हैं। ऐसी भी जानकारी है कि वे किसी गिरोह से जुड़े हुए हैं, फिलहाल जांच जारी है।

Himachal Weather: प्रदेश में मौसम ने बदला हाल, खराब मौसम के अलर्ट के बावजूद धूप से बढ़ा तापमान

Himachal Weather: हिमाचल में अगले सात दिन तक मौसम साफ रहने का अनुमान है, और इस दौरान अधिकतम तापमान में वृद्धि की संभावना जताई जा रही है. शुक्रवार से शुरू होकर एक सप्ताह तक राज्य में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है. मनाली में अधिकतम तापमान में 2.6 डिग्री की वृद्धि होने का अनुमान है, जबकि अन्य स्थानों पर तापमान में 1 से 2 डिग्री तक का इजाफा हो सकता है।

गुरुवार को हिमस्खलन के कारण मनाली-लेह रोड धुंधी के पास अवरुद्ध हो गया था, लेकिन शाम तक बर्फ हटाकर सड़क को वाहनों के लिए खोल दिया गया. मौसम खुलने के साथ ही कई स्थानों पर हिमस्खलन का खतरा बढ़ गया है. प्रशासन ने पर्यटकों और स्थानीय निवासियों से अपील की है कि वे यात्रा करते समय सावधानी बरतें और किसी भी आपात स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन से संपर्क करें. 28 मार्च से प्रदेश के अधिकांश इलाकों में मौसम साफ रहने का अनुमान है, हालांकि लाहौल-स्पीति और किन्नौर की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी हो सकती है. चंबा, कुल्लू और कांगड़ा के ऊपरी क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है. 29 मार्च से मौसम फिर से साफ रहेगा. आज मौसम साफ होने के बाद तापमान में तेज वृद्धि हो सकती है, जिससे गर्मी के कारण लोगों को परेशानी हो सकती है।

Chintpurni Mata Mandir: चिंतपूर्णी मंदिर में LED स्क्रीन पर माता की पिंडी की जगह चला ऐसा वीडियो, भड़क गए श्रद्धालु

लाइव हिमाचल/ऊना : श्री चिंतपूर्णी माता मंदिर के समीप श्रद्धालुओं को माता के ऑनलाइन दर्शन करवाने के लिए लगाई गई बड़ी एलईडी स्क्रीन पर बुधवार देर रात एक अप्रत्याशित घटना घटी। श्री चिंतपूर्णी माता मंदिर की पावन पिंडी का प्रसारण दिखाने की बजाय स्क्रीन पर अचानक ईसा मसीह की मां मरियम का वीडियो प्ले हो गया। इस घटना ने वहां मौजूद श्रद्धालुओं और स्थानीय दुकानदारों को हैरान कर दिया। माता की पावन पिंडी की जगह किसी अन्य धार्मकि वीडियो को देखकर बाजार में दर्शन के लिए पहुंचे लोग स्तब्ध रह गए। कई लोगों ने तुरंत अपने मोबाइल फोन निकालकर इस घटना को रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने इस घटना के खिलाफ विरोध भी दर्ज कराया। मंदिर में स्क्रीन का संचालन करने वाले कर्मचारियों को जब तक स्थिति समझ में आई, तब तक मामला जिला प्रशासन तक पहुंच चुका था। ऊना के उपायुक्त (डीसी) जतिन लाल ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच के आदेश जारी किए हैं। डीसी ने कहा, ‘हमें पता चला कि चिंतपूर्णी मंदिर में लाइव प्रसारण के लिए लगाई गई स्क्रीन पर गलती से किसी अन्य धर्म से संबंधित वीडियो या वॉलपेपर चल गया था। इसके कारणों की जांच के लिए एसडीएम को निर्देश दिए गए हैं। दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के मुताबिक, माता के ऑनलाइन दर्शन के लिए लगाई गई यह एलईडी स्क्रीन केवल पिंडी के श्रृंगार के दौरान बंद की जाती है। बुधवार रात भी श्रृंगार के समय स्क्रीन को बंद किया गया था, लेकिन इसी दौरान मरियम का वीडियो प्रसारित हो गया। इस घटना से श्रद्धालुओं में नाराजगी फैल गई और उन्होंने मंदिर प्रशासन से जवाब मांगा। डीसी जतिन लाल ने कहा, ‘तकनीकी टीम को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि भविष्य में ऐसी गलतियां न हों। इस घटना के पीछे की वजह जो भी हो, उसे जल्द से जल्द उजागर किया जाएगा और जिम्मेदार व्यक्तियों पर कार्रवाई होगी।‘ यह घटना चर्चा का विषय बन गई है और स्थानीय लोग इसे मंदिर की पवित्रता से खिलवाड़ मान रहे हैं। प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने और श्रद्धालुओं के आक्रोश को शांत करने के लिए त्वरित कदम उठाने का आश्वासन दिया है।

Himachal Pradesh: पहली से पांचवीं कक्षा तक का बदलेगा सिलेबस, नई शिक्षा नीति के तहत तैयार किया जाएगा पाठ्यक्रम

शिमला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अगले साल के शैक्षणिक सत्र 2026-27 से पहली से 5वीं कक्षा तक का सिलेबस बदलेगा। पाठ्यक्रम में यह बदलाव नई शिक्षा नीति के तहत किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम को अपनाने जा रहा है। इस बार शुरू होने वाले शैक्षणिक सत्र में पाठ्यक्रम में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है। बताया यह भी जा रहा है कि पाठ्यक्रम में बदलाव अगले शैक्षणिक सत्र 2026-27 में होगा। इस दौरान शिक्षा बोर्ड पहली से पांचवीं कक्षा तक के पाठ्यक्रम में बदलाव करेगा। पाठ्यक्रम में क्या बदलाव होगा, इस बारे में फिलहाल कुछ साफ नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि शिक्षा बोर्ड एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम को अपनाने जा रहा है। ऐसे में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम में क्या बदलाव करता है और किस विषय को ज्यादा महत्व देगा, यह अभी तक साफ नहीं है। उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड हर वर्ष प्रदेश सरकार की योजना के तहत पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चों को निशुल्क किताबें मुहैया करवाता है। इसके लिए प्रिंटिंग का कार्य भी पहले चल रहे शैक्षणिक सत्र के बीच में शुरू हो जाता है। इस दौरान अगर किसी विषय में से पाठ्यक्रम को हटाना या जोड़ना होता है तो उस बारे में बोर्ड की ओर से अधिसूचना निकाल कर सूचित किया जाता है। हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए मुफ्त में दी जाने वाली किताबों की खेप पहुंच गई है, जबकि स्कूल से संबद्धता प्राप्त स्कूल भी बोर्ड के बुक सेंटर से किताबें ले सकते हैं। इस शैक्षणिक सत्र में पाठ्यक्रम में बदलाव नहीं किया गया है। पाठ्यक्रम में बदलाव शैक्षणिक सत्र 2026-27 में होगा। एनसीईआरटी ने पाठ्यक्रम में बदलाव करने की बात कही है। हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड भी एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम अपनाता है।

कॉकपिट में नहीं, प्लेन के पंख से रात भर चिपका रहा पायलट, साथ में थे दो बच्चे…हर पल रहा मौत के खौफ में

अलास्का में बर्फीली झील में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान के पंख से दो बच्चे और एक पायलट लगभग 12 घंटे तक चिपके रहे. टेरी गोडेस ने रविवार रात को फेसबुक पर एक अपील देखी, जिसमें स्थानीय लोगों से खोए हुए विमान की खोज में शामिल होने का आग्रह किया गया था. खास तौर पर इसके लोकेटर बीकन के गायब होने के बाद, सोमवार की सुबह, लगभग एक दर्जन पायलट इस चुनौतीपूर्ण रेस्क्यू मिशन पर पलग गए और अपने विमानों में आसमान में उस इलाके का चक्कर लगाने लगे, जहां एक छोटा विमान क्रैश हुआ था.

जमी हुई झील में पड़ा था प्लेन
मंगलवार को टेरी ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया गया कि यह देखकर मेरा दिल टूट गया कि एक बर्फीली झील में विमान का मलबा दिखाई दे रहा था. लेकिन जैसे-जैसे मैं नीचे की ओर गया, मैंने देखा कि पंख के ऊपर तीन लोग थे।

लापता विमान, पाइपर पीए-12 सुपर क्रूजर, सोल्दोत्ना से सिनाई प्रायद्वीप के निकट स्किलाक झील तक मनोरंजक उड़ान भर रहा था, जब विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, उस समय उसमें पायलट और उसके दो युवा रिश्तेदार सवार थे.

दुर्घटनाग्रस्त प्लेन को ढूंढने में लगे थे दर्जनों विमान
गोडेस द्वारा विमान की खोज कर रहे अन्य पायलटों को सचेत करने के बाद अलास्का आर्मी नेशनल गार्ड ने सोमवार को टुस्टुमेना झील के पूर्वी किनारे पर तीनों को बचा लिया. दूसरे पायलट डेल आयशर ने गोडेस का रेडियो प्रसारण सुना और सैनिकों को सूचित किया. क्योंकि वह स्किलक झील के करीब था.

वह अधिकारियों को विमान के निर्देशांक भी उपलब्ध कराने में सफल रहे.आयशर ने कहा कि मुझे यकीन नहीं था कि हम उन्हें ढूंढ पाएंगे, खासकर इसलिए क्योंकि पहाड़ों के काफी हिस्से पर बादलों की परत थी, इसलिए वे आसानी से उन बादलों में हो सकते थे, जिन तक हम नहीं पहुंच सके.

पंख से चिपक कर शून्य से नीचे तापमान में पूरी रात बिताई
अलास्का स्टेट ट्रूपर्स के अनुसार, जीवित बचे तीनों लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी चोटें जीवन के लिए खतरा नहीं थीं. उन्होंने कहा कि विमान में अनेक चमत्कार हुए, जैसे विमान का डूबा नहीं, जीवित बचे लोग पंख के ऊपर बने रहे तथा तीनों का 20 डिग्री (शून्य से नीचे) तापमान में रात गुजारना.गोडेस ने बताया कि विमान का अधिकांश हिस्सा झील में डूबा हुआ था तथा केवल पंख और पतवार का ऊपरी हिस्सा ही बर्फ और पानी के ऊपर दिखाई दे रहा था. 207वीं एविएशन रेजिमेंट के कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल ब्रेंडन होलब्रुक ने बताया कि शुरुआती योजना तीनों को ऊपर खींचकर विंग से बाहर निकालने की थी, लेकिन यह बहुत खतरनाक साबित हुआ, क्योंकि सबसे छोटी लड़की हेलीकॉप्टर द्वारा बनाई गई हवा से हिल रही थी और इधर-उधर उड़ रही थी. इसलिए, हेलीकॉप्टर विमान के विंग के किनारे पर मंडराया और तीनों लोगों को खींच लिया। होलब्रुक ने कहा कि उन्हें बताया गया कि तीनों लोगों के पास बुनियादी कपड़े थे, जिन्हें अलास्का में छोटे विमानों में पहना जाता है, जहां बहुत अच्छी हीटिंग व्यवस्था नहीं थी, लेकिन झील पर बह रही ठंडी हवाओं के साथ सर्दियों जैसे तापमान में किसी के पास खुद को गर्म रखने के लिए पर्याप्त कपड़े नहीं थे।

सीएम सुक्खू बोले- पाकिस्तान से पंजाब के फिरोजपुर होकर हिमाचल में पहुंच रहा है चिट्टा

शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि पाकिस्तान से पंजाब के फिरोजपुर होता हुआ चिट्टा हिमाचल में पहुंच रहा है। नशा तस्करों के बारे में सूचनाएं लीक करने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई होगी। कड़े कानूनी प्रावधानोें को लेकर सरकार ने सदन में विधेयक पेश किए हैं। संगठित अपराध पर मृत्युदंड का भी प्रावधान किया जा रहा है। हर जगह सीआईडी की नजर है। पंचायतों की मैपिंग की जाए। नशे के सप्लायरों पर भी मैपिंग हो रही है। गुरुवार को गैर सरकारी सदस्य दिवस पर लाए प्रस्ताव पर जवाब देते हुए सुक्खू ने कहा कि जो भी सरकारी अधिकारी और कर्मचारी नशे में संलिप्त पाया गया, उस पर कड़ी कार्रवाई होगी। अभी इसे सदन में नहीं रखा जा सकता। कठोर फैसले से नशे के कारोबार में 30 फीसदी कमी आई है। सरकार आने वाले समय में जीरो टॉलरेंस नीति अपनाएगी। सदस्य अपना संकल्प वापस लें। सदस्य ने संकल्प को वापस ले लिया।

न नेताओं का दबाव चलेगा और न ही रिश्तेदारी
सुक्खू ने कहा कि सराज में एक मामला सामने आया कि नशे की पुड़िया को मिट्टी में मिला दियाया। वहां भी एक प्रभावशाली आदमी का हस्तक्षेप हो रहा था, मगर कार्रवाई की गई। किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप पुलिस अधिकारियों या नेताओं की ओर से नहीं होगा। ऐसे मामलों को एक भी प्रतिशत नहीं सुना जाएगा। न ही में इसमें रिश्तेदारी चलेगी। एक एनजीओ की ओर से नशे की लत लगाई जा रही थी, उस पर कार्रवाई की गई। कोटला बेहड़ा में पहली बार डेढ़ सौ बीघा में नशामुक्ति केंद्र बनाया जा रहा है। सीएम सुक्खू ने कहा कि जो नशे से पीड़ित हैं, उन्हें ठीक करने की दिशा में काम हो रहा है। इसके लिए बंगलूरू के लिए भी टीम भेजी गई है।

फिर हटाए सीआईडी प्रमुख ओझा, ज्ञानेश्वर को कमान; बिलासपुर गोलीकांड सुलझाने का मिला इनाम

शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने एक बार फिर सीआईडी प्रमुख को हटाने का फैसला लिया है। आईपीएस अधिकारी संजीव रंजन ओझा को सीआईडी प्रमुख के पद से हटाकर अब 1999 बैच के आईपीएस अधिकारी ज्ञानेश्वर सिंह को तैनाती दी गई है। करीब सात माह पहले उनकी इस पद पर तैनाती हुई थी। सूचनाएं लीक होने और लगातार विवादों के चलते सीआईडी प्रमुख को बदलने की चर्चा है। ओझा अब महानिदेशक कारागार एवं सुधारात्मक सेवाएं के पद पर ही सेवाएं देंगे। उधर, सरकार का यह फैसला ज्ञानेश्वर सिंह को बिलासपुर गोलीकांड सुलझाने के इनाम के तौर पर भी देखा जा रहा है। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर से जारी आदेशों में केंद्रीय प्रतिनियुक्त से लौटकर तैनाती का इंतजार कर रहे एडीजी अजय यादव को क्राइम विंग का जिम्मा सौंपा गया है। अजय यादव विभागीय मुकद्दमेबाजी और सजा से संबंधित मामले भी देखेंगे। पदोन्नति के बाद तैनाती का इंतजार कर रहे एजीडी जय प्रकाश सिंह को सशस्त्र पुलिस और प्रशिक्षण का दायित्व सौंपा गया है। 2011 बैच की आईपीएस अधिकारी अंजुम आरा को पदोन्नति के बाद डीआईजी दक्षिण रेंज लगाया गया है।