होली उत्सव में पहली बार होगा मिस हमीरपुर-2025 इवेंट, चयनित प्रतिभागियों को मिलेगी इनामी राशि…

हमीरपुर : सुजानपुर में होने जा रहे राष्ट्र स्तरीय होली मेले में आयोजित होने वाले मिस हमीरपुर इवेंट-2025 के लिए शुक्रवार को ऑडिशन लिए गए। ऑडिशन का आयोजन डीसी ऑफिस हमीरपुर में किया गया। इस दौरान काफी प्रतिभागियों ने भाग लिया। यहां से चयनित होने वाली टॉप-10 प्रतिभागी होली मेले में परफार्म करेंगी। किसी होली मेले की किसी सांस्कृतिक संध्या में इसकी भी परफार्मेंस होगी। प्रथम तीन स्थन पर रहने वाले विजेताओं को इनामी राशि भी प्रदान की जाएगी। बता दें कि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली विजेता को 11 हजार रुपए, दूसरे स्थान पर रहने वाली प्रतिभागी को 7100 रुपए तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभागी को 5100 रुपए की इनामी राशि प्रदान की जाएगी। शनिवार के दिन भी ऑडिशन का आयोजन किया जाएगा। प्रशासन की तरफ से दो दिन ऑडिशन के लिए तय किए गए हैं। शुक्रवार व शनिवार को ऑडिशन का आयोजन हो रहा है। यहां से चयनित होने वाली प्रतिभागियों को होली उत्सव में आयोजित होने वाले मिस हमीरपुर इवेंट में भाग लेने का अवसर मिलेगा। एसी टू डीसी हमीरपुर अपराजिता चंदेल की निगरानी में यह आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्र स्तरीय होली मेले में पहली बार मिस हमीरपुर इवेंट का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए शुक्रवार व शनिवार के दिन ऑडिशन के लिए तय किए गए थे। शुक्रवार को काफी संख्या में युवतियां ऑडिशन में भाग लेने के लिए पहुंची। प्रतिभागियों की आयु सीमा 18 से अधिक तय की गई है।मिस हमीरपुर-2025 के इवेंट के ऑडिशन में भाग लेने के लिए पहुंची प्रतिभागी सुबिंदी राठौर ने कहा कि इस तरह के इवेंट में भाग लेने का उनके जीवन में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने इस तरह के आयोजन के लिए प्रशासन का आभार व्यक्त किया है। मिस हमीरपुर-2025 के ऑडिशन में भाग लेने पहुंची प्रतिभागी रिया का कहना है कि यहां पहुंची प्रतिभागी शिक्षा ग्रहण कर रही हैं लेकिन इस तरह के इवेंट में भाग लेने का मौका मिलना भी जरूरी है। इस तरह के इवेंट से प्रतिभा को निखारने का अवसर प्राप्त होता है। एसी टू डीसी अपराजिता चंदेल का कहना है कि शुक्रवार और शनिवार को डीसी कार्यालय में मिस हमीरपुर- 2025 के ऑडिशन लिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया है यहां से चयनित होन वाली टॉप-10 प्रतिभागियों को सुजानपुर में आयोजित होने जा रहे राष्ट्र स्तरीय होली मेले में परफार्म करने का अवसर मिलेगा। किसी एक सांस्कृतिक संख्या में इनकी परफार्मेंस होगी तथा प्रथम तीन विजेताओं को इनामी राशि प्रदान की जाएगी।

भगवान राम के पुत्र लव के मंदिर पहुंचे राजीव शुक्ला, इस कट्टर इस्लामिक देश में है मौजूद, देखिए तस्वीरें…

दिल्ली: पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी मैच के दौरान बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने पाकिस्तान का दौरा किया। इस दौरान वे लाहौर के प्राचीन किले में मौजूद भगवान श्रीराम के पुत्र लव की समाधि पहुंचे। यहां उन्होंने प्रार्थना की। राजीव शुक्ला ने सोशल मीडिया पर यह भी जानकारी दी कि समाधि का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। अपने एक्स अकाउंट पर राजीव शुक्ला ने लिखा कि लाहौर के प्राचीन किले में प्रभु राम के पुत्र लव की प्राचीन समाधि है। लाहौर नाम भी उन्हीं के नाम से है। वहां प्रार्थना का अवसर मिला। पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी इस समाधि का जीर्णोद्धार करवा रहे हैं। मोहसिन ने मुख्यमंत्री रहते यह काम शुरू करवाया था।

कुश के नाम पर बसा कसूर शहर

एक अन्य पोस्ट पर राजीव शुक्ला ने बताया कि लाहौर के म्युनिसिपल रिकॉर्ड में दर्ज है कि इस नगर भगवान राम के पुत्र लव के नाम पर बसाया गया था। कसूर शहर को उनके दूसरे पुत्र कुश के नाम पर बसाया गया। पाकिस्तान सरकार भी यह बात मानती है।

सेमीफाइनल देखने पहुंचे थे लाहौर

5 मार्च को पाकिस्तान के लाहौर में दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड के बीच चैंपियन ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल खेला गया। इस मैच को देखने राजीव शुक्ला लाहौर पहुंचे थे। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर मैच के दौरान की फोटो साझा की थी। उनके साथ पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी भी मौजूद थे। सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा। अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला दुबई में खेला जाएगा।

क्रिकेट की पिच बन गई अखाड़ा…नाटी किंग कुलदीप शर्मा और AC भारद्वाज भिड़े, जमकर हुई तू-तू-मैं-मैं…

लाइव हिमाचल/सोलन: जिला सोलन में नशा जागरुकता को लेकर अभियान के तहत क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा था। ग्रीन हिल्स कॉलेज के मैदान में दो टीमों के बीच मैच खेला जाना था। लेकिन इससे पहले ही यह पर विवाद छिड़ गया. इस दौरान हिमाचल प्रदेश के चर्चित सिंगर नाटी किंग कुलदीप शर्मा और गायक एसी भारद्वाज की टीम में तकरार हो गई. दरअसल, यहां पर क्रिकेट मैदान पर इस बार बल्ले-गेंद का नहीं, बल्कि अहम और झगड़े का नजारा देखने को मिला. ग्रीन हिल्स इंजीनियरिंग कॉलेज में चल रहे सेलिब्रिटी मैच में हिमाचल के दो मशहूर सितारे – नाटी किंग कुलदीप शर्मा और पहाड़ी गायक एसी भारद्वाज – के बीच जमकर बहस हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों एक-दूसरे पर तीखे बयानबाजी करने लगे, और स्थिति ऐसी हो गई कि क्रिकेट की पिच पर कबड्डी का माहौल बन गया. मैदान पर मौजूद दर्शक हैरान रह गए. दोनों स्टार्स ने एक-दूसरे पर बयानों की बाउंसर फेंकी, माहौल इतना गरम हो गया कि लोगों को लगने लगा कहीं यह बहस हाथापाई में न बदल जाए. मैदान पर सनसनी का माहौल बन गया और हर कोई इस नजारे को देखता रह गया. एक वीडियो में एसी भारद्वाज कहते हैं कि कुलदीप शर्मा ने झूठ बोला कि उन्होंने क्वार्टर फाइनल मैच में फेफ्टी लगा है. जबकि मैच हुआ ही नहीं था. कुलदीप शर्मा ने रातों-रात बनाई दूसरी सेलिब्रिटी टीम के साथ मैच खेलने से साफ़ इनकार कर दिया. नाटी किंग ने गुस्से में कहा, “यह लीग सिर्फ़ एक सेलिब्रिटी मैच के लिए तय हुआ था, लेकिन कुछ लोगों ने चुपके से दूसरी टीम बना दी! ये तो धोखा है. मैं इस फ़र्ज़ीवाड़े का हिस्सा नहीं बनूँगा!” उनका ये बयान सुनते ही एसी भारद्वाज, जो दूसरी टीम के कप्तान थे, आग बबूला हो गए. वह बोले कि सेलिब्रिटी टीम एक ही थी और ये टीम रातों रात बन गई और वह माफी मांगते भी नजर आए. एसी भारद्वाज ने भी कुलदीप पर निशाना साधते हुए कहा, “अगर हिम्मत है, तो मैदान में उतरो! टीम बदलने का बहाना करके पीठ दिखाना आसान है.” इसके बाद माहौल और गरम हो गया. दोनों सितारे आमने-सामने आ गए और तीखी बहस शुरू हो गई.  मामला बढ़ता देख ग्रीन हिल्स इंजीनियरिंग कॉलेज के अध्यक्ष कृपाल सिंह पसरीचा को बीच-बचाव करना पड़ा. घटना के दो तीन वीडियो भी सामने आए हैं. वीडियो में एसी भारद्वाज करते हुए नजर आ रहे हैं कि वह खेलने के लिए तैयार हैं. अगर दूसरी टीम नहीं खेलना चाहती तो उन्हें बाहर करो।

धर्मशाला: महिला पर अवैध लेन-देन का मामला दर्ज, जानें पूरा मामला…

लाइव हिमाचल/धर्मशाला: जिला पुलिस कांगड़ा के पास एक संस्था के नाम पर प्राप्त राशि को विदेशी खातों में ट्रांसफर करवाने का मामला सामने आया है। संस्था के निदेशक ने एक विदेशी महिला पर अवैध वित्तीय लेन-देन को लेकर गगल पुलिस थाना में मामला भी दर्ज करवाया है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के बिंदु पर भी जांच कर रही है। हालांकि, मामले में आरोपी बनाई गई विदेशी महिला से अभी तक पूछताछ नहीं हो सकी है। महिला के महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जाने की बात सामने आई है। हितेष लखनपाल ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है। मामले में सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है। विदेशी महिला महाकुंभ स्नान के लिए गई है और वापस आने पर उससे पूछताछ की जाएगी। कांगड़ा के एएसपी हितेष लखनपाल के अनुसार, आरोपी महिला फिलहाल अभी प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए गई हुई हैं। उसके लौटने के बाद पूछताछ की जाएगी। शिकायतकर्ता कर्ण कुमार ने पुलिस को बताया कि उसने 2022 में एक कंपनी की स्थापना की थी। इसमें ऑस्ट्रेलियाई नागरिक लुईस हैरिसन फंडिंग पार्टनर थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि भवन निर्माण के लिए मिली राशि को संस्था के खातों में जमा करने के बजाय अलग-अलग लोगों के निजी खातों में भेजा गया। भवन निर्माण को मिली राशि का संस्था के खातों में इस धन का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला। निदेशक ने यह भी आरोप लगाया कि हैरिसन ने उनकी जानकारी के बिना कंपनी का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया। उन्होंने बिना कानूनी प्रक्रिया के कई परियोजनाएं भी शुरू कर दीं। पुलिस धन के स्रोत और ट्रांसफर के तरीकों की जांच कर रही है। कर्ण कुमार ने आरोप लगाया कि हैरिसन ने कंपनी के कानूनी दस्तावेज जब्त कर लिए। इससे कंपनी का संचालन प्रभावित हुआ। उन्होंने कहा कि इन घटनाओं के कारण कंपनी का अस्तित्व खतरे में पड़ गया। कर्ण कुमार ने हैरिसन और उनके सहयोगियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। शिकायत में अनधिकृत कार्यों, मानहानि और दस्तावेजों के दुरुपयोग के आरोप शामिल हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी अब गैर-कार्यशील हो चुकी है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।

हिमाचल प्रदेश में दो दिन की धूप से तापमान में आया उछाल, 9 मार्च से फिर बारिश- बर्फबारी…

Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में बीते दो दिनों से खिली धूप ने ठंड से राहत दिलाई है. प्रदेश के लोगों ने सर्दी से राहत की सांस ली है। पिछले 24 घंटों में धूप निकलने के कारण न्यूनतम तापमान में 1.3 डिग्री और अधिकतम तापमान में 2.8 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई है. मंडी में तापमान में सबसे अधिक 7.0 डिग्री का उछाल देखा गया, जिससे पारा 30.0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. यह सामान्य से 4.4 डिग्री अधिक है। वहीं, ताबो का अधिकतम तापमान भी 6.7 डिग्री बढ़कर 17.6 डिग्री सेल्सियस हो गया. कल्पा में तापमान में 4.5 डिग्री की बढ़ोतरी हुई, जिससे यह 13.8 डिग्री तक पहुंच गया। मनाली में तापमान 4.0 डिग्री बढ़ने के बाद 16.4 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि भरमौर का अधिकतम तापमान 4.3 डिग्री बढ़कर 17.1 डिग्री सेल्सियस हो गया. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिन तक प्रदेश का मौसम पूरी तरह साफ रहेगा, जिससे तापमान में और वृद्धि होगी. हालांकि, 9 मार्च से पश्चिमी विक्षोभ दोबारा सक्रिय होने की संभावना है, जिससे ठंड फिर से लौट सकती है. यह मौसमी बदलाव 12 मार्च तक प्रभावी रहेगा।

12 मार्च को पूरे हिमाचल में होगी बारिश और बर्फबारी
9 मार्च को चंबा, कांगड़ा और लाहौल-स्पीति के ऊंचे इलाकों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है. 10 और 11 मार्च को प्रदेश के मध्य व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बादल छाने और हल्की बारिश की संभावना है. 12 मार्च को पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश और बर्फबारी होने की उम्मीद है, जिससे पहाड़ों पर दोबारा ठंडक लौट सकती है।

आतिशी ने लिखा CM रेखा गुप्ता को पत्र, महिलाओं को 2500 रुपये की पहली किस्त देने की अपील

दिल्ली: आम आदमी पार्टी आप की नेता आतिशी ने महिला समृद्धि योजना के तहत हर महिला को 2500 दिए जाने को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी भाजपा पर सवाल उठा रही हैं। आतिशी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी दिल्ली के अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन करती भी नजर आ रही है। इसी कड़ी में आतिशी ने शुक्रवार को भी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र लिखा है। इस पत्र में दिल्ली की लाखों माताओं और बहनों की ओर से एक महत्वपूर्ण संदेश रेखा गुप्ता को भेजा गया है, जिसमें कहा गया है कि 31 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए एक वादा किया गया था। उस दिन द्वारका में आयोजित रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली की महिलाओं से वादा किया था कि भाजपा सरकार बनते ही पहली कैबिनेट बैठक में 2500 प्रतिमाह देने की योजना पास की जाएगी और महिला दिवस (8 मार्च) से महिलाओं के खातों में पैसे आने शुरू हो जाएंगे। पत्र के जरिए बताया गया कि प्रधानमंत्री मोदी ने महिलाओं से यह भी कहा था कि वे अपने बैंक खाते को अपने मोबाइल नंबर से जोड़ लें, ताकि उन्हें खाते में पैसे आने की सूचना उनके फोन पर मिल सके। अब महिला दिवस के अवसर पर दिल्ली की महिलाएं इस वादे का इंतजार कर रही हैं। उन्हें उम्मीद है कि 8 मार्च से उनके खातों में 2,500 रुपये की पहली किस्त जमा होनी शुरू हो जाएगी। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से अपील की गई है कि वे दिल्ली की महिलाओं को उनका हक दिलाने के लिए तुरंत उनके खातों में पैसे ट्रांसफर करें। पत्र में यह भी कहा गया कि दिल्ली की हर महिला सरकार की ओर देख रही है, और उनकी उम्मीदें टूटनी नहीं चाहिए। अब पूरी दिल्ली की महिलाएं इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं और उम्मीद कर रही हैं कि महिला दिवस के मौके पर उनके मोबाइल पर 2,500 ट्रांसफर होने की सूचना मिलेगी।

सोलन में सड़क किनारे रेन शेल्टर में मृत अवस्था में मिला बुजुर्ग व्यक्ति

लाइव हिमाचल/सोलन : सोलन शहर में बने विश्राम गृह के समीप सड़क किनारे रेन शेल्टर में एक बुजुर्ग मृत अवस्था में पाया गया। जिसकी उम्र लगभग 60-65 वर्ष आंकी जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस थाना सदर सोलन की टीम मौके पर पहुंची।  जहां उन्होंने पाया कि एक बुजुर्ग व्यक्ति रेन शेल्टर में मृत पड़ा हुआ था। जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों से जानकारी जुटाने पर पता चला है कि यह बुजुर्ग व्यक्ति पिछले 15-20 दिनों से इसी रेन शेल्टर में रह रहा था और अक्सर इधर-उधर घूमता रहता था। किसी ने भी उसकी मृत्यु को लेकर किसी तरह का संदेह नहीं जताया है। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने शव की जांच की, लेकिन शरीर पर किसी भी प्रकार की चोट या खरोंच के निशान नहीं मिले। आस-पास के लोगों से पूछताछ की गई, परंतु कोई भी इस व्यक्ति को पहचान नहीं सका। मृतक के पास से कोई पहचान पत्र या दस्तावेज भी नहीं मिला, जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल सोलन भेज दिया है, जहां उसकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। शव को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम पहचान हेतु रखा जाएगा। 

पॉलीथिन फैक्ट्री में आग लगने से एक की मौत, दो लोग झुलसे; हालत गंभीर

Fire in Polythene Factory : हाथरस के सादाबाद कस्बे में बृहस्पतिवार देर रात पॉलीथिन फैक्टरी में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्रधिकारी हिमांशु माथुर और स्थानीय कोतवाली निरीक्षक सतेंद्र सिंह राघव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को तथा घायलों को सादाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

रात करीब एक बजे आग लगने की मिली सूचना-

सादाबाद दमकल कार्यालय के प्रभारी दीपक कुमार ने बताया, ‘‘चौधरी चरण सिंह तिराहे के पास स्थित फैक्टरी में रात करीब एक बजे आग लगने की सूचना मिली। आग पर काबू पा लिया गया, वहां एक व्यक्ति मृत पाया गया और दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गए जिन्हें अस्पताल ले जाया गया।’’ स्थानीय अधिकारियों के अनुसार फैक्टरी में आग लगने से मीरपुर के धर्मेंद्र चौधरी (38) की मौके पर ही मौत हो गई वहीं भूपेंद्र सिंह (25) और प्रदीप कुमार (22) झुलस गए हैं।

पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से झुलसे होने के कारण दोनों को उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर किया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

60 पंचायतों को जोड़ने वाला चम्बा तीसा मुख्य मार्ग देर रात को हुआ बहाल

लाइव हिमाचल/चम्बा : जिला चंबा में भूस्खलन की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। जगह-जगह सड़कों पर भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही है। ऐसे में लगातार कई संपर्क मार्ग और मुख्य मार्ग भूस्खलन की चपेट में आने से अवरुद्ध हो रहे हैं। हालांकि लोक निर्माण विभाग लगातार मार्ग को बहाल करने में जुटा हुआ है। बीते कल वीरवार को करीब 2:00 चंबा तीसा मुख्य मार्ग पर इंडनाला के पास भारी मात्रा में भूस्खलन हुआ। जिससे कि सड़क में मलबे के ढेर लग गए। जिससे चंबा तीसा मुख्य मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई। वहीं 60 पंचायत का संपर्क विशेष दुनिया से कट गया।ऐसे में लोक निर्माण विभाग की कड़ी मशक्कत ने 7 घंटे लगातार कड़े प्रयास करके ,चंबा तीसा मुख्य मार्ग को रात करीब 9:00 तक अस्थाई तौर पर वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। हालांकि इंडनाला के पास भारी मलबा आने से लोक निर्माण विभाग को मार्ग सुचारू रूप से बहाल करने में समय लग सकता है। लोक निर्माण विभाग की कड़ी मशक्कत रंग लाई और रात को अस्थाई तौर पर मार्ग को बहाल कर दिया। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता संजीव कुमार अतरी ने फोन कॉल के माध्यम से जानकारी दी कि इंडनाला के पास भारी मात्रा में भूस्खलन हुआ था जिससे यातायात पूरी तरह से बंद हो गया था। हालांकि देर रात तक लोक निर्माण विभाग मार्ग को बहाल करने में जुटा रहा। और 9:00 बजे के करीब मार्ग को बहाल करने में सफलता मिली उन्होंने लोगों से सावधानी पूर्वक चलने की अपील की।

हरियाणा रोडवेज ने किया HRTC कर्मचारियों के आंदोलन का समर्थन, बसें हिमाचल न भेजने का फैसला

लाइव हिमाचल/चंडीगढ़ : हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा ने बैठक कर हिमाचल पथ परिवहन निगम की यूनियनों द्वारा घोषित 9 मार्च से होने वाले आंदोलन का पूर्ण समर्थन करने का निर्णय लिया है। यह आंदोलन एचआरटीसी कर्मचारियों के हितों की रक्षा और उनके लंबित भुगतानों को लेकर किया जा रहा है। इस फैसले के तहत हरियाणा रोडवेज की बसें हिमाचल प्रदेश में नहीं भेजी जाएंगी। हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा ने अपने बयान में कहा कि हिमाचल ट्रांसपोर्ट कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर हिमाचल सरकार बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। कर्मचारियों के 65 महीनों के ओवरटाइम का भुगतान, रात्रि ठहराव भत्ता, बकाया TA/DA, एरियर सहित अन्य भुगतान लंबित हैं, जिनका निपटारा किया जाना आवश्यक है।

हरियाणा रोडवेज कर्मचारी संघ ने चेतावनी दी है कि यदि हिमाचल सरकार इन मांगों को पूरा नहीं करती है, तो हरियाणा रोडवेज की कोई भी बस हिमाचल प्रदेश में नहीं भेजी जाएगी। यह प्रतिबंध तब तक जारी रहेगा जब तक कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं किया जाता। इस फैसले के लिए हिमाचल प्रदेश स्टेट कंडक्टर यूनियन के उप प्रधान नवीन ठाकुर ने हरियाणा रोडवेज के समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार को जल्द से जल्द कर्मचारियों की मांगें पूरी करनी चाहिए, अन्यथा विरोध प्रदर्शन और उग्र होगा। हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा ने हिमाचल सरकार से अपील की है कि कर्मचारियों के बकाया भुगतान को तुरंत प्रभाव से किया जाए, अन्यथा हरियाणा रोडवेज भी इस हड़ताल में पूरी तरह से शामिल होगी।