Atul Subhash Suicide Case: अतुल की मां को सुप्रीम कोर्ट से झटका, मां निकिता के साथ रहेगा अतुल सुभाष का बेटा

नेशनल डेस्क : बेंगलुरु में आत्महत्या करने वाले AI इंजीनियर अतुल सुभाष की मां को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी और कहा कि उनका 4 वर्षीय पोता अपनी मां, निकिता सिंघानिया के पास ही रहेगा। हालांकि, कोर्ट ने अंजू देवी को बच्चे की कस्टडी के लिए निचली अदालत जाने की अनुमति दी है। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से…

अंजू देवी ने की थी पोते की कस्टडी की मांग

दरअसल, अंजू देवी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर अपने पोते की कस्टडी मांगी थी। उनका कहना था कि निकिता और उसके परिवार ने उनके बेटे अतुल को झूठे केस में फंसाकर मानसिक उत्पीड़न किया, जिससे वह आत्महत्या करने पर मजबूर हुआ। अंजू देवी का आरोप था कि अब निकिता का परिवार बच्चे को ढूंढने में रुकावट डाल रहा है और वह उसे सुरक्षित नहीं रख पा रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने अंजू देवी की कस्टडी की याचिका खारिज करते हुए कहा कि बच्चा अपनी मां के पास ही रहेगा। कोर्ट ने यह भी कहा कि यदि अंजू देवी कस्टडी चाहती हैं, तो उन्हें निचली अदालत में याचिका दायर करनी होगी। इससे पहले, कोर्ट ने निकिता को निर्देश दिया था कि वह अपने बेटे को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पेश करें। आपको बता दें कि यह दूसरी बार है जब कोर्ट ने अतुल के बच्चे को सामने लाने को कहा।

अतुल सुभाष की आत्महत्या और सुसाइड नोट

दरअसल, अतुल सुभाष, जिनकी उम्र 34 साल थी, का शव 9 दिसंबर 2024 को बेंगलुरु के मुन्नेकोलालु में उनके घर में फांसी से लटका हुआ पाया गया था। अतुल ने आत्महत्या से पहले 90 मिनट का वीडियो और 40 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा था। इस नोट में उन्होंने अपनी पत्नी निकिता और ससुराल वालों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था और बताया था कि इस उत्पीड़न के कारण वह आत्महत्या करने को मजबूर हो गए।

अतुल और निकिता की शादी

अतुल सुभाष और निकिता सिंघानिया की शादी 2019 में हुई थी और दोनों का एक बेटा भी है, जो 2020 में पैदा हुआ था। अतुल बिहार के रहने वाले थे, जबकि निकिता उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले की निवासी हैं।अतुल की आत्महत्या के बाद उनके परिवार की शिकायत पर पुलिस ने निकिता सिंघानिया और उनके परिवार के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया। बेंगलुरू पुलिस ने निकिता, उनकी मां और भाई को गिरफ्तार किया, लेकिन बाद में उन्हें जमानत मिल गई।

चंडीगढ़ मेयर का चुनाव हुआ स्थगित, हाईकोर्ट का बड़ा फैसला…

लाइव हिमाचल/चंडीगढ़: पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने चंडीगढ़ में नगर निगम के चुनाव टाल दिए गए हैं. यह चुनाव 24 जनवरी को होना था. ऐसे में कोर्ट ने फिलहाल के लिए चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव टाल दिए हैं. वर्तमान में कुलदीप कुमार मेयर हैं, इनका कार्यकाल 29 जनवरी तक रहेगा. हाइकोर्ट ने आदेश दिया है कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव के लिए नई नोटिफिकेशन जारी करें. बता दें कि मेयर कुलदीप कुमार के वकील ने एक याचिका दायर की थी. याचिका में उन्होंने कोर्ट को बताया था कि उनका कार्यकाल 20 फरवरी को पूरा हो रहा है, इसलिए चुनाव कार्यकाल पूरा होने के बाद कराए जाएं. हालांकि कोर्ट ने कहा है कि पिछले चुनाव 30 जनवरी को हुए थे इसलिए चुनाव 29 जनवरी के बाद कराए जाएं. चंडीगढ़ के मेयर कुलदीप कुमार ने आगामी मेयर चुनाव को कहा कि उन्होंने चंडीगढ़ के राज्यपाल से मिलकर अपील की है कि चुनाव हाथ उठाकर कराए जाएं, ताकि पिछले चुनाव वाली स्थिति इस बार न बने. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी मिलकर मेयर चुनाव में हिस्सा लेंगे. दोनों पार्टियों के नेता मिलकर यह तय करेंगे कि मेयर, डिप्टी मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर के लिए किस पार्टी का उम्मीदवार होगा. कुलदीप कुमार ने आगे बताया कि दोनों पार्टियों के नेताओं की बैठक जल्द ही होने वाली है, इसमें उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

आरजी कर रेप-हत्या केसः ममता ने दोषी को उम्रकैद पर जताया असंतोष, कहा- कोलकाता पुलिस करती जांच तो फांसी होती

नेशनल डेस्क :  पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरजी कर अस्पताल की प्रशिक्षु चिकित्सक से बलात्कार और हत्या के मामले में दोषी संजय रॉय को मिली उम्रकैद की सजा पर असंतोष व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि वे अदालत के इस फैसले से संतुष्ट नहीं हैं क्योंकि उन्होंने इस मामले में मृत्युदंड की मांग की थी, लेकिन अदालत ने आजीवन कारावास की सजा दी।

ममता बनर्जी का बयान

बता दें कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को मुर्शिदाबाद जिले में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस मामले में मृत्युदंड की सजा की मांग की गई थी, लेकिन अदालत ने उसे नकारते हुए उम्रकैद की सजा दी। ममता ने यह भी दावा किया कि जांच का जिम्मा कोलकाता पुलिस से जबरन ले लिया गया और यदि जांच को कोलकाता पुलिस के पास रहने दिया जाता, तो वे दोषी को मौत की सजा दिलाने में सफल होते।

कामकाजी तरीके पर सवाल

ममता बनर्जी ने आगे कहा कि हमें यह नहीं पता कि सीबीआई द्वारा की गई जांच कैसे की गई, लेकिन राज्य पुलिस द्वारा किए गए कई मामलों में मृत्युदंड की सजा सुनिश्चित की गई थी। मुख्यमंत्री ने राज्य पुलिस की कार्यप्रणाली पर विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि अगर यह मामला कोलकाता पुलिस के पास रहता, तो उन्हें यकीन है कि दोषी को मृत्युदंड मिल जाता।

संजय रॉय को मिली उम्रकैद की सजा

सियालदह की अदालत ने शनिवार को संजय रॉय को आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में दोषी ठहराया। अदालत ने इसे दुर्लभतम श्रेणी का अपराध नहीं मानते हुए मृत्युदंड देने से इनकार किया और रॉय को उम्रकैद की सजा सुनाई।

न्यायाधीश का निर्णय

सियालदह के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिर्बान दास ने यह कहा कि यह अपराध दुर्लभतम श्रेणी में नहीं आता, इसलिए उसे मृत्युदंड नहीं दिया जा सकता। न्यायाधीश ने दोषी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई, जो इस मामले में अदालत का अंतिम निर्णय था। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संजय रॉय को मिली उम्रकैद की सजा पर असंतोष व्यक्त करते हुए इसे न्याय की दृष्टि से निराशाजनक बताया। उन्होंने यह भी कहा कि अगर जांच को कोलकाता पुलिस के पास छोड़ा जाता, तो दोषी को मौत की सजा दी जाती।

बेटी को जन्म देने पर महिला को जलाया जिंदा, पति गिरफ्तार, सास-ससुर फरार…

Ludhiana Woman Burnt Alive : लुधियाना में दरिंदगी की एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जिसमें ससुराल वालों ने बेटी को जन्म देने पर बहू को जिंदा जला दिया। उसे गंभीर हालत में दयानंद मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। सुचना मिलने पर पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया … Read more

कितनी संपत्ति के मालिक हैं नीरज चोपड़ा? 30 लाख कमाते हैं महीना

Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा ने 19 जनवरी को गुपचुप तरीके से शादी रचा ली है। उन्होंने टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर को अपना जीवनसाथी चुना है। नीरज ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीत कर भारत का मान बढ़ाया था। इसके बाद उन्होंने पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर भारत का नाम रौशन किया था। नीरज टोक्यो में गोल्ड जीतने के बाद भारत में गोल्डन बॉय के नाम से मशहूर हुए थे। वहीं, उनकी संपत्ति करोड़ों में है। वह कई तरीकों से कमाई करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नीरज करीब 30 लाख रुपये महीना कमाते हैं।

करोड़ों की संपत्ति के मालिक नीरज

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नीरज चोपड़ा की कुल संपत्ति साल 2025 तक 37 करोड़ रुपये की है। पेरिस ओलंपिक तक स्टार खिलाड़ी की नेटवर्थ करीब 25 करोड़ थी। लेकिन इस टूर्नामेंट के बाद नीरज की संपत्ति में 12 करोड़ का इजाफा हुआ है। नीरज करीब 4 करोड़ की सलाना कमाई करते हैं। नीरज की आय विभिन्न स्त्रोतों से आती है। उनकी कमाई का मुख्य जरिया इंटरनेशनल टूर्नामेंट से होने वाली फीस और ब्रांड एंडोर्समेंट है। इसके अलावा नीरज भारतीय सेना में जूनियर कमीशन अधिकारी के रूप में भी कार्यरत हैं। ऐसे में उन्हें भारतीय सेना से भी सैलरी मिलती है।

नीरज का शानदार घर 

नीरज चोपड़ा हरियाणा के पानीपत के पास अपने गृहनगर खंडरा में एक शानदार बंगले में रहते हैं। चोपड़ा ने ओलंपिक में गोल्ड जीतने के बाद बंगला बनवाया था। 19 जनवरी को नीरज ने निजी समारोह में हिमानी मोर के साथ शादी रचाई। 27 साल के नीरज ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने इस दौरान कुछ तस्वीरें भी साझा की थी। पेरिस ओलंपिक 2024 में नीरज को पाकिस्तान के खिलाड़ी अरशद नदीम से मात खानी पड़ी थी। नीरज की तरह हिमानी भी पेशे से एक एथलीट हैं। साल 2017 में हिमानी ने भारत की ओर से वर्ल्ड यूनिवर्सिटी टेनिस चैंपियनशिप में प्रतिनिधित्व किया था। इस टूर्नामेंट के बाद वह अमेरिका चली गई थीं। उन्होंने दिल्ली के मिरांडा हाउस कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की थी। फिलहाल वह उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका में रहती हैं।

मंच ने जगमोहन चौहान के निधन पर जताया शोक…

लाइव हिमाचल/सोलन : सिरमौर कल्याण मंच सोलन ने मंच के पूर्व महासचिव व बघाट बैंक सोलन के निदेशक गगन चौहान के पिता जगमोहन चौहान (83)के निधन पर शोक जताया और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। जगमोहन चौहान पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और रविवार देर शाम उनका निधन हो गया। जगमोहन चौहान का अंतिम संस्कार उनके पैतृक सिरमौर जिला के गांव मांगण के शमशान घाट पर किया गया, जिसमें मंच के प्रधान प्रदीप मंमगाई, महासचिव यशपाल कपूर, पूर्व प्रधान बलदेव चौहान, सूर्यकांत मंमगाई, संजय चौहान, योगराज चौहान, कमल सिंह कमल, हरिंद्र चौहान, बृजमोहन चौहान, दर्शन सिंह पुंडीर समेत मंच के अन्य सदस्य अंतिम यात्रा में शामिल हुए। सिरमौर कल्याण मंच के सदस्य मियां प्रेम सिंह, कंवर वीरेंद्र सिंह, डॉ. डीपी शर्मा, यशपाल शर्मा, डॉ. रामगोपाल शर्मा, डॉ. एसएस परमार, डॉ. एसएल वर्मा, डॉ. लोकेश मंमगाई, पदम पुंडीर, सत्यपाल ठाकुर, अजय कंवर, नारायण सिंह चौहान, रमेश शर्मा, सुरेंद्र ठाकुर, नरेंद्र चौहान, शमशेर ठाकुर, महेंद्र गौतम, नवीन निश्चल शर्मा, कविराज चौहान, वरूण चौहान, मनोज पुंडीर, ध्यान सिंह चौहान, जय ठाकुर, सुखदर्शन ठाकुर, जयचंद शर्मा, एसआर वर्मा, जोगिंद्र चौहान, अशोक चौहान, सुभाष अत्रि, जोगिंद्र हाब्बी, विनय भगनाल, संजीव अवस्थी, संगत सिंह पुंडीर, पीडी भारद्वाज, उमेश चौहान, एलआर दहिया, आरडी चौहान, रोहित वर्मा, राजेंद्र शर्मा, जयप्रकाश चौहान, रमेश महेता समेत अन्य सदस्यों ने भी जगमोहन चौहान के निधन पर शोक जताया।

सोलन में एमएएफआई के महासचिव ने की राष्ट्रीय प्रतियोगिता पर चर्चा…

लाइव हिमाचल/सोलन: मास्टर एथलेक्टिक्स फैडरेशन ऑफ इंडिया (एमएएफआई) की हिमाचल इकाई के महासचिव भीष्ण चौहान ने यहां के एक निजी रेस्तरां में बैठक आयोजित की। बैठक में मार्च माह में होने वाली राष्ट्रीय एथलेटिक्स स्पर्धा के बारे में विस्तार से चर्चा की। चौहान ने बताया कि यह एथलेटिक्स प्रतियोगिता 4 से 9 मार्च 2025 को बंगलुरू में होगी। इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की टीम भी भाग लेगी। बैठक में प्रदेश के सभी खिलाडिय़ों आग्रह किया गया कि इस स्र्पधा में हिमाचल की टीम भीष्म चौहान के नेतृत्व में भाग लेगी। उन्होंने यह भी बताया कि एमएएफआई के राष्ट्रीय महासचिव ने भीष्म चौहान को ही हिमाचल से टीम लाने के लिए अधिकृत किया है। हिमाचल प्रदेश के जो भी एथलेक्टिस में भाग लेने के इच्छुक हैं वह उनसे सीधे संपर्क कर सकते हैं। इस बैठक में शीला कौशल, कल्पना परमार, सीता, पूजा, चंपा, कृष्णा वर्मा, मालती,कमलेश, सुनीता, मंजू, माया, कंचन मेहता, सरिता महाजन,राधा समेत अन्य मौजूद रही।

27 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित होगा अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव…

लाइव हिमाचल/मंडी : विश्व विख्यात अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मंडी के आयोजन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। विधायक चंद्रशेखर की अध्यक्षता में सोमवार को संस्कृति सदन कांगनीधार में आम सभा का आयोजन किया गया। सोमवार को हुई इस आम सभा में मेले के आयोजन से जुड़ी विभिन्न उपसमितियों के गैर सरकारी और सरकारी सदस्यों ने अपने बहुमूल्य सुझाव रखे और देवी-देवताओं और देवलुओं के ठहरने की व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, साफ-सफाई, खेल प्रतियोगिताएं, शहर की सजावट, आय व्यय, सड़कों के रख-रखाब, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, स्मारिका प्रकाशन, प्रदर्शनियों लगाने बारेे चर्चा की। विधायक ने चर्चा में आए सभी व्यवहारिक सुझावों को अमलीजामा पहनाने के लिए अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। मंडी महाशिवरात्रि मेले की पहली जलेब 27 फरवरी वीरवार को निकाली जाएगी। मध्य जलेब 2 मार्च को तथा तीसरी व अंतिम जलेब 5 मार्च को निकलेगी। इनमें आकर्षक झांकियां भी सम्मिलित की जाएंगी। सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन सेरी मंच पर 27 फरवरी से 4 मार्च तक होगा। विधायक चंद्रशेखर ने इस अवसर पर कहा कि 2025 की मंडी शिवरात्रि पूरी भव्यता और दिव्यता के साथ अंतरराष्ट्रीय स्वरूप में आयोजित की जाएगी। मेले में कुल्लू दशहरा की तर्ज पर विदेशी कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि मेले में देवी-देवताओं के आदर सत्कार के साथ ही जन भावनाओं का पूरा सम्मान सुनिश्चित होगा। विधायक ने कहा कि शिवरात्रि मेला देवी देवताओं का मेला है। देवी देवता ही मेले की आत्मा हैं। यहां उनके आदर सत्कार के समुचित प्रबंध होंगे। उन्होंने कहा कि सभी सांस्कृतिक संध्याओं में मंत्रिपरिषद के सदस्यों का आना सुनिश्चित किया जाएगा। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने विधायक का आभार जताते हुए आम सभा में आए सभी बिंदुओं पर गंभीरता से कार्य करने तथा मिलकर एक टीम की तरह काम करते हुए मेले के सफल आयोजन की प्रतिबद्धता दोहराई। बैठक में गत वर्ष का लेखा जोखा भी प्रस्ततु किया गया। पिछले साल विभिन्न आय स्रोतों से मेला समिति को 5.34 करोड़ की आमदनी हुई थी तथा विभिन्न आयोजनों पर 4.70 करोड़ रूपये व्यय हुए थे। पिछले वर्ष 76 लाख रुपये जीएसटी के तौर पर भी अदा किए गए थे। आम सभा में कृषि उपज मंडी समिति के अध्यक्ष संजीव गुलेरिया, पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर, जिला परिषद सदस्य चंपा ठाकुर, मेयर नगर निगम वीरेंद्र भट्ट, मिल्क फैडरेशन के पूर्व अध्यक्ष चेतराम ठाकुर, हिमाचल प्रदेश सहकारी बैंक के निदेशक लाल सिंह कौशल, सर्व देवता कमेटी के अध्यक्ष शिवपाल शर्मा, उपायुक्त अपूर्व देवगन, पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा एडीसी रोहित राठौर, एडीएम डॉ मदन कुमार, शशी शर्मा, जगदीश रेड्डी सहित आम सभा के सदस्य और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

मेले में आयोजित होगी क्रिकेट प्रतियोगिता
बैठक में मेले के दौरान होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में क्रिकेट को भी अन्य खेलों के साथ सम्मिलित कर लिया गया है। इस बार क्रिकेट प्रतियोगिता पड्डल मैदान में मेला शुरू होने से पहले आयोजित करवा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि भविष्य में यह क्रिकेट प्रतियोगिता राष्ट्र स्तर की होगी। जिसमें स्थानीय प्रतिभाओं को भी इस प्रतियोगिता में पूरा मौका दिया जाएगा। मेले में हाफ मैराथन, बॉक्सिंग, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, छिंज, निशानेबाजी और साइकिल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में इस बार अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक दल भी शिरकत करने जा रहे हैं। उनको बुलाने की सारी औपचारिकताएं मेला कमेटी द्वारा पूरी कर ली गई हैं। इसके अलावा उत्तर क्षेत्रीय सांस्कृतिक दल पटियाला को भी आमंत्रित कर लिया गया है।मेले के दौरान शहर के सभी देवालयों, ऐतिहासिक भवनों और महत्वपूर्ण स्थलों की विशेष साज सज्जा की जाएगी। ये जगहें रोशनी से जगमग होंगी। इस दौरान शहर की सजावट होगी और तोरण द्वार भी लगाए जाएंगे। मेले में साफ-सफाई की व्यवस्था चाक चौबंद की जाएगी। दुकानदारों को भी इस बारे जागरूक किया जाएगा। जगह- जगह अस्थायी शौचालयों स्थापित होंगे। मेले में पड्डल मैदान, छोटा पड्डल, रेहड़ी फड़ी स्थल की नीलामी लेने वाली फर्मों को मेले में साफ-सफाई रखने, पानी की निकासी करने और मेला समाप्त होने पर मैदान को पहले की भांति तैयार करने की शर्त के साथ ही नीलामी की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने बच्चों संग क्रिकेट खेलकर उनका मनोबल बढ़ाया…

लाइव हिमाचल/धर्मशाला: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू आज धर्मशाला से मनाली जाते हुए खराब मौसम के कारण कुछ समय के लिए मण्डी जिले के जोगिन्द्रनगर के डोहग हेलीपैड पर रूके तथा वहां बच्चों के साथ क्रिकेट खेलकर उनका मनोबल बढ़ाया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में खेलों को विशेष प्रोत्साहन दे रही है क्योंकि खेल न केवल हमंे शारीरिक तौर पर स्वस्थ रखते हैं बल्कि युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए भी प्रेरित करते हैं। इसके बाद, मुख्यमंत्री मण्डी के कंगनीधार हेलीपैड से सड़क मार्ग से मनाली के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता एवं अधिवक्ता जीवन ठाकुर, उपायुक्त अपूर्व देवगन, एसडीएम जोगिन्द्रनगर मनीष चौधरी, वरिष्ठ अधिकारी तथा कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्त्ता भी मौजूद थे।

सांस्कृतिक झांकियों के साथ मनाली विंटर कार्निवल का आगाज,विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने दिखाईं हरी झंडी…

लाइव हिमाचल/मनाली:हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली में पांच दिन तक चलने वाले राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवल का सांस्कृतिक झांकियों के साथ शानदार आगाज हो गया है। सोमवार को लगभग 1:00 बजे विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने सर्किट हाउस में हरी झंडी दिखाकर झांकियों को रवाना किया। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की ओर से विंटर कार्निंवल … Read more