



लाइव हिमाचल/मनाली:हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली में पांच दिन तक चलने वाले राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवल का सांस्कृतिक झांकियों के साथ शानदार आगाज हो गया है। सोमवार को लगभग 1:00 बजे विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने सर्किट हाउस में हरी झंडी दिखाकर झांकियों को रवाना किया। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की ओर से विंटर कार्निंवल का शुभारंभ किया जाना था, लेकिन मौसम खराब होने के कारण धर्मशाला से उनका हेलीकाॅप्टर उड़ान नहीं भर पाया। इसलिए विधायक को ही कार्निंवल का शुभारंभ करना पड़ा। सर्किट हाउस से मालरोड़ तक भव्य झांकियां निकाली गईं। इससे पहले विधायक ने हिडिंबा माता मंदिर में पूजा-अर्चना की। पर्यटन नगरी मनाली में पांच दिन तक चलने वाले राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवल का सांस्कृतिक झांकियों के साथ शानदार आगाज हो गया है। सोमवार को लगभग 1:00 बजे विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने सर्किट हाउस में हरी झंडी दिखाकर झांकियों को रवाना किया।