



लाइव हिमाचल/कुल्लू:विंटर कार्निवल के लिए अब तैयारियां शुरू हो गई हैं। ऐसे में यहां होने वाली विंटर क्वीन प्रतियोगिता पर सभी की नजर रहती है। ऐसे में अब यहां राष्ट्रीय स्तरीय विंटर क्वीन प्रतियोगिता के लिए ऑडिशंस शुरू होने वाले हैं। मनाली विंटर कार्निवल के विंटर क्वीन 2025 के ऑडिशन 12 जनवरी से शुरू होंगे, जबकि अंतिम ऑडिशन 20 जनवरी को लिए जाएंगे। ऐसे में 5 अलग जगहों पर यह ऑडिशन रखे गए हैं, जिसके लिए लड़कियां ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं या वेन्यू पर आकर भी ऑडिशन दे सकती हैं। इस दौरान पहला ऑडीशन 12 जनवरी को आरकेएमवी कॉलेज शिमला में होगा, 15 जनवरी को पंजाब यूनिवर्सिटी चण्डीगढ़ में, 16 जनवरी को सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी में, 18 जनवरी को गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल ढालपुर कुल्लू में और आखिरी ऑडिशन विंटर कार्निवल के पहले दिन यानी 20 जनवरी को मनाली के वाइल्ड लाइफ हॉल में रहेगा। इस साल इस ब्यूटी पेजेंट में 17 से 26 साल को लड़कियां भाग ले सकेंगी, जिनकी हाइट 5 फीट 2 इंच से ज्यादा हो। ऑडिशन राउंड क्लियर करने के बाद वो कार्निवल में हिस्सा लेने के लिए सिलेक्ट को जाएंगी। वहीं ऑडिशन राउंड में लड़कियों को सिंपल जींस टॉप या फिर कोई ड्रेस और हिल्स पहनना अनिवार्य रहेगा। वहीं ऑडिशन के दौरान इन युवतियों को प्रतिभा को भी आंका जाएगा।विंटर क्वीन प्रतियोगिता में देश भर से युवतियां हिस्सा लेती हैं। ऐसे में अब ऑडिशन के दौरान ही यहां युवतियों का चयन किया जाएगा।ऐसे में यह पार्टिसिपेंट्स https://manaliwintercarnival.co.in/ वेबसाइट पर भी बाकी जानकारी चेक कर सकते हैं।