



लाइव हिमाचल/सोलन: दिनांक 26 दिसंबर 2024 को सचिव दी मांगल लैण्ड लुजर्स एवं इफैक्टिव परिवहन सहकारी सभा समिति बागा ने पुलिस थाना बागा में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि सहकारी सभा के अधीन चलाए जा रहे ट्रक में सीमेंट ढोने व सीमेंट की कीमत को कैश लेकर रफूचक्कर हो गया है। जिसको लेकर अब चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया तो पता चला कि उसने तो मालिक की अनुमति के ट्रक को ही पंजाब के गोविंदगढ़ निवासी एक व्यक्ति को बेच डाला है। यहीं नहीं सहकारी सभा में जमा कराई गई बिल्टी पर भी फर्जी हस्ताक्षर व मोहर को उपयोग करके उसने कुल 4लाख 43 हजार का चूना सभा को लगा दिया। वहीं मामले की पुष्टि करते हुए सोलन एसपी गौरव सिंह ने बताया कि 26 दिसंबर 2024 को दी मांगल लैण्ड लुजर्स एवं इफैक्टिव परिवहन सहकारी सभा समिति बागा के सचिव द्वारा दी गई तहरीर में कहा गया था कि गाड़ी नम्बर एचपी-11सी-2625 सहकारी सभा में पंजीकृत थी। यह गाड़ी पडयार विासी सोनू कुमार के नाम से चल रही थी। वहीं सभा के माध्यम से गत वर्ष 19 नवंबर को बिलासपुर के बिल्ड बिल्डकोन लिमिटेड, 23 नवंबर को गल्याणा के हावर कंस्ट्रक्शन लि., 25 नवंबर को को दुबारा गलयाणा की इसी कंपनी और 28 नवंबर को पवारी के पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड के लिए के लिये सीमेंट रवाना किया गया था। परन्तु उपरोक्त स्थानों पर गाड़ी के चालक ने सीमेन्ट नहीं पहुंचाया और कंपनी ने सभा की 4लाख 43 हजार 728 रुपये की राशि काट दी गई। जिस पर पुलिस थाना बागा में धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की गई। जांच के दौरान पता चला कि गाड़ी चालक द्वारा जो सीमेन्ट उक्त गाड़ी में दी मांगल लैण्ड लूजर्स एवं इफैक्टिव परिवहन सहकारी सभा के माध्यम से अपनी आईडी पर उपरोक्त स्थानों पर ले गया था ने उक्त सीमेन्ट को जम्मू कश्मीर के रहने वाले एक अन्य चालक की आईडी का इस्तेमाल करके उक्त सीमेन्ट को बेचा तथा वापसी में बिल्टी जमा नहीं करवाई। इसके अतिरिक्त जो बिल्टी इसके द्वारा सभा में जमा करवाई गई थी उसमें भी जाली मोहर व जाली हस्ताक्षर किए गए थे। जिस पर पुलिस थाना बागा की पुलिस टीम ने गुरुवार को आरोपी चालक बिलासपुर के खारसी निवासी 37 वर्षीय हेमराज गिरफतार किया गया। वहीं जाँच के दौरान पाया गया कि उसने ने जो सीमेन्ट बेचा था उसकी पेमेंट उसने कैश के रूप में ली थी । जांच के दौरान यह भी पाया गया कि गिरफतार आरोपी ने उपरोक्त ट्रक एचपी-11सी-2625 को गाड़ी मालिक की बिना रजामन्दी के मण्डी गोविंदगढ़ पंजाब में बेच दिया है। वहीं गिरफ्तार आरोपी के अभी पूर्व अपराधिक रिकार्ड की जांच पड़ताल की जा रही है।