शिमला : पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा के चुनावी दंगल में उतरने से पहाड़ी राज्य “हिमाचल” की राजनीति दिलचस्प हुई है। शर्मा का कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से दूर- दूर तक कोई नाता नहीं है। 1982 में आनंद शर्मा ने शिमला विधानसभा से पहला ओर अंतिम चुनाव लड़ा था, जिसमें वो हार गए थे। शर्मा को 37. 61 प्रतिशत पड़े थे, जबकि भाजपा के दौलत राम चौहान 49.43 प्रतिशत वोट हासिल कर चुनाव जीत गए थे। चौहान व शर्मा के प्राप्त मतों की संख्या क्रमशः 12,314 व 9,369 रही थी। राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो राज्य के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के आनंद शर्मा ही राजनीतिक गुरु हैं। ये अलग बात है कि सुखविंदर सिंह सुक्खू की सीएम बनने के बाद कभी भी राजनीतिक गुरु को लेकर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, वरिष्ठ पत्रकार मानते है कि सीएम ने शर्मा से ही शुरुआती दौर में दाव पेंच सीखे हैं। एक तर्क यह भी है कि दिवंगत पंडित सुखराम से भी सुखविंदर सिंह सुक्खू को गुर मिले हैं। बताते है कि सीएम ने ही कांगड़ा संसदीय क्षेत्र की राजनीतिक बिसात पर गोटियां बिछाई है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि ताउम्र गांधी परिवार के नजदीक रहने वाले आनंद शर्मा की साख भी दाव पर लग गई है। अंदर खाते की राजनीति के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है, लेकिन इस बात में दम है कि सीएम के गुरु आनंद शर्मा नहीं चाहते होंगे कि राजनीतिक जीवन के अंतिम दौर में चुनाव लड़ने का खतरा मोल ले, क्योंकि वो 42 साल से निर्वाचित राजनीति से दूर ही रहे।
Day: May 2, 2024
एमए अंग्रेजी में फेल हुए छात्रों की मांग पर HPU ने गठित की कमेटी
शिमला : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में एमए अंग्रेजी विषय में ड्रामा वल्ड र्फिकेशन ड्रामा सब्जेक्ट में अधिकतर कॉलेजों में फेल हुए छात्रों की मांग पर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने परीक्षा नियंत्रक की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। इसमें अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष, पीजी प्रोग्रामर और असिस्टेंट रजिस्ट्रार को कमेटी का सदस्य बनाया गया है। ये कमेटी पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट वीसी को देगी। दरअसल एचपीयू के ईआरपी सिस्टम पर छात्र संगठनों ने सवाल उठाए हैं। इसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने भी विश्वविद्यालय में धरना प्रदर्शन किया था और कहा था कि एचपीयू के नए सिस्टम के तहत बहुत से छात्र फेल हुए हैं। ऐसे में इस पूरे मामले की जांच की जाए। वही सेंटर आफ एक्सीलेंस कॉलेज संजौली में भी ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां पर 17 छात्रों में से 16 छात्र फेल हुए हैं। जब इस बारे में कॉलेज प्रशासन ने विवि प्रशासन से पता किया तो जानकारी मिली कि विवि के सर्वर में दिक्कत आ गई थी, जिस कारण छात्र फेल शो हो रहे हैं।
लोग देखना चाहते हैं कि हसीन परी…, कंगना रनौत पर प्रतिभा सिंह ने दिया ऐसा बयान कि हो गया वायरल…
Himachal Pradesh Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के प्रचार के बीच नेताओं के बीच बयानबाजी और भी तेज होती जा रही है. इस बीच अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वालीं हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह का एक नया बयान फिर वायरल है. हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने रामपुर में कांग्रेस प्रत्याशी और अपने बेटे विक्रमादित्य सिंह के प्रचार के दौरान उन्होंने कंगना रनौत पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि कंगना रनौत को सिर्फ देखने के लिए ही भीड़ इकट्ठा हो रही है. यह भीड़ वोट में तबदील नहीं होगी. हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा, “सारा सेंटर का मीडिया और सोशल मीडिया सब उन्हें ही हाईलाइट कर रहे हैं. सब उसको दिखा रहे हैं. लोग भी जब फेसबुक में देखते हैं या व्हाट्सएप पर देखते हैं, तो लोगों को लगता है कि हमें भी इसे देखना था कि वह कैसी है. हमें देखना था कि हसीन परी कैसी है. उन्होंने कहा, “कुछ लोग देखने के लिए जा रहे हैं कि वह क्या चीज है. कई दफा अट्रैक्शन होता है कि यह क्या चीज है. ऐसा नहीं है. हमें भी पता है कि कुछ लोग ऐसे देखने के लिए जा रहे हैं. यह वोट में तबदील नहीं होगा. ठीक है, उसे मौका मिलता. 8-10 साल काम करती, तो लोग उसे सरहाते।
हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने प्रचार के दौरान कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपदा के दौरान हिमाचल प्रदेश की कोई मदद नहीं की. पीएम मोदी यह तो कहते थे कि गुजरात के बाद उनका दूसरा कर हिमाचल ही है, लेकिन यहां कोई मदद नहीं की गई। उन्होंने कहा कि बीजेपी के सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने कोई आवाज नहीं उठाई. प्रतिभा सिंह ने कहा कि वह खुद प्रधानमंत्री से मिली और उन्होंने उनसे मदद करने का आग्रह किया, लेकिन प्रधानमंत्री ने उनकी बात नहीं सुनी. उन्होंने कहा कि जब केंद्र सरकार की ओर से हिमाचल को कोई मदद नहीं मिली, तब केंद्र सरकार राज्य सरकार ने अपने स्तर पर ही प्रभावितों के लिए 4 हजार 500 करोड़ रुपये का आपदा राहत पैकेज जारी किया।
उम्र के साथ बढ़ रहा है तनाव भी? चिंता दूर रखने के लिए अपनाएं ये 5 तरीके
How To Stop Worrying : कहावत है कि चिंता चिता के समान है. अगर आप हर वक्त किसी अनहोनी को लेकर चिंतित रहेंगे तो यह आपकी मानसिक सेहत को काफी नुकसान पहुंचा सकता है. लेकिन जब आप उम्र के उस पड़ाव पर आते हैं जहां कई तरह की जिम्मेदारियां कम हो जाती हैं, ऐसे स्टेज पर कई लोग डिप्रेशन एंग्जाइटी के शिकार हो जाते हैं. हेल्पगाइड के अनुसार, लगातार चिंता करने, नकारात्मक सोच और हमेशा बुरा होने का डर भावनात्मक और शारीरिक सेहत पर खराब असर डालने लगता है. इसकी वजह से आप इमोशनली कमजोर महसूस करने लगते हैं और बेचैनी महसूस होती रहती है. इसके कारण अनिद्रा, सिर दर्द, पेट की समस्याएं और मांसपेशियों में तनाव जैसी परेशानियां भी शुरू हो जाती हैं जबकि किसी काम पर ध्यान ही नहीं लगता है. अगर आप भी ऐसे हालात से गुजर रहे हैं तो चिंताओं को कंट्रोल करने के लिए कुछ तरीकों की मदद लें.
चिंता दूर रखने के अनोखे तरीके(How To Stop Worrying Anxiety)
चिंता करने का समय करें फिक्स
जी हां, अगर आप आपका काम नकारात्मक चिंताओं की वजह से प्रभावित हो रहा है तो आप इसके लिए एक टाइम फिक्स कर लें. अपने 24 घंटे में से एक घंटा ऐसा निकालें जब आप केवल इन विषयों को लेकर सोचें और उपाय निकालें. इस तरह आप हर वक्त चिंता करने से बच जाएंगे.
चिंता के विषयों की बनाएं लिस्ट
जब भी आपको लगे कि आप किसी विषय को लेकर परेशान हो रहे हैं तो उन सारी चीजों को एक जगह पर लिखते जाएं. इस तरह आप एक लिस्ट बना लेंगे जिन पर आपको चिंतन करनी है और इनका निदान निकालना है. इस तरह आप अपने 24 घंटे में से 20 मिनट इनके लिए रखें.
परेशानियों को टाले नहीं
अपनी परेशानियों को आप जितना अधिक टालते जाएंगे, ये आपके लिए मुसीबत बनती जाएगी. इसलिए इस लिस्ट पर लिखी चीजों को एक एक कर खत्म करते जाएं और इनका हल निकालते जाएं. इस तरह आप धीरे धीरे चिंतामुक्त होने लगेंगे।
तर्क के साथ करें चैलेंज
अगर आप अपनी चिंताओं को चैलेंज कर दें और यह सोचें कि इनके बारे में सोचकर आप क्या कर लेंगे तो आप यह महसूस करेंगे कि आधे से अधिक परेशानियां ऐसी हैं, जो दरअसल, ना तो आपका कुछ बिगाड़ सकती हैं और ना ही आप इसका इलाज निकाल सकते हैं. इसलिए इन्हें बेकार समझें और लाइफ में आगे बढ़ें.
योग और ध्यान करें
अपने मन को भटकने और बेवजह की निगेटिव सोच के साथ जीवन जीने से बेहतर होगा कि आप अपने लाइफ स्टाइल में योग और ध्यान को शामिल करें. इस दौरान आप उन चीजों पर ध्यान लगाएं जो आपके हाथ में है. इस तरह आप पाएंगे कि परेशानियां आपके मानसिक सेहत को नुकसान नहीं पहुंचा पा रहीं और आप उनकी वजह से तनाव में नहीं हैं. इस तरह आप अपनी आगे की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए सकारात्मक सोच के साथ काम करें।
शेयर, म्यूचुअल फंड भूल जाइए, अब लोग यहां लगा रहे जमकर पैसा, पिछले साल से 3 गुना बढ़ गया निवेश
दिल्ली: आवासीय रियल एस्टेट खंड में निवेश मार्च तिमाही में तीन गुना से अधिक होकर 5,743 करोड़ रुपये हो गया. रियल एस्टेट परामर्श कंपनी कुशमैन एंड वेकफील्ड (सीएंडडब्ल्यू) के अनुसार, यह रियल एस्टेट क्षेत्र में कुल प्रवाह का 63 प्रतिशत है. सीएंडडब्ल्यू की बुधवार को जारी पूंजी बाजार की रिपोर्ट में कहा गया कि मार्च तिमाही के दौरान रियल एस्टेट में निवेश बढ़कर 9,124 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल समान अवधि में 8,830 करोड़ रुपये था. रिपोर्ट के अनुसार, कुल निवेश में से आवासीय खंड में निवेश बढ़कर 5,743 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल समान तिमाही में 1,735 करोड़ रुपये था. कार्यालय संपत्तियों में निवेश मामूली बढ़कर कैलेंडर वर्ष 2024 की पहली तिमाही में 2,248 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 2,180 करोड़ रुपये था हालांकि, मिश्रित उपयोग वाली परियोजनाओं में निवेश मार्च तिमाही में घटकर 865 करोड़ रुपये रह गया, पिछले साल समान तिमाही में 1,645 करोड़ रुपये था। औद्योगिक और लॉजिस्टिक खंड में भी मार्च तिमाही में 268 करोड़ रुपये का निवेश हुआ, जो पिछले साल की समान तिमाही में 2,170 करोड़ रुपये था. होटल परियोजनाओं में निवेशकों ने समीक्षाधीन तिमाही में कोई रुचि नहीं दिखाई. हालांकि पिछले साल समान तिमाही में इस खंड में 1,100 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था। सीएंडडब्ल्यू की मूल्यांकन, परामर्श और पूंजी बाजार खंड के प्रबंध निदेशक सोमी थॉमस ने कहा, “चालू कैलेंडर वर्ष की पहली तिमाही में भी भारतीय रियल एस्टेट क्षेत्र में मजबूत पूंजी प्रवाह देखा गया. इसमें नए ग्राहक और निवेशकों के विश्वास के कारण आवासीय क्षेत्र का दबदबा रहा।
दुनिया की सबसे नई करेंसी जारी, सरकारी विभागों ने ही स्वीकारने से किया इनकार, कहां हुआ ये कारनामा
दिल्ली. जिम्बाब्वे ने मंगलवार को एक नयी मुद्रा ‘जिग’ का प्रचलन शुरू किया। इस मुद्रा को पुरानी मुद्रा की जगह लाया गया है, जो मूल्यह्रास और लोगों का भरोसा खत्म हो जाने से प्रभावित हुई है. अप्रैल की शुरुआत में जिग को इलेक्ट्रॉनिक रूप से पेश किया गया था, लेकिन अब लोग बैंकनोट और सिक्कों के रूप में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. यह दक्षिणी अफ्रीकी देश की लंबे समय से चल रहे मुद्रा संकट को रोकने की ताजा कोशिश है. सरकार ने पहले जिम्बाब्वे डॉलर को बदलने के लिए विभिन्न विचार पेश किए थे, जिसमें मुद्रास्फीति को रोकने के लिए सोने के सिक्के और एक डिजिटल मुद्रा को लाने जैसे विकल्प शामिल थे. जिग, जिम्बाब्वे गोल्ड का संक्षिप्त रूप है और देश के स्वर्ण भंडार द्वारा समर्थित है. हालांकि, इसके बावजूद लोग इस पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं. कुछ सरकारी विभागों ने भी इसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया है.
2009 के बाद छठी करेंसी
जिग छठी मुद्रा है, जिसका उपयोग जिम्बाब्वे ने 2009 में जिम्बाब्वे डॉलर के पतन के बाद से किया है. इस संकट से निपटने के लिए पहले अमेरिकी डॉलर को वैध मुद्रा का दर्जा दिया गया, फिर उस पर प्रतिबंध लगाया गया और फिर प्रतिबंध हटाया गया. लोग अभी भी जिग को लेने से इनकार कर रहे हैं. उन्हें अमेरिकी डॉलर अभी भी सुरक्षित लग रहा है. सरकार ने गैस स्टेशनों जैसे कुछ व्यवसायों को जिग को स्वीकार करने से मना करने की अनुमति दी है। पासपोर्ट विभाग जैसे कुछ सरकारी कार्यालय भी केवल अमेरिकी डॉलर स्वीकार कर रहे हैं.
5 अरब परसेंट बढ़ी महंगाई
2009 में जिम्बाब्वे में महंगाई 50 अरब परसेंट बढ़ गई जिसके बाद वहां अर्थव्यवस्था का पतन हो गया. इसे जिंदा करने के लिए कई बार करेंसी जारी की गई. लेकिन अभी तक वहां के हालात सुधरे नहीं है. जिम्बाब्वे ने एक बार अमेरिकी डॉलर को भी अपने यहां की करेंसी बनाया था. इस पर बाद में प्रतिबंध लगा दिया गया. फिर यह प्रतिबंध हटा भी दिया गया है. इस नई करेंसी पर अब वहां के लोग भरोसा नहीं कर रहे हैं. मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक सब्जी विक्रेता ने कहा कि वह भले अपनी सब्जियां नहीं बेचेगा लेकिन नई करेंसी को स्वीकार नहीं करेगा।
गली मोहल्ले में मिलने वाला ये फल हीट और ब्रेन स्ट्रोक से बचाएगा, कैंसर-हार्ट अटैक में भी होगा बेहद असरदार…
चिलचिलाती धूप, भीषण गर्मी और लू के थपेड़े सबको हलाकान किए हुए हैं. घर से बाहर निकलना मुश्किल है. हीट और ब्रेन स्ट्रोक का खतरा बना हुआ है. लेकिन घर में बैठे रहना भी संभव नहीं. नौकरी और काम के लिए बाहर तो जाना ही पड़ेगा. हीट और ब्रेन स्ट्रोक से बचने के लिए कोई भारी भरकम इंतजाम की जरूरत नहीं. एक छोटा सा देसी उपाय आपको गर्मी से लड़ने की भरपूर ताकत दे सकता है. गर्मी में लू से बचने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपने शरीर में पानी की कमी ना होने दें और सिर और कान को कपड़े से ढांककर रखें. ऐसे में आप दिन के किसी भी समय चिलचिलाती धूप में भी निकल सकते हैं. शरीर के सेंसिटिव अंग जैसे कान और नाक ढांकना बेहद जरूरी होता है क्योंकि ये हमारे शरीर के तापमान को मेंटेन रखने का काम करते हैं. आप बेल का शरबत पीएंगे तो मौसम कितना ही गर्म क्यों न हो गर्मी का असर आप पर बिलकुल नहीं हो पाएगा.
सिर्फ 10 रुपए में बन जाएगी बात
पिछले 4 दशकों से पतंजलि में आयुर्वेदाचार्य के रूप में सेवा दे रहे बेतिया के आयुर्वेदाचार्य भुवनेश पांडे बताते हैं गर्मी में बेल का शरबत किसी भी ठंडे ड्रिंक की तुलना में कहीं ज्यादा असरदार होता है. बेल की तासीर बहुत ठंडी होती है. इसलिए ये शरीर का तापमान ठंडा रखने में मदद करता है. इसके साथ ही बेल में विटामिन सी, मैंगनीज, प्रोटीन, बीटा कैरोटिन, थायमिन जैसे बहुत सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो ब्रेन को ऐक्टिव रखने में मददगार होते हैं. इस कारण काम का तनाव और गर्मी की थकान शरीर पर हावी नहीं हो पाती. मूड भी खुशनुमा रहता है. बेल एनर्जी बूस्टर होता है. क्योंकि इसमें ढेर सारे विटामिन्स होते हैं. ये ब्लड शुगर कम करने और ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने का काम करता है, इससे शरीर को ऊर्जा मिलती है. साथ ही ब्रेन स्ट्रोक का खतरा भी कम होता है।
मिनटों में बनाएं ठंडा–ठंडा शर्बत
बेल का जूस कई बीमारियों जैसे, ब्रेस्ट कैंसर, हार्ट अटैक, स्किन डिजीज, हीट स्ट्रोक, डायरिया और डिहाइड्रेशन जैसी समस्याओं से बचाता है. इसलिए गर्मियों में आपको रोज बेल का जूस जरूर पीना चाहिए. ज्यादातर लोगों को यह जूस बनाना बहुत मुश्किल का काम लगता है, लेकिन इसे बनाना इतना भी मुश्किल नहीं है. इसे बनाने के लिए सबसे पहले पका हुआ बेल का फल लेकर उसे अच्छे से धो लें. उसे फोड़कर उसका गूदा (पल्प) एक बड़े बर्तन में निकाल लें.अब इस पल्प में पानी डालकर क़रीब 1 से डेढ़ घंटे के लिए भिगोकर रख दें. इतना करने के बाद साफ हाथों से उसे अच्छे से मैश कर लें. बीज और हार्ड स्टफ को बाहर निकाल दें. अब बचे हुए पल्प को अच्छे से मैश करें या फिर मिक्सी जार में डालकर जूस बना लें. तैयार जूस में स्वाद के हिसाब से इलाइची पाउडर और चीनी डालकर आइस क्यूब्स के साथ सर्व करें.
लड़की को बेडरूम से आती थीं अजीबोगरीब आवाजें, सच्चाई सामने आई तो सबके होश उड़ गए
इंटरनेट पर एक अजीबोगरीब मामला तेजी से वायरल हो रहा है। एक तीन साल की बच्ची ने अपने मां-बाप को बताया कि उसके कमरे में एक भूत रहता है और रात को उसे अजीबोगरीब आवाजें सुनाई देती हैं। लेकिन पेरेंट्स ने इसे बच्ची की काल्पनिक कहानियां बताते हुए अनदेखा कर दिया। मामला उस वक्त खुला जब परिवार ने एक मधुमक्खी पालक को बुलाया। उसने बताया कि बच्ची के कमरे की दीवार में 65 हजार मधुमक्खियां रह रही हैं।
बच्ची को आती थीं आवाज
ये मामला उत्तरी कैरोलिना के शार्लोट शहर का है। कपल ने बताया कि उनकी बेटी ने हाल ही में ‘मॉन्स्टर्स इंक’ फिल्म देखी थी। इसलिए जब उसने कमरे में अजीब आवाजें आने और शैतान छिपे होने की बात कही, तो उन्होंने उस बात को गंभीरता से नहीं लिया। बच्ची के पिता और होम डिजाइनर मैसिस क्लास ने बताया, “हमने उसे पानी की एक बोतल भी दी और कहा कि यह मॉन्स्टर स्प्रे है, ताकि वो रात में किसी भी राक्षस को स्प्रे कर सके। मैसिस क्लास के मुताबिक, ये तरकीब काम नहीं आई और अगले दिन बच्ची इस बात पर अड़ गई कि उसके कमरे में कुछ है। बच्ची की मां ने कुछ मधुमक्खियों को घर में चिमनी के पास देखा तो मधुमक्खी पकड़ने वाले को बुलाया। उसने बच्ची के कमरे की छत पर मधुमक्खियों को उड़ते देखा। मधुमक्खी पालक ने बच्ची के बेडरूम में दीवारों की जांच करने के लिए एक थर्मल कैमरे का उपयोग किया। शख्स ने जो देखा उसने उसे चकित कर दिया। छत्ता दीवार में इतना अधिक गहराई तक फैला हुआ था, जितना उसने पहले कभी नहीं देखा था। अटारी के एक छोटे से सिक्के के आकार के छेद मधुमक्खियां दीवार के अंदर आती-जाती थीं। मधुमक्खी पालक ने पूरे परिवार को घर से बाहर भेजकर करीब 55,000 से 65,000 मधुमक्खियों और 45 किलो के छत्ते को दीवार से बाहर निकाला। परिवार के मुताबिक, मधुमक्खियों ने घर में 15 लाख रुपये से अधिक का नुकसान किया है।
आज का राशिफल 2 मई 2024 : सिंह तुला और कुंभ राशि के लिए लाभदायक दिन, मिलेगा शनि शशि योग का लाभ
Aaj Ka Rashifal 2 May 2024 : 2 मई का राशिफल बता रहा है कि आज का दिन सिंह, तुला और कुंभ राशि के जातकों के लिए विशेष रूप से लाभकारी रहेगा। आज चंद्रमा का संचार मकर राशि से कुंभ राशि में धनिष्ठा नक्षत्र में होगा। इस दौरान चंद्रमा का गुरु के साथ चतुर्थ दशम योग बनेगा जिसे केंद्र योग और गजकेसरी योग के नाम से जाना जाता है। इस योग के शुभ प्रभाव से साथ ही शनि शशि का शुभ संयोग होने से आज गुरुवार का दिन मेष से मीन तक सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा, जानने के लिए देखें आज का राशिफल।
मेष राशि के जातकों की परेशानियों में कमी आएगी।
मेष राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रूप से अच्छा रहेगा। आपको कई तरह की परेशानियों से आज राहत मिलने वाली है। आपको दिन के पहले भाग में कुछ परेशानी हो सकती है लेकिन दिन का दूसरा भाग आपके लिए अधिक अनुकूल रहेगा। आपको अपने दोस्तों और परिवार के साथ सुखद पल बिताने का मौका मिलेगा। आपके लिए सलाह है कि आपको अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखना होगा और अपना व्यवहार संयमित रखना होगा। आज आपको अपने खर्चों पर ध्यान देना होगा। कामकाज में आज आपको अधिक सक्रिय रहकर काम करना होगा जिसका आपको लाभ मिलेगा और अधिकारी वर्ग से आपको प्रोत्साहन भी प्राप्त होगा।
आज भाग्य 82% आपके पक्ष में रहेगा। लक्ष्मीजी को खीर का भोग लगाएं।
वृषभ राशि के जातकों का मनोबल बढा रहेगा।
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन घर परिवार के मामले में अनुकूल रहेगा। आप आज किसी नई योजना या काम की शुरुआत कर सकते हैं। आपको आज किसी अनुभवी व्यक्ति का मार्गदर्शन और सहयोग मिल सकता है। आपका आत्मविश्वास और मनोबल आज बढा रहेगा जिसका आपको आज कई मामलों में फायदा मिलेगा। आप आज अपना काम जल्दी निपटा कर घर जाने की भी कोशिश कर सकते हैं। सेहत के मामले में आज सितारे आप पर मेहरबान रहेंगे, आपकी चली आ रही स्वास्थ्य समस्या आज दूर हो सकती है। प्रतियोगिता प्रतिस्पर्धा में आपको जीत मिल सकती है।
आज भाग्य 86% आपके पक्ष में रहेगा। भगवान विष्णु की पूजा करें और हल्दी का तिलक करें।
मिथुन राशि के जातकों को सेहत का ध्यान रखना होगा।
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहेगा। आपकी राशि से आज चंद्रमा अष्टम उपरांत नवम भाव में गोचर कर रहा है। ऐसे में दिन का दूसरा भाग आपके लिए अधिक अनुकूल रहेगा। आपको आज स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है। आपके लिए बेहतर होगा कि आज सुपाच्य भोजन करें और जल प्रचुर मात्रा में लें। नौकरी में काम सुचारू चलेगा लेकिन सहयोगियों और सहकर्मियों की वजह से आपको मानसिक परेशानी हो सकती है। लव लाइफ में प्रेमी का साथ बना रहेगा। वैवाहिक जीवन में भी आपके तालमेल बना रहेगा। धर्म अध्यात्म की ओर आज आपका रुझान रह सकता है।
आज भाग्य 68% आपके पक्ष में रहेगा। श्रीकृष्ण चालीसा का पाठ करना लाभकारी रहेगा।
कर्क राशि वालों को आज अपने खर्च पर नियंत्रण रखना होगा।
आज का दिन कर्क राशि के जातकों के लिए खट्टा मीठा रहने वाला है। आपको आज अपने सभी जरूरी काम दिन के पहले भाग में निपटा लेना चाहिए दिन का दूसरा भाग आज आपको उलझन भरा रह सकता है। आज आपको निजी और व्यावसायिक जीवन में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। कई बार आपको ऐसा महसूस हो सकता है कि लोग आपको इग्नोर कर रहे हैं। आपके लिए सलाह है कि आज आप व्यावसायिक गतिविधियों में सावधानी बरतें अन्यथा नुकसान हो सकता है। आज आपको आर्थिक मामलों में भी कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। और अपने खर्चों पर भी नियंत्रण रखना होगा।
आज भाग्य 61% आपके पक्ष में रहेगा। आपको आज नारायण कवच का पाठ करना चाहिए।
सिंह राशि वालों का लिए दिन अनुकूल रहेगा।
सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। आप सफलता का स्वाद चखेंगे और स्वास्थ्य तथा आर्थिक मामले आपके अनुकूल रहेंगे। आपकी भावनाओं में उतार-चढ़ाव हो सकता है जिसकी वजह से आपको कुछ मामलों में उलझन का सामना करना होगा। नौकरीपेशा लोग अपने काम में प्रगति करेंगे, अधिकारी वर्ग से आपको सहयोग और मार्गदर्शन प्राप्त होगा। वैवाहिक जीवन में आज संतुष्टि और आनंद महसूस करेंगे। आज आपको अपने प्रियजनों के साथ समय बिताने का मौका मिल सकता है। राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन प्रभाव में वृद्धि करने वाला रहेगा।
आज भाग्य 77% आपके पक्ष में रहेगा। संकटनाशन गणेश स्तोत्र’ का पाठ करना आज लाभकारी रहेगा।
कन्या राशि वालों के लिए दिन खर्चीला रहेगा।
कन्या राशि वालों को आज अनुशासन और व्यवस्था से चलने की जरूरत है। सेहत भी आज आपका नरम रह सकता है इसलिए आपको खानपान संबंधी लापरवाही से बचना होगा। आर्थिक मामलों में आज का दिन आपके लिए खर्चीला रह सकता है इसलिए बजट का ध्यान रखते हुए काम करना होगा। आज आप अपने काम में सहजता से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित होंगे। आपको अपनी योजनाएं बनाने में समय लग सकता है लेकिन आपको अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रयास करने होंगे। आपको अपने दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिल सकता है। आज आपको अपने आस-पास की स्थितियों को समझने और धैर्यपूर्वक उनका सामना करने का प्रयास करना चाहिए।
तुला राशि वालों को मेहनत का पूरा लाभ मिलेगा।
तुला राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। आपको अपने काम में सफलता मिलेगी और आपको अपनी मेहनत पूर्ण लाभ मिलेगा। आज चंद्रमा आपकी राशि से चतुर्थ और पंचम भाव में गोचर करेंगे ऐसे में आज आपको अपने विरोधियों से सावधान रहने की जरूरत होगी और आपके लिए बेहतर होगा कि किसी पर भी आंख मूंदकर भरोसा न करें। राशि स्वामी आपके अस्त हैं इसलिए आपके लिए यह भी जरूरी कि लोगों की बातों पर बिना सोचे समझे प्रतिक्रिया न दें। आज आपके खर्चे अधिक हो सकते हैं लेकिन भौतिक सुख साधनों का आनंद भी ले सकते हैं।
आज भाग्य 79% आपके पक्ष में रहेगा। भगवान विष्णु का पूजन करें।
वृश्चिक राशि के जातक कमाई से प्रसन्न होंगे।
आज का दिन वृश्चिक राशि के जातकों के लिए उलझन भरा रह सकता है। आपके लिए सलाह है कि दिन के पहले भाग में आज जोखिम वाले काम से बचें। आपके मन में कई तरह के विचार आ सकते हैं जिसके कारण आप उदास भी हो सकते हैं। पारिवारिक मामलों को लेकर आपके चिंतित रहने की संभावना है। बेहतर होगा कि आप किसी भी समस्या को समझदारी से सुलझाने का प्रयास करें। नौकरीपेशा लोग अपना काम ध्यान से करेंगे जिससे आर्थिक लाभ मिलेगा। आप अपनी कमाई से खुश और संतुष्ट महसूस करेंगे। लेकिन आज आप अपनी सेहत का ख्याल रखें और खुद को तनाव से दूर रखें। आपको अपने प्रियजनों के साथ समय बिताने का अवसर भी मिलेगा। वैसे आज सितारे आपके लिए कहते हैं कि, आज आपको खुद पर भरोसा रखना होगा और अपने काम पर ध्यान देना होगा।
आज भाग्य 64% आपके पक्ष में रहेगा। श्री शिव चालीसा का पाठ करें।
धनु राशि के लिए आज का दिन चुनौतिपूर्ण रहेगा।
धनु राशि वालों को आज धैर्य और संयम से काम लेना होगा। आपको अपने निजी जीवन में कुछ समय निकालने की आवश्यकता हो सकती है। आपको अपने व्यवसाय और कामकाज के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। आपको अपने व्यवसाय में कोई भी बड़ा निवेश करने से पहले अच्छी तरह सोच-विचार कर लेना चाहिए। आज आपको अपनी संपत्ति से जुड़ा कोई बड़ा समझौता करना पड़ सकता है। अगर आप किसी मामले में कोर्ट जा रहे हैं तो आपको अपनी बात स्पष्ट और संक्षिप्त रूप से रखने की जरूरत पड़ सकती है। आज आपको अपने पार्टनर के लिए कोई उपहार लाने का मौका मिल सकता है। आपके बीच प्यार के नए रंग दिखाई देंगे और आपके रिश्ते में नया उत्साह आएगा। आज आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा।
आज भाग्य 74% आपके पक्ष में रहेगा। जरूरतमदों को वस्त्र एवं भोजन दान करें।
मकर राशि वालों को लाभ मिलेगा।
मकर राशि वालों के लिए आज गुरुवार का दिन बहुत बढ़िया रहेगा। आपकी राशि से जाते हुए चंद्रमा आपको आज लाभ दिलाएंगे। आज आपको काम में सफलता मिलेगी और आर्थिक लाभ होगा। आपको अपने रिश्तेदारों से सहयोग मिलेगा। लेकिन आपको अपनी भाषा पर नियंत्रण रखना होगा और अपने शब्दों का प्रयोग सोच-समझकर करना होगा। नौकरीपेशा लोगों को आज ऑफिस की राजनीति से दूर रहें तो इनके लिए फायदेमंद रहेगा। आज आपको अपनों के साथ समय बिताने का भी मौका मिलेगा। मनोरंजन पर कुछ पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं। विवाह योग्य लोगों को आज विवाह का कोई अच्छा प्रस्ताव आ सकते हैं।
आज भाग्य 81% आपके पक्ष में रहेगा। आपको आज चने की दाल का दान करना चाहिए।
कुंभ राशि वालों को सफलता मिलने वाली है।
कुंभ राशि वालों के लिए आज सितारे बताते हैं कि आपके लिए दिन बहुत अच्छा रहेगा। आज आपको अपने कार्यों में सफलता मिलेगी और आर्थिक लाभ होगा। आज आपका अपने रिश्तेदारों से सहयोग और प्रोत्साहन पा सकते हैं लेकिन जरूरी है कि आप किसी विवाद में शामिल होने से बचें। नौकरीपेशा जातकों को आज ऑफिस की राजनीति से दूर रहकर अपने काम पर ध्यान देना होगा, आपके विरोधी आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हें। आज आप कोई नया वाहन या घर के लिए कुछ सामान खरीद सकते हैं। आज आप खुद पर भरोसा रखें और अपने काम में पूरा समर्पण दिखाएं। आपको आज अपने सपनों को पूरा करने के लिए समर्पित रहना चाहिए और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रयास करना चाहिए।
आज भाग्य 89% आपके पक्ष में रहेगा। शिव मंत्र का जप करना आपके लिए लाभकारी रहेगा।
मीन राशि वालों को खर्च पर नियंत्रण रखना होगा।
मीन राशि वालों के लिए आज गुरुवार का दिन गजकेसरी योग की वजह से लाभप्रद रहेगा। आपको अपने काम में लगातार परिश्रम करना होगा और यही आपकी सफलता मंत्र रहेगा। आपको अपने निजी और व्यावसायिक जीवन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। आपको अपने आंतरिक आत्मविश्वास को बढ़ाने की आवश्यकता होगी। धर्म कर्म जैसे काम में आपकी रुचि बनी रहेगी। आपको अपने निवेश पर ध्यान देना होगा और अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा। वैवाहिक जीवन में आज आपको जीवनसाथी की ओर से लाभ एवं खुशी मिलने वाली है।
आज भाग्य 65% आपके पक्ष में रहेगा। तुलसी मैया को जल अर्पण करे और दीया दिखाएं।