हिमाचल में टैक्सी का नहीं बढ़ाया सालाना टैक्स, अधिसूचना जारी… 1350 रुपए ही देना होगा टैक्स

शिमला : हिमाचल में टैक्सी ऑपरेटरों के लिए राहत की खबर है। पांच सीटर से कम टैक्सी गाड़ियों को सालाना 8 हजार नहीं बल्कि 1350 स्पेशल रोड टैक्स देना होगा। बीते दिन जारी अधिसूचना के तहत 5 सीटर कम टैक्सी गाड़ी पर 8 हजार सालाना टैक्स लगा दिया था। जिसके बाद टैक्सी ऑपरेटरों में हड़कंप मच गया था और वह इसके विरोध में उतर आए। शुक्रवार को एक नई अधिसूचना जारी की गई जिसमें टैक्सी ऑपरेटरों के साथ निजी बस ऑपरेटरों को भी राहत दी गई। नई अधिसूचना के तहत ऑटो रिक्शा पर 363 जबकि 5 सीटर से कम गाड़ियों पर 1350, 1500 सीसी पर 2400 होगा।

वहीं 5 से 10 सीटर गाड़ियों पर 800 रुपए पर सीट के हिसाब से टैक्स देना होगा। वहीं 10 से 23 सीट्स पर एक हजार सीट्स जबकि 23 सीट्स से पर 1500 पर सीट्स सालाना रखा गया है। इसके अलावा शिक्षण संस्थनों में लगी गाड़ियों को 500 रुपए पर सीट्स सालाना देना पड़ेगा।

परिवहन विभाग के सचिव आरडी नजीम ने बताया कि मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद बाहरी राज्यों के टैक्सी ऑपरेटर व हिमाचल के टैक्सी ऑपरेटर ने निजी बस ऑपरेटर के साथ बैठके की व टैक्स लगाया जिसमें ज्यादा बढ़ोतरी नहीं की गई है।

हिमाचल के 43 कॉलेजों को देना होगा नैक ब्योरा, शिक्षा निदेशालय ने 2 दिनों में मांगी रिपोर्ट….

शिमला : उच्च शिक्षा निदेशालय ने शुक्रवार को 43 कॉलेजों को पत्र लिखकर नैक स्टेट रिपोर्ट (NAAC State Report) दो दिन के भीतर देने को कहा है। इसके अलावा कॉलेजों को यह भी बताना होगा कि उनके कॉलेज में आईक्यूएसी (IQAC) सेल बनाया गया है या नहीं। जिन कॉलेजों ने सेल नहीं बनाया है उन्हें दो दिनों के भीतर आईक्यूएसी सेल बनाना होगा। उच्च शिक्षा निदेशालय ने कहा कि प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा कॉलेज नैक एक्रीडिटेशन (NAAC Accreditation) प्राप्त हो। जिन कॉलेजों में नैक की टीम नहीं आई है, वे नैक आवेदन के लिए प्रक्रिया शुरू कर दे। नूरपुर, नेरवा, राजगढ़, सुन्नी, शिलाई, इंदौरा, कुकुमसेरी, भरमौर, थूरल, सलूणी, तीसा, आनी, हरिपुर गुलेर, हरिपुरधार, नगरोटा सुर्या, आदि को मिलाकर 43 कॉलेज शामिल है।

कांगड़ा में भरें जाएंगे सिक्योरिटी गार्ड के 80 पद, इस तिथि तक करे आवेदन…

धर्मशाला : जिला रोजगार अधिकारी कांगड़ा आकाश राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि सिस इंडिया लिमिटेड शाहतलाई जिला बिलासपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के 80 पद अधिसूचित किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि सिक्योरिटी  गार्ड के पदों हेतु शैक्षणिक योग्यता दसवीं व 12वीं रखी गई है। आयु सीमा 21 से 37 वर्ष के बीच रखी गई है, लम्बाई 168 सेंटीमीटर, भार 60 किलोग्राम से 95 किलोग्राम के बीच होना चाहिए। इस साक्षात्कार हेतु केवल पुरुष आवेदक ही पात्र होंगे। कंपनी द्वारा 16500 रुपए से 19 हजार प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।

रोजगार अधिकारी आकाश राणा ने बताया कि कम्पनी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को हिमाचल प्रदेश, पंजाब व हरियाणा में तैनाती दी जा सकती है। इच्छुक आवेदक अपने मूल प्रमाण पत्रों व पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ 06 नवंबर 2023 को उप रोजगार कार्यालय, बैजनाथ,  07 नवंबर 2023 को उप रोजगार कार्यालय पालमपुर, 08 नवंबर 2023 को उप रोजगार कार्यालय कांगड़ा व 09 नवंबर 2023 को उप रोजगार कार्यालय नूरपुर में सुबह 11 बजे पहुंचकर उक्त कम्पनी के समक्ष साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं।

अधिक जानकारी हेतु मोबाइल नंबर 8558062252 पर सम्पर्क भी कर सकते हैं। इस साक्षात्कार के सम्बन्ध में यात्रा भत्ता व अन्य देय नहीं होगा।

CM राहत कोष में किन्नौर से 2 लाख का अंशदान

किन्नौर : राजस्व बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज जिला किन्नौर के पूह विकासखंड की ग्राम पंचायत स्पिलो का दौरा किया। इस अवसर पर देव सभा समिति ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 50 हजार रूपए का चेक, स्पिलो कार्ला गांव ने 80 हजार रूपए का चेक और ग्राम कांग्रेस समिति लिप्पा ने 1 लाख 33 हजार 150 रूपए का चेक राजस्व मंत्री को भेंट किया।

आज का राशिफल 4 नवंबर 2023 : मेष और कर्क राशि के लिए दिन रहेगा शानदार, मिलेगा शश और शशि योग का लाभ

मेष राशि (Aries): आज जिस काम को पूरा करना चाहेंगे वो आसानी से पूरा हो जाएगा. किसी जरूरी काम के पूरा होने पर बधाईयां देने के लिए घर में लोगों का आना जाना लगा रहेगा. आज कोई  आपकी निजी समस्याओं को दूर करने में मदद करेगा. अगर पहले आपकी किसी रिश्तेदार से अनबन हुई है तो आज रिश्तों में सुधार हो सकता है. आज दुश्मन आपसे दूरियां बनाकर रहेंगे. आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी.

 

वृष राशि (Taurus): आज तकदीर आपके साथ रहेगी. आज किसी दूसरे के काम में राय देने से बचें. आज दूसरों से बात करते समय सही भाषा का प्रयोग करें. अगर आज पहले से ली हुई जमीन को बेचना चाह रहें है तो आपको इससे काफी फायदा हो सकता है. वृष राशि के जो लोग सोशल नेटवर्किंग से जुड़े हैं उनके लिए आज का दिन बढ़िया है.  विदेश यात्रा भी करनी पड़ सकती है.

 

मिथुन राशि (Gemini): आज आपका दिन सामान्य रहेगा. आज आपका स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा. घर से बाहर जाते समय कुछ एक्स्ट्रा पैसा साथ लेकर जाएं. अचानक कोई जरूरत पड  सकती है. पढ़ाई-लिखाई में मन लगेगा साथ ही किसी अच्छी कम्पनी से  इंटरव्यू के ले भी बुलावा आ सकता है. सफलता आपको निश्चित प्राप्त होगी. आज सामाजिक कार्य के कारण सम्मानित किया जा सकता है. कई दिनों से चली आ रही परेशानियां आज खत्म होंगी. माता-पिता के आशीर्वाद से काम अच्छे से बनेंगे.

 

कर्क राशि (Cancer): आज आपका दिन अच्छा रहेगा. किसी रिश्तेदार के घर जाने का प्लान बना सकते हैं. आज किसी समारोह में  पहुंचने में आप थोड़ा लेट हो सकते हैं. इस राशि के नौकरीपेशा लोगों को आज एक सुनहरा मौका मिल सकता है. स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन काफी बढ़िया रहेगा. स्वास्थ्य को फिट रखने के लिए मसालेदार खाने से दूर रहें. दोस्तों के साथ विदेश यात्रा की प्लांनिग करेंगे. आज ऑफिस में आपके काम की तारीफ होगी, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा. आर्थिक लाभ की सम्भावना है।

सिंह राशि (Leo): आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा. मौसम के बदलने से आज थोड़ी परेशानी बढ़ सकती है. आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा. ऑफिस में आपके काम की तारीफ होगी. पुराने दोस्तों के साथ फोन पर लंबी बात  होगी. स्टूडेंट्स  का  पढ़ाई में मन लगेगा. जिस पड़ोसी से  पहले अनबन हुई थी वो आज दोस्ती का हाथ बढ़ाएंगे. आज आपसा स्वास्थ्य बढ़िया रहेगा.

 

कन्या राशि (Virgo): आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा. आज लोग आपके प्रति आकर्षित होगें, कुछ  नए लोगो से  दोस्ती भी होगी. रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं को आज रोजगार के नए अवसर मिलेंगे.  इस राशि के बुक सैलरों के लिए आज का दिन मुनाफा लेकर आएगा. उम्मीद से ज्यादा धन लाभ होगा. आज वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. तेज वाहन चलाने  से बचें. आज किसी अच्छे डाक्टर से सलाह  लें, स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.

तुला राशि (Libra): आज आपका मन किसी पुराने मित्र से मिलने का करेगा. इस राशि के विवाहित पुरूष आज जीवनसाथी को साड़ी गिफ्ट करें तो संबंध मधुर बनेंगे. इस राशि के प्रॉपर्टी डीलर्स  के लिए आज का दिन फायदा देने वाला है. कई सालों से नहीं बिक रही जमीन आज अच्छे दामों में बिक जाएगी. सड़क पर ड्राइव करते समय थोड़ा सतर्क रहें. साथ ही मोड़ पर इंडीकेटर का प्रयोग करना न भूलें. आज  परेशानियां चुटकियों में समाप्त हो जाएंगी.

वृश्चिक राशि (Scorpio): आज पूरा दिन माता-पिता के साथ बितेगा. अच्छे स्वास्थ्य के लिए फलों का सेवन अच्छा रहेगा. इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए दिन अनुकूल रहेगा. परीक्षा से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता है. अगर आज लोहे का कोई सामान खरीदना चाह रहे हैं तो खरीद लें. आज किसी समारोह में जाने का प्लान बना सकते हैं. लवमेट के लिए आज का दिन अच्छा है. वृश्चिक राशि वालों का आज फायदा होना तय है.

धनु राशि (Sagittarius): अपने व्यक्तित्व को निखारने के लिए आज का दिन बढ़िया है. आपका अच्छा व्यक्तित्व समाज में अलग पहचान बनाने में मदद करेगा. आज आपको किसी सम्मानित व्यक्ति से मिलने का मौका मिल सकता है. इस राशि के ठेकेदार के लिए आज का दिन धनलाभ देने वाला है. आज थोड़ी मेहनत से किसी बड़े फायदे का योग बन सकता है. जीवनसाथी की मदद से आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा.

मकर राशि (Capricorn): आज आपका दिन कॉन्फिडेंस से भरा रहने वाला है. आज आपका मन अशान्त रहेगा.  धर्म के प्रति आपकी रूचि बढ़ेगी. आज आप  किसी करीबी की मदद ले सकते हैं. आज आप मन को शांत रखकर विवादों को हल करने की कोशिश करें तो  व्यवसाय के क्षेत्र में लाभ मिल सकता है. दैनिक कार्यों में भी सफलता के आसार बन सकते हैं.

कुंभ राशि (Aquarius): आज आपका दिन नई उमंग लेकर आएगा. आज किसी  बिजनेस डील के लिए  विदेश यात्रा करनी पड़ सकती है. आज मुश्किल कामों का आसनी से निपटा लेगें. आज किसी प्रोजेक्ट को पूरा करने में बड़े भाई का सहयोग मिलेगा. माता के स्वास्थ्य को लेकर थोड़े चिंतित रहेंगे. आज कोर्ट कचहरी के मामलों में  जीत मिलेगी और आपके दुखों का अंत होगा.

मीन राशि (Pisces): आज आपका दिन खुशियों भरा  है. आज  कोई बड़ी खुशखबरी मिलेगी. आज  पारिवार  में खुशियों का माहौल बना रहेगा. किसी प्रिय मित्र से मिलने का योग बन सकता है,  भाई से अनबन दूर होगी. आज आपको नए स्रोतों से धन की प्राप्ति हो सकती है. आज एक्स्ट्रा मेरिटल रिलेशन से बचें. आपका  जीवनसाथी  आज अपने मन की बात आपसे शेयर करेगा.