



शिमला : उच्च शिक्षा निदेशालय ने शुक्रवार को 43 कॉलेजों को पत्र लिखकर नैक स्टेट रिपोर्ट (NAAC State Report) दो दिन के भीतर देने को कहा है। इसके अलावा कॉलेजों को यह भी बताना होगा कि उनके कॉलेज में आईक्यूएसी (IQAC) सेल बनाया गया है या नहीं। जिन कॉलेजों ने सेल नहीं बनाया है उन्हें दो दिनों के भीतर आईक्यूएसी सेल बनाना होगा। उच्च शिक्षा निदेशालय ने कहा कि प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा कॉलेज नैक एक्रीडिटेशन (NAAC Accreditation) प्राप्त हो। जिन कॉलेजों में नैक की टीम नहीं आई है, वे नैक आवेदन के लिए प्रक्रिया शुरू कर दे। नूरपुर, नेरवा, राजगढ़, सुन्नी, शिलाई, इंदौरा, कुकुमसेरी, भरमौर, थूरल, सलूणी, तीसा, आनी, हरिपुर गुलेर, हरिपुरधार, नगरोटा सुर्या, आदि को मिलाकर 43 कॉलेज शामिल है।