हम पोषाहार से ही रह सकते हैं स्वस्थ : प्रोमिला शर्मा

. दीद घलूत पंचायत में मनाया गया  पोषाहार दिवस 
नारग : पच्छाद क्षेत्र की ग्राम पंचायत दीद घलूत में शुक्रवार को महिला एवं बाल विकास विभाग के पोषण अभियान के तहत पोषाहार दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत प्रधान प्रोमिला शर्मा ने की, जबकि पर्यवेक्षिका सरला कुमारी और शिक्षिका रेखा चौहान व दीक्षा शर्मा ने महिलाओं को पोषाहार के बारे में जागरूक किया। पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र नौहरा में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान स्थानीय पकवान धिंधड़े, घिये का हलवा व लुश्के का स्वाद सभी ने चखा। इसके अलावा हरी सब्जियों व अन्य खाद्य पदार्थों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। पंचायत प्रधान प्रोमिला शर्मा ने कहा कि आज सही पोषाहार न लेने के कारण हम कई बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। ऐसे में सभी को उचित व साफ-सुथरे आहार का विशेष ध्यान रखना होगा, तभी हम स्वस्थ रह सकते हैं। नौहरा स्कूल की शिक्षिका रेखा चौहान ने भी महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीमों का लाभ उठाएं और अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करें। इस मौके पर नौहरा स्कूल के बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी। इस कार्यक्रम में नारग सर्किल की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, महिला मंडलों व स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने भाग लिया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उर्वशी शर्मा व सहायिका पूनम शर्मा ने सभी महिलाओं का कार्यक्रम में आने के लिए आभार जताया।

ड्यूटी देकर घर पहुंचा, हृदय गति रुकी और मौत…

सोलन: हिमाचल पथ परिवहन निगम नाहन के अधीन आने वाले सराहा बस अड्डा के प्रभारी राजेंद्र सिंह कपूर का बीती रात हृदय गति रुक जाने के कारण निधन हो गया। वे 52 वर्ष के थे । कपूर का जन्म 24 जून 1971को बजगा पंचायत के गांव श्यामपुर गांव में हुआ। राजेंद्र सिंह कपूर ने हिमाचल पथ परिवहन निगम में शिमला 2 डिपो से अपनी सेवा की शुरुआत की थी। उनकी अधिकतर सेवा शिमला लोकल डिपो में रही है। उसके बाद उन्होंने अपने गृह जिले सिरमौर का रुख किया। अपने काम के प्रति निष्ठा का इससे बड़ा उदाहरण क्या होगा कि अपनी मौत से करीब 3 घंटे पहले भी है ड्यूटी देकर ही घर पहुंचे थे । घर आते ही अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्हें आनन फानन में सराहा अस्पताल में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

राजेंद्र सिंह के पिता स्वर्गीय जीत सिंह कपूर 30 वर्षों तक बजगा ग्राम पंचायत के प्रधान रहे और कोऑपरेटिव सोसाइटी के सचिव भी रहे।

आयुष्मान भवः अभियान के तहत स्वास्थ्य संस्थानों में मेलों का होगा आयोजन…

सोलन: आयुष्मान भवः अभियान के तहत ज़िला के विभिन्न आदर्श स्वास्थ्य संस्थानों में मेलों का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डाॅ. अमित रंजन ने दी। अमित रंजन ने कहा कि आयुष्मान भवः अभियान के तहत 23 तथा 29 सितम्बर, 2023 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नालागढ़, 07 अक्तूबर, 2023 को नागरिक अस्पताल बद्दी, 13 अक्तूबर, 2023 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धर्मपुर तथा 14 अक्तूबर, 2023 को नागरिक अस्पताल अर्की में मेलों का आयोजन किया जाएगा।

 

29 सितम्बर को पेंशन अदालत होगी आयोजित

सोलन: अधीक्षक डाकघर सोलन डाक मण्डल के कार्यालय में 29 सितम्बर, 2023 को प्रातः 11.00 बजे पेंशन अदालत का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी अधीक्षक डाकघर सोलन मण्डल सपरुन आर.डी.पाठक ने दी।

आर.डी.पाठक ने कहा कि इस पेंशन अदालत में डाक पेंशन और डाक परिवार पेंशन भोगियों की पेंशन सम्बन्धी शिकायते सुनी जाएंगी व उनका निवारण किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि डाक पेंशन भोगी अपनी शिकायत कार्यालय अधीक्षक डाकघर सोलन डाक मण्डल सोलन-173211 को 27 सितम्बर, 2023 तक भेज सकते हैं।

25 सितम्बर को विद्युत आपूर्ति बाधित…

सोलन: हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 सितम्बर, 2023 को आवश्यक रखरखाव के दृष्टिगत सोलन के कुछ क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी आज यहां अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता राहुल वर्मा ने दी।

राहुल वर्मा ने कहा कि 25 सितम्बर, 2023 को प्रातः 10.50 बजे से सांय 03.30 बजे तक क्षेत्रीय अस्पताल सोलन, अस्पताल मार्ग, कोटलानाला, राजगढ़ मार्ग, नगर निगम, डांग परिसर, सर्कुलर मार्ग, हरि मंदिर, धोबीघाट, ठोडो मैदान, साहनी परिसर, लक्कड़ बाज़ार एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति तथा अन्य कारणों से उपरोक्त तिथि एवं समय में बदलाव किया जा सकता है। उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोधी माजरा के नौनिहाल छाए…

सोलन : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोधी माजरा के नौनिहाल छाए जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता मे जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में हुआ।इस प्रतियोगिता में लगभग 120 बच्चों ने भाग लिया।यह प्रतियोगिता छात्र और छात्राओ के 14 वर्ष से कम आयु के बच्चो के बीच में जिला स्तरीय प्रतियोगिता 20 सितंबर को आयोजित करवाई गई।जिसमे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोधी माजरा के शारिक शिक्षक मंजीत सिंह व इतिहास प्रवक्ता सीमा देवी के नेतृव में दो छात्रों व छात्राओ ने भाग लिया।38 किलो भार के अंतर्गत छात्र दिशांत और 41किलो में रवि कुमार इन दोनों ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया।इसके अतिरिक्त 46 किलो भार में छात्रा हरमन ने ब्रांच मेडल व 36 किलो भार में छात्रा राधिका ने गोल्ड मेडल प्राप्त करके अपने स्कूल व इलाके का नाम रोशन किया। छात्रा राधिका राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई । स्कूल के प्रधानाचार्य रमेश कुमार ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 23 सितंबर को सुंदर नगर में आयोजित होगी जिसके लिए प्रधानाचार्य ने छात्रा के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए इसके अभिभावकों व स्कूल परिवार को बहुत बहुत बधाई दी और कहा कि बच्चे इसी तरह दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की करे और अपने अभिभावकों व स्कूल का नाम रोशन करे।

23 सितम्बर को आयोजित होगा आयुष्मान दिवस सभी से आभा अकाउंट बनवाने का आग्रह

सोलन: ज़िला सोलन में 23 सितम्बर, 2023 को आयुष्मान दिवस मनाया जाएगा। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राजन उप्पल ने दी। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के पांच वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयुष्मान दिवस का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत ज़िला सोलन में वर्तमान में 26,582 पंजीकृत परिवार इस योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि योजना के अंतर्गत अभी तक 74367 व्यक्तियों का नामांकन किया गया है। ज़िला में अभी तक 17569 लाभार्थियों को उपचार के लिए 19 करोड़ रुपए से अधिक उपलब्ध करवाए गए हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि वर्तमान में ज़िला सोलन में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत 32 अस्पताल पंजीकृत हैं। इनमें 24 निजी व 08 सरकारी अस्पताल हैं।
उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट बनाए जा रहे हैं। इन अकाउंट को आभा अकाउंट के नाम से जाना जाता है। वर्तमान में सोलन ज़िला में 232342 आभा अकाउंट बनाए हुए हैं।
डाॅ. उप्पल ने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपना आधार कार्ड लेकर समीप के हेल्थ वेलनेस केन्द्र में जाकर अपना आभा अकाउंट बनवा सकता है। यह आभा अकाउंट आशा कार्यकर्ता के माध्यम से भी बनवाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि लाभार्थी इस आभा अकाउंट के माध्यम से अपनी स्वास्थ्य सम्बन्धी सभी जानकारी एक क्लिक पर प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि आभा अकाउंट के माध्यम से सभी चिकित्सीय दस्तावेज़ एवं रिपोर्ट एक ही स्थान पर सुरक्षित रहेंगी। आवश्यकता पड़ने पर इन्हें तुरंत दिखाया जा सकता है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने शेष पात्र लोगों से आग्रह किया कि शीघ्र ही अपना आयुष्मान कार्ड बनावाएं। उन्होंने कहा कि सभी अपना आभा अकाउंट भी बनवाएं।

विधानसभा में गूंजा आउटसोर्स कर्मियों को नौकरी से निकालने का मुद्दा

शिमला : विधानसभा के मॉनसून सत्र के पांचवें दिन आउटसोर्स कर्मियों को नौकरी से निकालने का मुद्दा उठा। विपक्ष के विधायकों ने सदन में नियम 67 के तहत स्थगन प्रस्ताव लाकर इस पर चर्चा की मांग की, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया। जिसपर विपक्ष ने सदन में नारेबाजी की और सदन की कार्यवाही से वॉकआउट कर दिया। विपक्ष के तरफ़ से कहा गया कि सुक्खू सरकार द्वारा आउटसोर्स कर्मियों को हटाया जा रहा है। जल शक्ति विभाग सहित कोरोना काल में लगे अस्पतालों में विभिन्न कर्मियों को हटाया गया है। रोजगार देने के बजाए सरकार युवाओं को बेरोजगार कर रही है।

जयराम ठाकुर ने कहा की कोरोना में स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी जान जोखिम में डाल कर सेवाएं दी। सुक्खू सरकार ने इन लोगों को 6 माह से वेतन नहीं दिया। सरकार बेरोजगार युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। आउटसोर्स कोविड कर्मियों को 30 सितंबर के बाद सेवाएं समाप्त कर दी गई है।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि विपक्ष के नेता झूठ बोल रहे हैं। जून तक इन कर्मियों को वेतन दे दिया गया है। फ़िलहाल दो माह का वेतन है, 30 सितम्बर तक सारा वेतन दे देंगे। यदि इन आउटसोर्स कर्मियों की जरूरत होगी तो योग्यता के आधार पर आगे भी इनकी सेवाएं जारी रहेंगी।

कोली समाज सिरमौर की नाइन इकाई के चुनाव तय, प्रताप सामुदायिक भवन में चुना जाएगा नया प्रधान

नाहन : हिमाचल प्रदेश कोली समाज सिरमौर की नई कार्यकारिणी के गठन के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। जिला इकाई के गठन से पूर्व खंड स्तर पर इकाइयों की चुनाव प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

इसी कड़ी में सबसे पहले कोली समाज की नाहन इकाई के चुनाव होंगे। इसके बाद दूसरी इकाइयों के गठन के बाद जिला इकाई के चुनाव आयोजित किए जाएंगे। कोली समाज के प्रधान संजय पुंडीर ने बताया कि कोली समाज जिला सिरमौर की नाहन इकाई के चुनाव 24 सितंबर को प्रताप सामुदायिक भवन नाहन में सुबह 11:00 बजे होंगे। यहां सर्वसम्मति से प्रधान नियुक्त करने का प्रयास रहेगा।

संजय पुंडीर ने सभी पदाधिकारियों और सदस्यों से इस चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने की अपील की है, ताकि कर्मठ और समाज को गति देने वाले प्रधान का सर्वसम्मति से चुनाव हो सके। उन्होंने बताया कि खंड स्तर पर चुनाव प्रक्रिया पूरी करने के बाद जिला स्तरीय कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

हाईकोर्ट: केसीसी बैंक को कर्मचारी की ग्रैच्युटी अदा करने के आदेश

शिमला : हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने एक अहम फैसला दिया है. अदालत ने कहा है कि सेवाकाल की ग्रेच्युटी को बैंक के नियमों के तहत नहीं रोका जा सकता. मामला एक महिला अधिकारी की 37 साल की सेवा ग्रेच्युटी जारी न करने से जुड़ा है. केसीसी यानी कांगड़ा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक में पुष्प रेणु नामक महिला ने 37 साल तक सेवाएं दी. बैंक ने कुछ कारण बताकर उनकी ग्रेच्युटी रोक रखी थी. इस पर महिला अधिकारी ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. हाई कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति संदीप शर्मा ने अपने फैसले में बैंक प्रबंधन को ग्रेच्युटी अदा करने के आदेश जारी किए. साथ ही याचिकाकर्ता को छह फीसदी ब्याज भी अदा करने को कहा है. न्यायमूर्ति संदीप शर्मा ने अपने फैसले में कहा कि याचिकाकर्ता के 37 वर्ष के सेवाकाल की ग्रेच्युटी को बैंक के नियमों के तहत नहीं रोका जा सकता है. अदालत ने पाया है कि जिन अनियमित कर्ज मामलों के लिए उनकी ग्रेच्युटी को रोका गया है, उनमें से अधिकतर आपसी सहमति से निपटाए जा चुके हैं. याचिकाकर्ता ने अदालत को बताया था कि उसकी नियुक्ति केसीसी बैंक में ब्रांच मैनेजर के रूप में हुई थी. अपने सेवाकाल के 37 वर्ष पूरा करने पर वह सहायक जनरल मैनेजर के पद से सेवानिवृत्त हुई थी. याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया था कि बैंक ने उसके 31 लाख रुपये के सेवा लाभ को रोका है.

बैंक ने दलील दी थी कि याचिकाकर्ता जब शाखा प्रबंधक थी तो उसने अनियमित कर्ज के मामले स्वीकृत किए. याचिकाकर्ता ने दलील दी कि उसने सभी कर्ज मामलों को नियमानुसार मंजूर किया है. अदालत को बताया गया कि याचिकाकर्ता ने बैंक के खिलाफ पंजीयक सहकार विभाग के समक्ष मामला दर्ज किया था. पंजीयक ने मामले को खारिज कर दिया था और बैंक की ओर से ग्रेच्युटी रोकने के आदेशों को सही ठहराया था. इस निर्णय के खिलाफ याचिकाकर्ता ने हाई कोर्ट के समक्ष चुनौती दी थी. अदालत ने मामले से जुड़े रिकॉर्ड का अवलोकन के बाद पंजीयक के निर्णय को निरस्त कर दिया और बैंक को आदेश दिए कि वह याचिकाकर्ता के सभी सेवा लाभ अदा करें.