Home » Uncategorized » जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोधी माजरा के नौनिहाल छाए…

जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोधी माजरा के नौनिहाल छाए…

सोलन : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोधी माजरा के नौनिहाल छाए जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता मे जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में हुआ।इस प्रतियोगिता में लगभग 120 बच्चों ने भाग लिया।यह प्रतियोगिता छात्र और छात्राओ के 14 वर्ष से कम आयु के बच्चो के बीच में जिला स्तरीय प्रतियोगिता 20 सितंबर को आयोजित करवाई गई।जिसमे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोधी माजरा के शारिक शिक्षक मंजीत सिंह व इतिहास प्रवक्ता सीमा देवी के नेतृव में दो छात्रों व छात्राओ ने भाग लिया।38 किलो भार के अंतर्गत छात्र दिशांत और 41किलो में रवि कुमार इन दोनों ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया।इसके अतिरिक्त 46 किलो भार में छात्रा हरमन ने ब्रांच मेडल व 36 किलो भार में छात्रा राधिका ने गोल्ड मेडल प्राप्त करके अपने स्कूल व इलाके का नाम रोशन किया। छात्रा राधिका राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई । स्कूल के प्रधानाचार्य रमेश कुमार ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 23 सितंबर को सुंदर नगर में आयोजित होगी जिसके लिए प्रधानाचार्य ने छात्रा के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए इसके अभिभावकों व स्कूल परिवार को बहुत बहुत बधाई दी और कहा कि बच्चे इसी तरह दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की करे और अपने अभिभावकों व स्कूल का नाम रोशन करे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]