



शिमला : राजधानी में सब्जी का सीजन पीक पर चल रहा है, लेकिन किसानों को मंडी में सब्जी के अच्छे दाम नहीं मिल रहे है। ढली सब्जी मंडी में शिमला के आस-पास के क्षेत्रों से सब्जियों की सप्लाई आती है। इस बार बारिश के मौसम में किसानों की ज्यादातर सब्जियां खेतों में ही खराब हो गई है। मौसम के स्थिर होने के बाद सब्जियों की सप्लाई मंडी में सुचारू रूप से पहुंचनी शुरू हो गई है। इसके बावजूद भी मंडी में सब्जियों की सप्लाई पिछले वर्ष की अपेक्षा में कम है। सब्जियों की कम पैदावार के बावजूद भी किसानों को सब्जियों के कम दाम मिल रहे है। ढली सब्जी मंडी से सब्जियों की सप्लाई पंजाब, दिल्ली को होती है। इस समय दिल्ली में हिमाचल की सब्जियों की मांग कम हो गई है। मांग कम होने की वजह दिल्ली के आस-पास के क्षेत्रों से आ रही सब्जियों की सप्लाई है। बाहरी राज्यों में हिमाचल की सब्जियों की डिमांड कम हो गई है। शिमला मंडी में किसानों की सब्जियां कम दाम पर बिक रही है।
सब्जी मंडी के भाव
शिमला मिर्च – 35-40
फ्रांस बीन – 35-40
आलू – 15-30
बंद गोभी – 15-21
फूल गोभी – 10-25