रोटरी सोलन मिडटाउन ने नेशन बिल्डर सेरेमनी का किया आयोजन, 15 शिक्षक हुए सम्मानित….

सोलन : रोटरी सोलन मिडटाउन द्वारा बीते कल होटल हिमानी में शिक्षक दिवस के अवसर पर नेशन बिल्डर अवार्ड से शिक्षकों को सम्मानित किया गया। रोटरी मिडटाउन सोलन हर वर्ष इस अवसर पर शिक्षकों को सम्मानित करता आ रहा है। रोटरी मिडटाउन सोलन के प्रचार एवं प्रसार विभाग के अध्यक्ष धर्मेंद्र ठाकुर ने बताया यह … Read more

ग्लोबल अकेडमिक एक्सीलेंस अवार्ड 2023 से सम्मानित हुए प्रो. चमन

शिमला : इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ वर्ल्ड वाइड प्रिंसिपल द्वारा देश के जाने-माने कवि, साहित्यकार एवं शिक्षाविद प्रोफेसर चमन सिंह ठाकुर को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर ग्लोबल अकेडमिक एक्सीलेंस अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया। प्रो. सिंह को यह सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन तथा छात्रों के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करने की दिशा में निरंतर प्रशंसनीय प्रयासों को मद्देनजर प्रदान किया गया है। राज्य एकीकृत शिक्षक संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे प्रोफेसर ठाकुर को संघ के प्रांतीय अध्यक्ष ने माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। डॉ. चमन सिंह ठाकुर निरंतर शिक्षा में नवाचारों को बढ़ावा देने के साथ-साथ योग, साहित्य एवं समाज सेवा तथा पर्यावरण के प्रति भी लोगों को जागरूक करते रहते हैं।

राज्य एकीकृत शिक्षक संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे प्रोफेसर ठाकुर को संघ के प्रांतीय अध्यक्ष ने माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। डॉ. चमन सिंह ठाकुर निरंतर शिक्षा में नवाचारों को बढ़ावा देने के साथ-साथ योग, साहित्य एवं समाज सेवा तथा पर्यावरण के प्रति भी लोगों को जागरूक करते रहते हैं।

प्रोफेसर ठाकुर को उनकी विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कुशलता तथा निस्वार्थ सेवाओं के लिए इससे पहले भी कई राष्ट्रीय सम्मानों से नवाजा जा चुका है। इससे पहले उन्हें डॉ. बीआर अंबेडकर राष्ट्र गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया था।

सरदार पटेल यूनिवर्सिटी का गला घोंटने में लगी हुई है प्रदेश सरकार

मंडी : प्रदेश सरकार सरदार पटेल यूनिवर्सिटी (SPU) का गला घोंटने में लगी हुई है। हालांकि सरकार इस यूनिवर्सिटी को बंद करना चाहती है, लेकिन कर नहीं पा रही, इसलिए गला घोंट रही है। यह बात पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आज टकोली में द्रंग मंडल भाजपा की तरफ से नवनियुक्त अध्यक्ष … Read more

12,778 फीट की ऊंचाई पर भगवान श्री कृष्ण के इस मंदिर में टोपी तय करती है भाग्य

रिकांगपिओ : भगवान श्री कृष्ण का जन्मदिन भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। किन्नौर जिला के यूला गांव में भी जन्माष्टमी पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। यूला गांव में से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर 12778 फीट की ऊंचाई पर एक सुन्दर तालाब के मध्य भगवान श्री कृष्ण का मन्दिर विराजमान है।

मान्यता है कि इस पवित्र तालाब में विराजमान सुन्दर मन्दिर का निर्माण महाभारत काल में पांडवों द्वारा वनवास एवं अज्ञातवास काल के दौरान किया था। मन्दिर के लगभग एक किलोमीटर नीचे की ओर “कासौरंग” नामक स्थान पर भीमकुंड है, जिसे स्थानीय निवासी लामठु सौरंग के नाम से जानते है। मन्दिर के ऊपर की ओर एक जगह जलधारा लिखा हुआ है जिसे स्थानीय निवासी “चेशित ती” के नाम से जानते है। यह लिखा हुआ (चेशित ती ) तीथंग नामक स्थान पर बहती हुई मन्दिर की ओर जाती है।

जनश्रुति यह है कि जब श्री कृष्ण ने बांसुरी बजाई तो यह जलधारा नृत्य करती हुई मन्दिर की ओर गई। जहां सुन्दर पवित्र तालाब का निर्माण हुआ। मान्यता यह भी है कि इस जलधारा (चेशित ती) में श्रद्धालु किन्नौरी टोपी बहाकर अपना भविष्य जानते हैं। अगर टोपी उलट-पलट गई तो उस श्रद्धालु का आने वाला साल अशुभ माना जाता है और अगर टोपी सीधा बिना उलट-पुलट के अन्तिम छोर तक गई तो उसका आने वाला साल बहुत ही शुभ माना जाता है। अशुभ की स्थिति में श्रद्धालु पुनः श्री कृष्ण मन्दिर जाकर प्रार्थना एवं क्षमा याचना करते हैं, जिससे अशुभ संकेत भी शुभ स्थिति में परिवर्तित हो जाते है।

मन्दिर के उत्तर-पूर्व में स्थित “रोरा खास” है जहां पांडवों द्वारा धान की खेती के प्रमाण देखे जा सकते हैं। रोरा खास के आर-पार दो ऊंचे पर्वत है जिसे स्थानीय निवासी चिकिम-मुकिम के नाम से जानते हैं। जनश्रुति यह है कि “मुकिम’ पर्वत बहुत ही शांत एवं सुन्दर है तथा रात्रि में सच्ची आस्था व श्रद्धा द्वारा इस पर्वत पर जगमगाती रोशनी देखी जा सकती है तथा हंसते-खेलते आवाजें सुनाई देती है। इस पर्वत को स्थानीय निवासी “स्वर्ग” के नाम से जानते हैं। दूसरी “चिकिम” नामक पर्वत है जोकि बहुत ही ठंडी एवं दुर्गम है जिसे स्थानीय निवासी “नरक” के नाम से जानते हैं।

यूला कांडा में मनाए जाने वाले जिला स्तरीय जन्माष्टमी के एक दिन पूर्व (इस वर्ष 6 सितंबर) को लगभग 10:00 अपराह्न समय पर स्थानीय निवासी एवं बौद्ध लामा तथा अन्य श्रद्धालुगण पूर्ण रीति-रिवाजों के साथ यूला कांडा के लिए बस यात्रा शुरू करते हैं। ग्राम वासियों के साथ बौद्ध लामा एवं समस्त श्रद्धालुगण सांस्कृतिक एवं परम्परागत लोकगीतों, बौद्ध मंत्रों, संपूर्ण समस्त क्षेत्रों, देवी-देवताओं, अपसराओं, भगवान श्री कृष्ण का बखान व भक्ति गीतों के साथ लगभग 12 किलोमीटर की यात्रा करते हुए सांय लगभग छः बजे पूर्वाहन सराय भवन पहुंचते हैं।

सभी श्रद्धालु सराय भवन तथा आस-पास टेटों एवं गुफाओं में रात्रि विश्राम करते हैं, जहां पर यूला भागवत कमेटी द्वारा रात्रि भंडारे की व्यवस्था होती है। रात्रि भोजन के पश्चात् सारी रात भजन-कीर्तन चलता है तथा सुबह लगभग 4:00 बजे जन्माष्टमी पूजा का प्रसाद बनाया जाता है। प्रात: लगभग सात-आठ बजे समस्त श्रद्धालु परंपरागत एवं लोक भक्ति गीतों के साथ सराय भवन से श्री कृष्ण मन्दिर की ओर प्रस्थान करते हैं।

तत्पश्चात् सबसे पहले समस्त श्रद्धालु भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना करते हैं तथा कुछ श्रद्धालु आस-पास मखमल पास पर बैठकर ध्यान करते हैं। पूजा अर्चना के पश्चात् भगवान श्री कृष्ण का प्रसाद ग्रहण करते हैं। दोपहर के समय वहां पर लोकगीतों के साथ पारंपरिक मेला का आयोजन होता है। लगभग तीन- चार बजे पूर्वाहन सभी श्रद्धालु भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद पाकर पारंपरिक लोकगीतों एवं मस्ती के साथ वापस अपने-अपने गंतव्य की ओर लौटते हैं। श्रद्धालुओं के लिए यूला कांडा रास्ते में “यूलडग” के पास ग्रामीणों के लिए भंडारे का उचित व्यवस्था भी होती है।

Janmashtami 2023 Bhog: माखन-मिश्री के साथ कान्हा को पसंद है ये चीज, जानें जन्माष्टमी पर धनिया पंजीरी भोग का महत्व

Janmashtami 2023 Bhog: श्रीकृष्ण की पूजा में 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया जाता है. लेकिन जन्माष्टमी पर धनिया पंजीरी का भोग महत्वपूर्ण होता है. यह भोग विशेषतौर पर जन्माष्टमी पर ही लगाई जाती है.

Janmashtami Prasad Recipe: जन्माष्टमी का त्योहार आने वाला है, जिसकी तैयारी कृष्ण भक्त कई दिनों पहले से शुरू कर  देते हैं। जन्माष्टमी के खास मौके पर लोग घर में झांकी सजाते हैं और भगवान कृष्ण के लिए तरह-तरह के भोग प्रसाद बनाते हैं। कृष्ण भक्त भगवान को खुश करने के लिए पकवान और मिष्ठान की लंबी लिस्ट तैयार करते हैं। यहां हम आपको जन्माष्टमी के भोग में बनाई जाने वाली धनिया पंजीरी की रेसिपी बताने वाले हैं।

धनिया पंजीरी बनाने के लिए सामग्री (Ingredients to make Dhaniya Panjiri)

धनिया पंजीरी बनाने के लिए आपको 1 कप धनिया पाउडर, 1/2 कप चीनी का बूरा, 8 से 10 बारीक कटे बादाम, 8 से 10 बारीक कटे काजू, 1 बड़ा चम्मच किशमिश, 1/2 कप नारियल
1 कप घी, 50 ग्राम मखाना, 1/2 छोटा चम्मच इलायची पाउडर चाहिए होगा।

धनिया पंजीरी बनाने की रेसिपी (Dhaniya Panjiri Recipe)

धनिया पंजीरी बनाने के लिए आपको एक बड़ी कड़ाही में 3 चम्मच घी डालकर गर्म करें और इसमें काजू और बादाम को हल्का भूनें। भूनने के बाद काजू और बादाम को एक कटोरी में निकालकर अलग रखें। अब इसी कड़ाही में मखाना डालें और उसे भी भून लें और अलग निकालकर रखें।

अब कड़ाही में सारा घी डालकर गर्म करें और फिर इसमें धनिया पाउडर डालें और धीमी आंच पर 10 मिनट तक भूनें, आपको धनिया की अच्छी खुशबू आने लगेगी। जब धनिया पाउडर अच्छे से भुन जाए तो गैस बंद कर दें और इसमें मखाना, रोस्ट किए हुए बादाम, काजू मिलाएं। इसके बाद किशमिश, इलायची पाउडर और चीनी का बूरा डालकर सभी को अच्छे से मिक्स करें। आपकी धनिया पंजीरी तैयार है। इसका पहले कान्हा जी को भोग लगाएं और फिर सभी में बांटें।

Janmashtami Upay: हर अधूरी इच्छा को पूरी करने के लिए आज जन्माष्टमी के दिन जरूर करें ये उपाय, कृष्ण जी पूरी करेंगे हर मुराद

Krishna Janmashtami Upay: भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अष्टमी को रात के समय रोहिणी नक्षत्र में भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था, इसलिए आज के दिन कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी। आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन व्रत करने का विधान है। वहीं मथुरा, गोकुल और श्री कृष्ण से जुड़े बड़े-बड़े स्थल कल जन्माष्टमी मनाएंगे। बता दें कि आज जन्माष्टमी का दिन बहुत ही महत्व रखता है। आज का दिन तंत्र-मंत्र और विभिन्न इच्छाओं की पूर्ति के लिए बहुत ही श्रेष्ठ है।आज कुछ खास उपाय करके आप प्यार, पैसा और शोहरत सब कुछ पा सकते हैं। तो आइए आचार्य इंदु प्रकाश से जानते हैं कि आज के दिन किन विशेष उपायों को करने से शुभ फलों की प्राप्ति होगी।

1. अगर आप किसी आर्थिक संकट से परेशान रहते हैं या आप किसी फाइनेंशियल कंडिशन से जूझ रहे हैं तो आज राधा-कृष्ण मंदिर में जाकर श्रीकृष्ण जी को अपने हाथों से बनी पीले फूलों की माला अर्पित करें । साथ ही कृष्ण जन्म के समय शारदातिलक में दिये उनके इस अष्ट दशाक्षर मंत्र का जाप करें। मंत्र है- ‘क्लीं कृष्णाय गोविंदाय गोपीजनवल्लभाय स्वाहा।’

2. अगर आप चाहते हैं कि आपके जीवन में कभी यश की कमी न हो और आपकी तिजोरियां हमेशा भरी रहें, तो इसके लिए आज श्री कृष्ण मंदिर में जाकर पीले रंग के कपड़े, पीला फल, अनाज और पीले रंग की मिठाई दान करें। साथ ही रात को कृष्ण जन्म के समय उनके इस मंत्र का जाप करें। मंत्र है- ‘क्लीं कृष्णाय स्वाहा।’

3. अगर आपके पास पैसा तो बहुत है, लेकिन पैसा रूकता नहीं है, कहीं न कहीं खर्च हो जाता है और आखिर में जरूरत के समय आपको दूसरों से पैसा उधार मांगना पड़ता है, तो ऐसे में आज जन्माष्टमी की रात ठीक 12 बजे एकांत में लाल कपड़े पहनकर बैठें और अपने सामने 10 लक्ष्मी कारक कौडि़यों को, सिंदूर में रंगकर रखें। साथ ही तेल का दीपक जलाएं और इस मंत्र का जप करें। मंत्र है- ‘गोपीजनवल्लभाय स्वाहा।’ इस मंत्र से 5 माला जप करें और जाप पूरा होने के बाद पूजन में रखी कौड़ियों को उठाकर अपने धन रखने के स्थान पर या तिजोरी में रख दें।

4. अगर आप ऐश्वर्य की प्राप्ति करना चाहते हैं और समाज में शोहरत पाना चाहते हैं तो आज भगवान श्रीकृष्ण को साबुतदाने अथवा चावल की खीर बनाकर भोग लगाएं। साथ ही संभव हो तो खीर में थोड़ी केसर की पत्तियां भी डालें। इसके अलावा अपने काम की सिद्धि के लिए रात को श्री कृष्ण के इस मंत्र का जप करें। मंत्र है- ‘क्लीं हृषिकेशाय नमः।’

5. अगर आप लक्ष्मी की कृपा अपने ऊपर बनाये रखना चाहते हैं और जीवन में खूब तरक्की पाना चाहते हैं तो आज जन्माष्टमी के दिन घर में या किसी बाग में या किसी मंदिर आदि में केले के दो पौधे लगाएं। साथ ही अपने काम बनाने के लिए रात के समय श्री कृष्ण के इस मंत्र का जाप करें। मंत्र है- ‘श्रीं ह्रीं क्लीं कृष्णाय स्वाहा।’

6. अगर आपकी कोई ऐसी इच्छा है, जो बहुत दिनों से आपके मन में है और उसे आप जल्द से जल्द पूरा करना चाहते हैं, तो आज जन्माष्टमी के दिन शंख में जल भरकर लड्डू गोपाल का अभिषेक करें। साथ ही रात के समय श्री कृष्ण के इस विशेष मंत्र का जप करें। मंत्र है- ‘श्रीं ह्रीं क्लीं कृष्णाय गोविन्दाय स्वाहा।’

7. अगर आप अपने परिवार में सुख-शांति बनाये रखना चाहते हैं और घर के सदस्यों के बीच प्यार बढ़ाना चाहते हैं, तो आज रात को श्री कृष्ण जन्म के समय विधि-पूर्वक भगवान की पूजा-अर्चना करें और उन्हें माखन मिश्री का भोग लगाएं। साथ ही उनके इस मंत्र का जप करें। मंत्र है- ‘ऊं नमो भगवते नारायणाय।’

8. अगर आप शत्रु से छुटकारा पाना चाहते हैं या आपको पिछले कुछ समय से कोई व्यक्ति बहुत परेशान कर रहा है तो आज रात को ठीक 12 बजे साबुत उड़द की काली दाल और चावल के दाने मिलाकर घर के बाहर किसी एकांत जगह पर गड्ढें में दबा दें। साथ ही श्री कृष्ण भगवान के इस विशेष मंत्र का जप करें । मंत्र है- ‘ऊँ नमो भगवते रुक्मिणी वल्लाभाय स्वाहा।’

9. अगर आप अपने जीवन में खुशहाली बनाये रखना चाहते हैं तो आज पॉजिटिविटी बनाये रखने के लिए भगवान कृष्ण की मूर्ति या तस्वीर के सामने आसन बिछाकर बैठ जाएं साथ ही एक पात्र में केसर और रोली मिलाकर रखें। इसके बाद श्री कृष्ण के इस मंत्र का जप करें। मंत्र है- ‘ऐं क्लीं कृष्णाय ह्रीं गोविन्दाय श्रीं गोपी जनवल्लभाय स्वाहा सौं।’ स मंत्र का जाप करने के बाद उस केसर मिश्रित रोली को घर के मंदिर में ख दें और रोज सुबह स्नान आदि के बाद अपनी नाभि व अपने माथे पर लगाएं।

10. अगर आप अपना खुद का कोई बिजनेस करते हैं या नौकरी करते हैं, लेकिन उससे आपको कोई ज्यादा फायदा नहीं हो रहा है, तो अपने बिजनेस और नौकरी में तरक्की के लिए आज जन्माष्टमी के दिन सात कन्याओं को घर में आदरसहित बुलाकर उन्हें खीर खिलाएं, लेकिन कन्याओं को खिलाने से पहले कन्हैया जी को उसका भोग लगाना न भूलें। इसके साथ ही अपने काम में सफलता पाने के लिए आज रात के समय श्री कृष्ण के इस मंत्र का जप करें। मंत्र है- ‘ऊँ क्लीं नमो भगवते नन्दपुत्राय बालादिवपुषे श्यामलाय गोपीजन वल्लभाय स्वाहा।’

11. अगर आप किसी को पसंद करते हैं और अब उसे अपना जीवनसाथी बनाना चाहते हैं तो आज जन्माष्टमी के दिन मंदिर में जाकर सबसे पहले भगवान श्रीकृष्ण को पीले फूलों की माला पहनाइए और गोले की मिठाई से भोग लगाइए। साथ ही उनके इस मंत्र का जप करिये। मंत्र है- ‘ॐ क्लीं ह्रीं श्रीं गोपीजन वल्लभाय स्वाहा।’

12. अगर आप अपने दाम्पत्य रिश्ते को मजबूत और मधुर बनाना चाहते हैं तो आज श्री कृष्ण मंदिर में जाकर दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर भगवान श्री कृष्ण का अभिषेक करें और भगवान को शहद और इलाइची का भोग लगाइए। साथ ही श्री कृष्ण के इस मंत्र का जप करें। मंत्र है- ‘क्लीं कृष्णाय स्वाहा।’

Horoscope Today 6 September 2023: मिथुन, कन्या, मकर, कुंभ राशि वाले धैर्य बनाए रखें, 12 राशियों का जानें आज का राशिफल

Horoscope Today 06 September 2023: ज्योतिष के अनुसार 6 सितंबर 2023, बुधवार का दिन काफी महत्वपूर्ण है. आज सिंह राशि वाले आज संतान के भविष्य के लिए भी कुछ धन संचय करने पर विचार विमर्श कर सकते हैं. अन्य राशि वालों के लिए बुधवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-

मेष राशि (Aries)
मीन राशि के जातकों के लिए आज दिन खर्चा भरा रहने वाला है. आपको अपने बढ़ते खर्चों से समस्या होगी और सामाजिक कार्यों में आपकी रुचि रहेगी. आपको यदि परिवार में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था, तो वह भी आज दूर होगी. माता-पिता के आशीर्वाद से आप किसी छोटे-मोटे बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं. आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात हो सकते हैं.

वृषभ राशि (Taurus)
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज दिन बिजनेस में कुछ नई योजना को बनाने के लिए रहेगा.  आप अपने मन में गलत विचारों को ना आने दें, नहीं तो समस्या हो सकती है और कार्य क्षेत्र में  आपका कोई साथी आपको सलाह दे सकता है. परिवार में  किसी सदस्य को घर से दूर नौकरी मिलने के कारण जाना पड़ सकता है. विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए गुरुजनों से बातचीत करनी होगी.

 

मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन रचनात्मक कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा और आप अपनी सुख सुविधाओं की वस्तुओं पर भी अच्छा खासा धन व्यय करेंगे. आपके परिवार में किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर मौहर लगने  से आज माहौल खुशनुमा रहेगा और आप अपनी किसी डील को फाइनल करने के लिए आज पूरी मेहनत करेंगे, जो लोग राजनीति से जुड़े हैं, उन्हें  किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है.

कर्क राशि (Cancer)

कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन बुद्धि और विवेक से निर्णय लेने के लिए रहेगा. आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास में वृद्धि लेकर आने वाला है और कार्य क्षेत्र में  आपके मन मुताबिक लाभ मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा. विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई लिखाई पर पूरा फोकस करना होगा. बिजनेस में  आपने यदि किसी के बहकावे में आकर कोई निर्णय लिया, तो इससे आपको कोई नुकसान हो सकता है.

सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि के जातकों के लिए आज दिन उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है. आप कुछ रोमांटिक लोगों से  मिलेंगे और आपका किसी नयी संपत्ति को खरीदने का सपना भी पूरा हो सकता है. किसी कानुनी  मामले में आज आपको जीत मिल सकती है. विद्यार्थियों को  किसी खेल प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा.  आप अपने रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए काफी व्यस्त रहेंगे.

कन्या राशि (Virgo)

कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन सुख सुविधाओ में वृद्धि लेकर आने वाला है. अपने मित्रों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे और  आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी, लेकिन आपको आपका रुका हुआ धन मिलने से आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी और आप अपने कामों को बेहतर करने की कोशिश में लगे रहेंगे. यदि आर्थिक स्थिति को लेकर आप कुछ परेशान चल रहे थे, तो आपकी वह इच्छा भी आज दूर होगी.

तुला राशि (Libra)

तुला राशि के जातकों के लिए व्यवसाय के मामले में कोई निर्णय बहुत ही सावधानी से बरतने के लिए रहेगा. आप परिवार के सदस्यों के साथ कुछ खुशी भरे पल व्यतीत करेंगे और जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है.  नौकरी पैसा जातकों को आज किसी के बहकावे में आने से बचना होगा और आप कुछ नया सीखने की कोशिश में लगे रहेंगे.

वृश्चिक राशि (Scorpio)

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन लाभदायक रहने वाला है.  आपके सभी लंबे समय से रुके हुए काम पूरे होंगे और आपके व्यापार में यदि कोई काम  अटका हुआ था, तो वह आज पुरा होगा. कार्य क्षेत्र में आपको अपने जूनियर्स का पूरा साथ मिलेगा. आपको महिला मित्रों से सावधान रहने की आवश्यकता है, नहीं तो वह आपका कोई नुकसान कर सकती हैं.

धनु राशि ( Sagittarius)
धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन परिवारिक  मामले में अच्छा रहने वाला है.  आपको व्यापार में किसी नई योजना की शुरुआत करने से अच्छा लाभ मिलेगा और आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. संतान आज आपकी उम्मीदों पर खड़ी उतरेगी. आपकी तरक्की के मार्ग में यदि कुछ बधाएं आ रही थी, तो उनसे भी  आपको छुटकारा मिलेगा. माता पिता के आशीर्वाद से आपका रुका हुआ कम पूरा होगा.

मकर राशि (Capricorn)

मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन साझेदारी में किसी काम को करने के लिए अच्छा रहेगा. ग्रस्त जीवन जी रहे लोगों को  अपने कामों को निपटने की पूरी कोशिश करनी होगी और परिवार के सदस्यों का आपको पूरा साथ मिलेगा. विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए  अपने गुरुजनों से मदद लेनी पड़ सकती है. आपको अपने घर की मरम्मत आदि कराने के लिए भी आज कुछ योजना बनाएंगे.

कुंभ राशि (Aquarius)

कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन समस्याओं भरा रहने वाला है. आपके सभी कम समय से पूरे होंगे, उनसे आपको खुशी होगी. आप अपने विरोधियों को भी  आसानी से मात दे पाएंगे. यदि कार्य क्षेत्र में अधिक काम के कारण किसी बात को लेकर मनमुटाव की स्थिति चल रही है, तो उसमें आपको सावधान रहना होगा. रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है.

मीन राशि (Pisces)

मीन राशि के जातकों के लिए आज दिन स्वास्थ्य के लिए आज से कुछ कमजोर रहने वाला है. आपको कुछ मौसमी बीमारियां अपनी चपेट में ले सकती हैं, जिनसे आपको बचना होगा और प्रेम जीवन जी रहे लोग  अपने साथी के साथ कुछ समय व्यतीत करेंगे, जिससे उनको खुशी होगी और वह अपने मन से  अपने कारोबार के लिए कोई ठोस निर्णय ले सकते हैं, जिससे जीवनसाथी से अपने मन की बात बात  कह सकते हैं.