



सोलन : रोटरी सोलन मिडटाउन द्वारा बीते कल होटल हिमानी में शिक्षक दिवस के अवसर पर नेशन बिल्डर अवार्ड से शिक्षकों को सम्मानित किया गया। रोटरी मिडटाउन सोलन हर वर्ष इस अवसर पर शिक्षकों को सम्मानित करता आ रहा है। रोटरी मिडटाउन सोलन के प्रचार एवं प्रसार विभाग के अध्यक्ष धर्मेंद्र ठाकुर ने बताया यह शिक्षकों की कड़ी मेहनत और समर्पण का सम्मान और सराहना करने का दिन है । यह दिन शिक्षकों को छात्रों के प्रति उनके प्रयासों और समर्पण को स्वीकार करने का भी दिन है शिक्षण जीवन बदलने की कला है। शिक्षक मन को प्रेरित करते हैं और दिलों को छूते हैं एक शिक्षक का प्रभाव जीवन भर रहता है महान शिक्षक सामान्य छात्रों को आसाधारण बनाते हैं । शिक्षक ज्ञान प्रदान करते हैं और हमें उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित करते हैं
बता दें कि शिक्षक दिवस डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन का सम्मान करता है वह समाज को बदलने के लिए शिक्षा की शक्ति में विश्वास करते थे हमारे शिक्षक हमें न केवल विषय बल्कि जीवन कौशल भी सिखाते हैं।
वहीं इस दौरान इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मासूम सिघा प्रिंसिपल एम.आर.डी.ए.वी. स्कूल मुख्य रूप से उपस्थित रही । उन्होंने अपने संबोधन में शिक्षकों से आने वाली चुनौतियों का सामना करने का आह्वान किया। और उपस्थित 15 शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मानित शिक्षकों में ज्योत्सना सोनी, बीरसिंह श्याम, ज्योति शर्मा, जेसमिन जेम्स, रामलाल बिष्ट, ऋतु दत्ता, शीतू गुप्ता, तृप्ता सहगल, नरेश कुमार, कुसुम अवस्थी, विकास शर्मा, रिमी शर्मा, ज्ञानचंद, सुनील ठाकुर, भावना शर्मा, को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर रोटरी सोलन मिड टाउन की अध्यक्ष रोटेरियन शशि कॉल, रोटेरियन उपेंद्र कॉल, रोटेरियन प्रदीप अग्रवाल ,रोटेरियन डॉक्टर कैलाश पाराशर, रोटेरियन डॉक्टर आहूजा, रोटेरियन डॉक्टर माया आहूजा ,रोटेरियन प्रशांत गोयल ,रोटेरियन आशु गोयल ,रोटेरियन रूपलाल ,रोटेरियन मीनाक्षी ,रोटेरियन शिवानी आ दया, मुख्य रूप से उपस्थित रहे