प्रदेश सरकार हिमाचल को सर्वश्रेष्ठ औद्योगिक हब बनाने के लिए प्रतिबद्ध : हर्षवर्धन चौहान

सोलन : उद्योग, संसदीय कार्य, आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान   ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार हिमाचल को देश का सर्वश्रेष्ठ निवेश स्थल बनाने के लिए प्रयासरत है। इस दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा उद्योग स्थापित करने के लिए सरल नीति बनाई जा रही है।

हर्षवर्धन चौहान   गत सांय सोलन ज़िला के दून विधानसभा क्षेत्र में बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ उद्योग संघ (बीबीएनआईए) के साथ आयोजित वार्षिक बैठक तथा संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।  हर्षवर्धन चौहान   ने कहा कि प्रदेश सरकार बीबीएन सहित राज्य के सभी औद्योगिक क्षेत्रों में और बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए कृत संकल्प है। उन्होंने कहा कि बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ क्षेत्र प्रदेश की आर्थिकी का हब है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल के उद्योगपतियों की हर समस्या का निदान करने के लिए उचित कदम उठा रही है ताकि उद्योगपतियों को प्रदेश में उद्योग स्थापित करने के लिए कठिनाई का सामना न करना पड़े।

उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ औद्योगिक क्षेत्र में सभी मूलभूत एवं अधोसंरचनात्मक सुविधाओं के विकास पर विशेष बल दे रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के प्रयासों से पिंजौर-नालागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन का कार्य प्रगति पर है।

उन्होंने कहा कि नालागढ़ के लखनपुर में मेडिकल डिवाइज पार्क का निर्माण किया जा रहा है जिसमें अंतरराष्ट्रीय उद्योग स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि उद्योगों के स्थापित होने से लगभग 15 हजार युवाओं को रोज़गार के अवसर प्रदान होंगे।

हर्षवर्धन चौहान   ने कहा कि प्रदेश सरकार उद्योगपतियों व औद्योगिक संगठनों की समस्याओं को बातचीत के माध्यम से हल कर रही है। बेहतर निवेश वातावरण प्रदान करना प्रदेश सरकार का लक्ष्य है।

इस अवसर पर उद्योग मंत्री ने बीबीएनआईए की स्मारिका का विमोचन भी किया।
मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का सपना प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने में उद्योगों अहम भूमिका निभाएंगे।

बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ललित जैन ने इस अवसर पर कहा कि बीबीएन उत्तर भारत का ऐसा औद्योगिक क्षेत्र है जहां पर उद्योगपतियों को कार्य करने के लिए सौहार्दपूर्ण वातावरण उपलब्ध है।

उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने इस अवसर उद्योगपतियों का आह्वान किया कि प्रदेश के पर्यावरण के दृष्टिगत ऐसे उद्योग स्थापित करें जिनका कच्च माल भी हिमाचल में उपलब्ध हो।

पुलिस अधीक्षक बद्दी मोहित चावला ने कहा कि बद्दी क्षेत्र में सभी की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बनाए रखने लगभग 04 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है।

कार्यक्रम में बीबीएनआईए के अध्यक्ष राजेन्द्र गुलेरिया तथा आगामी अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने उद्योग मंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि बीबीएनआईए ने 28 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण कर लिया है। उन्होंने सरकार के कार्यकाल के दौरान बीबीएन औद्योगिक क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने क्षेत्र में उद्योगपतियों को आ रही समस्याओं के बारे में अवगत भी करवाया।

औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों व उद्योगपतियों ने बीबीएन क्षेत्र में बेहतरीन औद्योगिक वातावरण तथा सुविधाएं स्थापित करने के विषय में अपने-अपने सुझाव दिए।

उपमण्डलाधिकारी नालागढ़ दिव्यांशु सिंगल, उप निदेशक उद्योग बद्दी संजय कंवर, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र कुमार आहलूवालिया, पुलिस उपाधीक्षक नालागढ़ फिरोज़ खान, बीबीएनआईए के पदाधिकारी तथा उद्योगपति उपस्थित थे।

5 व 15 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके बच्चों का आधार बायोमैट्रिक अपडेट आवश्यक

नाहन : 5 व 15 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके बच्चों का आधार बायोमैट्रिक अपडेट (biometric update) करवाना तथा 0 से 5 वर्ष के बच्चों का आधार कार्ड बनवाना भी अति आवश्यक है, जिन बच्चों ने 7 व 17 वर्ष पूर्ण होने पर अपना आधार कार्ड अपडेट (Aadhar Card Update) नहीं करवाया है, उनका आधार कार्ड निष्क्रिय हो सकता है। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने उपायुक्त कार्यालय के सभागार में जिला स्तरीय आधार निगरानी कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी ।

डीसी ने बताया कि 5 व 15 वर्ष के पश्चात बच्चों के चेहरे की फोटो ,मोबाइल नंबर,  हाथों के फिंगर प्रिंट व पता इत्यादि आधार में अपडेट करना आवश्यक है। उपायुक्त ने कहा कि जिन व्यक्तियों ने पिछले 8 से 10 वर्षों में अपना आधार अपडेट नहीं करवाया है, वो भी अपना आधार कार्ड अपडेट करना सुनिश्चित करें, ताकि भविष्य में आधार संबंधी परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि जिला में 3 आधार केंद्र, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा तथा 19 कॉमन सर्विस सेंटर, लोकमित्र केंद्रों द्वारा संचालित किए जा रहे हैं, जो लोगों को पंचायत स्तर पर सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।

उपायुक्त ने शिक्षा विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि विभाग समय-समय पर छात्रों के आधार अपडेशन हेतु शिविर लगाने की मांग करें, ताकि छात्रों सहित अन्य लोगों का भी आधार अपडेट किया जा सके। उन्होंने बताया कि दिव्यांग व बीमार जो चलने फिरने में असमर्थ हैं, ऐसे लोगों के लिए उनके घर पर ही आधार दलों द्वारा आधार कार्ड बनने व अपडेट करने की सुविधा प्रदान की जाती है।

उन्होंने ई-जिला प्रबन्धक को निर्देश दिए कि पंचायत स्तर तक आधार बनाने के लिए शिविरों का आयोजन करें तथा लोगों को आधार में मोबाइल नंबर, ई-मेल जोड़ने के लिए भी जागरूक करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि समय-समय पर आधार केंद्रों का औचक निरीक्षण करें तथा लोगों को आधार संबंधित आने वाली परेशानियों का समाधान करें।

बैठक में पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन मीणा, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर शिखा शर्मा उपनिदेशक उच्च शिक्षा, उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा बैठक में उपस्थित रहे।

CM सुखविंदर सिंह ने तिब्बती धर्मगुरू दलाईलामा को दी जन्मदिन की बधाई…

धर्मशाला : तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा 88 वर्ष के हो गए हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने धर्मशाला के मैक्लोडगंज में दलाई लामा से मुलाकात कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि तिब्बती समुदाय के लोगों और प्रदेश के बीच 75 वर्षों का गहरा रिश्ता है। उन्होंने दोनों समुदायों के बीच सौहार्दपूर्ण सह-अस्तित्व पर प्रकाश डाला और आश्वस्त किया कि राज्य सरकार तिब्बती समाज के कल्याण के लिए सदैव तत्पर रहेगी।

सीएम सुक्खू ने कहा कि आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा की जीवन यात्रा, दृढ़-निश्चय समर्पण और संघर्षों से भरी है। उन्होंने सभी से दलाई लामा की शिक्षाओं और अनुभवों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया और कहा कि उनके विचारों को आत्मसात करते हुए हमें अध्यात्म के पथ पर आगे बढ़ना चाहिए। दलाई लामा अहिंसा, करुणा और भाईचारे का प्रतीक हैं तथा दुनियाभर में प्रेम, शांति और भाईचारे के अग्रदूत के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने तिब्बत और वहां के लोगों के अधिकारों के लिए दलाई लामा के अथक प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि दलाई लामा को इन्हीं प्रयासों के फलस्वरूप नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

मुख्यमंत्री ने भारत की समृद्ध प्राचीन संस्कृति, ज्ञान और जीवन मूल्यों के बारे में युवाओं को जागरूक करने में दलाई लामा के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक गुरू के संदेश का विश्वभर में अनुसरण किया जाता है। वैश्विक स्तर पर उनकी शिक्षाओं को लोगों का अपार स्नेह और समर्थन मिला है। शांति के क्षेत्र में दलाई लामा के योगदान के लिए उन्हें 150 से अधिक पुरस्कार मिले हैं।

Ph.D के बगैर बन सकेंगे असिस्टेंट प्रोफेसर…नेट होगी न्यूनतम योग्यता

शिमला : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने आखिरकार असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) की भर्ती से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव करते हुए पीएचडी (Ph.D) की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है। यानी विश्वविद्यालय में अब असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए पीएचडी जरूरी नहीं होगी। असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए अब नेट (National Eligibility Test), सेट (State Eligibility Test) या फिर स्लेट (State Level Eligibility Test) पास होना जरूरी होगा। असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती से जुड़े नए नियम एक जुलाई, 2023 से प्रभावी होंगे। विश्वविद्यालयों में 2018 से पहले भी यही नियम थे।

गौर रहे कि यूजीसी ने वर्ष 2018 में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए यह कहते हुए पीएचडी को अनिवार्य किया था कि इससे शोध को बढ़ावा मिलेगा। हालांकि इसके चलते विश्वविद्यालय सहित उच्च शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों के खाली पड़े पदों को भरना मुश्किल हो रहा था। विशेष अभियान चलाने के बावजूद भी इन संस्थानों में खाली पद भरे नहीं जा रहे थे।

यूजीसी चेयरमैन प्रो. एम जगदीश कुमार ने बुधवार को ट्वीट कर इस बदलाव की जानकारी दी। साथ ही यह भी बताया कि यह बदलाव इसी माह एक जुलाई से प्रभावी होगा। उन्होंने कहा कि नए भर्ती नियमों के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए अब नेट (NET), सेट (SET) और स्लेट (SLET) न्यूनतम योग्यता होगी। पीएचडी में लगने वाले समय को देखते हुए भी यह बदलाव किया गया है, जबकि विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों को हर साल बड़ी संख्या में शिक्षकों की जरूरत होगी।

पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर बने भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता

शिमला : भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर भारतीय क्रिकेट टीम के नए मुख्य चयनकर्ता बन गए हैं। वह चेतन शर्मा की जगह लेंगे। यह पद 5 महीने से खाली था। भारतीय क्रिकेट चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष चेतन शर्मा ने एक स्टिंग ऑपरेशन में फंसने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। अगरकर मंगलवार को अशोक मल्होत्रा की अध्यक्षता वाली क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के साथ वर्चुअल साक्षात्कार में शामिल हुए।
अगरकर कार्यभार संभालने के बाद वेस्टइंडीज दौरे के लिए टी20 टीम का चयन करने के लिए चयन समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
अजीत अगरकर ने कुछ दिन पहले ही आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स में अपने पद से इस्तीफा दिया था। इसके बाद से ही यह लगभग तय हो गया था कि वह भारतीय क्रिकेट टीम के नए मुख्य चयनकर्ता होंगे। अगरकर ने 26 टेस्ट और चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के अलावा 191 वनडे मैच खेले हैं। वह 1999, 2003 और 2007 वनडे विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे । वह 2007 विश्व टी20 विजेता भारतीय टीम में भी शामिल थे।

हिमाचल में जमकर बरसे बादल : स्कॉर्पियो बही, 8 घरों को पहुंचा नुकसान, 11 जुलाई तक जारी रहेगी मानसून की मार, येलो अलर्ट हुआ जारी

शिमला : हिमाचल में बारिश का कहर लगातार जारी है. भारी बारिश की वजह से प्रदेश में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो रहे है. वहीं, फिलहाल बारिश का कहर थमने वाला नहीं है. हिमाचल मौसम विभाग ने 9 जुलाई तक मैदानी, निचले और मध्य पहाड़ी इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश, तूफान और बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, विभाग के मुताबिक11 जुलाई तक राज्य में बारिश का पूर्वानुमान है.

शिमला, मंडी, सिरमौर और सोलन जिलों में जल क्षेत्रों और अन्य चैनलों में अचानक बाढ़ आने की आशंका है. मौसम विभाग ने खड़ी फसलों, फलों के पौधों और नई पौध को नुकसान पहुंचने की आशंका जाहिर की है. साथ ही भारी बारिश से पानी और बिजली सप्लाई बाधित होने की बात कही है.

राज्य आपातकालीन प्रतिक्रिया केंद्र के आंकड़ों के मुताबिक 24 जून को मानसून की शुरुआत के बाद से हिमाचल को अब तक ₹ 306.58 करोड़ का नुकसान हुआ है. सबसे अधिक नुकसान लोक निर्माण विभाग को ₹152.42 करोड़ का हुआ है. वहीं, जल शक्ति विभाग को ₹123.16 करोड़ और बागवानी विभाग को ₹26.22 करोड़ का नुकसान हुआ है. बारिश और भूस्खलन की वजह से करीब 38 सड़कें बंद हैं.
वही बीते कल हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के एक गांव में अचानक बाढ़ आ गई, जिससे हरोली इलाके के एक गांव में लगभग 10 घर क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं, ऊना जिले का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक कार सड़क पर पानी के तेज में तिनके की तरह बहती हुई दिख रही है. हालांकि, समय रहते चालक वाहन से कूद गया, जिससे उसकी जान बच गई.

Online Fraud : आशा वर्कर को कॉन्फ्रेंस कॉल पर जोड़कर गर्भवती से ठग लिए 12,500₹

मंडी : ऑनलाईन ठगी (online fraud) करने वाले आए दिन ठगी करने के नए-नए तरीके ईजाद कर रहे हैं। लोग भी किसी न किसी तरह उनके झांसे में आकर अपनी गाढ़ी कमाई से हाथ धोते जा रहे हैं।

ताजा मामले में ठगबाजों ने एक गर्भवती महिला (pregnant woman) को अपना शिकार बनाया। इसके लिए उन्होंने आशा वर्कर का सहारा लिया। मामला शिवाबदार के शिल्हा गांव का है। आशा वर्कर को 6207219205 नंबर से फोन आया और वो खुद को हैड ऑफिस (Head Office) का कर्मचारी बताते हुए एक गर्भवती महिला की जानकारी लेता है। उसके बाद वो गर्भवती महिला को फोन करता है और आशा वर्कर के साथ कॉन्फ्रेंस कॉल (conference call) जोड़ देता है। ठगबाज गर्भवती से उसे आशा वर्कर द्वारा दी जा रही सेवाओं की जानकारी लेता है ताकि गर्भवती और आशा वर्कर का विश्वास जीता जा सके। दोनों महिलाएं ठगबाज को भांप नहीं पाती और उसके झांसे में आकर यही सोच बैठती हैं कि सच में यह हैड ऑफिस से ही फोन आया हुआ है।

दोनों को विश्वास में लेने के बाद ठगबाज बताता है कि गर्भवती महिला को सरकारी योजना के तहत 12500 की राशि दी जाएगी और उसे अभी ऑनलाईन ट्रांसफर (online transfer) किया जा रहा है। वो महिला के नंबर पर गूगल पे से एक रुपया भेजता है और बाद में एक लिंक भेजकर पे बटन पर क्लिक करवाकर आगे की डिटेल भरने को कहता है। इस तरह गर्भवती महिला के खाते से 12500 की राशि निकाल ली जाती है। गर्भवती महिला के पति संजय कुमार ने इस संदर्भ में थाना प्रभारी मंडी सदर को ऑनलाइन शिकायत (online complaint) भेजकर मामले पर कार्रवाई और पैसे वापिस दिलाने की गुहार लगाई है।

टीमेट की करंट लगने से हुई मौत मामले में बड़ी कार्यवाही, जेई समेत चार हुए निलंबित

शिमला : करंट टीमेट की मौत के मामले में हिमाचल बिजली बोर्ड ने कनिष्ट अभियंता समेत चार कर्मचारियों  को निलंबित किया है। बोर्ड के चीफ इंजीनियर के स्तर पर आदेश जारी हुए है। मामले की जांच विद्युत बोर्ड रामपुर और आनी के अधिशासी अभियंता को सौंपी गई हैं। दोनों अधिकारी दो दिन में रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजेंगे।

बीते सोमवार को जगातखाना के तहत आने वाले समेज क्षेत्र में बिजली बोर्ड की लापरवाही से टीमेट भूपेश कुमार की करंट लगने से मौत हो गई थी। हादसा उस समय हुआ जब लाइन में तकनीकी खराबी आ गई थी। इस दौरान स्विच लगाते समय टीमेट भूपेश कुमार पुत्र गुड्डू राम तहसील निरमंड, जिला कुल्लू की मौत हो गई थी।

परिजनों आरोप लगाया था कि लाइन की मरम्मत के लिए टीमेट को अकेले  भेजा गया इसी वजह से हादसा हुआ। पुलिस थाना ब्रौ में विद्युत बोर्ड के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 336 और धारा 304 के तहत केस दर्ज किया था। अब मामले में कार्रवाई करते हुए जूनियर इंजीनियर अनुज कुमार, फोर मैन सुरेंद्र सिंह फोरमैन कुंदन और सब स्टेशन अटेंडेंट जोगिंदर ठाकुर (22 केवी कंट्रोल प्वाइंट झाकड़ी) को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जांच रिपोर्ट दो दिन में विद्युत बोर्ड के मुख्य अभियंता शिमला को भेजनी होगी।

हरोली में बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री

ऊना : मानसून की पहली ही बारिश ने जिला में कहर बरपाया है। खासकर हरोली विधानसभा क्षेत्र में अनेक गांव में पानी घरों और खेतों में आया है। ऐसे में हरोली में बरसात की पहली बारिश से नुकसान की खबर मिलते ही उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शिमला में अपने सभी कार्यक्रम रद्द किए और हरोली पहुंच गए।

अग्निहोत्री ने कहा कि जिला में पहली बारिश से करीब 2 करोड़ का नुकसान आंकलन किया गया है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पानी के तेज बहाव का आना चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि इसे व्यवस्थित करने के लिए हर संभव प्रयास होंगे। मुकेश अग्निहोत्री ने बैठकों को रद्द कर अपने लोगों के बीच आने को प्राथमिकता दी। मुकेश अग्निहोत्री ने हरोली पहुंचते ही बारिश से प्रभावित इलाकों का दौरा किया। जिला प्रशासन को तुरंत राहत कार्य चलाने के निर्देश दिए, जो सड़के बंद हुई थी, उन्हें खोलने के निर्देश दिए।

मुकेश अग्निहोत्री ने निरीक्षण करते हुए लोगों से मुलाकात की और कहा कि सरकार जनता की है ,चिंता ना करें, किसी को भी नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बारिश एक प्राकृतिक आपदा है। उन्होंने कहा कि सभी लोग सतर्क रहे ,बारिश के समय कोई भी जोख़िम ना लें।

वहीं, जनप्रतिनिधियों ने भी मुकेश अग्निहोत्री से बारिश से हुए नुकसान को लेकर रिपोर्ट दी। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं। हर गांव में जहां-जहां नुकसान हुआ है उसकी रिपोर्ट ली जाए और यथासंभव उस पर कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर उनके साथ जिला प्रशासन के अधिकारी, हरोली विधानसभा क्षेत्र के अधिकारी व कांग्रेस के नेता व जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि करीब 15 सौ करोड़ रुपए की लागत से स्वां नदी का तटीकरण हुआ है। बहुत बड़ा भूमि का हिस्सा कृषि योग्य बना है। उन्होंने कहा कि इस चैनेलाइजेशन को भी मजबूत रखना होगा ,क्योंकि स्वां नदी के पानी को यही तटीकरण चैनेलाइज कर रहा है।

साढ़े 48 करोड़ जनधन के खातों में जमा है दो लाख करोड़ की धनराशि : पूर्व सीएम

मंडी : पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का कहना है कि वर्ष 2014 के बाद देश में जनधन योजना के तहत साढ़े 48 करोड़ बैंक खाते खुले जिनमें आज दो लाख करोड़ से भी अधिक की धनराशि जमा है। यह बात उन्होंने अपने गृहक्षेत्र सराज के धरोटधार में आयोजित भाजपा संयुक्त मोर्चा के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर उनके साथ संगठन मंत्री सिद्धार्थन भी मौजूद रहे। जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जब जनधन के खाते खोले जा रहे थे जो कांग्रेसी इस बात को लेकर कटाक्ष करते थे कि खातों में पैसे कौन डालेगा। आज इन खातों में दो लाख करोड़ की धनराशि जमा है। आज अगर केंद्र सरकार लाभार्थी को एक रुपया भी भेजती तो वो सीधा उसके बैंक खाते में जाकर जमा होता है। उन्होंने उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं से सरकार की ऐसी योजनाओं से लोगों को अवगत करवाने का आह्वान भी किया।

जयराम ठाकुर ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के लिए नहीं बल्कि विश्व के नेता के रूप में उभरे हैं। यह हमारे लिए इसलिए भी अधिक गर्व की बात है कि वो भाजपा जैसी पार्टी के कार्यकर्ता हैं। आज नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विश्व गुरु बनने की दिशा में अग्रसर है। विश्व भर में भारत की एक अलग पहचान बनी है और दुनिया इस वक्त देश का लोहा मान रही है।

अर्थव्यवस्था के मामले में देश अग्रणी बनकर उभरा है। प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में एक दशक का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है और दूसरे दशक की शुरुआत होने जा रही है। इस बात के लिए पार्टी के हर कार्यकर्ता को जमीनी स्तर पर जुट जाने की जरूरत है। 9 वर्षों की उपलब्धियों को गांव-गांव और घर-घर तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं को मेहनत करने की जरूरत है। तभी पार्टी प्रदेश की चारों सीटों पर जीत दर्ज करेगी और केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगले दशक की शुरुआत होगी।