Home » ताजा खबरें » Online Fraud : आशा वर्कर को कॉन्फ्रेंस कॉल पर जोड़कर गर्भवती से ठग लिए 12,500₹

Online Fraud : आशा वर्कर को कॉन्फ्रेंस कॉल पर जोड़कर गर्भवती से ठग लिए 12,500₹

मंडी : ऑनलाईन ठगी (online fraud) करने वाले आए दिन ठगी करने के नए-नए तरीके ईजाद कर रहे हैं। लोग भी किसी न किसी तरह उनके झांसे में आकर अपनी गाढ़ी कमाई से हाथ धोते जा रहे हैं।

ताजा मामले में ठगबाजों ने एक गर्भवती महिला (pregnant woman) को अपना शिकार बनाया। इसके लिए उन्होंने आशा वर्कर का सहारा लिया। मामला शिवाबदार के शिल्हा गांव का है। आशा वर्कर को 6207219205 नंबर से फोन आया और वो खुद को हैड ऑफिस (Head Office) का कर्मचारी बताते हुए एक गर्भवती महिला की जानकारी लेता है। उसके बाद वो गर्भवती महिला को फोन करता है और आशा वर्कर के साथ कॉन्फ्रेंस कॉल (conference call) जोड़ देता है। ठगबाज गर्भवती से उसे आशा वर्कर द्वारा दी जा रही सेवाओं की जानकारी लेता है ताकि गर्भवती और आशा वर्कर का विश्वास जीता जा सके। दोनों महिलाएं ठगबाज को भांप नहीं पाती और उसके झांसे में आकर यही सोच बैठती हैं कि सच में यह हैड ऑफिस से ही फोन आया हुआ है।

दोनों को विश्वास में लेने के बाद ठगबाज बताता है कि गर्भवती महिला को सरकारी योजना के तहत 12500 की राशि दी जाएगी और उसे अभी ऑनलाईन ट्रांसफर (online transfer) किया जा रहा है। वो महिला के नंबर पर गूगल पे से एक रुपया भेजता है और बाद में एक लिंक भेजकर पे बटन पर क्लिक करवाकर आगे की डिटेल भरने को कहता है। इस तरह गर्भवती महिला के खाते से 12500 की राशि निकाल ली जाती है। गर्भवती महिला के पति संजय कुमार ने इस संदर्भ में थाना प्रभारी मंडी सदर को ऑनलाइन शिकायत (online complaint) भेजकर मामले पर कार्रवाई और पैसे वापिस दिलाने की गुहार लगाई है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]