माँ शूलिनी मंदिर के साथ स्थित भवन में होगा कीर्तन का आयोजन – उपायुक्त

सोलन।उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि सोलन के ऐतिहासिक एवं विश्वविख्यात माता शूलिनी मंदिर में अब कीर्तन का आयोजन मंदिर के साथ निर्मित भवन में किया जाएगा। मनमोहन शर्मा ने कहा कि माता शूलिनी मंदिर के प्रांगण में कम स्थान होने के दृष्टिगत यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से … Read more

अंतरराष्ट्रीय कंगारू केयर जागरूकता दिवस आयोजित….

सोलन : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सोलन के सौजन्य से आज सोलन ज़िला के कुमारहट्टी की हरिपुर आंगनबाड़ी   में अंतरराष्ट्रीय कंगारू केयर जागरूकता दिवस का आयोजन किया गया। आयोजन की अध्यक्षता बी.सी.सी समन्वयक राधा चौहान ने की।
राधा चौहान ने इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं को कंगारू केयर के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि माँ और शिशु के बीच स्किन-टू-स्किन कांटेक्ट को कंगारू केयर कहते है। इसके हर एक सेशन में माँ कुछ घंटों तक शिशु को अपने सीने से लगाकर रखती है। इसके लिए शिशु को डायपर के अतिरिक्त कुछ नहीं पहनाया जाता।
उन्होंने कहा कि कंगारू केयर से नवजात शिशु के शरीर के ऊतकों और अंगों तक पहंुचने वाली ऑक्सीजन में वृद्धि होती है। इससे शिशु के अंगों के विकास में मदद मिलती है और उसका वजन भी बढ़ता है।
राधा चैहान ने कहा कि कंगारू केयर माता के अतिरिक्त शिशु के पिता, दादी या घर का कोई अन्य सदस्य भी कर सकता है। उन्होंने कहा कि कंगारू केयर एक दिन में न्यूनतम एक घंटा देना आवश्यक है।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से आहार विशेषज्ञ प्रेरणा हेटा ने कंगारू केयर के फायदों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। प्रतियोगिता में विजेता रही महिलाओं को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
हरिपुर आंगनबाड़ी की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बीना भी इस अवसर पर उपस्थित थी।

शूलिनी यूनिवर्सिटी में इकोपोएट्री पर चर्चा का आयोजन…

सोलन : शूलिनी यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ लिबरल आर्ट्स एंड एनशिएंट इंडियन विजडम की बेलेट्रिस्टिक लिटरेचर सोसाइटी ने इकोपोएट्री पर एक सत्र का आयोजन किया। सत्र के अतिथि वक्ता तबरेज़ से डॉ. एलमीरा बजरेगरज़ादेह थे, जिन्होंने ईकोसेंट्रिज्म टू इकोपोएट्री के विषय पर बात की। सत्र की शुरुआत डॉ. पूर्णिमा बाली के उद्घाटन भाषण से हुई, जिन्होंने  वेबिनार में  सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया। डॉ. नवरीत साही ने डॉ. एलमीरा का परिचय कराया और उनकी प्रभावशाली शैक्षणिक पृष्ठभूमि के बारे में बात की।
वक्ता ने ईकोसेंट्रिज्म और इकोपोएट्री के संक्षिप्त परिचय के साथ शुरुआत की। उन्होंने मैरी ओलिवर, अमेरिकी इको कवि की कुछ चुनिंदा कविताओं के बारे में बात की, और बड़े पैमाने पर ईकोपोएट्री और ईकोपोएट्स के मकसद और आवश्यकता को समझाया, वर्ड्सवर्थ से ओलिवर तक एक इकोक्रिटिकल लेंस के माध्यम से साहित्य को देखने की आवश्यकता पर बल दिया।

यह साहित्य की पारिस्थितिक समझ का एक बहुत ही व्यावहारिक और सूचनात्मक सत्र था और पश्चिमी और पूर्वी दर्शनशास्त्र का इकोपोएट्री और इकोक्रिटिकिज्म में विलय था, जहाँ उन्होंने ताओवाद के बारे में विस्तार से बताया। सत्र का समापन प्रोफेसर तेज नाथ धर की टिप्पणियों के साथ हुआ, जिसके बाद प्रोफेसर नासिर देशपायमा और डॉ एकता सिंह ने सवाल-जवाब किए। धन्यवाद ज्ञापन डॉ सिद्धार्थ डढवाल ने किया।

प्रशासन का तुगलकी फरमान, शूलिनी मंदिर परिसर में भजन कीर्तन पर लगा प्रतिबंध…

. मन्दिर परिसर में भजन कीर्तन पर लगा प्रतिबंध।

सोलन : सोलन स्तिथ प्रसिद्ध माता शूलिनी मंदिर में लाखों लोगों की आस्था है लेकिन जिला प्रशासन सोलन ने एक नया फरमान जारी करते हुए मन्दिर परिसर में कीर्तन पर रोक लगा दी है। जिससे भक्तों में खासी नाराजगी देखी जा रही है। जनपद के माता शूलिनी मंदिर में लाखों लोगों की आस्था है। लेकिन प्रशासन ने नया फरमान जारी करते हुए मन्दिर परिसर में कीर्तन पर रोक लगा दी है। जिससे भक्तों में खासी नाराजगी है। लोगों के अनुसार हिन्दू धर्म पर ऐसे फरमानों से कुठाराघात हो रहा है।

उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने बताया कि उनके संज्ञान में यह मामला है। कि मन्दिर के गेट के सामने जगह कम है जिस से दर्शन करने वाले भक्तों को परेशानी ना हो उसके लिए कीर्तन पर प्रतिबंध लगाया गया है। कीर्तन के लिए मन्दिर परिसर में बने हॉल में कोई मनाही नहीं है। वहीं मुख्य गेट के अलावा अन्य हॉल में भी कीर्तन किया जा सकता है।

चामत भड़ेच स्कूल पूर्णिमा और नीरज बने शतक वीर

सोलन।चामत भड़ेच स्कूल पूर्णिमा और नीरज बने शतक व सोलन।शिक्षा में नवाचार लाने के लिए हाई स्कूल चामत भड़ेच में “कौन बनेगा शतक वीर” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वैसे तो पाठशाला में समय-समय पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जाती है, लेकिन इस प्रतियोगिता को रोचक बनाने के लिए “कौन बनेगा करोड़पति” की तर्ज पर … Read more

डगशाई में निशुल्क चिकित्सा शिविर, 200 रोगियों ने करवाई जांच

सोलन।डगशाई में निशुल्क चिकित्सा शिविर, 200 रोगियों ने करवाई जांचसोलन।डगशाई छावनी परिषद और एमएमयू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 200 लोगों ने अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई। रोगियों को जांच के बाद निशुल्क दवाएं भी दी। शिविर में मेडिकल, सर्जरी, महिलारोग, हड्डी रोग, बाल रोग, … Read more

18.72 ग्राम हेरोइन सहित 1 युवक गिरफ्तार

कुल्लू : ज़िला के मनाली थाने की पुलिस टीम ने कलाथ में गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर रवि कुमार (25 बर्ष) पुत्र श्री सुरेन्द्र सैनी निवासी सुनरिया चौक, शुगर मिल कॉलोनी, रोहतक (हरियाणा) के कब्जा से 18.72 ग्राम हैरोइन/चिट्टा बरामद किया है।आरोपी के विरुद्ध मादक पदार्थ अधीनियम के तहत अभियोग दर्ज करके गिरफ्तार कर … Read more

जीवन में सफल होने के लिए नशे को न कहना सीखें युवा : डाॅ. शांडिल

. कराटे फाइट लीग का समापन

सोलन : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री डाॅ. कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि खेल युवाओं को नशे से दूर रखने में बेहतर विकल्प हंै। डाॅ. शांडिल गत सांय सोलन शहर के कोठों स्थित भाषा एवं संस्कृति विभाग के कला-केन्द्र में हिमालय कराटे अकादमी द्वारा आयोजित कराटे फाइट लीग के समापन समारोह को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे।

डाॅ. शांडिल ने कहा कि खेल युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा प्रवाह बनाने के साथ-साथ उनमें स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करते हैं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी यदि पूर्ण समर्पण के साथ अनुशासित रहकर खेल और व्यायाम की तरफ ध्यान दें तो नशे जैसी सामाजिक बुराई से सदैव दूर रहेंगे। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि जीवन में सफल होने के लिए नशे को न कहना सीखें। उन्होंने कहा कि नशा क्षणिक सुख और अस्थाई सफलता प्रदान कर सकता है किंतु जीवन में स्थाई सफलता और सामाजिक स्तर पर बेहतर जीवनयापन के लिए परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि युवा पीढ़ी की ऊर्जा का सही दिशा में इस्तेमाल करने के लिए राज्य सरकार द्वारा योजनाबद्ध प्रयास किए जा रहे हैं। इन प्रयासों का उद्देश्य युवाओं को व्यायाम, योग और खेल गतिविधियों के लिए बेहतर स्थान एवं अवसर उपलब्ध करवाना है। इससे जहां युवा विभिन्न प्रतिस्पार्धाओं में अपना बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे वहीं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश तथा देश का नाम भी रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ नागरिक राष्ट्र को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि अपने शरीर का बेहतर ख्याल रखना भी ज्ञान का ही एक हिस्सा है और युवाओं को इसे अपनी शिक्षा के साथ-साथ आत्मसात करना चाहिए।

डाॅ. शांडिल ने कहा कि कराटे मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बेहतर हैं। यह खेल शारीरिक एवं मानसिक सक्रियता के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि स्टार हिमालय कराटे अकादमी द्वारा कराटे लीग आयोजित कर एक सराहनीय पहल की गई है। ऐसी गतिविधियों से युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित किया जा सकता है। खेल-कूद गतिविधियां युवा में नेतृत्व क्षमता को निखारने में भी सहायक सिद्ध होती हैं। भावी पीढ़ी में नेतृत्व क्षमता का जागृत होना देश व प्रदेश को शिखर तक पहुंचाने में एक अहम भूमिका निभाता है और इस दिशा में खेल महत्वपूर्ण हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने इस अवसर पर अकादमी को अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हजार रुपये देने की घोषणा भी की।

स्टार हिमालय कराटे अकादमी के अध्यक्ष पी.सी. कश्यप ने कहा कि कराटे लीग में 21 राज्यों की 42 टीमों के 300 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि युवाओं को कराटे में बेहतर भविष्य बनाने के लिए अकादमी एक सेतु के रूप में कार्य कर रही है। अकादमी का लक्ष्य इस क्षेत्र में युवाओं के लिए नए अवसर सृजित करना है।

इस अवसर पर जोगिन्द्रा केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, ज़िला कांग्रेस सोलन के अध्यक्ष शिव कुमार, ज़िला कांग्रेस समिति के महासचिव एवं ज़िला सोलन कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जतिन साहनी, खण्ड कांग्रेस सोलन के अध्यक्ष संजीव ठाकुर, शहरी कांग्रेस सोलन के अध्यक्ष अंकुश सूद, उपाध्यक्ष रजत थापा, नगर निगम सोलन के पार्षद सरदार सिंह ठाकुर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जगमोहन मल्होत्रा, तहसीलदार सोलन मुल्तान सिंह बनयाल, स्टार हिमालय कराटे अकादमी के महासचिव रोहित जिंटा, प्रधान रजत सिंह तोमर, समाज सेवी बुद्ध राम ठाकुर, लक्ष्मी दत्त शर्मा सहित प्रतिभागी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

HRTC ड्राइवर यूनियन के आगे झुकी सरकार, 18 मई को डिप्टी CM ने वार्ता के लिए बुलाया

शिमला, 15 मई : एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन के आगे सरकार को आखिरकार झुकना पड़ गया है। सूबे के उपमुख्यमंत्री व परिवहन विभाग का जिम्मा संभाल रहे मुकेश अग्निहोत्री ने यूनियन को वार्ता के लिए बुलाया है। 18 मई को राज्य सचिवालय में डिप्टी सीएम के चेंबर में यह वार्ता होगी। इस वार्ता में एचआरटीसी ड्राइवर व कंडक्टर के  ओवरटाइम व नाइट ड्यूटी मसले को सुलझाने की कोशिश की जाएगी। वार्ता के लिए बुलाए जाने के बाद ड्राइवर यूनियन ने सभी डिपो के ड्राइवरों को रात्रि बस सेवा सुचारू रूप से चलाने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं। यह जानकारी एचआरटीसी चालक यूनियन के अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर ने मीडिया को दी है।

उन्होंने बताया कि उपमुख्यमंत्री ने 18 मई को वार्ता के लिए बुलाया है। उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस वार्ता में सरकार द्वारा उनके मसलों को ध्यानपूर्वक सुना जाएगा। साथ ही जल्द से जल्द यूनियन की मांगों को मान लिया जाएगा।

आपको बता दें कि 15 मई यानी रविवार रात से यूनियन ने एचआरटीसी की नाइट बस सर्विस को बंद करने का ऐलान कर दिया था। बस सेवा बंद होने से प्रदेश के लगभग 2500 रूट प्रभावित हो गए थे। यूनियन का कहना है कि उन्होंने सरकार को 15 मई तक का अल्टीमेटम दिया था। लेकिन सरकार ने उन्हें वार्ता के लिए नहीं बुलाया था, लिहाजा उन्हें यह कदम उठाना पड़ा।

यूनियन की मांग है कि एडवांस ओवरटाइम मिलने की स्थिति पर ही ड्राइवर व कंडक्टर ड्यूटी पर जाएंगे। उन्होंने कहा कि 38 महीनों के रात्रि ओवरटाइम सहित समय पर सैलरी न मिलने कि उनकी मांगों पर सरकार को गौर करना होगा।

 

सुरेंद्र चौहान मेयर तो उमा कौशल बनी एमसी शिमला की डिप्टी मेयर…

शिमला : आखिकार नगर निगम शिमला को 15 वें नए मेयर व डिप्टी मेयर मिल गए हैं। सुरेंद्र चौहान शिमला नगर निगम के मेयर तो उमा कौशल डिप्टी मेयर होंगी।दोनों मेयर और डिप्टी मेयर को निर्विरोध इस पद के लिए चुना गया है। इससे पहले आज शिमला नगर निगम के निर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलाई गई। इस बाद बीजेपी के 9 पार्षद जीते हैं और माकपा से एक पार्षद विजयी हुआ है। डीसी शिवम प्रताप ने सभी 34 पार्षदों को एक साथ पद गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ समारोह में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, पंचायती राज व ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह व नगर निगम चुनाव प्रभारी तजिंदर पाल बिट्टू मौजूद रहे । रविवार को सीएम सुक्खू के सरकारी आवास ओक ओवर पर लगभग डेढ़ घंटे तक सभी पार्षदों से फीडबैक ली गई थी।